डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को बड़ी राहत, कोर्ट ने विदेश जाने की अनुमति दी
डेस्क : बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। नई दिल्ली स्थित राउंज एवेन्यू कोर्ट ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को विदेश जाने की अनुमति दी है। कोर्ट ने उन्हें बॉन्ड भरकर विदेश जाने की अनुमति प्रदान कर दी है।
उपमुख्यमंत्री ने तीन दिन पहले कोर्ट में आवेदन दाखिल कर 6 जनवरी से 18 जनवरी तक आस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड के सरकारी दौरे पर जाने की अनुमति मांगी थी। साथ ही, विदेश जाने के लिए जब्त किए गए पासपोर्ट को जारी करने की भी मांग की थी।
शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार कोर्ट ने तेजस्वी के अनुरोध को स्वीकार कर लिया और उन्हें विदेश जाने की अनुमति प्रदान कर दी है।
गौरतलब है कि रेलवे मे नौकरी के बदले जमीन मामले में राउंज एवेन्यू कोर्ट में तेजस्वी यादव के खिलाफ सुनवाई चल रही है। सीबीआई के पूरक आरोपपत्र की सुनवाई के दौरान तेजस्वी ने विदेश जाने की अनुमति मांगी थी।
Dec 24 2023, 12:14