Sitapur

Dec 26 2023, 18:43

पू्र्णाहुति के साथ श्री रूद्र महायज्ञ का समापन

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) सकरन के सुमरावां स्थित ब्रम्हचारी बाबा स्थान पर आयोजित सात दिवशीय श्री रूद्र महायज्ञ कन्या भोज व पूर्णाहुत व प्रवचन के साथ सम्पन्न |

सुमरावां के ब्रम्हचारी बाबा स्थान पर विगत 20 दिसम्बर से चली आ रही रूद्र महायज्ञ का समापन मंगलवार को सुबह कन्या भोज व दोपहर एक बजे यज्ञशाला में पूर्णाहुति के साथ किया गया इस सात दिवशीय कार्यक्रम में प्रवचन करने के लिए नैमिष से रामू रामचन्द्र रामायणी तथा मनोरमा शास्त्री पधारे हुये थे ।

समापन के समय प्रवचन के दौरान वक्ताओं ने बताया कि माता पिता की सेवा करना ही सबसे बडा तब व पुण्य है उन्होने भक्त श्रवण कुमार की कथा का ब्याख्यान करते हुये कहा कि एक बार श्रवण कुमार अपने अंधे माता पिता को कांवर में बिठा कर तीर्थ यात्रा कराने के लिए निकले थे चलते चलते एक जंगल में उनके माता पिता को प्यास लग गयी तो उन्होने श्रवण कुमार से कहा कि पुत्र हमें बहुत जोरों की प्यास लगी है ।

अगर आस पास कहीं जल हो तो हमें ला दो माता पिता की बात सुनकर श्रवण कुमार अपने माता पिता को उतार कर पास ही सरोवर में जल लेने चले गये उधर उसी जंगल में अयोध्या नरेश राजा दशरथ शिकार खेल रहे थे उन्होने मृग को समझ कर वाण चला दिया जो श्रवण कुमार के सीने में गल गया वाण लगते ही श्रवण कुमार अपने माता पिता का स्मरण करते हुये जमीन पर गिर गये मनुश्य की चीख सुनकर राजा दशरथ दौड कर वहां आये और श्रवण कुमार को उठाकर उनका हाल जानने लगे तब श्रवण कुमार ने कहा कि हे राजन मेरे अंधे माता पिता को प्यास लगी है मैं उन्हे जल नही पिला सका।

आप मेरे माता पिता को पानी पिला दीजिए इतना कहते ही श्रवण कुमार ने अपने प्राण त्याग दिये उसके बाद राजा दशरथ पानी लेकर श्रवण कुमार के माता पिता के पास गये और जल पीने का आग्रह किया माता पिता ने जब श्रवण कुमार के बारे में पूंछा तो राजा दशरथ ने सारी बात बता दी जिसको सुनकर क्रोध में आकर दोनो ने राजा दशरथ को श्राप देते हुये कहा कि जैसे पुत्र वियोग में हम प्राण त्याग रहे है।

ऐसे ही पुत्र वियोग में तुम्हारे भी प्राण जायेंगे इतना कहते हुये दोनो ने अपने प्राण त्याग दिये | इस मौके पर आयोजक राममोहन राजपूत,अजय पटेल,नेकराम निर्मल के अलावा भारी संख्या में श्रोतागण मौजूद थे |

Sitapur

Dec 26 2023, 17:01

*मानसिक रोगियों की जांच कर उन्हें दवाइयां वितरित की गईं*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मानसिक रोगियों की जांच कर उन्हें दवाइयां वितरित की गईं।

स्वास्थ्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा, डॉक्टर जामिद अली, डॉक्टर प्रांशु अग्रवाल मानसिक रोग एवं पैरामेडिकल स्टाफ शांतनु अवस्थी, राधा रानी, राजेश कुमार पंकज ने मरीजों की जांच कर उन्हें दवाइयां दी इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा ने उपस्थित लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि अव्यवस्थित जीवन शैली और तनाव से मानसिक बीमारियां बढ़ जाती हैं।

