Sitapur

Dec 23 2023, 21:11

*फाइलेरिया ग्रसित अंगों की देखभाल के लिए मरीजों को दिए जा रहे किट : डॉ. राजशेखर*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर- शनिवार को मिली ट्रेनिंग में फाइलेरिया ग्रस्त पैर की साफ-सफाई रखने, पैर धोने व पोंछने के बारे में जानकारी मिली है। डॉक्टर के बताए अनुसार मैं हर दिन कम से कम दो बार अपने पैरों की सफाई करूंगा। इसके साथ ही जिस तरह से आज व्यायाम के बारे में बताया गया है। उसी तरह ही अपने फाइलेरियाग्रस्त पैर को आराम देने के लिए व्यायाम करने पर ध्यान भी दूंगा। यह कहना है हरगांव ब्लॉक के जैतापुर गांव के महादेव फाइलेरिया रोगी सहायता समूह की सदस्य कमला गुप्ता का। उन्होंने यह बात भदेवा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर शनिवार को रुग्णता प्रबन्धन व दिव्यांगता निवारण (एमएमडीपी) का प्रशिक्षण और किट प्राप्त करने के बाद कही।

आयुष्मान मेले में पूर्व की तरह उपचार के साथ ही फाइलेरिया मरीजों को रोग प्रबंधन व हाइड्रोसील के रोगियों को ऑपरेशन की सुविधा भी उपलब्ध कराने संबंधी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक डॉ. पिंकी जोवल के निर्देश के बाद शनिवार को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर फाइलेरिया रोगियों को एमएमडीपी प्रशिक्षण और किट प्रदान करने का शुभारंभ भदेवा से शुरू किया गया। इस मौके पर रोगी सहायता समूह के 25 फाइलेरिया रोगियों को एमएमडीपी किट प्रदान की गई।

राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. राजशेखर ने बताया कि स्वयंसेवी संस्था सेंटर फार एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) जनपद में फाइलेरिया रोगियों का समूह बनाकर फाइलेरिया से बचाव के बारे में जागरूकता फैला रही हैं। अगस्त में आयोजित आईडीए अभियान में लोगों को फाइलेरियारोधी दवा का सेवन करने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया मरीजों को प्रभावित अंगों को देखभाल के लिए किट दी जा रही है। किट में प्रभावित अंगों की अच्छी तरह से साफ-सफाई को लेकर टब, मग, तौलिया, साबुन, क्रीम दिया जा रहा है। फाइलेरिया ग्रसित अंगों की साफ-सफाई रखने से संक्रमण का डर नहीं रहता है और सूजन में भी कमी रहती है।

सहायक मलेरिया अधिकारी डॉ. अर्चना मिश्रा ने बताया कि क्यूलेक्स मच्छर फाइलेरिया संक्रमित व्यक्ति को काटने के बाद किसी स्वस्थ्य व्यक्ति को काटता है तो उसे भी संक्रमित कर देता है लेकिन संक्रमण के लक्षण पांच से 15 वर्ष में उभरकर सामने आते हैं। इसमें हाथ-पैर में सूजन की शिकायत होती है। पुरुषों के अंडकोष में और महिलाओं के स्तन के में भी सूजन आ जाती है।

फाइलेरिया निरीक्षक ओम प्रकाश भारद्वाज ने प्रभावित अंगों की देखभाल कैसे करना है इसके बारे में प्रदर्शन करके बताया। इसके साथ ही व्यायाम करके भी दिखाया। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से व्यायाम करने से फाइलेरिया प्रभावित अंगों की सूजन में कमी आती है। उन्होंने अंगों की साफ सफाई के बारे में बताया कि कभी भी साबुन को सीधे अंगों पर न लगाएं बल्कि साबुन का फेना (झाग) बनाकर, फेने को अंग पर लगाएं और हल्के हाथ से साफ करें। इसके बाद पानी से धोएं और हल्के हाथों से तौलिए से पोंछें। यदि अंग पर घाव है तो अच्छे से पोंछने के बाद उस पर एंटीसेप्टिक क्रीम लगाएं। इस मौके पर शेखवापुर गांव के शिवगंगा फाइलेरिया रोगी सहायता समूह की सरिता देवी अपने अनुभव बताएं।

