*ताज के साए में फ्रेंच कपल ने आगरा में की शादी, कपल ने पंडित से इंग्लिश में समझी सभी हिंदू रस्में*

लखनऊ। सात जन्म तक साथ निभाने की कसमें खाईं, कपल ने अग्नि को साक्षी मानकर लिए सात फेरे, शादी में सिंदूर से भरी मांग, मंगलसूत्र पहनाया, 9 जुलाई को की थी कपल ने फ्रांस में लव मैरिज। भारतीय संस्कृति से प्रभावित होकर की शादी, दोनों फ्रेंच कपल पेरिस में करते है नौकरी, जयपुर घूमने के दौरान शादी करने का लिया फैसला, ताज के साए में शादी करने का लिया फैसला। इसी के तहत आगरा में पहुंचकर हिंदू रीति रिवाज से शादी किया।

उत्तर प्रदेश के आगरा पहुंचे फ्रेंच दंपती ने सोमवार को हिंदू रीति रिवाज से सात फेरे लिए। हालांकि वह इसी वर्ष जुलाई मााह में फ्रांस में शादी कर चुके हैं। दंपती अफनी इच्छा पूरी करने के लिए मोहब्बत की नगरी पहुंचे। यहां उन्होंने हिंदू रीति रिवाज को समझा और दोबारा शादी रचाई। इस दौरान दंपती इस्केंडर और बासमा काफी खुश नजर आए। उनकी यह शादी आगरा ही नहीं प्रदेशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। उनकी इस अनोखी शादी को देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। आगरा पहुंचे फ्रेंच दंपती ने ताज का भी दीदार किया। ताज का दीदार करने के बाद उन्होंने एक होटल के मालिक से आगरा में शादी रचाने की इच्छा जताई। इस पर उन्होंने पूरी व्यवस्था कराई।

फ्रेंच दंपती की शादी पंडित सूरज कुमार ने कराई। दंपती ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अग्नि के समक्ष फेरे लिए। हिंदू रीति रिवाज से शादी रचाने के बाद दंपति ने फ्रांस में की अपनी शादी के बारे में बताया। कहा कि उन्होंने इसी साल जुलाई में शादी की है। लेकिन, वह ताजमहल के साये में फिर से शादी रचाना चाहते थे।

*बिजनौर में कंटेनर ने दो महिलाओं और इटौंजा में डीसीएम ने दो मासूमों को रौंदा, चारों की मौत*

लखनऊ । राजधानी के बिजनौर थानाक्षेत्र में रिक्शा पकड़ने के लिए बस से उतर कर पैदल जा रही दो महिला को कंटेनर ने रौंद दिया। जिसमें दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों महिलाएं उज्जैन में महाकाल का दर्शन करने के बाद मंगलवार को बस से लौटकर लखनऊ पहुंची थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। कंटेनर चालक हादसे के बाद फरार हो गया। दूसरी तरफ राजधानी के इटौंजा में डीसीएम ने बाइक सवार को रौंद दिया। जिसमें बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे बेटा और बेटी की मौत हो गई। इस दौरान उसकी पत्नी की घायल हो गई।

अवधेश वर्मा पुत्र स्वर्गीय रामसिंह निवासी जी 36 सर्वोदय नगर ने थाना गाजीपुर पर सूचना दिया कि 24 दिसंबर को उसकी पत्नी सुषमा वर्मा और उसकी बहन विनीता पत्नी प्रमोद कुमार निवासी शक्ति नगर, इन्दिरानगर के साथ महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन गयीं थी। मंगलवार को को उज्जैन से बस द्वारा लौटने के दौरान अनूपखेड़ा अण्डरपास पर आये तो उक्त दोनों लोग बस से उतरकर रिक्शा पकड़ने के लिए जैसे ही सर्विस रोड पर आये तो कंटेनर के चालक द्वारा ट्रक को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाकर वादी की पत्नी सुषमा उम्र करीब 45 वर्ष व विनीता उम्र करीब 42 वर्ष को टक्कर मार दिया। जिससे दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। साथ ही मृतक के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात कंटेनर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद उसकी तलाश शुरू करा दी।

