lucknow

Dec 27 2023, 10:35

*लोगों से एटीएम बदलकर पैसे उड़ाने वाले दो गिरफ्तार ,चिनहट पुलिस ने इनके कब्जे से 119 फर्जी एटीएम कार्ड किया बरामद*

लखनऊ । क्राइम व सर्विलांस टीम डीसीपी पूर्वी व थाना चिनहट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा धोखाधड़ी पूर्वक लोगों के एटीएम बदलकर पैसे उड़ाने वाले गिरोह के दो जालसाज अभियुक्तों गिरफ्तार किया है। साथ ही अभियुक्तों के कब्जे से कुल 119 फर्जी एटीएम कार्ड, 5,000 रुपए नगद तथा घटना में प्रयुक्त वाहन व अपराध से अर्जित क्राकरी सेट बरामद किया गया।

अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी सय्यद अली अब्बास ने बताया कि करुणा सिंह पत्नी अमर सिंह निवासी मटियारी चिनहट द्वारा लिखित तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कराया कि बैंक आप बड़ौदा एटीएम मशीन मटियारी मे पैसे निकालने के दौरान अज्ञात व्यक्तियों द्वारा छल पूर्वक एटीएम की पिन देख कर धोखाधड़ी कर एटीएम बदल कर 10380 खाते से उड़ा लिया गया है उक्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की त्वरित कार्रवाई के लिए टीम गठित कर सीसीटीवी फोटोज व वीडियो के आधार पर अज्ञात अभियुक्तों की तलाश व गिरफ्तारी के क्रम में सम्भावित स्थानों पर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था।

मुखबिर के सूचना के आधार पर बाबा मोड़ मटियारी से दो शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों से पूछताछ किये गया तो बताये की साहब हमलोग जनपद जौनपुर के रहने वाले है । लखनऊ शहर मे किराये का मकान लेकर एटीम बदल कर फ्राड करने का अपराध करते है। हम लोगों के पास सैकड़ों एटीएम रखा है । जिसका प्रयोग कर खातों से पैसे उड़ाते है हाल ही में मटियारी चौराहे पर लगे एटीएम में एक महिला पैसे निकालने आयी थी कि धोखे से हम लोगों द्वारा एटीएम का पिन पता कर छल पूर्वक एटीएम बदलकर खाता से 10380 रुपये का शापिंग कर लिये थे। इसी प्रकार हम लोगों स्थान बदल-बदल कर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते है।

lucknow

Dec 27 2023, 10:34

*एटीएम से13 लाख की चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार ,गाजीपुर पुलिस ने इनके कब्जे से 9 लाख 20 हजार और दो एटीएम किया बरामद*

लखनऊ । सर्विलांस व क्राइम टीम डीसीपी उत्तरी व थाना गाजीपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गाजीपुर क्षेत्रान्तर्गत योजना बनाकर एटीएम का पासवर्ड डालकर रुपयो से भरे कैसेट चोरी करने वाले शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर, चोरी के रूपयों से खरीदा हुआ एक एपल फोन, कुल 9,20,000 नगद व दो एटीएम में लगने वाले कैसेट बरामद करते हुए घटना का किया गया सफल अनावरण । पूछताछ करने पर पता चला कि अभियुक्तों ने अपने महंगे शौक और कर्जा उतारने के लिए वारदात को अंजाम दिया था। इस पूरी घटना को कस्टोडियन ने दिया था अंजाम। चूंकि गिरफ्तार दो अभियुक्त पहले एटीएम में कैश लोडिंग का काम कर रहे थे।

घटना का खुलासा करते हुए डीसीपी उत्तरी एसएम कासिम आब्दी ने बताया कि सीएमएस कम्पनी में काम करने वाले कर्मचारियों द्वारा सूचना दी गई कि 19 दिसंबर को पीएनबी एटीएम का पासवर्ड डालकर रुपयों से भरे कैसेट चोरी कर लिये गये है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद घटना को चुनौती पूर्वक लेते हुए उ.नि. भरत कुमार पाठक व थाना स्थानीय पर गठित क्राइम टीम द्वारा लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया।

