घने कोहरे से ट्रेन और विमान सेवा प्रभावित : घंटों विलंब से चल रही ट्रेने, कई विमान रद्द

डेस्क : कोहरे से ट्रेन और विमान सेवाएं प्रभावित होने लगी हैं। नई दिल्ली से तीन से चार घंटे देर से खुलने वाली ट्रेनें रास्ते में कोहरे में फंसकर 15 से 17 घंटे लेट हो जा रही है। बुधवार की शाम नई दिल्ली तेजस राजधानी तीन घंटे 35 मिनट की देरी से खुली थी।

नई दिल्ली से कानपुर पहुंचने में ही ट्रेन सवा 13 घंटे की देरी से पहुंची। पटना आते आते यह ट्रेन लगभग 15 घंटे लेट हो गई। रास्ते में इस ट्रेन के यात्रियों को खिचड़ी परोसी गई। शाम साढ़े छह बजे यह ट्रेन बिहिया स्टेशन पर पहुंची थी। रात सवा सात बजे पटना जंक्शन आ सकी इसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।

इधर पटना जंक्शन और राजेन्द्रनगर टर्मिनल पर ट्रेन पकड़ने आने वाले यात्री दिन रात ट्रेनों के इंतजार में रहे। गुरुवार की शाम राजेन्द्र नगर से नई दिल्ली के लिए खुलने वाली तेजस राजधानी को शुक्रवार की सुबह छह बजे तक के लिए रीशेड्यूल कर दिया गया। अन्य लेटलतीफ ट्रेनों में संपूर्ण क्रांति साढ़े 14 घंटे, मगध एक्सप्रेस 16 घंटे, विक्रमशिला साढ़े 15 घंटे की देरी से पटना पहुंची। अन्य ट्रेनों में हटिया पटना 8.45 मिनट, श्रमजीवी दो घंटे 25 मिनट, ब्रह्मपुत्र मेल साढ़े सात घंटे, इंदौर पटना पौने चार घंटे की देरी से पटना पहुंची।

वहीं, इंडिगो के दो विमानों के रद्द होने के अलावा अन्य विमानों में 6ई2769 दिल्ली -पटना 50 मिनट, यूके715 दिल्ली- पटना41 मिनट, 6ई2214 दिल्ली- पटना एक घंटे 11 मिनट, 6ई653 पुणे- पटना 25 मिनट, एसजी8721 दिल्ली- पटना उड़ान चार घंटे 40 मिनट और 6ई2425 दिल्ली -पटना उड़ान 16 मिनट लेट रही।

रेल मुख्यालय, हाजीपुर में राजभाषा हिंदी से संबंधित समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन, महाप्रबंधक ने “पूर्व मध्य रेल दर्पण” राजभाषा बुलेटिन का भी किया

हाजीपुर - पूर्व मध्य रेल, मुख्यालय/हाजीपुर द्वारा क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 78वीं व 79वीं संयुक्त बैठक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल, महाप्रबंधक महोदय की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री खंडेलवाल ने राजभाषा के प्रचार-प्रसार की गहन समीक्षा की और कहा कि अपने कार्य के दौरान हमेशा सरल और सहज भाषा का प्रयोग करें जिससे सभी को समझने में सुविधा हो. कुछ पदस्थ अधिकारी जब हिंदी में अपना अधिकतम कार्य करेंगे तभी राजभाषा धरातल पर पहुँचेगी और उसे अधिक से अधिक लोग अपनायेंगे. इस अवसर पर महाप्रबंधक महोदय ने राजभाषा नीति एवं निर्देशों को प्रचारित प्रसारित करने का निर्देश दिया. श्री खंडेलवाल ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन पर बल देते हुए कई निर्देश दिए.

इस महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में राजभाषा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशासन विभाग को महाप्रबंधक महोदय द्वारा अंतर्विभागीय राजभाषा चल शील्ड प्रदान किया गया. इस अवसर पर महाप्रबंधक महोदय द्वारा “पूर्व मध्य रेल दर्पण” राजभाषा बुलेटिन का भी विमोचन किया गया. 