इटौंजा में डीसीएम ने बाइक सवार को मारी टक्कर,बेटा-बेटी की मौत

अपर पुलिस उपायुक्त उत्त्तरी ने बताया कि एक डीसीएम गाड़ी जो कुर्सी की तरफ से सण्डीला हरदोई जा रही थी। समय करीब दोपहर दो बजे निकट इटौंजा कस्बा कुर्सी रोड़ पर नरेश पुत्र किशन निवासी-भीखपुरवा बीकेटी उम्र करीब 25 वर्ष जो अपनी पत्नी ललिमा उम्र करीब 23 वर्ष व ढेड़ साल की लड़की लक्ष्मी व छह माह के लड़के धर्मवीर के जा रहे थे। इस दौरान रोड पर खड़े होकर मोबाइल से बात करने लगे। इसी बीच डीसीएम के हर्न देकर बुलेट को ओवर टेक करने लगा तो नरेश घबरा गये और डीसीएम के पिछल्ले टायर के नीचे आ गये । जिससे नरेश के पुत्र व पुत्री गम्भीर रुप से घायल हो गय।े जिन्हे इलाज के लिए ट्रामा सेन्टर लाया गया । जहां डॉक्टरों दोनों को मृत घोषित कर दिया । डीसीएम व चालक-शिवम दीक्षित पुत्र सुनील कुमार दीक्षित निवासी चिरलो थाना कासिमपुर हरदोई जो डीसीएम से खाली गाड़़ी लेकर हरदोई जा रहा था।

*लोगों से एटीएम बदलकर पैसे उड़ाने वाले दो गिरफ्तार ,चिनहट पुलिस ने इनके कब्जे से 119 फर्जी एटीएम कार्ड किया बरामद*

लखनऊ । क्राइम व सर्विलांस टीम डीसीपी पूर्वी व थाना चिनहट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा धोखाधड़ी पूर्वक लोगों के एटीएम बदलकर पैसे उड़ाने वाले गिरोह के दो जालसाज अभियुक्तों गिरफ्तार किया है। साथ ही अभियुक्तों के कब्जे से कुल 119 फर्जी एटीएम कार्ड, 5,000 रुपए नगद तथा घटना में प्रयुक्त वाहन व अपराध से अर्जित क्राकरी सेट बरामद किया गया।

अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी सय्यद अली अब्बास ने बताया कि करुणा सिंह पत्नी अमर सिंह निवासी मटियारी चिनहट द्वारा लिखित तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कराया कि बैंक आप बड़ौदा एटीएम मशीन मटियारी मे पैसे निकालने के दौरान अज्ञात व्यक्तियों द्वारा छल पूर्वक एटीएम की पिन देख कर धोखाधड़ी कर एटीएम बदल कर 10380 खाते से उड़ा लिया गया है उक्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की त्वरित कार्रवाई के लिए टीम गठित कर सीसीटीवी फोटोज व वीडियो के आधार पर अज्ञात अभियुक्तों की तलाश व गिरफ्तारी के क्रम में सम्भावित स्थानों पर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था।

मुखबिर के सूचना के आधार पर बाबा मोड़ मटियारी से दो शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों से पूछताछ किये गया तो बताये की साहब हमलोग जनपद जौनपुर के रहने वाले है । लखनऊ शहर मे किराये का मकान लेकर एटीम बदल कर फ्राड करने का अपराध करते है। हम लोगों के पास सैकड़ों एटीएम रखा है । जिसका प्रयोग कर खातों से पैसे उड़ाते है हाल ही में मटियारी चौराहे पर लगे एटीएम में एक महिला पैसे निकालने आयी थी कि धोखे से हम लोगों द्वारा एटीएम का पिन पता कर छल पूर्वक एटीएम बदलकर खाता से 10380 रुपये का शापिंग कर लिये थे। इसी प्रकार हम लोगों स्थान बदल-बदल कर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते है।

*एटीएम से13 लाख की चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार ,गाजीपुर पुलिस ने इनके कब्जे से 9 लाख 20 हजार और दो एटीएम किया बरामद*

लखनऊ । सर्विलांस व क्राइम टीम डीसीपी उत्तरी व थाना गाजीपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गाजीपुर क्षेत्रान्तर्गत योजना बनाकर एटीएम का पासवर्ड डालकर रुपयो से भरे कैसेट चोरी करने वाले शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर, चोरी के रूपयों से खरीदा हुआ एक एपल फोन, कुल 9,20,000 नगद व दो एटीएम में लगने वाले कैसेट बरामद करते हुए घटना का किया गया सफल अनावरण । पूछताछ करने पर पता चला कि अभियुक्तों ने अपने महंगे शौक और कर्जा उतारने के लिए वारदात को अंजाम दिया था। इस पूरी घटना को कस्टोडियन ने दिया था अंजाम। चूंकि गिरफ्तार दो अभियुक्त पहले एटीएम में कैश लोडिंग का काम कर रहे थे।