पुलिस उपायुक्त उत्तरी महोदय की सर्विलाँश टीम के सहयोग तथा घटना से सम्बन्धित प्राप्त सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर घटना को कारित करने वाले अभियुक्त नौशाद अली पुत्र इरशाद अली निवासी कानपुर नगर, अभिषेक कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी कानपुर नगर, आरिफ खान पुत्र भुल्लू निवासी फतेहपुर को पिकनिक स्पाट जंगल गेट के पास से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ करने पर पता चला कि ये पूर्व मेंं काम कर चुके सीएमएस के कर्मचारियों के साथ योजना बनाकर पासवर्ड प्राप्त कर दुरूपयोग करते हुए एटीएम से चोरी किये थे। अभियुक्तों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इसके अपराधिक इतिहास के बारे में अन्य थानों से जानकारी की जा रही है। जांच के दौरान पता चला कि नौशाद अली ने अपने दोनों साथियों को एटीएम को खोलकर पैसे निकालने के लिए पासवर्ड दिया था। इसके अभिषेक और आरिफ खान ने मुंह पर कपड़ा ढककर एटीएम से पैसे चोरी कर लिया।

lucknow

Dec 27 2023, 10:31

*फायरिंग करने वाला लाइसेंंसी बंदूक के साथ गिरफ्तार*

लखनऊ । थाना चिनहट पुलिस टीम द्वारा जमीन विवाद मे लाइसेंसी बन्दूक से फायरिंग करने वाले एक अभियुक्त को लाइसेंसी बन्दूक12 बोर, एक खोखा कारतूस व द्वाराा जिन्दा कारतूस के किया गया गिरफ्तार।

अपर पुलिस आयुक्त पूर्वी सय्यद अली अब्बास ने बताया कि 25 दिसंबर को राधा पत्नी स्व. राम नरेश निवासी नंदपुर चिनहट द्वारा लिखित तहरीर दी कि उनके जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा था । विरोध करने पर अभियुक्त राम सुमिरन रावत ने अपने लाइसेंसी बन्दूक से उसके ऊपर फायर कर दिया गया। जिससे गोली बगल से निकल गयी।

मामले को गंभीरता पूर्वक से लेते हुए फायरिंग करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी। टीम ने अभियुक्त राम सुमिरन रावत पुत्र स्व. रामनाथ रावत निवासी ग्राम नन्दपुर सरायशेख कस्बा को मटियारी पुल बीबीडी ढाल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही उसके कब्जे से लाइसेंसी बंदूक व एक खोखा तथा छह जिंदा कारतूस बरामद किया है।

lucknow

Dec 27 2023, 09:55

*सीएम योगी ने सिपाही भर्ती में सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट देने का दिया निर्देश, आवेदन आज से शुरू*

लखनऊ । सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर होने वाली सीधी भर्ती में सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट देने का आदेश दिया है। अभ्यर्थियों द्वारा आयु सीमा में छूट की मांग का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि आयु सीमा में छूट देने के लिए कई जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। वहीं सिपाही भर्ती के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएगा।

सिपाही भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आयु सीमा को लेकर असंतोष पनप रहा था। अभ्यर्थियों की मांग पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त समेत कई विधायकों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। इससे पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने भी आयु सीमा में छूट देने की मांग की थी। वहीं, हाईकोर्ट में भी इस संबंध में याचिका दायर कर दी गयी। सबसे ज्यादा नाराजगी सामान्य वर्ग की आयु सीमा को लेकर पनप रही थी। दरअसल, पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 22 वर्ष निर्धारित की गयी है। पुलिस में भर्ती होने के इच्छुक युवाओं की दलील थी कि वर्ष 2018 के पांच साल बाद करीब 60 हजार पदों पर भर्ती होने जा रही है।