उल्लेखनीय है कि यह बैठक सितंबर-2023 को समाप्त तिमाही की समीक्षा करने के लिए आयोजित थी. राजभाषा प्रयोग-प्रसार के इस महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत मंडलों, कारखानों आदि के उच्च अधिकारी उपस्थित थे, उन्होंने अपने विभागों, मंडलों आदि में राजभाषा के प्रचार-प्रसार की स्थिति के संबंध में समिति को सूचित किया.

बैठक में उपस्थित मुख्य राजभाषा अधिकारी सह प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री बी.के.सिंह ने कहा कि महाप्रबंधक महोदय राजभाषा हिंदी के वर्तमान की समीक्षा करते हुए भविष्य का मार्गदर्शन किए इसके लिए राजभाषा विभाग उनका आभारी है. श्री सिंह ने महाप्रबंधक महोदय सहित सभी प्रधान विभागाध्यक्ष एवं मंडलों से आये प्रतिनिधियों का स्वागत किया. बैठक का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन श्री अनुराग गौरव, उप मुख्य राजभाषा अधिकारी सह उप विसमुलेधि (वित्त एवं बजट) ने किया.

हरिद्वार भाग रहा था पटना का मोस्ट वांटेड रवि गोप, एसटीएफ ने पटना जंक्शन से दबोचा

डेस्क : एसटीएफ को एक और सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ की टीम ने पटना के रवि गोप उर्फ रविशंकर को पटना जंक्शन से बीते बुधवार की रात आठ बजकर दस मिनट पर गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ ने रवि गोप को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह हरिद्वार जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहा था। बाद में उसे दानापुर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया। पटना के रामजीचक दीघा के रहने वाले रवि पर दीघा, दानापुर समेत अन्य थानों में डेढ़ दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।

गौरतलब है कि पूर्व में वह 50 हजार का इनामी था। उस वक्त भी उसे एसटीएफ ने ही गिरफ्तार किया था। बाद में रवि जमानत पर रिहा हो गया। इसके बाद दानापुर में हुये नगर परिषद अध्यक्ष के पति दीपक की हत्या में रवि गोप का नाम सामने आया था। केस दर्ज होने के बाद पुलिस टीम उसे तलाश रही थी। 

पूछताछ पूरी करने के बाद आज गुरुवार को आरोपित रवि को पुलिस कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजेगी। दानापुर और दीघा इलाके में जमीन के मामलों में रवि रंगदारी वसूलता था।

PMCH के दो डॉक्टरों से रंगदारी की मांग, नहीं देने पर जान से मारने की दी गई धमकी

डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पीएमसीएच के दो डॉक्टरों से 5-5 लाख रुपये की रंगदारी वंचित समाज के नाम पर पत्र भेजकर मांगी गई है। रंगदारी की रकम नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।

इस बाबत पीएमसीएच के औषधि विभागाध्यक्ष सह प्राध्यापक डॉ. कौशल किशोर और स्त्री रोग व प्रसव विभागाध्यक्ष सह प्राध्यापक डॉ. गीता सिन्हा ने पीरबहोर थाने में केस दर्ज करवाया है। 

पीरबहोर थानाध्यक्ष सबीह उल हक ने बताया कि पुलिस रंगदारी मामले की छानबीन कर रही है। दोनों पत्र वंचित समाज के नाम पर ही भेजे गये हैं। लेकिन दोनों पता अलग-अलग है। बकौल थानेदार पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। 

डॉक्टर गीता को 21 दिसंबर के रोज लिफाफे में पत्र मिला। रंगदारी मांगे जाने वाली चिह्वी लिखने वाले ने खुद को वंचित समाज का बताया है। इस पत्र में उसने अपना पता वीरचंद पटेल पथ लिखा है। जबकि दूसरी चिह्वी 22 दिसंबर को दोपहर साढ़े 12 बजे डा. कौशल किशोर को भेजी गई। उन्हें भी वंचित समाज के नाम पर पत्र भेजा गया जिसमें पता 191, तारेगना, मसौढ़ी लिखा था। रंगदारी नहीं देने पर दोनों डॉक्टरों को जान से मारने की धमकी दी गई है।

