*दो युवकों ने फांसी लगाकर दी जान ,सैरपुर में मजदूर और गोमतीनगर बैंक के एरिया मैनेजर ने की खुदकुशी*

लखनऊ । राजधानी के थाना सैरपुर में मजदूर और गोमतीनगर में एचडीएफसी बैंक के एरिया मैनेजर ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। एरिया मैनेजर के शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें लिखा था अब मेरे लिए और दुख सहना मुमकिन नहीं है अपनी जिंदगी जियो। मेरे जैसे इंसान के लिए जीवन बर्बाद करने की जरूरत नहीं। मैं इसके लायक नहीं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

पंखे के कुण्डे से चादर का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया

पूजा पत्नी रमाकान्त निवासी- मूलनिवासी-कुतुबनगर थाना महोली जनपद सीतापुर हालपता-रैथा रोड छठामील अनीस यादव का किराये का मकान थाना सैरपुर ने थाना सैरपुर पर सूचना दिया कि उसके पति रमाकान्त उपरोक्त से शाम को लड़ाई-झगड़ा हुआ था तो वह बच्चों को साथ लेकर चली गयी। गुरुवार की सुबह में उसने फोन किया तो और फोन नहीं मिला तो वह रैथा रोड छठामील स्थित अपने किराये के उक्त मकान पर आयी तो देखा कि कमरा अन्दर से बन्द था। खिड़की से झांककर देखा तो उसके पति रमाकान्त उम्र करीब 25 वर्ष ने कमरे के छत में लगे पंखे के कुण्डे से चादर का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। इस सूचना पर एसआई कृष्णपाल ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

पुलिस ने दोनों का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा

जिनके द्वारा बताया गया कि मृतक लखनऊ में रहकर मजदूरी करता था। मृतक के एक पांच वर्ष का लड़का है।वहीं गोमतीनगर के इंस्पेक्टर दीपक पांडेय ने बताया कि विनयखंड 4 में रहने वाले प्रशांत शर्मा एचडीएफसी बैंक की हरदोई रोड ब्रांच में तैनात थे। बुधवार शाम ड्यूटी से घर लौटने के बाद मां अरुणा से चाय बनाने के लिए कहकर छत पर बने अपने कमरे में चले गए। कुछ देर बाद चाय के लिए परिजनों के बुलाने पर भी कोई जवाब नहीं आया। इस पर इन्होंने प्रशांत को फोन किया । फोन नहीं उठाने पर मां अरुणा छत पर गई तो कमरा अंदर से बंद था। उन्होंने आवाज दी जब कोई उत्तर नहीं मिला तो रोशनदान से अंदर झांककर देखा तो प्रशांत का शव पंखे से लटक रहा था। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला।

बैंक के एरिया मैनेजर के शव के पास मिला सुसाइड नोट

मौके पर पुलिस के हाथ एक सुसाइड नोट लगा। जिसमें लिखा था कि मेरे मरने के बाद अगर कोई पैसा लेने के लिए आते हैं तो किसी को मत देना। उनके ऊपर जो लोन चल रहा है उसे इंश्योरेंस की रकम मिलने पर चुका देना। आखिर में लिखा है कि बहुत मुश्किल है सबको छोड़ के जाना। पर सबको अब और तंग नहीं कर सकता। माफ कर देना मुझे,खुश रहना। प्रशांत के शव को पोस्टमार्टम को भेजने के बाद सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर परिजनों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल परिजन भी कुछ नहीं बता रहे है। गुरुवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी खुदकुशी की पुष्टि हुई है।

*प्रेम प्रसंग के शक में युवक की सरिये से गोदकर हत्या ,युवक निजी कंपनी में कर्मचारी था*

लखनऊ । राजधानी के नाका थाना क्षेत्र में केकेसी स्टेशन रोड पर बुधवार रात एक युवक की दबंगों ने पीट-पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया।सरिया पेट मे घुसने पर परिजन गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर गए। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। आशनाई में वारदात को अंजाम देने के शक के आधार पर एक युवक व उसके साथी पर नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

