*भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की पुरूष फुटबॉल टीम करेगी सेंट्रल जोन अंतर विश्वविद्यालय टूर्नामेंट में प्रतिभाग*

लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय की पुरूष वर्ग की फुटबॉल टीम दिनांक 26-31 दिसम्बर तक मेरठ के आईआईएमटी विश्वविद्यालय में आयोजित सेंट्रल जोन अंतर विश्वविद्यालय टूर्नामेंट में प्रतिभाग करेगी।

विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य संजय सिंह ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त डॉ मनोज डढवाल एवं डॉ पवन कुमार चौरसिया ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी ‌|

*संकल्प यात्रा में बिना किसी भेदभाव व पक्षपात के सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा*

लखनऊ। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा बुधवार को बाराबंकी जिले की विधान सभा- 270 दरियाबाद की ग्राम पंचायत हथौदा, विकास खण्ड बनीकोडर पहुंचकर वहां पर आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया। उन्होंने हजारों व्यक्तियों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में तथा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रदेश के राज्यमंत्री सतीश चन्द्र शर्मा विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मोदी की गारंटी वाली गाड़ी में लगी स्क्रीन में देश के विभिन्न भागों से आये सामान्य व्यक्तियों के साथ प्रधानमंत्री की ओर से लाभार्थियों से की गई वार्तालाप एवं उनके प्रेरक उद्बोधन को सुना।

कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित करते हुए अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित किया। उन्होंने सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी उपस्थित लोगों को दी।

शर्मा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के आम लोगों से बात करने पर प्रधानमंत्री को देश की नब्ज का पता चलता है। देश के किसानों, व्यापारियों, युवाओं, माताओं-बहनों व आम लोंगो को क्या समस्यायें हैं। किसके पास मकान है, किसके पास रोज़गारी है, यह सब पता चलता है।

मोदी की गारंटी वाली गाड़ी के माध्यम से जिन लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ अभी तक नहीं मिला, उन्हें इन योजनाओं का लाभ दिलाना है। आज संकल्प यात्रा में बहुत से पात्र लोगों को लाभ मिला। कार्यक्रम में सभी सरकारी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे, पात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए इससे अच्छा मंच अभी तक नहीं सृजित हुआ।

उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के प्रयासों और विजन से मोदी की गारंटी वाली गाड़ी पूरे देश में घूम रही है, इसके माध्यम से सरकारी अधिकारी सीधे गरीब जनता से जुड़ता है और उन्हें योजनाओं का लाभ देता है। उन्होंने कहा कि अभी एक व्यक्ति जिसे मकान की जरूरत थी, मिला मैंने उसे सम्बंधित अधिकारी से मिलाया और उसे लाभ मिला।

उन्होंने योजनाओं का लाभ पाये व्यक्तियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित करने को कहा और जिन्हें अभी तक लाभ नहीं मिला, इससे उन्हें भी प्रेरणा मिले। कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा ऐसा समागम है, जो योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करता है, संकल्प यात्रा में बिना किसी भेदभाव व पक्षपात के सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री के विकसित भारत बनाने का जो संकल्प है, उसका यही उद्देश्य है कि एक-एक व्यक्ति के पास सभी जरूरी चीज हों।कहा कि प्रधानमंत्री का यही विकसित भारत का संकल्प है। भारत को समृद्ध, सुंदर, विकसित बनाने की यह पहली कड़ी है। जब तक आम आदमी का विकास नहीं होगा, विकसित भारत नहीं बनेगा।

इसलिए वर्ष 2047 तक आजादी के 100वें वर्ष में भारत दुनिया का सबसे विकसित देश हो, इसकी शुरुआत मोदी जी ने कर दी है। मोदी का यह ध्येय है कि नींव मजबूत होगी तो इमारत भी बुलंद बनेगी। इसीलिए समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति को विकास से जोड़ा जा रहा। जो कार्य 70 वर्षों में नहीं हुआ वह हो रहा है।

