lucknow

Dec 25 2023, 20:36

*प्रधानमंत्री के विकसित भारत बनाने के संकल्प की दृष्टि से वैश्विक नगर बनाने को बढ़ाना है कदमः एके शर्मा*


लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रदेश की नगरीय व्यवस्थापन को भी वैश्विक स्तर का बनाने के लिए नगर विकास के अधिकारियों को भी एक कदम और आगे बढ़ना होगा, जिससे कि सुखद नगरीय जीवन के लिए वैश्विक मानक के अनुरूप नगरों में स्वच्छ वातावरण, बेहतरीन व्यवस्थापन और साफ-सफाई सुनिश्चित कराई जा सके।

इसके लिए सभी नगर आयुक्त और अधिशाषी अधिकारी जोनवार और वार्डवार अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करें।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सोमवार को जल निगम के फील्ड हॉस्टल 'संगम', लखनऊ में निकाय अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की और नगरों को वैश्विक मापदण्ड का बनाने के लिए जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ भारत की मुहिम को धरातल पर उतारने के लिए नियमित प्रयास करना होगा।

जन भागीदारी और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से इस कार्य को और आसान बनाया जा सकता है। शहरों की सड़कों, फुटपाथों, चौराहों, पार्कों और वाटर बॉडीज का बेहतर रखरखाव के साथ सुंदरीकरण कर आकर्षक बनाएं। शहरों के धार्मिक, ऐतिहासिक स्थलों के रखरखाव, साफ-सफ़ाई, व्यवस्थापन को और व्यवस्थित बनाएं। शहर हमारी अर्थव्यवस्था के ग्रोथ इंजन है, प्रदेश की जीडीपी में सर्वाधिक योगदान शहरों का है।

शहरी व्यवस्था को और खूबसूरत और व्यवस्थित बनाकर हम जीवन की गति को और बढ़ा सकते हैं, हमारी शहरी व्यवस्था ऐसी हो, कि लोग शहरी जीवन के प्रति आकर्षित हो, शहरों में रहकर लोगों को शांति और सुकून मिले।

नगर विकास मंत्री ने धार्मिक, ऐतिहासिक और पर्यटन स्थलों वाले शहरों पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, आगरा, मथुरा, मेरठ, गोरखपुर के नगर आयुक्तों को निकाय कार्यों की नियमित निगरानी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन कार्यक्रम नजदीक होने से अयोध्या में सभी तैयारियां अभी से पूरी कर ली जाए।

देश व दुनियाभर से श्रद्धालुओं का अयोध्या आना शुरू हो जाएगा। किसी भी प्रकार की व्यवस्था में कोई कमी न रह जाए। पूरे विश्व में अयोध्या की भव्यता, दिव्यता और सुंदरता को दिखाने का अवसर आ गया है। इसी प्रकार प्रयागराज में 2025 में लगने वाले महाकुंभ की तैयारी में और तेजी लाई जाए।

आगामी माह से माघ मेला भी शुरू हो जाएगा, श्रद्धालुओं को देखते हुए जरूरी कार्यों को शीघ्र पूरा कराए।

एके शर्मा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री का 30 दिसंबर को अयोध्या के एयरपोर्ट का उद्घाटन और रेलवे स्टेशन से 02 ट्रेनों का फ्लैग ऑफ कार्यक्रम होने से देश प्रदेश से भारी संख्या में आगंतुकों के आने की संभावना है, इसके लिए अयोध्या के मुख्य मार्गो, चौराहो, स्थानो, नदी घाटों, फुटपाथों की साफ सफाई व लाइटिंग कर सुंदरीकरण का कार्य कराया जाए। उन्होंने अयोध्या, वाराणसी और प्रयागराज में कराए जा रहे कार्यों के बेहतर परिणाम के लिए शासन और मुख्यालय स्तर से भी लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। कार्यों के बेहतर परिणाम के लिए मैन पॉवर और मशीन का अधिक से अधिक प्रयोग करने को कहा।