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद सामान्य वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जिनकी 18 वर्ष से अधिक हो, लेकिन 25 वर्ष पूरी न हुई हो, आवेदन कर सकेंगे। इसी तरह 28 वर्ष से कम उम्र की महिलाएं और 30 वर्ष से कम उम्र के अन्य वर्गों के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थियों की दलील थी कि भर्तियों में पांच साल का विलंब होने से तमाम युवाओं की आयु सीमा इससे अधिक हो चुकी है। इससे उनको पुलिस में भर्ती होने का मौका नहीं मिल सकेगा। बता दें कि वर्ष 2018 में सिपाही के कुल 49,568 पदों पर भर्ती हुई थी। इनमें नागरिक पुलिस के 31,360 और पीएसी के 18,208 के पद शामिल थे।

lucknow

Dec 26 2023, 23:03

*पुलिस भर्ती मे सामान्य वर्ग के हो रहे अन्याय को होने नहीं दूंगा :सर्वेश पांडेय सवर्ण आर्मी चीफ*

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस में भर्ती है 6०२४४पद निकाले गए हैं जिसमें सामान्य समाज के लोगों को आज आयु 18 से 22 वर्ष एससी एसटी ओबीसी की एज 18 से 28 वर्ष रखी गई है ।

सरकार के द्वारा सामान्य समाज के साथ किए जा रहे भेदभाव के विरोध में सवर्णआर्मी पूरे उत्तर प्रदेश में सामान्य वर्ग के बच्चों की आयुबढ़ाए जाने हेतु उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में जिलाधिकारी को ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित कर दिया जा रहा है ।

जिस क्रम में आज श्रावस्ती श्रावस्ती जनपद में धर्मेंद्र कुमार मिश्रा आईटी प्रमुख उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में दिया गया चित्रकूट में संदीप द्विवेदी प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप पांडे चित्रकूट मंडल प्रभारी विजय शुक्ला जिला अध्यक्ष चित्रकूट के नेतृत्व में जिलाधिकारी चित्रकूट को ज्ञापन दिया गया ।

वाराणसी जनपद में वाराणसी मंडल प्रभारी रोहित त्रिपाठी के द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी को ज्ञापन दिया गया ।अमेठी में शिवम मिश्रा जिला अध्यक्ष अमेठी अपने पूरे टीम के साथ जिलाधिकारी अमेठी को ज्ञापन सौंपा ।

गोंडा जनपद में अनिल दुबे के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष गोंडासुरेंद्र तिवारी के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया ।सवर्णआर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पांडे के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में सवर्ण आर्मी ज्ञापन दिये जाने का कार्य कर रही है।

 सवर्णआर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पांडे ने कहा कि सरकार के पास वह कौन सा चश्मा है ।जिससे वह देखती है कि सामान्य वर्ग के लोग 22 साल में बूढ़ा हो जा रहे हैं। दलित ओबीसी के लोग 28 साल तक जवान रह रहे हैं।

 सरकार से पूछना चाहता हूं कि कौन सी प्रोटीन है जो एससी एसटी ओबीसी पीते हैं जो सामान्य समाज के लोग नए पी पाए राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पांडे ने कहा कि कि मैं किसी भी जात मजहब का विरोध नहीं करता हूं विरोध सरकार की व्यवस्थाओं का कर रहा हूं यह सरकार ही हमें जातियों में लड़ा रही है ।

यह सरकार का सिर्फ काम है और किसी का नहीं है सरकार के आरक्षण क्यों दिया गया किसी को आरक्षण इसलिए दिया गया कि पीड़ित शोषित वंचित समाज के लोगों का आर्थिक सामाजिक विकास हो 75 सालों से यदि उनका कोई विकास नहीं हुआ तो आरक्षण की व्यवस्था सरकार की नीतियों में कोई कमी है ।