प्रधानमंत्री ने 10 वर्षों के शासन में देश के लिए बहुत कुछ किया। आगे देश को और मजबूती की ओर ले जाया जाय, इसके लिए मोदी जी के हाथों को मजबूत करना है, जो कार्य 70 वर्षों से नहीं हुआ उसकी गारंटी लेकर मोदी की गारंटी वाली गाड़ी चल रही है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह को भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प दिलाने के लिए शपथ भी दिलाई तथा योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण भी किया।

कार्यक्रम में राज्यमंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने अपने स्वागत सम्बोधन में मंत्री एके शर्मा द्वारा उनके अपने दोनों विभागों में किये जा रहे नवाचार, नीतियों एवं कार्यक्रमों को जन- जन तक पहुंचाने के लिए प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री के प्रयासों से दरियाबाद में 200 से अधिक ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि हुई, जिससे क्षेत्र की जनता में खुशी का माहौल है। ऊर्जा मंत्री जी द्वारा लायी गयी ओटीएस योजना से अभी तक 40 लाख से ज्यादा लोगों को अपने बकाये के बिलों के अधिभार पर छूट का लाभ मिला।

पूरे देश में पहली बार किसी राज्य ने विद्युत चोरी व अपराधिक मामलों में फंसे व्यक्तियों को भी ओटीएस में लाभ दिया और अभी तक 76 हजार से ज्यादा लोगों ने इसका लाभ लेकर अपनी समस्याओं का समाधान कराया।

कार्यक्रम में मंत्री एके शर्मा द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों में स्वामी भेदान्ता द्वैतधन, शिव कैलाश, नन्द किशोर, गीता देवी, राम गनेश, राम सरन को प्रमाण दिया गया। मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत स्वामी भेदान्ता द्वैतधन, शिव कैलाश, राम गनेश को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों में भगवान, मालती, बुद्धिराम तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों में मथुरा, श्रीराम को चाबी दी गयी।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों में मनीषा, सुषमा देवी, श्यामा को गैस-सिलेंडर व चूल्हा प्रदान किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, नमो-नमो नृत्य, जलवा-जलवा नृत्य, देश रंगीला नृत्य व सौगंध मुझे इस मिट्टी के नृत्य आदि प्रस्तुतियों की मंत्री द्वारा प्रशंसा की गयी।

कार्यक्रम में क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि, युवा मोर्चा के अध्यक्ष मधुकर तिवारी, बूथ अध्यक्ष शशांक शुक्ला, अखिलेश सिंह, वीर बहादुर, ब्लाक प्रमुख, ग्राम सचिव, गांवों के प्रधान सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

डॉ. सूर्यकान्त श्याम कृष्णा मेमोरियल ओरेशन अवार्ड से सम्मानित

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. सूर्यकान्त को चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए इंडियन सोसाइटी ऑफ क्रोनोमेडिसिन ने “श्याम कृष्णा मेमोरियल ओरेशन अवार्ड” से सम्मानित किया है।

 डॉ. सूर्यकान्त को यह अवार्ड उनके द्वारा खर्राटे और ऑब्सट्राक्टिव स्लीप एपनिया के क्षेत्र में उल्लेखनीय शोध कार्यों के लिए दिया गया है। 

ज्ञात हो कि यह अवार्ड, चिकित्सा के क्षेत्र में प्रकाशित उत्कृष्ट शोध पत्रों की संख्या के आधार पर दिया जाता है। डॉ. सूर्यकान्त के अब तक 800 से अधिक शोधपत्र ;(जिसमें 21 पुस्तकें, 70 बुक चेप्टर्स भी शामिल हैं ) प्रकाशित हो चुके हैं।

 ऑब्सट्राक्टिव स्लीप एपनिया विषय पर शोध के लिए दो अमेरिकी पेटेन्टस भी प्राप्त हो चुके हैं। डॉ. सूर्यकान्त के चिकित्सा के क्षेत्र में दिये गये अमूल्य योगदान के लिए इससे पहले भी 15 ओरेशन अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