आदित्य कुमार पुत्र गुलाबचन्द्र निवासी- ग्राम रामपुर पोस्ट रामपुर थाना मनिमर जनपद बलिया ने थाना नाका पर सूचना दिया कि वादी का सगा छोटा भाई अभिनन्दन कुमार लखनऊ में रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट शॉप राजेन्द्र नगर में कार्य करता था। उसके के भाई ने कुछ दिन पहले उसको फोन करके बताया था कि उसके साथ काम करने वाली एक लड़की को लेकर मोनिश उर्फ मुख्तार अहमद पुत्र नफीस अहमद जो कि बाजारखाला क्षेत्र में रहता है अपने भाई फैजल व अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कई दिनों से जान से मारने के लिए वादी का पीछा कर रहा है। उक्त लोग उसके के भाई के साथ के साथ कुछ भी घटना कर सकते हैं। 27 दिसंबर को रात्रि के समय जब वादी ने अपने भाई का हाल चाल जानने के लिए उसे फोन किया तो किसी दूसरे व्यक्ति ने फोन उठाया और बताया कि उसके के भाई को किसी ने धारदार हथियार से हमला करके बुरी तरह से मारा है। वह लोग उसके के भाई को इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल लेकर जा रहे हैं।

उन लोगों ने उसके भाई से वादी की बात करायी तो उसके भाई अभिनन्दन ने बहुत धीमी आवाज में बताया कि भैया आपसे जो मैनें बताया था उन्हीं मोनिश, फैजल व उसके दोस्तों ने उसे बहुत बुरी तरह से धारदार चींजों से मारा है फिर वादी का भाई कुछ बोल नहीं पाया। जानकारी मिलते ही वह गोरखपुर से लखनऊ सिविल हॉस्पिटल आया तो डाक्टरों व पुलिस द्वारा पता चला कि वादी के भाई अभिनन्दन कुमार उम्र करीब 23 वर्ष की मृत्यु हो चुकी है। उसके भाई को मोनिश, फैजल व उसके दोस्तों ने मिलकर मार डाला है।

वादी के यहां पर आने पर पता चला कि वादी के भाई के साथ काम करने वाली लड़की ने बताया कि अभिनन्दन उसकी स्कूटी लेकर गया था बाद में उसे पता चला कि उसको मोनिश, फैजल व उसके साथियों ने मिलकर राजेन्द्र नगर पेट्रोल पंप के पास धारदार हथियारों से मारकर लहुलुहान कर दिया जिसकी इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाते समय मृत्यु हो गयी। डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद दो आरोपी मोनिश और फैजल को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ कर रही है।

*कोहरे के कारण नहर में उतरी बोलेरो, चालक की मौत*

लखनऊ । कोहरा शुरू हो जाने के कारण सड़क हादसों में इजाफा होना शुरू हो गया है। गुरुवार की सुबह घना कोहरा होने के कारण एक बोलेरो नहर में जा गिरी। इसमें सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन-फानन में पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची। देखते ही चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

गुरुवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति को मृत अवस्था में सीएचसी मोहनलालगंज लाया गया। इसकी जानकारी मिलते ही एसआई विजय शंकर सिंह ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। थाना निगोहां द्वारा बताया गया कि बीति रात्रि के समय ग्राम रामपुर गढी थाना क्षेत्र निगोहां से लगी हुई छोटी नहर में बोलेरो जो नगराम से निगोहां की तरफ आ रही थी।

अधिक कोहरा होने के कारण उक्त वाहन नहर में उतर गई थी। इससे बोलेरो चालक को चोटें आई थी। सूचना मिलने पर पुलिस बल की मदद से घायल चालक को निकलवा कर चालक को सीएससी मोहनलालगंज भेजा गया। जहां पर डॉक्टरों के द्वारा चालक को मृत घोषित कर दिया गया है। जिसके संबंध में थाना मोहनलालगंज को मेमो प्रेषित किया गया है जिसके पंचायत नामा की कार्रवाई थाना मोहनलालगंज से की जा रही। मृतक का नाम सुशील कुमार पुत्र रघुराज वर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी छंदौली थाना लोनी कटरा जनपद बाराबंकी है।

प्रशांत कुमार बने डीजी, 74 आईपीएस को मिली प्रोन्नति

लखनऊ । राज्य सरकार ने वर्ष 1990 बैच के आईपीएस एवं विशेष पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार को पुलिस महानिदेशक (डीजी) के पद पर प्रोन्नत करने का आदेश जारी कर दिया है। उनके साथ 73 अन्य आईपीएस अधिकारियों को भी प्रोन्नत किया गया है। एक जनवरी को प्रोन्नत होने वाले इन अधिकारियों की तैनाती का आदेश अलग से जारी होगा।

