*प्रेम प्रसंग के शक में युवक की सरिये से गोदकर हत्या ,युवक निजी कंपनी में कर्मचारी था*
लखनऊ । राजधानी के नाका थाना क्षेत्र में केकेसी स्टेशन रोड पर बुधवार रात एक युवक की दबंगों ने पीट-पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया।सरिया पेट मे घुसने पर परिजन गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर गए। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। आशनाई में वारदात को अंजाम देने के शक के आधार पर एक युवक व उसके साथी पर नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
आदित्य कुमार पुत्र गुलाबचन्द्र निवासी- ग्राम रामपुर पोस्ट रामपुर थाना मनिमर जनपद बलिया ने थाना नाका पर सूचना दिया कि वादी का सगा छोटा भाई अभिनन्दन कुमार लखनऊ में रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट शॉप राजेन्द्र नगर में कार्य करता था। उसके के भाई ने कुछ दिन पहले उसको फोन करके बताया था कि उसके साथ काम करने वाली एक लड़की को लेकर मोनिश उर्फ मुख्तार अहमद पुत्र नफीस अहमद जो कि बाजारखाला क्षेत्र में रहता है अपने भाई फैजल व अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कई दिनों से जान से मारने के लिए वादी का पीछा कर रहा है। उक्त लोग उसके के भाई के साथ के साथ कुछ भी घटना कर सकते हैं। 27 दिसंबर को रात्रि के समय जब वादी ने अपने भाई का हाल चाल जानने के लिए उसे फोन किया तो किसी दूसरे व्यक्ति ने फोन उठाया और बताया कि उसके के भाई को किसी ने धारदार हथियार से हमला करके बुरी तरह से मारा है। वह लोग उसके के भाई को इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल लेकर जा रहे हैं।
उन लोगों ने उसके भाई से वादी की बात करायी तो उसके भाई अभिनन्दन ने बहुत धीमी आवाज में बताया कि भैया आपसे जो मैनें बताया था उन्हीं मोनिश, फैजल व उसके दोस्तों ने उसे बहुत बुरी तरह से धारदार चींजों से मारा है फिर वादी का भाई कुछ बोल नहीं पाया। जानकारी मिलते ही वह गोरखपुर से लखनऊ सिविल हॉस्पिटल आया तो डाक्टरों व पुलिस द्वारा पता चला कि वादी के भाई अभिनन्दन कुमार उम्र करीब 23 वर्ष की मृत्यु हो चुकी है। उसके भाई को मोनिश, फैजल व उसके दोस्तों ने मिलकर मार डाला है।
वादी के यहां पर आने पर पता चला कि वादी के भाई के साथ काम करने वाली लड़की ने बताया कि अभिनन्दन उसकी स्कूटी लेकर गया था बाद में उसे पता चला कि उसको मोनिश, फैजल व उसके साथियों ने मिलकर राजेन्द्र नगर पेट्रोल पंप के पास धारदार हथियारों से मारकर लहुलुहान कर दिया जिसकी इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाते समय मृत्यु हो गयी। डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद दो आरोपी मोनिश और फैजल को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ कर रही है।
Dec 29 2023, 11:11