केन्द्र सरकार ने बिहार को दिया बड़ा तोहफा, गंगा नदी पर एक नए केबल ब्रिज निर्माण को दी मंजूरी

डेस्क : नए वर्ष की शुरुआत के पहले केंद्र सरकार ने बिहार को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। पटना से सोनपुर के इलाके में आवागमन बेहतर बनाने की दिशा में पहल करते हुए केंद्र सरकार ने गंगा नदी पर एक नए केवल ब्रिज निर्माण को मंजूरी प्रदान की है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज बुधवार को हुई इस वर्ष की अंतिम कैबिनेट बैठक में बिहार में गंगा नदी पर एक ब्रिज बनाने को कैबिनेट ने अपनी मंजूरी प्रदान की। गंगा नदी पर पटना की ओर में दीघा से उत्तर दिशा में सोनपुर को यह प्रस्तावित पुल जोड़ेगा।

बिहार में दीघा सोनपुर के बीच सिक्स लेन ब्रिज बनाने को मंजूरी देकर मोदी कैबिनेट ने बिहार को एक बड़ा तोहफा दिया है। दीघा और सोनपुर के बीच में छह लेन ब्रिज पर 3000 करोड रुपए की अनुमानित लागत से निर्मित किया जाएगा। 42 महीने में इस छह लें के ब्रिज को तैयार किया जाएगा। यह एक केबल ब्रिज होगा जिसके तहत ऊपर से गाड़ियां गुजरेंगी जबकि नीचे गंगा नदी में नौवहन यानी नाव और जहाज का अवागमन होगा।

जदयू विधान पार्षदों के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से मुलाकात की,नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिए जाने पर बधाई दी

डेस्क : बिहार में नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिए जाने के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जदयू विधान पार्षदों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. जदयू विधान पार्षदों ने सीएम नीतीश को नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिए जाने पर बधाई दी। 

विधान पार्षदों ने कहा कि जदयू एवं मुख्यमंत्री के प्रयास से ही नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिया गया है। इस निर्णय से नियोजित शिक्षकों में काफी खुशी है। इसके लिए हम सभी मुख्यमंत्री का अभिनंदन करते हैं।

मुलाकात के दौरान विधान पार्षद प्रो० (डॉ०) वीरेंद्र नारायण यादव सहित अन्य विधान पार्षदों ने मुख्यमंत्री को सारण, छपरा प्रमंडलीय जिला मुख्यालय में स्थित 600 क्षमतायुक्त प्रेक्षागृह-सह-आर्ट गैलरी का नामकरण लोक कवि भिखारी ठाकुर के नाम पर 'भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह-सह-आर्ट गैलरी' किए जाने पर धन्यवाद दिया। 

मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान प्रतिनिधि मंडल की वित्त रहित महाविद्यालय एवं विद्यालयों में कार्यरत कर्मियों के संबंध में भी चर्चा हुई।

इस अवसर पर विधान पार्षद प्रो० (डॉ०) वीरेंद्र नारायण यादव, विधान पार्षद डॉ० संजीव कुमार सिंह, विधान पार्षद प्रो० संजय कुमार सिंह, पूर्व विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह, विधान पार्षद रविंद्र प्रसाद सिंह, विधान पार्षद कुमुद वर्मा, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह, विधान पार्षद रीना यादव, विधान पार्षद रेखा कुमारी, विधान पार्षद ललन कुमार सर्राफ एवं जदयू नेता चंदन सिंह उपस्थित थे।

देश में संविधान और धर्म निरपेक्षता पर किया जा रहा हमला : जगदानंद सिंह

डेस्क : राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी को संविधान और विधान से मतलब नहीं है। देश में संविधान और धर्म निरपेक्षता पर हमला किया जा रहा है। 