कार्यक्रम में फाइलेरिया निरीक्षक आर्यन शुक्ला, मलेरिया निरीक्षक अंकित श्रीवास्तव, सीएचओ अंजू हलधर, ग्राम प्रधान रामवीर, पंचायत सहायक आशीष कुमार, आशा संगिनी रेखा देवी, आशा कार्यकर्ता प्रभावती बरनवाल, माेहसिना, सीमा देवी, सुमन देवी, रामजती और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उर्मिला श्रीवास्तव सहित सीफार टीम के लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Sitapur

Dec 23 2023, 21:10

*विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- परसेंडी विकास खंड के ग्राम पंचायत समैसा एवं ग्राम पंचायत धिमौरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निवृत मान भाजपा विधायक सुनील वर्मा का ग्राम पंचायत धिमोरा की प्रधान प्रीति देवी ने पुष्प गुच्छ देकर एवं ग्राम पंचायत समैसा की ग्राम प्रधान अंजली चौधरी ने स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुनील वर्मा ने उपस्थित लोगों को भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी, उन्होंने कहा कि संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं की जानकारी एवं उसका लाभ आम जनता तक पहुंचाना है, उन्होंने उपस्थित लोगों से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख परसेंडी राजेंद्र राजवंशी ने सरकार की उपलब्धियां का बखान किया।

कार्यक्रम को अनूप श्रीवास्तव मंडल अध्यक्ष, सुरेश गुप्ता संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ एवं भाजपा नेता मनोज त्रिवेदी ने भी संबोधित करते हुए कहा कि, डबल इंजन की सरकार देश को निरंतर आगे बढ़ा रही है और अंतिम पायदान पर खड़े हुए व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचने का कार्य कर रही है। कार्यक्रम में संजय वर्मा प्रमुख प्रतिनिधि, हंसराज सहायक विकास अधिकारी, प्रदीप कुमार पंचायत सचिव, संजय कुमार, डॉक्टर सुनील कुमार अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रिचा सिंह अध्यक्ष महिला मोर्चा, अंकित गुप्ता, पूनम वर्मा ,संजय वर्मा, शिवम त्रिपाठी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Sitapur

Dec 23 2023, 19:37

*चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसान सम्मान दिवस का आयोजन*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- स्थानीय ब्लॉक सभागार में शनिवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर आयोजित किसान सम्मान दिवस में, सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्स्टेंशन टेक्नोलाजी (आत्मा) योजनान्तर्गत रबी गोष्ठी एवं किसान सम्मान दिवस का आयोजन खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उत्तम वर्मा थे। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार पटेल ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया। इस मौके पर आयोजित रवि गोष्ठी में उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारीयों के द्वारा विभाग से संचालित विभिन्न योजनाओं, कृषि यंत्रों पर अनुदान, बीज वितरण, फसल बीमा, श्री अन्न योजना के अंतर्गत मोटे अनाजों की उपयोगिता एवं मिनी किट का वितरण, पीएम किसान योजना, गौ आधारित प्राकृतिक खेती, बीज/भूमि शोधन एवं कृषि रक्षा रसायन के बारे मे जानकारी दी गयी।

इस मौके पर किसानों को खंड विकास अधिकारी के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विषय वस्तु विशेषज्ञ सुभाष बाबू गुप्ता,भारतेन्दु वर्मा पशुधन प्रसार अधिकारी