बैठक में प्रमुख सचिव अमृत अभिजात, सचिव अजय कुमार शुक्ला, निदेशक स्थानीय निकाय नितिन बंसल, विशेष सचिव राजेंद्र पैंसिया, एसपी पटेल, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, अमर नगर आयुक्त रितु सुहास मौजूद थी और सभी नगर आयुक्त और अधिशाषी अधिकारी वर्चुअल प्रतिभा किया।

lucknow

Dec 25 2023, 19:52

अटल जी की काव्य चेतना पर मुक्त विश्वविद्यालय में कल राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

लखनऊ।अटल बिहारी बाजपेई सुशासन पीठ, उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय एवं हिंदुस्तानी एकेडमी, प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार 26 दिसंबर 2023 को अपराह्न 3:00 बजे मुक्त विश्वविद्यालय के सरस्वती परिसर स्थित लोकमान्य तिलक शास्त्रार्थ सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित अटल बिहारी बाजपेई के 99वें जन्मोत्सव के अंतर्गत अटल जी की काव्य चेतना एवं राष्ट्रीयता विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है।

कार्यक्रम समन्वयक एवं अटल सुशासन पीठ के निदेशक प्रोफेसर पी के पांडेय तथा कार्यक्रम संयोजक एवं हिंदुस्तानी एकेडमी, प्रयागराज के सचिव श्री देवेंद्र प्रताप सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय संगोष्ठी के मुख्य अतिथि श्री अंबरीश जी, केंद्रीय मंत्री, विश्व हिंदू परिषद, नई दिल्ली तथा मुख्य वक्ता प्रोफेसर ऋषिकांत पांडेय, विभागाध्यक्ष, दर्शनशास्त्र विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय होंगे।

राष्ट्रीय संगोष्ठी की अध्यक्षता मुक्त विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह करेंगी। आयोजन मंडल की तरफ से पंडित अटल बिहारी बाजपेई के व्यक्तित्व के कवि पक्ष पर आधारित शोध पत्र 27 दिसंबर तक आमंत्रित किए गए है।

उन्होंने बताया कि इसके उपरांत विश्वविद्यालय के यमुना परिसर स्थित त्रिवेणी सामुदायिक केंद्र में सायं 5:00 बजे से श्री राम कथा का भव्य आयोजन सुनिश्चित किया गया है। श्री राम कथा वाचक डॉ अखिलेश कुमार मिश्र, आई ए एस होंगे।

उक्त आयोजन में विश्वविद्यालय के शिक्षक, शैक्षिक परामर्शदाता, अधिकारी, कर्मचारी, शोधार्थी, शिक्षार्थी एवं अन्य प्रबुद्धजन श्रीरामकथा का श्रवणपान करेंगे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डा.प्रभात चन्द्र मिश्र ने दी।

lucknow

Dec 25 2023, 10:13

*प्रभु यीशु के जन्मदिन पर चर्च में हुई प्रार्थना सभा*

सुलतानपुर । देशभर में ईसाई धर्म के लोगों के घरों पर हुई सजावट,फादर बोले-दिल का साफ होना जरूरी,ईसाई धर्म में प्रभु यीशु के जन्मदिन पर खासा उत्साह देखने को मिला है। देर शाम शहर के दोनों चर्च रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठी है। क्रिसमस- ट्री लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ हैं। क्रिसमस की संध्या पर ईसाई समुदाय सिविल लाइन स्थित चर्च में विशेष प्रार्थना की,जो देर रात तक चली।

दरअसल आपको बता दे कि ईसाइ धर्म के लोगों ने घरों में छोटे क्रिसमस-ट्री व सेंटा क्लॉज सजाए को बनाए हुए हैं। शहर के गिरजाघरों में बीती रात और आज रात को लोग इकट्ठा हुए और धूमधाम से पर्व मनाया। इस अवसर पर एक-दूसरे को केक खिलाकर खुशियां बांटी गई। सिविल लाइन स्थित सेंट पॉल कैथोलिक चर्च के फादर डी गोम्स ने बताया कि रविवार शाम कैरल सिंंगिंग का कार्यक्रम हुआ।