पार्टी के प्रदेश कार्यालय में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि आज देश में संविधान और धर्म निरपेक्षता पर हमला किया जा रहा है। इससे हमें सचेत रहने की आवश्यकता है।

भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि उन्हें संविधान और विधान से मतलब नहीं है। बल्कि सत्ता कैसे मिले इसके लिए लगातार नफरत का माहौल खड़ा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज हमें गोलबंद होकर मुल्क, संविधान, लोकतंत्र, भाईचारा और एकता के लिए काम करना चाहिए। 

वहीं मौके पर राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दिकी ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज को वोट के लिए टारगेट किया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रधान महासचिव ने प्रकोष्ठ के सभी प्रदेश पदाधिकारियों को प्रमाण-पत्र, पार्टी का प्रतीक, गमछा और लालू प्रसाद के विचारों से संबंधित गोपालगंज टू रायसीना पुस्तक देकर सम्मानित किया। 

मौके पर डॉ. नवाज आलम, एजाज अहमद, मो. गुलाम रब्बानी, प्रमोद कुमार राम, सरदार अमरेंदर सिंह उर्फ संजू, राजउर रहमान अंसारी, नैयर अहमद, डॉ. पवन अग्रवाल, मो. आसिफ मौजूद थे।

राजधानी पटना में साल के आखिरी और नये साल के पहले दिन सुरक्षा के होंगे तगड़े इंतजाम, शहर में 3 हजार जवानों को किया गया तैनात

डेस्क : राजधानी पटना में नये साल के आगमन पर होने वाले जश्न में किसी तरह की कोई घटना न हो इसे लेकर पटना पुलिस अलर्ट है। राजधानी में साल के आखिरी और पहले दिन सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये हैं। 31 दिसंबर की रात और एक जनवरी को खासतौर से सतर्कता बरती जाएगी। पटना में तीन हजार जवानों को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया है। ग्रामीण इलाकों में भी पुलिस की टीम मुस्तैद रहेगी।

पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि सभी सिटी एसपी, डीएसपी और थानेदारों को अपने इलाके में नजर रखने के निर्देश दिये हैं। 31 की पूरी रात पटना के थानेदार शहर की सड़कों पर वाहनों की चेकिंग करेंगे। शहर में अतिरिक्त जवानों की तैनाती की जायेगी। नियम-कानून तोड़ने वालों के उपर पुलिस कार्रवाई करेगी।

30 दिसंबर को शराब माफियाओं के खिलाफ स्पेशल ड्राइव चलाया जायेगा। लिहाजा जाम छलकाने वालों से लेकर शराब का धंधा करने वाले भी पुलिस के रडार पर रहेंगे। संवदेनशील इलाकों में खासतौर से पुलिस की तैनाती की जा रही है। स्थानीय थानों को आसूचना संकलन करने और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने को कहा गया है।

तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों पर रहेगी पैनी नजर

नये साल को लेकर जेपी-गंगा पथ पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ सकती है। लिहाजा यहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी। वाहनों की जांच भी होगी। तेज रफ्तार से चलने वाले स्टंट करने वाले चालकों पर पुलिस कार्रवाई करेगी। पार्कों व शहर के होटलों पर पुलिस की नजर रहेगी। 31 तारीख की रात ही सभी थानेदार अपने-अपने इलाके के होटलों पर नजर रखेंगे। शराब की खबर पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी। पार्कों में एक जनवरी की सुबह से सिपाहियों की ड्यूटी लगायी जायेगी। बदमाशी करने वालों को पुलिस तुरंत गिरफ्तार करेगी।

