43 वां स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह,15 साहित्यकारों को मिला सम्मान
सरला शुक्ल को मिला "लता जैन स्मृति सम्मान-2023
लखनऊ। 24 दिसंबर किसी रचनाकार को जब कोई सम्मान या पुरस्कार प्राप्त होता है. तो सम्मान पाने के बाद उसका समाज व साहित्य के प्रति उत्तरदायित्व और भी बढ़ जाता है। एक रचनाकार को चाहिये वह हर प्रकार के भय अथवा प्रलोभनों से मुक्त होकर समाज के व्यापक हित में साहित्य का सृजन करे" यह विचार यूपी प्रेसक्लब में युवा रचनाकार मंच के 43 वें स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह के अवसर पर चेतना स्रोत पत्रिका के यशस्वी सम्पादक वरिष्ठ साहित्यकार डॉ० गोपालकृष्ण शर्मा" मृदुल" ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में दिये।
मुख्य अतिथि डॉ० शितिकण्ठ व विशिष्ठ अतिथि डॉ० मीरा दीक्षित, शैलेन्द्र जैन रहे। इस कार्यक्रम का शुभारम्म ममता सिंह की वाणी बन्दना एवं संस्था की अध्यक्षा डॉ० रश्मिशील शुक्ला के स्वागत भाषण से हुआ। संस्थापक व संचालक आवारानवीन ने संस्था का संक्षिप्त इतिहास प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर लता जैन स्मृति सम्मान सरोज शुक्ला, कैलाश चन्द्र जैन" कोच स्मृति सम्मान डॉ विश्वम्मर शुक्ल, लीलावती "सरोज स्मृति सम्मान-अन्नपूर्णा सक्सेना, नवगीत-रत्न सम्मान-मुकेश कुमार मिश्र, शायर सलीम अश्क स्मृति सम्मान-कृपाशंकर " विश्वास, डॉ किशोरीशरण शर्मा स्मृति सम्मान डॉ राघवेन्द्र मिश्रः "प्रणय", उत्कर्ष सम्पादन कला सम्मान-एगपी वर्मा, अणिमा श्रीवास्तव स्मृति सम्मान, कु महिमा तिवारी, विद्यावती मिश्रा स्मृति सम्मान देवेश्वरी देवी, कृष्णा अवस्थी स्मृति सम्मान- प्रतिभा गुप्ता, गीतकार सर्वजीत मिश्र स्मृति सम्मान-कवि/पत्रकार हरिमोहन बाजयेपी 'माधव', राम आसरे मित्र स्मृति सम्मान राजेश राज, प्रियम्बदा त्रिवेदी स्मृति सम्मान उपासना राठौर, क्षमापूर्णा पाठक रमृति सम्मान ममता सिंह एवं बहुमुखी चाल प्रतिभा सम्मान-बेबी वेरोनिका सृजन, सभी को अंग वस्त्र, पुष्पमाल, स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र द्वारा मंच द्वारा सम्मानित किया गया है।
समारोह में डॉ उमेश चन्द्र श्रीवास्तव वास्तव, डॉ० अशोक कुमार, तारावती विद्या, सुनाक्षी जायसवाल, मनु जैन, लवली जेन, गोबर गणेश, मनमोहन बाराकोटी, शिशिर नवीन, डॉ० इन्द्रासन सिंह, अशोक पाण्डेय, सुनील बाजपेयी, डॉ० कमलेश नारायण श्रीवास्तव सरस' रचित सोनकर, स्वप्निल मिश्रा, एवं अनिल मिश्रा आदि की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।
Dec 25 2023, 10:11