 हाल ही में डॉ. सूर्यकान्त को ’’डॉक्टर ऑफ साइंस (डी.एस.सी.)’’ की (मानद उपाधि) से भी सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने 29 जुलाई 2023 को नई शिक्षा नीति की तीसरी वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी की गई हिंदी की 100 पुस्तकों में से दो हिंदी पुस्तकों का भी योगदान दिया है।

 डॉ. सूर्यकान्त केजीएमयू के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग में लगभग 18 वर्ष से प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं एवं 12 वर्ष से विभागाध्यक्ष के पद पर सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा चिकित्सा विज्ञान सम्बंधित विषयों पर पुस्तकें तथा एलर्जी, अस्थमा, टी.बी. एवं लंग कैंसर के क्षेत्र में शोध पत्र राष्ट्रीय एवं अर्न्तराष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं। 

इसके साथ ही लगभग 200 से अधिक एमडी/पीएचडी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन, 50 से अधिक परियोजनाओं का निर्देशन, 22 फैलोशिप्स, 16 ओरेशन एवार्ड का भी श्रेय उनके नाम जाता है। इससे पहले भी अमेरिकन कॉलेज ऑफ चेस्ट फिजिशियन, इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन, इण्डियन चेस्ट सोसाइटी, नेशनल कालेज ऑफ चेस्ट फिजिशियन आदि संस्थाओं द्वारा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 22 फैलोशिप सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है तथा ब्रोन्कियल अस्थमा के क्षेत्र में बेस्ट इनोवेशन (एलएस लोवेश पुरस्कार) 2006 भी शामिल है।

 उन्हें उप्र सरकार द्वारा विज्ञान गौरव अवार्ड (विज्ञान के क्षेत्र में उप्र का सर्वोच्च पुरस्कार) और केन्द्रीय हिन्दी संस्थान, आगरा एवं उप्र हिन्दी संस्थान से भी सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें अब तक अन्तरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा लगभग 196 पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। 

डॉ. सूर्यकान्त जोनल टास्क फोर्स नार्थ जोन (क्षय उन्मूलन) के चेयरमैन भी हैं, विगत कई वर्षों से टी.बी. उन्मूलन में उप्र का देश में नेतृत्व कर रहे हैं। इसके साथ ही साथ टीबी मुक्त भारत के सपने को साकार करने हेतु निरन्तर प्रयत्नशील हैं, उन्होने लखनऊ के गाँव अर्जुनपुर व मलिन बस्ती ऐशबाग, लखनऊ को टी.बी. मुक्त बनाने के हेतु गोद लिया है।

 वे प्रिंट/इलेक्ट्रानिक तथा सोशल मीडिया के माध्यम से टी.बी. के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य भी करते रहते हैं।

संकल्प यात्रा में शामिल हुई प्रदेश की नोडल अधिकारी, कारागार होमगार्ड मंत्री भी पहुंचे

लखनऊ। लखनऊ वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प दिलाने के लिए गांव गांव पहुंच रही विकसित भारत संकल्प यात्रा में बुधवार को भारत सरकार की संयुक्त सचिव वित्त मंत्रालय लोक उद्यम एवं संकल्प यात्रा की उत्तर प्रदेश की नोडल अधिकारी डॉ वसुंधरा उपमन्यु दाउदपुर सैदापुर गांव पहुंची। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान दाउदपुर सैदापुर में मुख्य अतिथि ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक और प्रमाणपत्र के साथ ही प्रशस्तिपत्र भी वितरित किए। उन्होंने ड्रोन से रसायनों के छिड़काव का प्रदर्शन भी देखा।