कैथोलिक चर्च के फादर डी गोम्स ने बताया कि क्रिसमस का त्योहार 24-25 दिसंबर को ही नहीं इसकी एक लंबी प्रक्रिया है। चार सप्ताह आगमन काल होता है,इसमें हम लोगों को अपने आपको तैयार करना होता है। ये नहीं कि केवल सजावट आदि में ध्यान दें। जब तक दिल नहीं साफ होगा तब तक हम लोग इस पर्व को खुशी और उल्लास के साथ नहीं मना सकते हैं। हम लोग दो दिन कैरल सिंंगिंग रखते हैं। जो भी हमारे लोग हैं उनके घर जाकर हम मुक्ति के गीत गाते हैं। गीतों का और आध्यामिक अभ्यास हम लोग करते हैं।

lucknow

Dec 25 2023, 10:12

*बलिया सपा जिलाध्यक्ष की सड़क हादसे में मौत ,तेज रफ्तार शव वाहन ने स्कूटी में मारी जोरदार टक्कर*

लखनऊ । राजधानी के हजरतगंज थानाक्षेत्र में बलिया के सपा जिलाध्यक्ष राज मंगल यादव की सड़क हादसे में मौत हो गई। सुबह अपने एक साथी के साथ स्कूटी से लोहिया पार्क घूमकर लौट रहे थे घर। रास्ते में तेज रफ्तार शव वाहन ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई जबकि उसके साथ बैठा दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद घायल हो अस्पताल में भर्ती कराया। इसकी जानकारी मिलते ही सपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शोक जताया है।

लोहिया पार्क में सुबह घूमने के बाद लौट रहे थे घर

थाना प्रभारी निरीक्षकर हजरतगंज द्वारा बताया गया कि रविवार को समय करीब 8.30 बजे सुबह में राज मंगल यादव अपने साथी राजेन्द्र पाण्डेय पुत्र स्व. विश्वनाथ पाण्डेय निवासी-ग्राम भीखपुर थाना हनुमानगंज बलिया के साथ अपनी स्कूटी से बालू अड्डा की तरफ की तरफ जा रहे थे कि बालू अड्डा, बैकुण्ठ धाम के पास एक शव वाहन के चालक द्वारा वाहन को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाकर राज मंगल यादव के उक्त स्कूटी में टक्कर मार दिया गया। जिससे स्कूटी सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां पर डाक्टरों ने राज मंगल उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया और राजेन्द्र पाण्डेय उपरोक्त का इलाज चल रहा है। आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जताया शोक

वहीं दूसरी तरफ मामले की जानकारी पर सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। इसके बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और राजमंगल यादव के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। वहीं दूसरी तरफ मौत की खबर मिलते ही उनके घर पर शोक संवेदन व्यक्त करने वालों का तांता लग गया है। सपा अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा है कि समाजवादी पार्टी बलिया के जिला अध्यक्ष श्री राजमंगल यादव जी का असमय निधन अत्यंत दुखद, ईश्वर दिवंग आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करें। पुलिस के अनुसार बलिया ने फेना विधानासभा के बिसुकिया गढवार निवासी राजमंगल यादव का शहर के चांद अपार्टमेंट अलीगंज में आवास है। वर्तमान में वह लखनऊ में थे।

lucknow

Dec 25 2023, 10:11

*धमका कर रुपये लेने वाले चार गिरफ्तार ,गोमतीनगर विस्तार ने इसके कब्जे से छह लाख 40 हजार रुपये व तमंचा किया बरामद*

लखनऊ । थाना गोमतीनगर विस्तार व सर्विलांस टीम डीसीपी (पूर्वी) की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा धमका कर रुपए लेने वाले चार शातिर अभियुक्तों को मय छह लाख 40 हजार रुपए नगद, एक तमंचा व एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि अभियुक्तगों द्वाराा गोण्डा स्थित खेत की मिट्टी बराबर करने का काम करने के बाद उनके द्वारा पीड़ित के लखनऊ के पते की जानकारी कर उससे से मिलना व मदद के बहाने वादी को ले जाकर जान से मारने का भय दिखाकर बैंक से पैसे निकलवाकर ले लेना है।