इसलिए मानसिक बीमारियों के बचाव के लिए अपने जीवन शैली को व्यवस्थित रखें, पर्याप्त नींद ले और उचित भोजन करें इससे मानसिक रोगों से बचा जा सकता है, मानसिक रोग डॉक्टर प्रांशु अग्रवाल ने बताया कि शिविर में 64 मरीजों की जांच कर उन्हें दवाइयां दी गई और जो शिविर में मंदबुद्धि मरीज ईलाज हेतु आए थे उन्हें उचित जांच हेतु जिला अस्पताल बुलाया गया है।

Sitapur

Dec 26 2023, 16:44

*तीन दिवसीय प्रशिक्षण एवं अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। ब्लाक संसाधन केंद्र में प्री प्राइमरी शिक्षा से सम्बंधित आंगनबाड़ी कार्यकत्री क्षमता संवर्धन हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण एवं अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिसमें विकास क्षेत्र की कुल 56 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला का शुभारंभ बालविकास परियोजना अधिकारी सुनीता रस्तोगी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यशाला में संदर्भदाताओं के द्वारा प्रतिभागियों को स्कूल रेडीनेस ,चहक कार्यक्रम एवं पहल माड्यूल के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनीता रस्तोगी ने प्रशिक्षण में उपस्थित कार्यकत्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि,नयी शिक्षा नीति2022 में प्री प्राथमिक शिक्षा को बहुत महत्व दिया गया है ,क्योंकि बच्चों की नींव जितनी मजबूत होगी आगे की शिक्षा उतनी ही बेहतर होगी, यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण आंगनबाड़ी केंद्र पर होने वाली सभी गतिविधियों के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा।संदर्भदाता आदित्य कुमार राठौर ने 52 सप्ताह कलंडर की थीम और यूनिट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संदर्भदाता संदीप कुमार, सुपरवाइजर निशा रावत एवं राम कुमारी ने विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों और खेलों के बारे में जानकारी दी तथा प्रतिभागियों से अभ्यास भी कराया गया।

प्रशिक्षण में विभिन्न शैक्षिक एप के बारे में भी जानकारी दी गई।

Sitapur

Dec 26 2023, 16:43

*शादीपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से एक महिला एवं एक बच्ची घायल, लखनऊ रेफर*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम शादीपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से एक महिला एवं एक बच्ची घायल, लखनऊ रेफर।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार राना प्रताप सिंह पुत्र सूबेदार सिंह निवासी ग्राम शादीपुर ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि सोमवार देर रात वह अपनी दुकान पर बैठा था तभी उसने अपने पारिवारिक भतीजे ध्रुव सिंह को घर के अंदर जाते हुए देखा और घर से फायर की आवाज सुनकर वह घर के अंदर गया तो देखा कि उसकी पत्नी किरण सिंह 50 वर्ष और पोती आराध्या पुत्री प्रभाकर सिंह 3 वर्ष के खून निकल रहा था।

 जिसे देखकर उसने आनन फानन में उन्हें इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, इसी बीच उसका भतीजा ध्रुव सिंह गोली चलते ही घर से भाग गया। 

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी तालगांव वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि, राना प्रताप सिंह के तहरीर पर ध्रुव सिंह पुत्र राम राज सिंह के विरुद्ध धारा 307 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी लहरपुर सुशील यादव ने बताया कि आरोपी नाबालिग है उसे बंदी बनाकर घटना में प्रयुक्त असलहा को बरामद कर लिया गया है।

Sitapur

Dec 26 2023, 10:51

*संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला टांडा सालार में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत,पुलिस मौके पर । जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला टाडा सालार में एक महिला को अचानक खून की उल्टी होने लगी, जिससे उसकी मौत हो गई, घटना की जानकारी मिलते ही मोहल्ले के लोग मौके पर जमा हो गए ।लोगों ने उसकी पहचान उर्मिला पत्नी गोवर्धन 35 वर्ष निवासी ग्राम सौरहा थाना लहरपुर के रूप में हुई।

बताया जा रहा उर्मिला अपने परिवार के साथ राजेश पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम केयूटी उमरिया में गोदभराई के कार्यक्रम में हरगांव तीर्थ गई थी। जहां से ऑटो रिक्शा पर बैठकर अपने घर वापस जा रही थी, नगर के मोहल्ला टाडा सालार में संदिग्ध परिस्थितियों में उसको खून की उल्टी होने लगी और उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा व पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, पुलिस ने शव का पंचनामा कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी।

