*पुलिस भर्ती मे सामान्य वर्ग के हो रहे अन्याय को होने नहीं दूंगा :सर्वेश पांडेय सवर्ण आर्मी चीफ*
लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस में भर्ती है 6०२४४पद निकाले गए हैं जिसमें सामान्य समाज के लोगों को आज आयु 18 से 22 वर्ष एससी एसटी ओबीसी की एज 18 से 28 वर्ष रखी गई है ।
सरकार के द्वारा सामान्य समाज के साथ किए जा रहे भेदभाव के विरोध में सवर्णआर्मी पूरे उत्तर प्रदेश में सामान्य वर्ग के बच्चों की आयुबढ़ाए जाने हेतु उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में जिलाधिकारी को ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित कर दिया जा रहा है ।
जिस क्रम में आज श्रावस्ती श्रावस्ती जनपद में धर्मेंद्र कुमार मिश्रा आईटी प्रमुख उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में दिया गया चित्रकूट में संदीप द्विवेदी प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप पांडे चित्रकूट मंडल प्रभारी विजय शुक्ला जिला अध्यक्ष चित्रकूट के नेतृत्व में जिलाधिकारी चित्रकूट को ज्ञापन दिया गया ।
वाराणसी जनपद में वाराणसी मंडल प्रभारी रोहित त्रिपाठी के द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी को ज्ञापन दिया गया ।अमेठी में शिवम मिश्रा जिला अध्यक्ष अमेठी अपने पूरे टीम के साथ जिलाधिकारी अमेठी को ज्ञापन सौंपा ।
गोंडा जनपद में अनिल दुबे के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष गोंडासुरेंद्र तिवारी के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया ।सवर्णआर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पांडे के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में सवर्ण आर्मी ज्ञापन दिये जाने का कार्य कर रही है।
सवर्णआर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पांडे ने कहा कि सरकार के पास वह कौन सा चश्मा है ।जिससे वह देखती है कि सामान्य वर्ग के लोग 22 साल में बूढ़ा हो जा रहे हैं। दलित ओबीसी के लोग 28 साल तक जवान रह रहे हैं।
सरकार से पूछना चाहता हूं कि कौन सी प्रोटीन है जो एससी एसटी ओबीसी पीते हैं जो सामान्य समाज के लोग नए पी पाए राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पांडे ने कहा कि कि मैं किसी भी जात मजहब का विरोध नहीं करता हूं विरोध सरकार की व्यवस्थाओं का कर रहा हूं यह सरकार ही हमें जातियों में लड़ा रही है ।
यह सरकार का सिर्फ काम है और किसी का नहीं है सरकार के आरक्षण क्यों दिया गया किसी को आरक्षण इसलिए दिया गया कि पीड़ित शोषित वंचित समाज के लोगों का आर्थिक सामाजिक विकास हो 75 सालों से यदि उनका कोई विकास नहीं हुआ तो आरक्षण की व्यवस्था सरकार की नीतियों में कोई कमी है ।
इसको बदल देना चाहिए सवर्णआर्मी किसी भी कीमत पर सामान्य समाज के अहित नहीं होने देगी यहां यह बताना आवश्यक है कि पुलिस भर्ती 2018 में आई थी उसे समय लाखों सामान्य वर्ग के लोग पांचवा दो मां अंदर आयु होने के कारण पुलिस भारती की परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सके ।
आज वही लोग 2023 में 1 वर्ष या 6 मा आयु अधिक हो रहे हैं जिससे कि बिना परीक्षा दिए ही सामान्य वर्ग के लोगों को फेल करने की जो सरकार की नीति है उसका हम घोर विरोध करते हैं सरकार से मांग करते हैं कि सामान्य वर्ग के लोगों की भी आई वही रखी जाए जो एससी एसटी ओबीसी की रखी गई है।
Dec 27 2023, 09:55