20 दिसंबर को अभियुक्तों ने घटना को दिया था अंजाम

अपर पुलिस आयुक्त सय्यद अली अब्बास ने घटना का पर्दाफाश करते हुए बताया कि गोमतीनगर विस्तार की टीम ने रविवार को अभियुक्त मो. सिताबी पुत्र स्माइल निवासी ग्राम जगदीशपुर बिलौली थाना फतेहपुर, याशीन पुत्र अहसान अली निवासी ग्राम जगदीशपुर बिलौली थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी, मो. इरफान पुत्र आलम खां निवासी ग्राम जगदीशपुर बिलौली थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी, सलीम पुत्र अहसान अली निवासी ग्राम जगदीशपुर बिलौली थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी को आज समय 11.25 बजे बंधा रोड गोमतीनगर विस्तार लखनऊ से घटना में उद्यापित कैश 6 लाख 40 हजार रुपए व घटना में प्रयुक्त एक तमंचा 12 बोर व जिन्दा कारतूस तथा वाहन दो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ करने के बाद सभी को भेजा जेल

सभी से पूछताछ करने के बाद जेल भेजा जा रहा है। इनके खिलाफ 20 दिसंबर को श्याम लाल पुत्र स्व. माता प्रसाद निवासी गड़रियनपुरवा छोटा भरवारा इण्डियन बैंक की तहरीर पर गोमतीनगर विस्तार में मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें इनके द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्त उनके घर आये और कहा कि बाहर गैस की पाइप फट गई है। इसके बाद उसके साथ और दो लोग आये और दस लाख रुपये की मांग किया।

कहां कि अगर दस लाख रुपये नहीं दोंगे तो तुम्हे और पूरे परिवार वालों की हत्या कर देंगे। श्याम लाल घबरा गए और अभियुक्तों के साथ बैंक से जाकर आठ लाख रुपये निकाल कर दे दिया। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की तो सीसीटीवी कैमरे में श्याम लाल के साथ दो व्यक्ति जाते दिखाई दिये। जिसके आधार पर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

lucknow

Dec 24 2023, 20:00

43 वां स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह,15 साहित्यकारों को मिला सम्मान

सरला शुक्ल को मिला "लता जैन स्मृति सम्मान-2023

लखनऊ। 24 दिसंबर किसी रचनाकार को जब कोई सम्मान या पुरस्कार प्राप्त होता है. तो सम्मान पाने के बाद उसका समाज व साहित्य के प्रति उत्तरदायित्व और भी बढ़ जाता है। एक रचनाकार को चाहिये वह हर प्रकार के भय अथवा प्रलोभनों से मुक्त होकर समाज के व्यापक हित में साहित्य का सृजन करे" यह विचार यूपी प्रेसक्लब में युवा रचनाकार मंच के 43 वें स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह के अवसर पर चेतना स्रोत पत्रिका के यशस्वी सम्पादक वरिष्ठ साहित्यकार डॉ० गोपालकृष्ण शर्मा" मृदुल" ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में दिये।

 मुख्य अतिथि डॉ० शितिकण्ठ व विशिष्ठ अतिथि डॉ० मीरा दीक्षित, शैलेन्द्र जैन रहे। इस कार्यक्रम का शुभारम्म ममता सिंह की वाणी बन्दना एवं संस्था की अध्यक्षा डॉ० रश्मिशील शुक्ला के स्वागत भाषण से हुआ। संस्थापक व संचालक आवारानवीन ने संस्था का संक्षिप्त इतिहास प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर लता जैन स्मृति सम्मान सरोज शुक्ला, कैलाश चन्द्र जैन" कोच स्मृति सम्मान डॉ विश्वम्मर शुक्ल, लीलावती "सरोज स्मृति सम्मान-अन्नपूर्णा सक्सेना, नवगीत-रत्न सम्मान-मुकेश कुमार मिश्र, शायर सलीम अश्क स्मृति सम्मान-कृपाशंकर " विश्वास, डॉ किशोरीशरण शर्मा स्मृति सम्मान डॉ राघवेन्द्र मिश्रः "प्रणय", उत्कर्ष सम्पादन कला सम्मान-एगपी वर्मा, अणिमा श्रीवास्तव स्मृति सम्मान, कु महिमा तिवारी, विद्यावती मिश्रा स्मृति सम्मान देवेश्वरी देवी, कृष्णा अवस्थी स्मृति सम्मान- प्रतिभा गुप्ता, गीतकार सर्वजीत मिश्र स्मृति सम्मान-कवि/पत्रकार हरिमोहन बाजयेपी 'माधव', राम आसरे मित्र स्मृति सम्मान राजेश राज, प्रियम्बदा त्रिवेदी स्मृति सम्मान उपासना राठौर, क्षमापूर्णा पाठक रमृति सम्मान ममता सिंह एवं बहुमुखी चाल प्रतिभा सम्मान-बेबी वेरोनिका सृजन, सभी को अंग वस्त्र, पुष्पमाल, स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र द्वारा मंच द्वारा सम्मानित किया गया है। 