Sitapur

Dec 25 2023, 18:49

*पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भारी उल्लास पूर्वक मनाई गई*


लहरपुर (सीतापुर)। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भारी उल्लास पूर्वक मनाई गई, इस मौके पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में लोगों ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला, नगर के खतराना चौराहा, द्वारिका मार्केट में राजा टोडरमल स्मारक समिति, मोहल्ला बेहटी में विमला सद्भावना परिसर एवं नगर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विशाल कपूर के यहां कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की।

इस मौके पर भाजपा नेता राकेश मल्होत्रा, उमेश मल्होत्रा, मयंक टंडन ने खतरना चौराहे पर उन्हें भाव भीनी पुष्पांजलि करते हुए उनके उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला, राजा टोडरमल स्मारक समिति कार्यालय में संजय पुरी ने उनके साथ जुड़ी हुई अपनी यादों को ताज किया और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।विमल सद्भावना परिसर में रामजी खरे, राजन खरे, राजू तिवारी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।

मुख्य कार्यक्रम नगर भारतीय जनता पार्टी द्वारा विशाल कपूर के प्रतिष्ठान पर आयोजित किया गया जहां भाजपा नगर अध्यक्ष राम बाजपेई सहित अन्य भाजपा नेताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें विनम्र पुष्पांजलि अर्पित की इस मौके पर प्रमुख रूप से रामे बाजपेई, रामानंद अवस्थी, उमेश मल्होत्रा, मनमोहन गुप्ता सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Sitapur

Dec 25 2023, 18:00

*हनुमान जी की लीलाओं का प्रसंग सुन श्रोतागण भाव विभोर हुए*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) कथा ब्यास ने हनुमान जी की कथा का प्रसंग श्रोताओं को श्रवण कराया |

सकरन के सुमरावां स्थित बृम्हचारी बाबा स्थान पर आयोजित सात दिवशीय श्री रूद्र महायज्ञ में सोमवार को नैमिष से पधारे कथा ब्यास रामू रामचन्द्र रामायणी ने श्रोताओं को हनुमान जी की कथा का रसापान कराया उन्होने बताया कि हनुमान जी जब माता सीता का पता लगाने के लिए समुद्र लांघ कर लंका गये वहां अशोक वाटिका में माता सीता को ब्याकुल देख उनका मन ब्यथित हो गया तथा उन्होने भगवान राम द्वारा दी गयी।

अंगूठी को माता जानकी को दिखाते हुये कहा कि मै राम दूत हनुमान हूं भगवान राम ने हमें आपका पता लगाने के लिए भेजा है तब जानकी जी ने भगवान का हाल हनुमान जी से पूछा हनुमान ने रामादल का सारा हाल सीता माता को सुना दिया उसके बाद हनुमान जी ने माता सीता से कहा कि मां हमें भूख लगी है।

क्या इस अशोक वाटिका में लगे फल तोड कर खा लूं माता की आज्ञा पाकर उन्होने फल खाने शुरू किए तब तक वहां रावण के दूत आ गये जिन्हे हनुमान जी ने मारा पीटा यह सूचना जब राक्षसों ने लंका पति रावण को दी तो रावण ने हनुमान जी को बंधक बनवा लिया उसके बाद उनकी पूंछ में आग लगवा दी हनुमान जी ने उछल कूद कर रावण की समूची लंका को जला डाला सिर्फ विभीषण का घर बचा था उसके बाद हनुमान जी ने समुद्र में अपनी पूंछ बुझाकर रामादल के लिए प्रस्थान किया इस मौके पर भारी संख्या में श्रोतागण मौजूद थे |

Sitapur

Dec 25 2023, 11:40

*सड़क हादसे में तीन नवयुवकों की मौत*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। सीतापुर में भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें तीन नवयुवकों की मौत हो गई। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