इसको बदल देना चाहिए सवर्णआर्मी किसी भी कीमत पर सामान्य समाज के अहित नहीं होने देगी यहां यह बताना आवश्यक है कि पुलिस भर्ती 2018 में आई थी उसे समय लाखों सामान्य वर्ग के लोग पांचवा दो मां अंदर आयु होने के कारण पुलिस भारती की परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सके ।

आज वही लोग 2023 में 1 वर्ष या 6 मा आयु अधिक हो रहे हैं जिससे कि बिना परीक्षा दिए ही सामान्य वर्ग के लोगों को फेल करने की जो सरकार की नीति है उसका हम घोर विरोध करते हैं सरकार से मांग करते हैं कि सामान्य वर्ग के लोगों की भी आई वही रखी जाए जो एससी एसटी ओबीसी की रखी गई है।

lucknow

Dec 26 2023, 19:51

परिजनों की गैर मौजूदगी में युवती से दुष्कर्म, केस दर्ज

लखनऊ। रहीमाबाद थाना क्षेत्र में परिजनों की गैर मौजूदगी में एक युवती को घर में अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। साथ ही पीड़ित युवती को आरोपी युवक ने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गया।

घर पहुंचे माता पिता को युवती ने आपबीती बतायी। जिसके बाद पीड़िता की मां ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है। एसओ अजीत कुमार ने बताया कि पीड़ित मां की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। साथ ही आरोपी युवक की भी तलाश की जा रही है।

उन्होने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि बंथरा थाना क्षेत्र के गांव दुदियाखेड़ा मजरा कुड़ौनी निवासी अमरेश यादव पहले से उसके घर आता जाता था 16 दिसम्बर को वह घर पर नही थी। घर पर उसकी 17 वर्षीय बेटी अकेली थी।

रात करीब आठ बजे आरोपी युवक उसके घर आया और उसकी बेटी को घर मे अकेला देख बहाने से कोठरी में ले गया जहां उसके साथ जबरदस्ती गलत काम किया और जाते जाते यह धमकी दे गया कि अगर किसी को कुछ बताया तो तुम्हे और तुम्हारे माता पिता को जान से मार देंगे। पुलिस ने बताया कि आरोप यह भी है कि आरोपी की मौसी उन्हीं के गांव में रहती है जिसके चलते वह अक्सर गांव आता जाता है।

इस कृत्य में आरोपी की मौसी भी सम्मिलित है। उसके इशारे पर ही इस घटना को अंजाम दिया गया है। एसओ ने बताया कि एससीएसटी सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

lucknow

Dec 26 2023, 18:41

पार्षद कार्यालय पर धूमधाम से मनाई गई अटल जयंती

लखनऊ। राजधानी के चिनहट क्षेत्र स्थित चिनहट प्रथम वार्ड पार्षद कार्यालय पर पार्षद अरुण राय द्वारा प्रतिवर्ष की भांति भारत रत्न व देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर केक काटकर तहरी भोज का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में हजारों कार्यकर्ताओं समेत तमाम स्थानीय नागरिक मातृ शक्तियां गणमान्य व्यक्ति एवं पार्टी के पदाधिकारी गण मौजूद रहे। कार्यक्रम में आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने अटल बिहारी वाजपेई को युग नेता बताया ।

वहीं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रामनिवास यादव ने अटल बिहारी वाजपेई जैसे नेताओं को देश की धरोहर बताया। वहीं पार्षद अरुण राय ने अपने उद्बोधन में अटल जी को याद करते हुए कहा कि देश में ऐसे नेता कभी-कभी पैदा होते हैं।