गांव में भारत सरकार की सचिव और संकल्प यात्रा की उत्तर प्रदेश की नोडल अधिकारी डॉ वसुंधरा उपमन्यु का विधायक अमरेश कुमार रावत, ब्लाक प्रमुख विनय वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष बजरंग वर्मा, प्रणवीर सिंह, राम सिंह वर्मा, अरुण कुमार और प्रधान सुरेश वर्मा ने स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल पर पशुपालन, बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य, कृषि और ग्रामीण विकास विभाग, यूको बैंक सहित अन्य स्टॉल लगाए गए, जिनका संयुक्त सचिव ने निरीक्षण किया। आयोजन में मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन, खंड विकास अधिकारी निशांत राय, सहायक विकास अधिकारी कमल किशोर शुक्ला और धीरेंद्र राय सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय महमूदपुर सहित अन्य विद्यालयों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बस्तिया गांव पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा में कारागार एवं होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने सरकार की योजनाओं का जिक्र किया और भारत देश को विकसित देश बनाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को देश के विकास के लिए मिलकर काम करने को कहा। बस्तिया में भाजपा नेता राज कुमार पटेल, बिजेंद्र वर्मा कल्लू, प्रधान देवेंद्र वर्मा, अवध किशोर वर्मा तथा ब्लाक संयोजक मनोज प्रजापति सहित अन्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। मंडल अध्यक्ष बजरंग वर्मा, प्रणवीर सिंह और राम सिंह प्रधान ने भी मंत्री का स्वागत किया। खंड विकास अधिकारी निशांत राय ने कार्यक्रम का संचालन किया।

*साइनेज से मुख्य पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी प्राप्त होगीः जयवीर सिंह*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में ईको पर्यटन की अपार सम्भावनाओं को देखते हुए राज्य सरकार पर्यटक सुविधाओं का लगातार विस्तार कर रही है। सर्वविदित है कि बदलते परिवेश में पर्यटन सेक्टर एक रोजगार का सुनिश्चित जरिया बनता जा रहा है। इसमें आमदनी एवं रोजगार सृजन की सम्भावनाओं को देखते हुए निवेशक पर्यटन सेक्टर में निवेश की रूचि दिखा रहे हैं।

राज्य सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन सेक्टर में हितग्राहियों एवं इससे जुड़े हुए लोगों को आकर्षित करने के लिए नई पर्यटन नीति के तहत तमाम सुविधाएं मुहैया करा रही है। इसी क्रम में लगभग 4.89 करोड़ रूपये की लागत से हैदरपुर, वेटलैंड एवं पीलीभीत टाइगर रिजर्व समेत 6 पर्यटन स्थलों पर साइनेज लगाये जाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए धनराशि जारी कर दी गयी है।

यह जानकारी आज यहां प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि यहां पर्यावरणीय पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। पिछले दिनों विभिन्न देशों से भ्रमण पर आए टूर-ट्रेवेल आपरेटर्स भी प्रदेश में मौजूद नैसर्गिक सौंदर्य को देखकर प्रभावित थे। प्रदेश सरकार इन पर्यटन स्थलों पर पर्यटक सुविधाओं का विकास कर रही है। प्रथम चरण में एक करोड़ रुपये भी जारी किए जा चुके हैं।

जयवीर सिंह ने बताया कि योजना के तहत हैदरपुर वेटलैंड बिजनौर, पीलीभीत टाइगर रिजर्व पीलीभीत, सूर-सरोवर पक्षी विहार आगरा, कतरनिया घाट वन्य जीव विहार बहराइच, राजदरी और देवदरी जल प्रपात चंदौली में साइनेज लगाए जाएंगे। इन साइनेज पर मुख्यरूप से पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी रहेगी। नजदीकी पर्यटन स्थलों की दूरी और उनके बारे में जानकारी समेत अन्य सूचनाएं दर्ज होंगी। ये स्थल प्रदेश में पर्यावरणीय या वन्य जीव पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल हैं। यहां बड़ी संख्या में लोग भ्रमण करने के लिए आते हैं।

*डॉ. सूर्यकान्त श्याम कृष्णा मेमोरियल ओरेशन अवार्ड से सम्मानित*

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सूर्यकान्त द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिए इंडियन सोसाइटी ऑफ क्रोनोमेडिसिन द्वारा “श्याम कृष्णा मेमोरियल ओरेशन अवार्ड” से सम्मानित किया गया है।

डॉ0 सूर्यकान्त को यह अवार्ड उनके द्वारा खर्राटे और ऑब्सट्राक्टिव स्लीप एपनिया के क्षेत्र में उल्लेखनीय शोध कार्यों के लिए दिया गया है। ज्ञात रहें कि यह अवार्ड, चिकित्सा के क्षेत्र में प्रकाशित उत्कृष्ट शोध पत्रों की संख्या के आधार पर दिया जाता है।