समारोह में डॉ उमेश चन्द्र श्रीवास्तव वास्तव, डॉ० अशोक कुमार, तारावती विद्या, सुनाक्षी जायसवाल, मनु जैन, लवली जेन, गोबर गणेश, मनमोहन बाराकोटी, शिशिर नवीन, डॉ० इन्द्रासन सिंह, अशोक पाण्डेय, सुनील बाजपेयी, डॉ० कमलेश नारायण श्रीवास्तव सरस' रचित सोनकर, स्वप्निल मिश्रा, एवं अनिल मिश्रा आदि की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।

lucknow

Dec 24 2023, 18:20

धीरे धीरे आगे बढ़ रही विकसित भारत संकल्प यात्रा

लखनऊ। विकसित भारत संकल्प यात्रा गोसाईगंज की बरुआ और सलेमपुर गांव सभा के बाद मोहम्मदपुर गढ़ी और गोमीखेड़ा पहुंची।

संकल्प यात्रा में सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए कहा गया की योजनाओं के द्वारा गांवो और गरीबों का विकास हो रहा है। विकास की गारंटी के साथ गोसाईगंज की ग्रामपंचायत बरुआ, सलेमपुर, मोहम्मदपुर गढ़ी और फिर गोमीखेड़ा पहुंची संकल्प यात्रा के कार्यक्रम का सरला वर्मा और ब्लाक प्रमुख विनय कुमार वर्मा डिम्पल ने शुभारंभ करने के बाद उपस्थित लाभार्थियों और ग्रामीणों को सम्बोधित किया।

ग्राम पंचायत बरुआ में मुख्य अतिथि सरला वर्मा ने भारत सरकार की बहुआयामी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया। ब्लाक प्रमुख विनय कुमार वर्मा और प्रणवीर सिंह ने कहा कि प्रयास है की प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंच सके। ब्लाक प्रमुख ने कहा की जिस भी पात्र व्यक्ति को लाभ नहीं मिल पा रहा है वह ब्लाक में सम्पर्क करके शिकायत दर्ज करवा सकता है।

संकल्प यात्रा कार्यक्रम में प्रधान कुसमादेवी, यूनिसेफ की ब्लाक कोर्डिनेटर कीर्ति शुक्ला, किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों, आंगनबाड़ी और आशा कार्यकत्रियों और रोजगार सेवक सहित शिक्षिकाओं को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायत सलेमपुर के पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता अमेठी मण्डल अध्यक्ष बजरंग वर्मा ने की।

इस अवसर पर पूर्व प्रधान नंद किशोर यादव, राजेन्द्र साहू, चन्द्रशेखर चौरसिया, डॉ शिवदीप शुक्ला, अरुण कुमार, पवन कुमार, लल्लूराम कश्यप, कार्तिकेय त्रिपाठी, विनोद कुमार मौर्या और आदर्श वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। मोहम्मदपुर गढ़ी में भी विकसित भारत का संकल्प लिया गया। गोमीखेड़ा में राज कुमार पटेल और बृजेंद्र वर्मा कल्लू ने भी अपनी बात रखी। संकल्प यात्रा में परिषदीय विद्यालय के बच्चों सहित शिक्षिकाएं भी शामिल हुई।

lucknow

Dec 24 2023, 18:20

एक जनवरी से बटेगा अयोध्या का निमंत्रण, मंगलवार को गोसाईगंज पहुचेंगे अयोध्या के अक्षत कलश