ध्यान रहे कि तीन दिन पहले आईपीएस अधिकारियों की विभागीय प्रोन्नत समिति की बैठक में इस पर मुहर लगायी गयी थी। राज्यपाल की अनुमति के बाद प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने पदोन्नति का आदेश जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक गृह सचिव वर्ष 1999 बैच के डॉ. संजीव कुमार गुप्ता और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा को आईजी से एडीजी के पद पर प्रोन्नत किया गया है। वहीं वर्ष 2006 बैच के पांच आईपीएस आकाश कुलहरि, धर्मेंद्र सिंह, एलआर कुमार, अब्दुल हमीद और शलभ माथुर को डीआईजी से आईजी बनाया गया है।

इसके अलावा 34 आईपीएस को एसपी से डीआईजी के पद पर प्रोन्नत किया गया है। इनमें वर्ष 2009 बैच के रोहन पी. कनय, 2010 बैच के वैभव कृष्ण, कलानिधि नैथानी, प्रभाकर चौधरी, संजीव त्यागी, पूनम, कुंतल किशोर, हरीश चन्दर, सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, राठौर किरीट कुमार हरिभाई, शिव हरि मीना, शैलेश कुमार यादव, राहुल राज, शफीक अहमद, राधे श्याम, कल्पना सक्सेना, सुरेश्वर, रामजी सिंह यादव, संजय सिंह, राम किशुन, राजकमल यादव, राकेश पुष्कर, मनोज कुमार सोनकर, कुलदीप नरायन, मनिराम सिंह, किरन यादव, प्रमोद कुमार तिवारी, शहाब रशीद खां, एस. आनंद, राजीव नारायन मिश्रा, सुनील कुमार सिंह के साथ अशोक कुमार चतुर्थ, प्रदीप गुप्ता और डॉ. ओमप्रकाश सिंह शामिल हैं।

इनको मिला सेलेक्शन ग्रेड

वर्ष 2009 बैच के रोहन पी. कनय, 2010 बैच के सुनील कुमार सिंह, 2011 बैच के शैलेश कुमार पांडेय, अजय कुमार, अभिषेक सिंह, देवरंजन वर्मा, राजेश एस., हेमंत कुटियाल, शालिनी, स्वप्निल ममगाई, डी. प्रदीप कुमार, अरुण कुमार श्रीवास्तव, सूर्यकांत त्रिपाठी, बिकास कुमार वैद्य, राजेश कुमार सक्सेना, डॉ. अरविंद चतुवेर्दी, सुनीता सिंह, राजेश कुमार सिंह, राकेश कुमार पांडेय, सुधा सिंह, मो. नेजाम हसन, दिनेश सिंह, राम यज्ञ, तेज स्वरूप सिंह, सुभाष चंद्र शाक्य के साथ आलोक प्रियदर्शी, अष्टभुजा प्रसाद सिंह, कमला प्रसाद यादव, राम बदन सिंह, रूचिता चौधरी, रमाकांत प्रसाद, ह्यदेश कुमार और अवधेश कुमार विजेता शामिल हैं।

विद्युत उपकेंद्र लाटघाट के 60 गावों को मिली अतिरिक्त ऊर्जा

लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के प्रयासों से सूबे की विद्युत व्यवस्था में व्यापक सुधार देखने को मिल रहा। सभी क्षेत्रों में विद्युत की निर्बाध आपूर्ति की जा रही। प्रदेश में विद्युत मांग को पूरा करने के लिए तथा गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति हेतु विद्युत के वर्षों पुराने ढ़ाचें में सुधार के लिए केन्द्र की आरडीएसएस योजना के तहत सभी डिस्कॉम में 17 हजार करोड़ रूपये के लागत से कार्य कराये जा रहे।

इसमें जर्जर तारों व खम्भों को बदला जा रहा। खुली तारों के स्थान पर एबी केवल लगाई जा रही। ट्रांसफार्मर, फीडर और उपकेन्द्रों की क्षमता भी बढ़ाई जा रही है। बिजनेस प्लान के तहत भी 05 हजार करोड़ रूपये की लागत से विद्युत व्यवस्था में सुधार के कार्य किये जा रहे हैं।