डॉ. सूर्यकान्त के अब तक 800 से अधिक शोधपत्र प्रकाशन (जिसमें 21 पुस्तकें, 70 बुक चेप्टर्स भी शामिल है) प्रकाशित हो चुके है तथा ऑब्सट्राक्टिव स्लीप एपनिया विषय पर शोध हेतु 2 अमेरिकी पेटेन्टस भी प्राप्त हो चुके हैं। डॉ. सूर्यकान्त के चिकित्सा के क्षेत्र में दिये गये अमूल्य योगदान हेतु इससे पहले भी 15 ओरेशन अवार्डस से सम्मानित किया जा चुका है।

ज्ञात रहें कि हाल ही में डॉ. सूर्यकान्त को ’’डॉक्टर ऑफ साइंस (डी.एस.सी.)’’ की (मानद उपाधि) से भी सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने 29 जुलाई 2023 को नई शिक्षा नीति की तीसरी वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी की गई हिंदी की 100 पुस्तकों में से 2 हिंदी पुस्तकों का भी योगदान दिया है। डॉ0 सूर्यकान्त केजीएमयू के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग में लगभग 18 वर्ष से प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं एवं 12 वर्ष से विभागाध्यक्ष के पद पर सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

इसके अलावा चिकित्सा विज्ञान सम्बंधित विषयों पर पुस्तकें तथा एलर्जी, अस्थमा, टी.बी. एवं लंग कैंसर के क्षेत्र में शोध पत्र राष्ट्रीय एवं अर्न्तराष्ट्रीय जनरलस में प्रकाशित हो चुके हैं।

इसके साथ ही लगभग 200 से अधिक एमडी/पीएचडी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन, 50 से अधिक परियोजनाओं का निर्देशन, 22 फैलोशिप्स, 16 ओरेशन एवार्ड का भी श्रेय उनके नाम ही जाता है, तथा इससे पहले भी अमेरिकन कॉलेज ऑफ चेस्ट फिजिशियन, इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन, इण्डियन चेस्ट सोसाइटी, नेशनल कालेज ऑफ चेस्ट फिजिशियन आदि संस्थाओं द्वारा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 22 फैलोशिप सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है तथा ब्रोन्कियल अस्थमा के क्षेत्र में बेस्ट इनोवेशन (एलएस लोवेश पुरस्कार) 2006 भी शामिल है। उन्हें उप्र सरकार द्वारा विज्ञान गौरव अवार्ड (विज्ञान के क्षेत्र में उप्र का सर्वोच्च पुरस्कार) और केन्द्रीय हिन्दी संस्थान, आगरा एवं उप्र हिन्दी संस्थान से भी सम्मानित किया जा चुका है।

उन्हें अब तक अन्तरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा लगभग 196 पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

डॉ. सूर्यकान्त जो जोनल टास्क फोर्स नार्थ जोन (क्षय उन्मूलन) के चेयरमैन भी हैं, विगत कई वर्षों से टी.बी. उन्मूलन में उप्र का देश में नेतृत्व कर रहे हैं। साथ ही साथ टीबी मुक्त भारत के सपने को साकार करने हेतु निरन्तर प्रयत्नशील है, उन्होने लखनऊ के गाँव अर्जुन पुर व मलिन बस्ती ऐशबाग, लखनऊ को टी.बी. मुक्त बनाने के हेतु गोद लिया है।

वे प्रिंट/इलेक्ट्रानिक तथा सोशल मीडिया के माध्यम से टी.बी. के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य भी करते रहते हैं।

*मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की संशोधित तिथियां निर्धारित, जानिए कब*

लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 के संदर्भ में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की संशोधित तिथियां निर्धारित की है।

जिसके अनुसार दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण अब 12 जनवरी 2024 तक किया जाएगा और मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन अब 22 जनवरी, 2024 को किया जाएगा।

भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार मतदाता सूची में पहले दावे एवं आपत्तियों के निस्तारण की अंतिम तिथि 26 दिसंबर,2023 थी और मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन की तिथि 5 जनवरी, 2024 निर्धारित थी, जिसमें आंशिक संशोधन किया गया है।

*ताज के साए में फ्रेंच कपल ने आगरा में की शादी, कपल ने पंडित से इंग्लिश में समझी सभी हिंदू रस्में*

लखनऊ। सात जन्म तक साथ निभाने की कसमें खाईं, कपल ने अग्नि को साक्षी मानकर लिए सात फेरे, शादी में सिंदूर से भरी मांग, मंगलसूत्र पहनाया, 9 जुलाई को की थी कपल ने फ्रांस में लव मैरिज। भारतीय संस्कृति से प्रभावित होकर की शादी, दोनों फ्रेंच कपल पेरिस में करते है नौकरी, जयपुर घूमने के दौरान शादी करने का लिया फैसला, ताज के साए में शादी करने का लिया फैसला। इसी के तहत आगरा में पहुंचकर हिंदू रीति रिवाज से शादी किया।

उत्तर प्रदेश के आगरा पहुंचे फ्रेंच दंपती ने सोमवार को हिंदू रीति रिवाज से सात फेरे लिए। हालांकि वह इसी वर्ष जुलाई मााह में फ्रांस में शादी कर चुके हैं। दंपती अफनी इच्छा पूरी करने के लिए मोहब्बत की नगरी पहुंचे। यहां उन्होंने हिंदू रीति रिवाज को समझा और दोबारा शादी रचाई। इस दौरान दंपती इस्केंडर और बासमा काफी खुश नजर आए। उनकी यह शादी आगरा ही नहीं प्रदेशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। उनकी इस अनोखी शादी को देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। आगरा पहुंचे फ्रेंच दंपती ने ताज का भी दीदार किया। ताज का दीदार करने के बाद उन्होंने एक होटल के मालिक से आगरा में शादी रचाने की इच्छा जताई। इस पर उन्होंने पूरी व्यवस्था कराई।

फ्रेंच दंपती की शादी पंडित सूरज कुमार ने कराई। दंपती ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अग्नि के समक्ष फेरे लिए। हिंदू रीति रिवाज से शादी रचाने के बाद दंपति ने फ्रांस में की अपनी शादी के बारे में बताया। कहा कि उन्होंने इसी साल जुलाई में शादी की है। लेकिन, वह ताजमहल के साये में फिर से शादी रचाना चाहते थे।

*बिजनौर में कंटेनर ने दो महिलाओं और इटौंजा में डीसीएम ने दो मासूमों को रौंदा, चारों की मौत*

लखनऊ । राजधानी के बिजनौर थानाक्षेत्र में रिक्शा पकड़ने के लिए बस से उतर कर पैदल जा रही दो महिला को कंटेनर ने रौंद दिया। जिसमें दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों महिलाएं उज्जैन में महाकाल का दर्शन करने के बाद मंगलवार को बस से लौटकर लखनऊ पहुंची थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। कंटेनर चालक हादसे के बाद फरार हो गया। दूसरी तरफ राजधानी के इटौंजा में डीसीएम ने बाइक सवार को रौंद दिया। जिसमें बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे बेटा और बेटी की मौत हो गई। इस दौरान उसकी पत्नी की घायल हो गई।

अवधेश वर्मा पुत्र स्वर्गीय रामसिंह निवासी जी 36 सर्वोदय नगर ने थाना गाजीपुर पर सूचना दिया कि 24 दिसंबर को उसकी पत्नी सुषमा वर्मा और उसकी बहन विनीता पत्नी प्रमोद कुमार निवासी शक्ति नगर, इन्दिरानगर के साथ महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन गयीं थी। मंगलवार को को उज्जैन से बस द्वारा लौटने के दौरान अनूपखेड़ा अण्डरपास पर आये तो उक्त दोनों लोग बस से उतरकर रिक्शा पकड़ने के लिए जैसे ही सर्विस रोड पर आये तो कंटेनर के चालक द्वारा ट्रक को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाकर वादी की पत्नी सुषमा उम्र करीब 45 वर्ष व विनीता उम्र करीब 42 वर्ष को टक्कर मार दिया। जिससे दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। साथ ही मृतक के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात कंटेनर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद उसकी तलाश शुरू करा दी।

