*एटीएम से13 लाख की चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार ,गाजीपुर पुलिस ने इनके कब्जे से 9 लाख 20 हजार और दो एटीएम किया बरामद*
लखनऊ । सर्विलांस व क्राइम टीम डीसीपी उत्तरी व थाना गाजीपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गाजीपुर क्षेत्रान्तर्गत योजना बनाकर एटीएम का पासवर्ड डालकर रुपयो से भरे कैसेट चोरी करने वाले शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर, चोरी के रूपयों से खरीदा हुआ एक एपल फोन, कुल 9,20,000 नगद व दो एटीएम में लगने वाले कैसेट बरामद करते हुए घटना का किया गया सफल अनावरण । पूछताछ करने पर पता चला कि अभियुक्तों ने अपने महंगे शौक और कर्जा उतारने के लिए वारदात को अंजाम दिया था। इस पूरी घटना को कस्टोडियन ने दिया था अंजाम। चूंकि गिरफ्तार दो अभियुक्त पहले एटीएम में कैश लोडिंग का काम कर रहे थे।
घटना का खुलासा करते हुए डीसीपी उत्तरी एसएम कासिम आब्दी ने बताया कि सीएमएस कम्पनी में काम करने वाले कर्मचारियों द्वारा सूचना दी गई कि 19 दिसंबर को पीएनबी एटीएम का पासवर्ड डालकर रुपयों से भरे कैसेट चोरी कर लिये गये है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद घटना को चुनौती पूर्वक लेते हुए उ.नि. भरत कुमार पाठक व थाना स्थानीय पर गठित क्राइम टीम द्वारा लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया।
पुलिस उपायुक्त उत्तरी महोदय की सर्विलाँश टीम के सहयोग तथा घटना से सम्बन्धित प्राप्त सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर घटना को कारित करने वाले अभियुक्त नौशाद अली पुत्र इरशाद अली निवासी कानपुर नगर, अभिषेक कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी कानपुर नगर, आरिफ खान पुत्र भुल्लू निवासी फतेहपुर को पिकनिक स्पाट जंगल गेट के पास से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ करने पर पता चला कि ये पूर्व मेंं काम कर चुके सीएमएस के कर्मचारियों के साथ योजना बनाकर पासवर्ड प्राप्त कर दुरूपयोग करते हुए एटीएम से चोरी किये थे। अभियुक्तों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इसके अपराधिक इतिहास के बारे में अन्य थानों से जानकारी की जा रही है। जांच के दौरान पता चला कि नौशाद अली ने अपने दोनों साथियों को एटीएम को खोलकर पैसे निकालने के लिए पासवर्ड दिया था। इसके अभिषेक और आरिफ खान ने मुंह पर कपड़ा ढककर एटीएम से पैसे चोरी कर लिया।
Dec 27 2023, 10:35