अरुण राय ने दो बार चुनाव लड़ाने का जिक्र करते हुए अटल जी के साथ अपनी यादें लोगों के बीच में साझा की। पूर्व पार्षद स्नेह लता राय ने भी सभी कार्यकर्ताओं को अटल जी द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने की बात कही। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल पांडेय, रामचंद्र सिंह वरिष्ठ पत्रकार केपी तिवारी वरिष्ठ पत्रकार विवेक श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार नरसिंह नारायण पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार आशीष गुप्ता राजे, वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह, पत्रकार सत्येंद्र शर्मा, पत्रकार अभिषेक सिंह, पत्रकार लकी सिंह, नरेंद्र श्रीवास्तव, नवीन राय, गौरव राय, विजय शर्मा, संतोष रंजन पांडे अनिल सोनी शैलेंद्र पांडे शैलू, बृजेंद्र शुक्ला, बृजेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट शैलेंद्र गुप्ता टीटू संतोष चौधरी, दिलीप सक्सेना, अभिनव ओझा, सोनी निगम, प्रीति वर्मा, सुमन गुप्ता प्रेमलता राय समेत तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

lucknow

Dec 26 2023, 17:11

सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ली रालोद की सदस्यता

लखनऊ। एकीकृत ब्राह्मण महासंघ की युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोण्डा निवासी संजय कुमार पाठक ने मंगलवार को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे की प्रेरणा से राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह के नेतृत्व मेेें आस्था व्यक्त करते हुए अपने सैकड़ों साथियों के साथ राष्ट्रीय लोकदल में शामिल होने की घोषणा की है।

श्री पाठक ने आज प्रदेश कार्यालय में रालोद के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय व राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे के समक्ष सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने वालों में हर्षित शर्मा, राघवेन्द्र मिश्रा, अभिषेक पाण्डेय, अमरीष कुमार पाण्डेय, एसएन पाठक, लल्लन तिवारी, अंगराज मिश्रा, महेश तिवारी, शुभम तिवारी, स्वदेश तिवारी व नन्हकऊ सिंह, अन्तरिक्ष वर्मा आदि प्रमुख थे।

lucknow

Dec 26 2023, 17:10

समस्याओं को लेकर सड़क पर उतरा रालोद

लखनऊ। मंगलवार को राष्ट्रीय लोकदल द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह के निर्देशानुसार राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी नेतृत्व तथा प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय की अध्यक्षता में रालोद नेताओं ने हजारों की संख्या में गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने के लिए “चौधरी चरण सिंह अमर रहे”, “गन्ने का मूल्य घोषित करों” घोषित करो जैसे गगनभेदी नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री आवास की ओर पैदल मार्च किया और भारी पुलिस बल से झडप हुई। 

रालोद नेता बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए आगे बढ़े और वहीं पुलिस बल द्वारा रोकने पर भारी विरोध दर्ज कराते हुए अपर पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। विरोध प्रदर्शन का संचालन राष्ट्रीय महासचिव मुंशीराम पाल, अकीलुर्रहमान खां, शिवरतन सिंह तथा राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे कर रहे थे।

 प्रदर्शन में राष्ट्रीय सचिव प्रबुद्ध कुमार, अनुपम मिश्रा एवं विजय श्रीवास्तव, तथा किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलजीत सिंह बिटटू, चौधरी चरण सिंह किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसके वर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

रालोद नेताओं ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल पूर्व में भी गन्ना किसानों की समस्याओं से लगातार आपको अवगत कराता रहा है। वर्तमान सत्र में गन्ना मिलों में पेराई शुरू हो गयी है किन्तु अभी तक सरकार की ओर से गन्ने के दाम की घोषणा नहीं हुई, महंगाई अपने चरम पर है उसके बावजूद भी गन्ने के मूल्य में कोई वृद्धि नहीं हुई है। 

किसान इकलौता ऐसा उत्पादक है जिसको अपने उत्पाद का मूल्य तय करने का भी अधिकार नहीं है। अपने खून पसीने से कमाई हुई फसल को मिल मालिकों को देता जाता है लेकिन उसको यही नहीं पता होता कि उसकी फसल का क्या मूल्य मिलेगा? कानून के अनुसार 14 दिन में भुगतान करने की व्यवस्था है, ऐसा न करने पर ब्याज देने की अनिवार्यता तय है जिसका कोई पालन नहीं किया जा रहा है। ब्याज की बात दूर फसल का लाभकारी मूल्य भी भुगतान नहीं किया जा रहा है।