इसी क्रम में आजमगढ़ जनपद में 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र, लाटघाट के तहत 5 एमवीए के पावर परिवर्तक की क्षमता को बढ़ाकर 10 एमवीए कर दिया गया है। जिससे इस उपकेन्द्र के अंतर्गत लगभग 60 गांव की बिजली आपूर्ति में सुधार होगा और लो-वोल्टेज की समस्या से भी लोगों को मुक्ति मिलेगी।

उपकेन्द्र की क्षमता वृद्धि से इस क्षेत्र के सभी गॉवों के विद्युत उपभोक्ताओं में ख़ुशी का माहौल है और वे ऊर्जा मंत्री सहित विद्युत कार्मिकों की प्रशंसा कर उन्हें शुभकामनायें दे रहे।

आजमगढ़ जनपद के लाटघाट विद्युत उपकेन्द्र के निवासी डॉ अजय कुमार शर्मा ने ऊर्जा मंत्री को उनके कैम्प कार्यालय में फोन कर इस कार्य के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। ककभर के संजय राय भी आजमगढ़ में विद्युत अपूर्ती को बेहतर बनाने के लिए किये जा रहे प्रयासों को लेकर ऊर्जा मंत्री की तारीफ़ की है।

लुचुई के अधिवक्ता राजेश राय भी ग्रामीणों की ओर से मंत्री जी को धन्यवाद दिया और कहा कि मंत्री जी के प्रयासों से क्षेत्र में नये खम्बे लगाए जा रहे हैं, जर्जर तार बदले जा रहे हैं। ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ाना तो सपना जैसे था, उसे आज आसानी से किया जा रहा।

उन्होंने कहा कि पहले ट्रांसफार्मर ख़राब हो जाने पर बिजली घरों के महीनों चक्कर काटने पड़ते थे। आज शहरों में 24 घंटे में तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 48 घंटे में बदले जा रहे, जो कि बहुत ही सराहनीय है। सभी ग्रामवासियों ने ऊर्जा मंत्री के साथ ही विद्युतकर्मियों को भी धन्यवाद और शुभकामनायें दी।

*भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की पुरूष फुटबॉल टीम करेगी सेंट्रल जोन अंतर विश्वविद्यालय टूर्नामेंट में प्रतिभाग*

लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय की पुरूष वर्ग की फुटबॉल टीम दिनांक 26-31 दिसम्बर तक मेरठ के आईआईएमटी विश्वविद्यालय में आयोजित सेंट्रल जोन अंतर विश्वविद्यालय टूर्नामेंट में प्रतिभाग करेगी।

विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य संजय सिंह ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त डॉ मनोज डढवाल एवं डॉ पवन कुमार चौरसिया ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी ‌|

*संकल्प यात्रा में बिना किसी भेदभाव व पक्षपात के सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा*

लखनऊ। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा बुधवार को बाराबंकी जिले की विधान सभा- 270 दरियाबाद की ग्राम पंचायत हथौदा, विकास खण्ड बनीकोडर पहुंचकर वहां पर आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया। उन्होंने हजारों व्यक्तियों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में तथा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रदेश के राज्यमंत्री सतीश चन्द्र शर्मा विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मोदी की गारंटी वाली गाड़ी में लगी स्क्रीन में देश के विभिन्न भागों से आये सामान्य व्यक्तियों के साथ प्रधानमंत्री की ओर से लाभार्थियों से की गई वार्तालाप एवं उनके प्रेरक उद्बोधन को सुना।

कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित करते हुए अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित किया। उन्होंने सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी उपस्थित लोगों को दी।

शर्मा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के आम लोगों से बात करने पर प्रधानमंत्री को देश की नब्ज का पता चलता है। देश के किसानों, व्यापारियों, युवाओं, माताओं-बहनों व आम लोंगो को क्या समस्यायें हैं। किसके पास मकान है, किसके पास रोज़गारी है, यह सब पता चलता है।

मोदी की गारंटी वाली गाड़ी के माध्यम से जिन लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ अभी तक नहीं मिला, उन्हें इन योजनाओं का लाभ दिलाना है। आज संकल्प यात्रा में बहुत से पात्र लोगों को लाभ मिला। कार्यक्रम में सभी सरकारी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे, पात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए इससे अच्छा मंच अभी तक नहीं सृजित हुआ।

उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के प्रयासों और विजन से मोदी की गारंटी वाली गाड़ी पूरे देश में घूम रही है, इसके माध्यम से सरकारी अधिकारी सीधे गरीब जनता से जुड़ता है और उन्हें योजनाओं का लाभ देता है। उन्होंने कहा कि अभी एक व्यक्ति जिसे मकान की जरूरत थी, मिला मैंने उसे सम्बंधित अधिकारी से मिलाया और उसे लाभ मिला।