राज कुमार वर्मा सहायक विकास अधिकारी(कृषि), पंकज कुमार वर्मा सहायक विकास अधिकारी(कृषि रक्षा), खण्ड तकनीकी प्रबंधक आशीष मिश्रा, श्याम सिंह प्रभारी मृदा परीक्षण प्रयोगशाला, प्रभारी राजकीय बीज भंडार सौरभ वर्मा, प्राविधिक सहायक गंगाराम, सर्वेश कुमार गौतम, धर्मपाल,, पंकज कुमार, कमल किशोर व क्षेत्रीय किसान मौजूद थे।

Sitapur

Dec 23 2023, 19:35

रामसेतु की कथा सुन भावविभोर हुये श्रोतागण

शिवकुमार जायसवाल

सीतापुर- राम सेतु की कथा सुनकर श्रोतागण भावविभोर हुए।

सकरन के सुमरावां स्थित ब्रम्हचारी बाबा स्थान पर आयोजित सात दिवशीय श्री रूद्र महायज्ञ में चौथे दिन नैमिष से पधारे कथा ब्यास रामू रामचन्द्र रामायणी ने श्रोताओं को रामेश्वरम में समुद्र पर सेतु निर्माण की कथा सुनायी उन्होने कहा कि माता सीता को लंका से वापस लाने के लिए राम सेना को लंका में प्रवेश करने के लिए समुद्र को पार करना था समुद्र पर पुल न होने पर राम जी की सेना ने सेतु निर्माण का निर्णय लिया।

उसके बाद वानर सेना पत्थरों को लाकर समुद्र में डालने लगी लेकिन सारे पत्थर समुद्र में पडते ही डूब जाते तब महाबली हनुमान,अंगद व जामुवंत ने आपस में विचार विमर्श किया उसके बाद पत्थरों पर भगवान राम का नाम लिख कर उन्हें जब समुद्र में डाला तो सभी पत्थर तैरने लगे यह देख वानर सेना जय श्री राम के नारे लगाने लगी इस तरह से वानर सेना ने समुद्र पर पुल बना कर लंका पर विजय प्राप्त की समुद्र में डाला तो सभी पत्थर तैरने लगे यह देख वानर सेना जय श्री राम के नारे लगाने लगी इस तरह से वानर सेना ने समुद्र पर पुल बना कर लंका पर विजय प्राप्त की।

Sitapur

Dec 23 2023, 19:30

नल मिस्त्री ने प्रधान पर पैसा न दिये जाने का लगाया आरोप

शिवकुमार जायसवाल

सीतापुर- नल मिस्त्री ने प्रधान पर मरम्मत तथा रिबोर का पैसा न दिए जाने का आरोप लगाते हुए विभागीय अधिकारियों व पुलिस को शिकायती पत्र दिया है।

कस्बा सकरन निवासी नल मिस्त्री विकास पुत्र रामचन्द्र नाग ने बीडीओ समेत पुलिस को दिये गये शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसने सकरन ग्राम प्रधान सन्तोषी देवी यादव व सचिव अर्पित गुप्ता के कहने पर वर्ष 2021 में ग्राम पंचायत के हैंड पम्पों की मरम्मत तथा रिबोर का काम किया था। जिसका सामान व मजदूरी का करीब अस्सी हजार रूपये हुआ था। आरोप है कि सचिव व प्रधान द्वारा उक्त सारा पैसा बैंक से निकाल लिया गया लेकिन मिस्त्री का भुगतान अभी तक नही किया गया। विकास ने मामले में विभागीय अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर अपना भुगतान कराये जाने की मांग की है।

एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया कि तहरीर मिली है मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

Sitapur

Dec 23 2023, 19:04

*प्रधान ने बगैर प्रस्ताव के तोड़वाया पंचायत भवन*

शिवकुमार जायसवाल

सीतापुर- विकास खंड सकरन की एक प्रधान द्वारा बगैर प्रस्ताव व आदेश के पुराना पंचायत भवन गिरवा दिया गया ग्रामीणों ने मामले की शिकायत डीएम से की है।