रालोद नेताओं ने ज्ञापन में मांग की कि गन्ने का लाभकारी मूल्य 450 रुपये प्रति कुन्तल घोषित किया जाय तथा सभी बकाया गन्ना मूल्य का ब्याज सहित भुगतान किया जाय, आलू का समर्थन मूल्य घोषित किया जाए, केन्द्र सरकार द्वारा एथनॉल पर लगाई गई रोक हटायी जाय, 5 वर्षो से भर्ती न होने से तमाम युवा इस उम्र को पार कर चुके हैं उन्हें पुलिस भर्ती में उम्र सीमा में छूट दी जाय।

विरोध प्रदर्शन में उपरोक्त नेताओं के अतिरिक्त प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता, चन्द्रबली यादव, रामआसरे विश्वकर्मा, आदित्य विक्रम सिंह, रामलखन यादव, वसीम हैदर, प्रदेश संगठन महासचिव अजीत राठी, प्रदेश महासचिव हवलदार यादव, जितेन्द्र सिंह, अरुण चौधरी , संतोष कुमार यादव, अम्बुज पटेल, रजनीकांत मिश्रा, मनोज सिंह चौहान, आरपी सिंह चौहान, रमावती तिवारी, प्रीति श्रीवास्तव, केजी वर्मा, युवा रालोद के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र सिंह पटेल, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष अमन पाण्डेय, क्षेत्रीय अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल, महेश पाल धनगर, कपिल चैधरी, रामगोपाल चंदेल, ओडी त्यागी, गणेश शंकर चर्तुवेदी, रामसजीवन पटेल, भोला वर्मा, चन्द्रकांत अवस्थी, रामसेवक रावत, रमण विजय मौर्य, विनोद यादव, चन्द्रमोहन, मो उस्मान, समरजीत सिंह, महेष सिंह, विपिन श्रीवास्तव, राजेष कुमार मौर्य, सुभाष यादव, अखिलेष वर्मा, महमूद खां, राममिलन चौहान, रमाषंकर चौहान, विनोद प्रताप कुंवर, षिवप्रसाद द्विवेदी, राजकुमार ओझा, धनीराम यादव, श्रीकांत त्रिपाठी, मनोज खंगार, रामसेवक पटेल, सत्येन्द्र तोमर, जगदीष यादव, बेलाल अहमद, अषोक चौधरी, नवाब सिंह छौंकर, सुनील चरौरा, चन्द्रप्रकाष रावत, राजेष शुक्ला, सैययद अली शाह, किषन राघव, रौनक खान, अषोक यादव, केषवदेव चैधरी, आजाद अली पप्पू, मनोज चौधरी , मुकेष वर्मा, विपिन द्विवेदी, ऋषभ गुप्ता, अनीता यादव, सम्राट चौहान, सुमित सिंह, हनी तोमर, असलम नेता व मौजूद रहे।

lucknow

Dec 25 2023, 20:37

*26 दिसम्बर को मानसरोवर कल्याण मंडप सेक्टर पी (जोन-8) नगर निगम में आयोजित होगा नागरिक सुविधा दिवसः मंडलायुक्त*

लखनऊ। मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने कहा है कि लखनऊ महानगर के रहने वाले सामान्य जनों को दिन-प्रतिदिन जीवन से जुड़ी समस्याओं तथा बिजली, पानी, सड़क, भवन निर्माण, जल निकासी, यातायात, परिवहन एवं प्रदूषण आदि का सामना करना पड़ता है। सरकार द्वारा समस्याओं के निराकरण के लिए संवेदनशीलता पूर्वक अनेक प्रबन्ध किये गये हैं और इन समस्याओं से संबंधित विभाग- समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयासरत भी रहते हैं।