उन्होंने योजनाओं का लाभ पाये व्यक्तियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित करने को कहा और जिन्हें अभी तक लाभ नहीं मिला, इससे उन्हें भी प्रेरणा मिले। कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा ऐसा समागम है, जो योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करता है, संकल्प यात्रा में बिना किसी भेदभाव व पक्षपात के सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री के विकसित भारत बनाने का जो संकल्प है, उसका यही उद्देश्य है कि एक-एक व्यक्ति के पास सभी जरूरी चीज हों।कहा कि प्रधानमंत्री का यही विकसित भारत का संकल्प है। भारत को समृद्ध, सुंदर, विकसित बनाने की यह पहली कड़ी है। जब तक आम आदमी का विकास नहीं होगा, विकसित भारत नहीं बनेगा।

इसलिए वर्ष 2047 तक आजादी के 100वें वर्ष में भारत दुनिया का सबसे विकसित देश हो, इसकी शुरुआत मोदी जी ने कर दी है। मोदी का यह ध्येय है कि नींव मजबूत होगी तो इमारत भी बुलंद बनेगी। इसीलिए समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति को विकास से जोड़ा जा रहा। जो कार्य 70 वर्षों में नहीं हुआ वह हो रहा है।

प्रधानमंत्री ने 10 वर्षों के शासन में देश के लिए बहुत कुछ किया। आगे देश को और मजबूती की ओर ले जाया जाय, इसके लिए मोदी जी के हाथों को मजबूत करना है, जो कार्य 70 वर्षों से नहीं हुआ उसकी गारंटी लेकर मोदी की गारंटी वाली गाड़ी चल रही है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह को भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प दिलाने के लिए शपथ भी दिलाई तथा योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण भी किया।

कार्यक्रम में राज्यमंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने अपने स्वागत सम्बोधन में मंत्री एके शर्मा द्वारा उनके अपने दोनों विभागों में किये जा रहे नवाचार, नीतियों एवं कार्यक्रमों को जन- जन तक पहुंचाने के लिए प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री के प्रयासों से दरियाबाद में 200 से अधिक ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि हुई, जिससे क्षेत्र की जनता में खुशी का माहौल है। ऊर्जा मंत्री जी द्वारा लायी गयी ओटीएस योजना से अभी तक 40 लाख से ज्यादा लोगों को अपने बकाये के बिलों के अधिभार पर छूट का लाभ मिला।

पूरे देश में पहली बार किसी राज्य ने विद्युत चोरी व अपराधिक मामलों में फंसे व्यक्तियों को भी ओटीएस में लाभ दिया और अभी तक 76 हजार से ज्यादा लोगों ने इसका लाभ लेकर अपनी समस्याओं का समाधान कराया।

कार्यक्रम में मंत्री एके शर्मा द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों में स्वामी भेदान्ता द्वैतधन, शिव कैलाश, नन्द किशोर, गीता देवी, राम गनेश, राम सरन को प्रमाण दिया गया। मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत स्वामी भेदान्ता द्वैतधन, शिव कैलाश, राम गनेश को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों में भगवान, मालती, बुद्धिराम तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों में मथुरा, श्रीराम को चाबी दी गयी।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों में मनीषा, सुषमा देवी, श्यामा को गैस-सिलेंडर व चूल्हा प्रदान किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, नमो-नमो नृत्य, जलवा-जलवा नृत्य, देश रंगीला नृत्य व सौगंध मुझे इस मिट्टी के नृत्य आदि प्रस्तुतियों की मंत्री द्वारा प्रशंसा की गयी।

कार्यक्रम में क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि, युवा मोर्चा के अध्यक्ष मधुकर तिवारी, बूथ अध्यक्ष शशांक शुक्ला, अखिलेश सिंह, वीर बहादुर, ब्लाक प्रमुख, ग्राम सचिव, गांवों के प्रधान सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

डॉ. सूर्यकान्त श्याम कृष्णा मेमोरियल ओरेशन अवार्ड से सम्मानित

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. सूर्यकान्त को चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए इंडियन सोसाइटी ऑफ क्रोनोमेडिसिन ने “श्याम कृष्णा मेमोरियल ओरेशन अवार्ड” से सम्मानित किया है।