घटना का खुलासा करते हुए डीसीपी उत्तरी एसएम कासिम आब्दी ने बताया कि सीएमएस कम्पनी में काम करने वाले कर्मचारियों द्वारा सूचना दी गई कि 19 दिसंबर को पीएनबी एटीएम का पासवर्ड डालकर रुपयों से भरे कैसेट चोरी कर लिये गये है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद घटना को चुनौती पूर्वक लेते हुए उ.नि. भरत कुमार पाठक व थाना स्थानीय पर गठित क्राइम टीम द्वारा लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया।

पुलिस उपायुक्त उत्तरी महोदय की सर्विलाँश टीम के सहयोग तथा घटना से सम्बन्धित प्राप्त सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर घटना को कारित करने वाले अभियुक्त नौशाद अली पुत्र इरशाद अली निवासी कानपुर नगर, अभिषेक कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी कानपुर नगर, आरिफ खान पुत्र भुल्लू निवासी फतेहपुर को पिकनिक स्पाट जंगल गेट के पास से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ करने पर पता चला कि ये पूर्व मेंं काम कर चुके सीएमएस के कर्मचारियों के साथ योजना बनाकर पासवर्ड प्राप्त कर दुरूपयोग करते हुए एटीएम से चोरी किये थे। अभियुक्तों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इसके अपराधिक इतिहास के बारे में अन्य थानों से जानकारी की जा रही है। जांच के दौरान पता चला कि नौशाद अली ने अपने दोनों साथियों को एटीएम को खोलकर पैसे निकालने के लिए पासवर्ड दिया था। इसके अभिषेक और आरिफ खान ने मुंह पर कपड़ा ढककर एटीएम से पैसे चोरी कर लिया।

*फायरिंग करने वाला लाइसेंंसी बंदूक के साथ गिरफ्तार*

लखनऊ । थाना चिनहट पुलिस टीम द्वारा जमीन विवाद मे लाइसेंसी बन्दूक से फायरिंग करने वाले एक अभियुक्त को लाइसेंसी बन्दूक12 बोर, एक खोखा कारतूस व द्वाराा जिन्दा कारतूस के किया गया गिरफ्तार।

अपर पुलिस आयुक्त पूर्वी सय्यद अली अब्बास ने बताया कि 25 दिसंबर को राधा पत्नी स्व. राम नरेश निवासी नंदपुर चिनहट द्वारा लिखित तहरीर दी कि उनके जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा था । विरोध करने पर अभियुक्त राम सुमिरन रावत ने अपने लाइसेंसी बन्दूक से उसके ऊपर फायर कर दिया गया। जिससे गोली बगल से निकल गयी।

मामले को गंभीरता पूर्वक से लेते हुए फायरिंग करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी। टीम ने अभियुक्त राम सुमिरन रावत पुत्र स्व. रामनाथ रावत निवासी ग्राम नन्दपुर सरायशेख कस्बा को मटियारी पुल बीबीडी ढाल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही उसके कब्जे से लाइसेंसी बंदूक व एक खोखा तथा छह जिंदा कारतूस बरामद किया है।

*सीएम योगी ने सिपाही भर्ती में सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट देने का दिया निर्देश, आवेदन आज से शुरू*

लखनऊ । सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर होने वाली सीधी भर्ती में सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट देने का आदेश दिया है। अभ्यर्थियों द्वारा आयु सीमा में छूट की मांग का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि आयु सीमा में छूट देने के लिए कई जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। वहीं सिपाही भर्ती के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएगा।

सिपाही भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आयु सीमा को लेकर असंतोष पनप रहा था। अभ्यर्थियों की मांग पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त समेत कई विधायकों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। इससे पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने भी आयु सीमा में छूट देने की मांग की थी। वहीं, हाईकोर्ट में भी इस संबंध में याचिका दायर कर दी गयी। सबसे ज्यादा नाराजगी सामान्य वर्ग की आयु सीमा को लेकर पनप रही थी। दरअसल, पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 22 वर्ष निर्धारित की गयी है। पुलिस में भर्ती होने के इच्छुक युवाओं की दलील थी कि वर्ष 2018 के पांच साल बाद करीब 60 हजार पदों पर भर्ती होने जा रही है।

