*धमका कर रुपये लेने वाले चार गिरफ्तार ,गोमतीनगर विस्तार ने इसके कब्जे से छह लाख 40 हजार रुपये व तमंचा किया बरामद*
लखनऊ । थाना गोमतीनगर विस्तार व सर्विलांस टीम डीसीपी (पूर्वी) की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा धमका कर रुपए लेने वाले चार शातिर अभियुक्तों को मय छह लाख 40 हजार रुपए नगद, एक तमंचा व एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि अभियुक्तगों द्वाराा गोण्डा स्थित खेत की मिट्टी बराबर करने का काम करने के बाद उनके द्वारा पीड़ित के लखनऊ के पते की जानकारी कर उससे से मिलना व मदद के बहाने वादी को ले जाकर जान से मारने का भय दिखाकर बैंक से पैसे निकलवाकर ले लेना है।
20 दिसंबर को अभियुक्तों ने घटना को दिया था अंजाम
अपर पुलिस आयुक्त सय्यद अली अब्बास ने घटना का पर्दाफाश करते हुए बताया कि गोमतीनगर विस्तार की टीम ने रविवार को अभियुक्त मो. सिताबी पुत्र स्माइल निवासी ग्राम जगदीशपुर बिलौली थाना फतेहपुर, याशीन पुत्र अहसान अली निवासी ग्राम जगदीशपुर बिलौली थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी, मो. इरफान पुत्र आलम खां निवासी ग्राम जगदीशपुर बिलौली थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी, सलीम पुत्र अहसान अली निवासी ग्राम जगदीशपुर बिलौली थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी को आज समय 11.25 बजे बंधा रोड गोमतीनगर विस्तार लखनऊ से घटना में उद्यापित कैश 6 लाख 40 हजार रुपए व घटना में प्रयुक्त एक तमंचा 12 बोर व जिन्दा कारतूस तथा वाहन दो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ करने के बाद सभी को भेजा जेल
सभी से पूछताछ करने के बाद जेल भेजा जा रहा है। इनके खिलाफ 20 दिसंबर को श्याम लाल पुत्र स्व. माता प्रसाद निवासी गड़रियनपुरवा छोटा भरवारा इण्डियन बैंक की तहरीर पर गोमतीनगर विस्तार में मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें इनके द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्त उनके घर आये और कहा कि बाहर गैस की पाइप फट गई है। इसके बाद उसके साथ और दो लोग आये और दस लाख रुपये की मांग किया।
कहां कि अगर दस लाख रुपये नहीं दोंगे तो तुम्हे और पूरे परिवार वालों की हत्या कर देंगे। श्याम लाल घबरा गए और अभियुक्तों के साथ बैंक से जाकर आठ लाख रुपये निकाल कर दे दिया। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की तो सीसीटीवी कैमरे में श्याम लाल के साथ दो व्यक्ति जाते दिखाई दिये। जिसके आधार पर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
Dec 25 2023, 10:12