 डॉ. सूर्यकान्त को यह अवार्ड उनके द्वारा खर्राटे और ऑब्सट्राक्टिव स्लीप एपनिया के क्षेत्र में उल्लेखनीय शोध कार्यों के लिए दिया गया है। 

ज्ञात हो कि यह अवार्ड, चिकित्सा के क्षेत्र में प्रकाशित उत्कृष्ट शोध पत्रों की संख्या के आधार पर दिया जाता है। डॉ. सूर्यकान्त के अब तक 800 से अधिक शोधपत्र ;(जिसमें 21 पुस्तकें, 70 बुक चेप्टर्स भी शामिल हैं ) प्रकाशित हो चुके हैं।

 ऑब्सट्राक्टिव स्लीप एपनिया विषय पर शोध के लिए दो अमेरिकी पेटेन्टस भी प्राप्त हो चुके हैं। डॉ. सूर्यकान्त के चिकित्सा के क्षेत्र में दिये गये अमूल्य योगदान के लिए इससे पहले भी 15 ओरेशन अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

 हाल ही में डॉ. सूर्यकान्त को ’’डॉक्टर ऑफ साइंस (डी.एस.सी.)’’ की (मानद उपाधि) से भी सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने 29 जुलाई 2023 को नई शिक्षा नीति की तीसरी वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी की गई हिंदी की 100 पुस्तकों में से दो हिंदी पुस्तकों का भी योगदान दिया है।

 डॉ. सूर्यकान्त केजीएमयू के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग में लगभग 18 वर्ष से प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं एवं 12 वर्ष से विभागाध्यक्ष के पद पर सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा चिकित्सा विज्ञान सम्बंधित विषयों पर पुस्तकें तथा एलर्जी, अस्थमा, टी.बी. एवं लंग कैंसर के क्षेत्र में शोध पत्र राष्ट्रीय एवं अर्न्तराष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं। 

इसके साथ ही लगभग 200 से अधिक एमडी/पीएचडी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन, 50 से अधिक परियोजनाओं का निर्देशन, 22 फैलोशिप्स, 16 ओरेशन एवार्ड का भी श्रेय उनके नाम जाता है। इससे पहले भी अमेरिकन कॉलेज ऑफ चेस्ट फिजिशियन, इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन, इण्डियन चेस्ट सोसाइटी, नेशनल कालेज ऑफ चेस्ट फिजिशियन आदि संस्थाओं द्वारा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 22 फैलोशिप सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है तथा ब्रोन्कियल अस्थमा के क्षेत्र में बेस्ट इनोवेशन (एलएस लोवेश पुरस्कार) 2006 भी शामिल है।

 उन्हें उप्र सरकार द्वारा विज्ञान गौरव अवार्ड (विज्ञान के क्षेत्र में उप्र का सर्वोच्च पुरस्कार) और केन्द्रीय हिन्दी संस्थान, आगरा एवं उप्र हिन्दी संस्थान से भी सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें अब तक अन्तरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा लगभग 196 पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। 

डॉ. सूर्यकान्त जोनल टास्क फोर्स नार्थ जोन (क्षय उन्मूलन) के चेयरमैन भी हैं, विगत कई वर्षों से टी.बी. उन्मूलन में उप्र का देश में नेतृत्व कर रहे हैं। इसके साथ ही साथ टीबी मुक्त भारत के सपने को साकार करने हेतु निरन्तर प्रयत्नशील हैं, उन्होने लखनऊ के गाँव अर्जुनपुर व मलिन बस्ती ऐशबाग, लखनऊ को टी.बी. मुक्त बनाने के हेतु गोद लिया है।

 वे प्रिंट/इलेक्ट्रानिक तथा सोशल मीडिया के माध्यम से टी.बी. के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य भी करते रहते हैं।

संकल्प यात्रा में शामिल हुई प्रदेश की नोडल अधिकारी, कारागार होमगार्ड मंत्री भी पहुंचे

लखनऊ। लखनऊ वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प दिलाने के लिए गांव गांव पहुंच रही विकसित भारत संकल्प यात्रा में बुधवार को भारत सरकार की संयुक्त सचिव वित्त मंत्रालय लोक उद्यम एवं संकल्प यात्रा की उत्तर प्रदेश की नोडल अधिकारी डॉ वसुंधरा उपमन्यु दाउदपुर सैदापुर गांव पहुंची। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान दाउदपुर सैदापुर में मुख्य अतिथि ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक और प्रमाणपत्र के साथ ही प्रशस्तिपत्र भी वितरित किए। उन्होंने ड्रोन से रसायनों के छिड़काव का प्रदर्शन भी देखा।