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद सामान्य वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जिनकी 18 वर्ष से अधिक हो, लेकिन 25 वर्ष पूरी न हुई हो, आवेदन कर सकेंगे। इसी तरह 28 वर्ष से कम उम्र की महिलाएं और 30 वर्ष से कम उम्र के अन्य वर्गों के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थियों की दलील थी कि भर्तियों में पांच साल का विलंब होने से तमाम युवाओं की आयु सीमा इससे अधिक हो चुकी है। इससे उनको पुलिस में भर्ती होने का मौका नहीं मिल सकेगा। बता दें कि वर्ष 2018 में सिपाही के कुल 49,568 पदों पर भर्ती हुई थी। इनमें नागरिक पुलिस के 31,360 और पीएसी के 18,208 के पद शामिल थे।

*पुलिस भर्ती मे सामान्य वर्ग के हो रहे अन्याय को होने नहीं दूंगा :सर्वेश पांडेय सवर्ण आर्मी चीफ*

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस में भर्ती है 6०२४४पद निकाले गए हैं जिसमें सामान्य समाज के लोगों को आज आयु 18 से 22 वर्ष एससी एसटी ओबीसी की एज 18 से 28 वर्ष रखी गई है ।

सरकार के द्वारा सामान्य समाज के साथ किए जा रहे भेदभाव के विरोध में सवर्णआर्मी पूरे उत्तर प्रदेश में सामान्य वर्ग के बच्चों की आयुबढ़ाए जाने हेतु उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में जिलाधिकारी को ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित कर दिया जा रहा है ।

जिस क्रम में आज श्रावस्ती श्रावस्ती जनपद में धर्मेंद्र कुमार मिश्रा आईटी प्रमुख उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में दिया गया चित्रकूट में संदीप द्विवेदी प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप पांडे चित्रकूट मंडल प्रभारी विजय शुक्ला जिला अध्यक्ष चित्रकूट के नेतृत्व में जिलाधिकारी चित्रकूट को ज्ञापन दिया गया ।

वाराणसी जनपद में वाराणसी मंडल प्रभारी रोहित त्रिपाठी के द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी को ज्ञापन दिया गया ।अमेठी में शिवम मिश्रा जिला अध्यक्ष अमेठी अपने पूरे टीम के साथ जिलाधिकारी अमेठी को ज्ञापन सौंपा ।

गोंडा जनपद में अनिल दुबे के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष गोंडासुरेंद्र तिवारी के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया ।सवर्णआर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पांडे के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में सवर्ण आर्मी ज्ञापन दिये जाने का कार्य कर रही है।

 सवर्णआर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पांडे ने कहा कि सरकार के पास वह कौन सा चश्मा है ।जिससे वह देखती है कि सामान्य वर्ग के लोग 22 साल में बूढ़ा हो जा रहे हैं। दलित ओबीसी के लोग 28 साल तक जवान रह रहे हैं।

 सरकार से पूछना चाहता हूं कि कौन सी प्रोटीन है जो एससी एसटी ओबीसी पीते हैं जो सामान्य समाज के लोग नए पी पाए राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पांडे ने कहा कि कि मैं किसी भी जात मजहब का विरोध नहीं करता हूं विरोध सरकार की व्यवस्थाओं का कर रहा हूं यह सरकार ही हमें जातियों में लड़ा रही है ।

यह सरकार का सिर्फ काम है और किसी का नहीं है सरकार के आरक्षण क्यों दिया गया किसी को आरक्षण इसलिए दिया गया कि पीड़ित शोषित वंचित समाज के लोगों का आर्थिक सामाजिक विकास हो 75 सालों से यदि उनका कोई विकास नहीं हुआ तो आरक्षण की व्यवस्था सरकार की नीतियों में कोई कमी है ।

इसको बदल देना चाहिए सवर्णआर्मी किसी भी कीमत पर सामान्य समाज के अहित नहीं होने देगी यहां यह बताना आवश्यक है कि पुलिस भर्ती 2018 में आई थी उसे समय लाखों सामान्य वर्ग के लोग पांचवा दो मां अंदर आयु होने के कारण पुलिस भारती की परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सके ।

आज वही लोग 2023 में 1 वर्ष या 6 मा आयु अधिक हो रहे हैं जिससे कि बिना परीक्षा दिए ही सामान्य वर्ग के लोगों को फेल करने की जो सरकार की नीति है उसका हम घोर विरोध करते हैं सरकार से मांग करते हैं कि सामान्य वर्ग के लोगों की भी आई वही रखी जाए जो एससी एसटी ओबीसी की रखी गई है।

परिजनों की गैर मौजूदगी में युवती से दुष्कर्म, केस दर्ज

लखनऊ। रहीमाबाद थाना क्षेत्र में परिजनों की गैर मौजूदगी में एक युवती को घर में अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। साथ ही पीड़ित युवती को आरोपी युवक ने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गया।