इटौंजा में डीसीएम ने बाइक सवार को मारी टक्कर,बेटा-बेटी की मौत

अपर पुलिस उपायुक्त उत्त्तरी ने बताया कि एक डीसीएम गाड़ी जो कुर्सी की तरफ से सण्डीला हरदोई जा रही थी। समय करीब दोपहर दो बजे निकट इटौंजा कस्बा कुर्सी रोड़ पर नरेश पुत्र किशन निवासी-भीखपुरवा बीकेटी उम्र करीब 25 वर्ष जो अपनी पत्नी ललिमा उम्र करीब 23 वर्ष व ढेड़ साल की लड़की लक्ष्मी व छह माह के लड़के धर्मवीर के जा रहे थे। इस दौरान रोड पर खड़े होकर मोबाइल से बात करने लगे। इसी बीच डीसीएम के हर्न देकर बुलेट को ओवर टेक करने लगा तो नरेश घबरा गये और डीसीएम के पिछल्ले टायर के नीचे आ गये । जिससे नरेश के पुत्र व पुत्री गम्भीर रुप से घायल हो गय।े जिन्हे इलाज के लिए ट्रामा सेन्टर लाया गया । जहां डॉक्टरों दोनों को मृत घोषित कर दिया । डीसीएम व चालक-शिवम दीक्षित पुत्र सुनील कुमार दीक्षित निवासी चिरलो थाना कासिमपुर हरदोई जो डीसीएम से खाली गाड़़ी लेकर हरदोई जा रहा था।

*लोगों से एटीएम बदलकर पैसे उड़ाने वाले दो गिरफ्तार ,चिनहट पुलिस ने इनके कब्जे से 119 फर्जी एटीएम कार्ड किया बरामद*

लखनऊ । क्राइम व सर्विलांस टीम डीसीपी पूर्वी व थाना चिनहट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा धोखाधड़ी पूर्वक लोगों के एटीएम बदलकर पैसे उड़ाने वाले गिरोह के दो जालसाज अभियुक्तों गिरफ्तार किया है। साथ ही अभियुक्तों के कब्जे से कुल 119 फर्जी एटीएम कार्ड, 5,000 रुपए नगद तथा घटना में प्रयुक्त वाहन व अपराध से अर्जित क्राकरी सेट बरामद किया गया।

अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी सय्यद अली अब्बास ने बताया कि करुणा सिंह पत्नी अमर सिंह निवासी मटियारी चिनहट द्वारा लिखित तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कराया कि बैंक आप बड़ौदा एटीएम मशीन मटियारी मे पैसे निकालने के दौरान अज्ञात व्यक्तियों द्वारा छल पूर्वक एटीएम की पिन देख कर धोखाधड़ी कर एटीएम बदल कर 10380 खाते से उड़ा लिया गया है उक्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की त्वरित कार्रवाई के लिए टीम गठित कर सीसीटीवी फोटोज व वीडियो के आधार पर अज्ञात अभियुक्तों की तलाश व गिरफ्तारी के क्रम में सम्भावित स्थानों पर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था।

मुखबिर के सूचना के आधार पर बाबा मोड़ मटियारी से दो शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों से पूछताछ किये गया तो बताये की साहब हमलोग जनपद जौनपुर के रहने वाले है । लखनऊ शहर मे किराये का मकान लेकर एटीम बदल कर फ्राड करने का अपराध करते है। हम लोगों के पास सैकड़ों एटीएम रखा है । जिसका प्रयोग कर खातों से पैसे उड़ाते है हाल ही में मटियारी चौराहे पर लगे एटीएम में एक महिला पैसे निकालने आयी थी कि धोखे से हम लोगों द्वारा एटीएम का पिन पता कर छल पूर्वक एटीएम बदलकर खाता से 10380 रुपये का शापिंग कर लिये थे। इसी प्रकार हम लोगों स्थान बदल-बदल कर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते है।