गांव में भारत सरकार की सचिव और संकल्प यात्रा की उत्तर प्रदेश की नोडल अधिकारी डॉ वसुंधरा उपमन्यु का विधायक अमरेश कुमार रावत, ब्लाक प्रमुख विनय वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष बजरंग वर्मा, प्रणवीर सिंह, राम सिंह वर्मा, अरुण कुमार और प्रधान सुरेश वर्मा ने स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल पर पशुपालन, बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य, कृषि और ग्रामीण विकास विभाग, यूको बैंक सहित अन्य स्टॉल लगाए गए, जिनका संयुक्त सचिव ने निरीक्षण किया। आयोजन में मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन, खंड विकास अधिकारी निशांत राय, सहायक विकास अधिकारी कमल किशोर शुक्ला और धीरेंद्र राय सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय महमूदपुर सहित अन्य विद्यालयों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बस्तिया गांव पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा में कारागार एवं होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने सरकार की योजनाओं का जिक्र किया और भारत देश को विकसित देश बनाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को देश के विकास के लिए मिलकर काम करने को कहा। बस्तिया में भाजपा नेता राज कुमार पटेल, बिजेंद्र वर्मा कल्लू, प्रधान देवेंद्र वर्मा, अवध किशोर वर्मा तथा ब्लाक संयोजक मनोज प्रजापति सहित अन्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। मंडल अध्यक्ष बजरंग वर्मा, प्रणवीर सिंह और राम सिंह प्रधान ने भी मंत्री का स्वागत किया। खंड विकास अधिकारी निशांत राय ने कार्यक्रम का संचालन किया।

*साइनेज से मुख्य पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी प्राप्त होगीः जयवीर सिंह*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में ईको पर्यटन की अपार सम्भावनाओं को देखते हुए राज्य सरकार पर्यटक सुविधाओं का लगातार विस्तार कर रही है। सर्वविदित है कि बदलते परिवेश में पर्यटन सेक्टर एक रोजगार का सुनिश्चित जरिया बनता जा रहा है। इसमें आमदनी एवं रोजगार सृजन की सम्भावनाओं को देखते हुए निवेशक पर्यटन सेक्टर में निवेश की रूचि दिखा रहे हैं।

राज्य सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन सेक्टर में हितग्राहियों एवं इससे जुड़े हुए लोगों को आकर्षित करने के लिए नई पर्यटन नीति के तहत तमाम सुविधाएं मुहैया करा रही है। इसी क्रम में लगभग 4.89 करोड़ रूपये की लागत से हैदरपुर, वेटलैंड एवं पीलीभीत टाइगर रिजर्व समेत 6 पर्यटन स्थलों पर साइनेज लगाये जाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए धनराशि जारी कर दी गयी है।

यह जानकारी आज यहां प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि यहां पर्यावरणीय पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। पिछले दिनों विभिन्न देशों से भ्रमण पर आए टूर-ट्रेवेल आपरेटर्स भी प्रदेश में मौजूद नैसर्गिक सौंदर्य को देखकर प्रभावित थे। प्रदेश सरकार इन पर्यटन स्थलों पर पर्यटक सुविधाओं का विकास कर रही है। प्रथम चरण में एक करोड़ रुपये भी जारी किए जा चुके हैं।

जयवीर सिंह ने बताया कि योजना के तहत हैदरपुर वेटलैंड बिजनौर, पीलीभीत टाइगर रिजर्व पीलीभीत, सूर-सरोवर पक्षी विहार आगरा, कतरनिया घाट वन्य जीव विहार बहराइच, राजदरी और देवदरी जल प्रपात चंदौली में साइनेज लगाए जाएंगे। इन साइनेज पर मुख्यरूप से पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी रहेगी। नजदीकी पर्यटन स्थलों की दूरी और उनके बारे में जानकारी समेत अन्य सूचनाएं दर्ज होंगी। ये स्थल प्रदेश में पर्यावरणीय या वन्य जीव पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल हैं। यहां बड़ी संख्या में लोग भ्रमण करने के लिए आते हैं।