किन्तु नगरीय क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं से जुड़े कई कार्य इस प्रकार के होते हैं कि उसमें एक से अधिक कार्यदायी संस्थाओं की सहभागिता होती है, जिसकी जानकारी जन सामान्य को नही हो पाती है। एक से अधिक संस्थाओं के द्वारा कार्य किये जाने की स्थिति में कार्य के प्रति जबावदेही भी स्पष्ट रूप से तय करने में समस्या होती है, ऐसी स्थिति में नगरीय क्षेत्र की आधारभूत संरचना से जुड़ी समस्याओं का प्रभावी निस्तारण बगैर अन्तर विभागीय समन्वय के किया जाना सम्भव नही हो पाता है। उन्होंने निर्देश दिये कि नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन प्रभावी ढंग एवं उच्चकोटि की संवेदनशीलता के साथ शहरी क्षेत्र के नागरिकों की मूलभूति समस्या के सफल समाधान के दृष्टिगत किया जाये।

उन्होंने कहा कि सामान्य जन मानस को दिन-प्रतिदिन के जीवन यापन से जुड़ी हुई छोटी-छोटी समस्याओं के निराकरण हेतु कई-कई विभागों में चक्कर लगाना पड़ता है, जिससे सरकार के प्रति सामान्य जन में एक नकारात्मक भाव उत्पन्न होता है।

उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में नागरिकों की नागरिक सुविधाएं (civic amenities) से जुड़ी समस्याओं का गुणवत्तापूर्वक एवं प्रभावशाली ढंग के निस्तारण, अनुश्रवण एवं समन्वय हेतु इस माह मानसरोवर सेक्टर पी (जोन-8) नगर निगम में अन्तिम मंगलवार को नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन सुबह 10 बजे लेकर 2 बजे के मध्य किये जाने के निर्देश दिये है। नागरिक सुविधाएं (civic amenities)से जुड़े हुए विभाग के वरिष्ठतम अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जाये।

उन्होंने निर्देश दिये कि प्राप्त शिकायतों को एक रजिस्टर में दर्ज करते हुए उसका विवरण रखा जाय एवं हुए समाधान का अंकन भी किया जाये। प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्णक आवश्यक निर्धारित समय के अन्तर्गत आवश्यकतानुसार अन्तर विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए किया जाये। अगले समाधान दिवस पर सर्वप्रथम पूर्व समाधान दिवस में प्राप्त हुई शिकायतों के निस्तारण की सघन समीक्षा की जायेगी एवं उनका कार्यवृत्त भी जारी हो। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए नगर निगम को नोडल विभाग बनाया गया है। नगर निगम इस कार्यक्रम का आयोजन तथा इस कार्यक्रम से संबंधित विभागों को अपने स्तर से सूचित करेगें तथा प्राप्त अभिलेखों का रख रखाव भी अपने स्तर से करेगें।

उन्होंने निर्देश दिये कि नागरिक सुविधा दिवस में जिलाधिकारी लखनऊ, उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण, लखनऊ एवं नगर आयुक्त, नगर निगम लखनऊ अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करेंगें और सुविधा दिवस इन तीनों अधिकारियों की संयुक्त अध्यक्षता में किया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिये कि इस समाधान दिवस में जिलाधिकारी लखनऊ लखनऊ विकास प्राधिकरण, लखनऊ एवं नगर आयुक्त, नगर निगम लखनऊ के अतिरिक्त जल निगम नगरीय, लेसा, जलकल विभाग, प्रदूषण, लोक निर्माण विभाग, आवास विकास, यातायात विभागों के वरिष्ठतम अधिकारी स्वयं प्रतिभाग करेगें। उन्होंने पुलिस आयुक्त लखनऊ यातायात से सम्बन्धित मामलों के लिये यातायात विभाग के वरिष्ठतम अधिकारी को नामित कर इसकी सूचना समाधान दिवस के नोडल विभाग लखनऊ विकास प्राधिकरण को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये है।