एसएसपी ने बताया कि नये साल के जश्न में किसी तरह की रुकावट न आये लिहाजा क्यूआरटी (क्विक रिएक्शन टीम) को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है। क्यूआरटी के जवान शहर के अलग-अलग इलाकों में गश्त लगायेंगे। जहां जरूरत पड़ी उन्हें तुरंत पहुंचना होगा। पुलिस टीम सीसीटीवी कैमरे से भी शहर की निगेहबानी करेगी। कहीं भी संदिग्ध गतिविधि दिखी तो फौरन स्थानीय थाने की पुलिस को खबर दी जायेगी।

5 जनवरी को बिहार के एकदिवसीय दौरे पर आएंगे केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, 20 हजार करोड़ की सड़क परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास व उद्घाटन

डेस्क :  आगामी पांच जनवरी को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एक दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं। उनका यह दौरा प्रदेश के दरभंगा, मोतिहारी और सारण जिले में प्रस्तावित है। अपने बिहार दौरे में वे लगभग 20 हजार करोड़ की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे।

सूत्रों के अनुसार केंद्रीय मंत्री आमस-दरभंगा का शिलान्यास करेंगे। चार पैकेज में बनने वाली इस सड़क में पहले पैकेज आमस-शिवरामपुर का काम शुरू है। दूसरे पैकेज शिवरामपुर-रामनगर का भी काम शुरू है। 

रामनगर से कच्ची दरगाह पैकेज की मंजूरी नहीं मिली है। कच्ची दरगाह से बिदुपुर के बीच गंगा नदी पर पुल का निर्माण हो रहा है। चौथे पैकेज में बिदुपुर से तालदशहरा के बीच सड़क का काम शुरू है। 

परसरमा से सहरसा-महिषि, चकिया-बैरगनिया, दरभंगा-जयनगर, जमुई, शेखपुरा व बांका बाईपास का भी वे शिलान्यास करेंगे।

ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफे की बात पर लगा विराम : जदयू और खुद ललन सिंह ने इस खबर को बताया अफवाह

डेस्क : आज पूरे दिन जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के पद से इस्तीफा देने की खबर को लेकर बिहार की सियासत गरम रही। लेकिन अब इसपर विराम लगता नजर आ रहा है। ललन सिंह खुद और जदयू के वरिष्ठ नेता व बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इस्तीफे का खंडन किया है।

जानकारी के अनुसार ललन सिंह ने भी एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान अपने इस्तीफे की खबर का खंडन किया है। ललन सिंह ने कहा कि, मैंने कोई इस्तीफा नहीं दिया है। मेरे इस्तीफे की खबर झुठी है। वहीं ललन सिंह के इस बयान के बाद उनकी इस्तीफे की उठ रही अटकलों पर विराम लग गया है।

वहीं इस खबर के बाद आनन-फानन में पार्टी कार्यालय पहुंचे जदयू के वरिष्ठ नेता व बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि, हमें इस बात की जानकारी नहीं है। उन्होने कहा कि, पार्टी कार्यालय को इसकी सूचना नहीं है। अटकलें पैदा हुई है। इसमें कोई सच्चाई नहीं है।

वहीं ललन सिंह के इस्तीफे को लेकर विजय चौधरी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, सुशील मोदी कुछ भी बोलते हैं। बीजेपी में उनका कोई सम्मान नहीं है। वह ऐसे ही कुछ भी बोलते हैं। खबर झुठी फैलाई गई है।

उन्होंने कहा कि, 29 को दिल्ली में जदयू का राष्ट्रीय कार्यकारिणी के साथ ही राष्ट्रीय परिषद की भी बैठक हो रही है। यह आयोजन काफी टाइम से नहीं हुआ था। इसलिए बैठक की जा रही है। वहीं लोकसभा का चुनाव भी निकट है। इसलिए लोकसभा चुनाव में जदयू की क्या रणनीति होगी इन सब की चर्चा इस बैठक में होगी।

विजय चौधरी ने कहा कि, इंडिया गठबंधन में सभी पार्टियां है। कैसे सीट शेयरिंग होगी, क्या रणनीति होगी, कैसे काम होगा इसलिए यह बैठक का आयोजन किया जा रहा है।