लोकसभा चुनाव के लिए सभी जिलों में तैयारी तेज, बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आज सभी जिलों के डीएम के साथ करेंगे बैठक
डेस्क : बिहार में लोकसभा आमचुनाव को लेकर विभिन्न कोषांगों के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। निर्वाचन विभाग ने सभी जिलों के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को शीघ्र ही कोषांगों का गठन करने का निर्देश दिया है।
सभी डीएम के साथ बैठक आज
बिहार में लोक सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ गुरुवार को बैठक करेंगे। दोपहर बाद बैठक आयोजित की जाएगी।बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी।
गौरतलब है कि निर्वाचन विभाग के अनुसार अप्रैल व मई में आम चुनाव संभावित है। इसके लिए मार्च से चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी। जनवरी से प्रशिक्षण की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी चल रही है। पहले के आम चुनावों में चुनाव के तीन माह पूर्व से कोषांग गठन की प्रक्रिया शुरू की जाती रही है। चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार 16 प्रकार के अलग-अलग कोषांगों का गठन जिलों में किया जाना जरूरी है। इसके अतिरिक्त स्थानीय स्तर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा कोषांग या टीम का गठन किया जा सकता है।
निर्वाचन विभाग ने मानव संसाधन प्रबंधन (कार्मिक) कोषांग, प्रशिक्षण प्रबंधन कोषांग, मैटिरियल प्रबंधन कोषांग, परिवहन प्रबंधन कोषांग, कंप्यूटराइजेशन, साइबर सुरक्षा एवं आईटी कोषांग, स्वीप कोषांग, विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा योजना कोषांग, ईवीएम प्रबंधन कोषांग, एमसीसी कोषांग, व्यय कोषांग, बैलेट पेपर, पोस्टल बैलेट एवं ईटीपीबीएमएस कोषांग, मीडिया कोषांग, संचार कोषांग, मतदाता सूची कोषांग, शिकायत निवारण एवं मतदाता हेल्पलाइन कोषांग तथा पर्यवेक्षक कोषांग इनमें शामिल है।
निर्वाचन विभाग ने सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के नाम, पदनाम, मोबाईल नंबर, ई-मेल की जानकारी देने का भी निर्देश दिया है।
Dec 24 2023, 09:45