लखनऊ। अयोध्या में अगले महीने होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के भव्य समारोह के निमंत्रण गोसाईगंज क्षेत्र में एक जनवरी से बाटे जायेंगे। श्रद्धालुओं को आमंत्रण में देने के लिए अयोध्या में पूजित अक्षत के कलश 26 दिसंबर को गोसाईगंज पहुचेंगे।

इसी के साथ आमंत्रण पत्र भी पहुंच जायेंगे और उनका वितरण किया जाएगा। अयोध्या में निर्मित श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गांव गांव के लोगो को आमंत्रित किया जायेगा। आमंत्रण पत्र के साथ अयोध्या में पूजित अक्षत और भव्य मंदिर का चित्र दिया जाएगा।

पूजित अक्षत के कलश 26 दिसंबर को सीजी सिटी खुरदही बाजार के पास पहुंचने पर पूजन अर्चन कर श्रद्धा के साथ खुरदही बाजार से गोसाईगंज बाजार होते हुए अमेठी कस्बे के राम-जानकी मंदिर और रामबाग स्थित बाबा खुशहाल दास कूटी के बाद गंगागंज से निकल कर हरदोइया बाजार ले जाए जायेंगे। इस यात्रा के दौरान अक्षतों की जगह जगह पूजा की जाएगी।

वहा से अक्षत कलश वापस लाकर राम जानकी मंदिर अमेठी में रखे जायेंगे। एक से पंद्रह जनवरी तक हिंदू परिवारों में अक्षत वितरित किए जायेंगे। श्याम मूर्ति गुप्ता, प्रणवीर सिंह, अवनीश, बलजीत और हेमराज सहित अन्य जिम्मेदार लोग अक्षत यात्रा की तैयारी में लगे हैं।

lucknow

Dec 24 2023, 18:18

बसरहिया गांव में लगा पशु अरोग्य मेला

लखनऊ। गोसाईगंज ब्लाक की ग्राम पंचायत बसरहिया में ब्लाक स्तरीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन कर पशुओं का इलाज किया गया।

पशुपालन विभाग द्वारा लगाए गए मेले का उद्घाटन प्रधान सरोज कुमारी ने फीता काटकर किया। मेले में पहुंचे पशु पालकों को दवाओं का वितरण किया गया। पशुओं के इलाज के साथ ही उनके उचित रख रखाव की जानकारी भी दी गई। पशु अरोग्य मेले में प्रधान दाउदपुर सुरेश कुमार वर्मा, प्रधान प्रतिनिधि शंकरदीन रावत, हरिनाम वर्मा और शिवकुमार वर्मा सहित तमाम किसान उपस्थित रहे। मेले में कृमि नाशक दवाईयों का निःशुल्क वितरण करते हुए अन्य बीमारियों का उपचार किया गया ।

गोसाईगंज पशु चिकित्सालय के प्रभारी डॉक्टर बृजेश कुमार विश्वकर्मा ने पशु पालकों को पशुपालन विभाग की विभिन्न योजनाओं के विषय में जानकारी दी। मेले में 488 पशुओं को पंजीकृत करके दवाईयों का वितरण व उपचार किया गया। क्षेत्र के पशुधन प्रसार अधिकारी तथा वेटरनरी फार्मासिस्ट व पशु मित्र भी मेले में मौजूद रहे ।

lucknow

Dec 24 2023, 16:49

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने प्रभु यीशु के जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने प्रभु यीशु के जन्मदिन 25 दिसम्बर, के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों खासतौर से ईसाई समुदाय को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है और उनके सुख समृद्धि की कामना की है।

प्रभु यीशु के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर दिए गए शुभकामना संदेश में जयवीर सिंह ने कहा है कि प्रभु यीशु का क्षमा, दया एवं करूणा का संदेश आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि विश्वशांति एवं मानवता के उद्धार के लिए उनके संदेशों पर अमल करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भारत सदियों से शांति का पुजारी है और इसी वजह से विश्वगुरू कहा जाता था। उन्होंने प्रभु यीशु के जन्मदिन को शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण मनाये जाने की कामना की है।