घर पहुंचे माता पिता को युवती ने आपबीती बतायी। जिसके बाद पीड़िता की मां ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है। एसओ अजीत कुमार ने बताया कि पीड़ित मां की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। साथ ही आरोपी युवक की भी तलाश की जा रही है।

उन्होने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि बंथरा थाना क्षेत्र के गांव दुदियाखेड़ा मजरा कुड़ौनी निवासी अमरेश यादव पहले से उसके घर आता जाता था 16 दिसम्बर को वह घर पर नही थी। घर पर उसकी 17 वर्षीय बेटी अकेली थी।

रात करीब आठ बजे आरोपी युवक उसके घर आया और उसकी बेटी को घर मे अकेला देख बहाने से कोठरी में ले गया जहां उसके साथ जबरदस्ती गलत काम किया और जाते जाते यह धमकी दे गया कि अगर किसी को कुछ बताया तो तुम्हे और तुम्हारे माता पिता को जान से मार देंगे। पुलिस ने बताया कि आरोप यह भी है कि आरोपी की मौसी उन्हीं के गांव में रहती है जिसके चलते वह अक्सर गांव आता जाता है।

इस कृत्य में आरोपी की मौसी भी सम्मिलित है। उसके इशारे पर ही इस घटना को अंजाम दिया गया है। एसओ ने बताया कि एससीएसटी सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

पार्षद कार्यालय पर धूमधाम से मनाई गई अटल जयंती

लखनऊ। राजधानी के चिनहट क्षेत्र स्थित चिनहट प्रथम वार्ड पार्षद कार्यालय पर पार्षद अरुण राय द्वारा प्रतिवर्ष की भांति भारत रत्न व देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर केक काटकर तहरी भोज का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में हजारों कार्यकर्ताओं समेत तमाम स्थानीय नागरिक मातृ शक्तियां गणमान्य व्यक्ति एवं पार्टी के पदाधिकारी गण मौजूद रहे। कार्यक्रम में आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने अटल बिहारी वाजपेई को युग नेता बताया ।

वहीं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रामनिवास यादव ने अटल बिहारी वाजपेई जैसे नेताओं को देश की धरोहर बताया। वहीं पार्षद अरुण राय ने अपने उद्बोधन में अटल जी को याद करते हुए कहा कि देश में ऐसे नेता कभी-कभी पैदा होते हैं।

अरुण राय ने दो बार चुनाव लड़ाने का जिक्र करते हुए अटल जी के साथ अपनी यादें लोगों के बीच में साझा की। पूर्व पार्षद स्नेह लता राय ने भी सभी कार्यकर्ताओं को अटल जी द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने की बात कही। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल पांडेय, रामचंद्र सिंह वरिष्ठ पत्रकार केपी तिवारी वरिष्ठ पत्रकार विवेक श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार नरसिंह नारायण पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार आशीष गुप्ता राजे, वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह, पत्रकार सत्येंद्र शर्मा, पत्रकार अभिषेक सिंह, पत्रकार लकी सिंह, नरेंद्र श्रीवास्तव, नवीन राय, गौरव राय, विजय शर्मा, संतोष रंजन पांडे अनिल सोनी शैलेंद्र पांडे शैलू, बृजेंद्र शुक्ला, बृजेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट शैलेंद्र गुप्ता टीटू संतोष चौधरी, दिलीप सक्सेना, अभिनव ओझा, सोनी निगम, प्रीति वर्मा, सुमन गुप्ता प्रेमलता राय समेत तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ली रालोद की सदस्यता

लखनऊ। एकीकृत ब्राह्मण महासंघ की युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोण्डा निवासी संजय कुमार पाठक ने मंगलवार को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे की प्रेरणा से राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह के नेतृत्व मेेें आस्था व्यक्त करते हुए अपने सैकड़ों साथियों के साथ राष्ट्रीय लोकदल में शामिल होने की घोषणा की है।

श्री पाठक ने आज प्रदेश कार्यालय में रालोद के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय व राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे के समक्ष सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने वालों में हर्षित शर्मा, राघवेन्द्र मिश्रा, अभिषेक पाण्डेय, अमरीष कुमार पाण्डेय, एसएन पाठक, लल्लन तिवारी, अंगराज मिश्रा, महेश तिवारी, शुभम तिवारी, स्वदेश तिवारी व नन्हकऊ सिंह, अन्तरिक्ष वर्मा आदि प्रमुख थे।