धीरे धीरे आगे बढ़ रही विकसित भारत संकल्प यात्रा
लखनऊ। विकसित भारत संकल्प यात्रा गोसाईगंज की बरुआ और सलेमपुर गांव सभा के बाद मोहम्मदपुर गढ़ी और गोमीखेड़ा पहुंची।
संकल्प यात्रा में सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए कहा गया की योजनाओं के द्वारा गांवो और गरीबों का विकास हो रहा है। विकास की गारंटी के साथ गोसाईगंज की ग्रामपंचायत बरुआ, सलेमपुर, मोहम्मदपुर गढ़ी और फिर गोमीखेड़ा पहुंची संकल्प यात्रा के कार्यक्रम का सरला वर्मा और ब्लाक प्रमुख विनय कुमार वर्मा डिम्पल ने शुभारंभ करने के बाद उपस्थित लाभार्थियों और ग्रामीणों को सम्बोधित किया।
ग्राम पंचायत बरुआ में मुख्य अतिथि सरला वर्मा ने भारत सरकार की बहुआयामी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया। ब्लाक प्रमुख विनय कुमार वर्मा और प्रणवीर सिंह ने कहा कि प्रयास है की प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंच सके। ब्लाक प्रमुख ने कहा की जिस भी पात्र व्यक्ति को लाभ नहीं मिल पा रहा है वह ब्लाक में सम्पर्क करके शिकायत दर्ज करवा सकता है।
संकल्प यात्रा कार्यक्रम में प्रधान कुसमादेवी, यूनिसेफ की ब्लाक कोर्डिनेटर कीर्ति शुक्ला, किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों, आंगनबाड़ी और आशा कार्यकत्रियों और रोजगार सेवक सहित शिक्षिकाओं को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायत सलेमपुर के पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता अमेठी मण्डल अध्यक्ष बजरंग वर्मा ने की।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान नंद किशोर यादव, राजेन्द्र साहू, चन्द्रशेखर चौरसिया, डॉ शिवदीप शुक्ला, अरुण कुमार, पवन कुमार, लल्लूराम कश्यप, कार्तिकेय त्रिपाठी, विनोद कुमार मौर्या और आदर्श वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। मोहम्मदपुर गढ़ी में भी विकसित भारत का संकल्प लिया गया। गोमीखेड़ा में राज कुमार पटेल और बृजेंद्र वर्मा कल्लू ने भी अपनी बात रखी। संकल्प यात्रा में परिषदीय विद्यालय के बच्चों सहित शिक्षिकाएं भी शामिल हुई।
Dec 24 2023, 20:00