कोतवाली के अंतर्गत लहरपुर बिसवां मार्ग पर देर रात्रि ग्राम रूढा भवनाथपुर के निकट एक बाइक पर बिना हेलमेट लगाए सवार तीन नवयुवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी । इसके बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। इस दौरान तीनों नवयुवकों की मौके पर ही मौत। सभी मृतक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खानपुर सादात के निवासी हैं, जिनकी पहचान आजाद पुत्र मो. रफीक 18 वर्ष ,रियाजुद्दीन पुत्र अलामुद्दीन 25 वर्ष सुहेल पुत्र छोटू 19 वर्ष के रूप में हुई है।

सूचना पर मौके पर पहुंचेउप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने परिजनों को सूचित किया तथा तीनों शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि शवों को पीएम के लिए भेजा जा रहा है।

Sitapur

Dec 24 2023, 17:41

अखंड रामायण पाठ एवं विशाल संत सम्मेलन का आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के प्रसिद्ध प्राचीन बाबा औघडनाथ धाम चंदेसुवा में 20 वें सप्त दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ में श्री राम कथा, श्री धाम वृंदावन की प्रसिद्ध रासलीला, अखंड रामायण पाठ एवं विशाल संत सम्मेलन का हो रहा है आयोजन।

श्री रुद्र महायज्ञ में यज्ञ आचार्य पंडित विपुल कृष्ण शास्त्री व सहयोगी वैदिक मंडल के विद्वानों के द्वारा वैदिक विधि विधान के साथ यज्ञ में भारी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा यज्ञ में प्रतिभाग कर आहुतियां डाली गईं।

कार्यक्रम स्थल पर श्री राम कथा, अखंड रामायण का पाठ अनवरत जारी है। श्री राम कथा में वृंदावन से पधारे पंडित अभिषेक त्रिवेदी ने सीता स्वयंवर की कथा का सरस संगीत वर्णन कर कर उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्र मुक्त कर दिया। रात्रि की बेला में वृंदावन की प्रसिद्ध श्री श्याम श्याम रासलीला मंडल के कलाकारों के द्वारा काली दहन की लीला का सजीव मंचन कर भगवान श्री कृष्णा की अद्भुत सजीव झांकिया का मंचन कर, मयूर नृत्य, दीप नृत्य आदि का सुंदर एवं संजीव प्रदर्शन किया।

इस मौके पर श्री श्याम सेवा संस्थान के अध्यक्ष अजय पांडे सरल, अनूप पांडे प्रधान, प्रमोद त्रिवेदी, राघवेंद्र ओझा, धीरज त्रिवेदी, बालक राम अवस्थी, मनोज मौर्य, रामू मिश्रा सहित भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त जन एवं महिलाएं बच्चे उपस्थित थे।

Sitapur

Dec 24 2023, 17:39

प्रभात मुन्नू लाल विमला देवी इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव संपन्न

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के प्रभात मुन्नू लाल विमला देवी इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव प्रभात राजेंद्र कुमार पूनम देवी महाविद्यालय प्रांगण में धूमधाम से संपन्न।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर कॉलेज के संस्थापक राजेंद्र कुमार, प्रबंधिका श्रीमती पूनम श्रीवास्तव एवं डायरेक्टर पीयूष श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की और नन्हे मुन्नों ने गीत, नृत्य, लघु नाटिका एवं एकांकी की भावपूर्ण प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों का मनमोह लिया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा मोबाइल उपयोग को लेकर एक लघु नाटिका के जरिए मोबाइल से होने वाले नुकसान की प्रस्तुति दी जिसे उपस्थित लोगों ने करतल ध्वनि से सराहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को भारत माता की जय बोलने पर मजबूर कर दिया। विद्यालय प्रधानाचार्य उदयभान सिंह ने इस मौके पर विद्यालय की उपलब्धियां का बखान किया। विद्यालय के वार्षिक उत्सव पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखकर उपस्थित लोग भाव विभोर हो उठे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पंडित मुकुंदेलाल त्रिवेदी, भगवान दीन त्रिवेदी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र अवस्थी, नगर भाजपा अध्यक्ष रामे बाजपेई , सुरेश शुक्ला, राजू तिवारी, संतोष कश्यप, मनमोहन गुप्ता, माधव पाठक, सलिल मिश्रा, शुभम श्रीवास्तव प्रधान सहित भारी संख्या में महिलाएं बच्चे और गण मान्य नागरिक उपस्थित थे।