विकास खंड की ग्राम पंचायत मुर्थना के ग्रामीणों ने डीएम समेत अन्य अधिकारियों को दिए गये शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत में 25 वर्ष पूर्व बने पंचायत भवन को बगैर प्रस्ताव व आदेश के ग्राम प्रधान गोल्डी देवी ने गिरवा दिया।

ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान द्वारा नये पंचायत भवन को मुर्थना से हटाकर उसके मजरा देवमनबेलवा में बनवाने की बात की जा रही है जो नियम विरूद्ध है। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच कराकर दोषी लोगों के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

इस सम्बंध में जब पंचायत सचिव उमाकान्त से बात की गयी तो उन्होने बताया कि मामला जानकारी में नही है जांच करायी जायेगी।

Sitapur

Dec 23 2023, 19:04

*शिक्षकों के पांच दिवसीय प्रशिक्षण का दूसरा दिन,दिव्यांगता के प्रकार, कारण और उनकी पहचान करने की दी गई जानकारी*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- ब्लॉक संसाधन केंद्र में समेकित शिक्षा के नोडल शिक्षकों के चल रहे शिक्षकों के पांच दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन शनिवार को प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिभागी शिक्षकों को दिव्यांगता के प्रकार कारण और उनकी पहचान करने के बारे में जानकारी दी गई तथा कक्षा में शिक्षकों के दायित्व एवं व्यवहार पर चर्चा की गई।

खण्डशिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने प्रतिभागी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि, शिक्षा का अधिकार कानून के अंतर्गत सभी बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में शामिल करने पर जोर दिया गया है उसमें सभी प्रकार के दिव्यांग बच्चे भी शामिल हैं,हम सब की यह जिम्मेदारी है कि विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ कर उन्हें शिक्षा ग्रहण करने और जीवन में आगे बढ़ने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। प्रशिक्षण में विशेष शिक्षक राजीव कुमार तथा दुर्गेश कुमार ने मूक-बधिर बच्चों की समस्या एवं सांकेतिक भाषा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संदर्भदाता इन्दु देवी एवं अर्चना पाठक ने दृष्टि बाधित बच्चों की समस्या तथा उनकी शिक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस मौके पर शिक्षक अनवर अली, संदीप कुमार, कृष्ण मोहन, रामचन्द्र वर्मा, अल्पना वर्मा, अमिता वर्मा, अर्पित त्रिवेदी विशुन कुमार तथा संजय कुमार आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

कम्प्यूटर आपरेटर सौरभ शुक्ला , लेखाकार सुनील तिवारी ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर समेकित की शिक्षा की सभी नोडल शिक्षक उपस्थित थे।

Sitapur

Dec 23 2023, 18:56

स्कूलों में मनाई गई चौधरी चरण सिंह की जयंती,

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- किसान नेता पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्मदिन शनिवार को कार्यालयों और विद्यालयों में श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उसके जीवन पर चर्चा करते हुए देश और समाज सेवा के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला।

प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में छात्रों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए शिक्षक सरोज कुमार वर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने अपना पूरा जीवन देश और समाज के लिए समर्पित कर दिया उन्होंने किसानों की समस्याओं को हल करने तथा उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने केलिए सदैव संघर्ष किया।

इस मौके पर ग्राम प्रधान रामनरेश वर्मा, शिक्षक राजीव कुमार, रामावती वर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रेमावती, आशाबहू प्रेमा अभिभावक गुलाली, रामपाल, मैनादेवी, सरला देवी, मीरा देवी आदि मौजूद रहे। इसी तरह के कार्यक्रम जूनियर हाईस्कूल मानपुर, जूनियर हाईस्कूल डिंगुरा पुर, प्राथमिक विद्यालय शाहाबाद तथा जीतामऊ आदि में भी सम्पन्न हुए।

Sitapur

Dec 22 2023, 20:19

वृंदावन की प्रसिद्ध रासलीला का सजीव मंचन कलाकारों द्वारा किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा औघड़ नाथ धाम चंदेसुआ में हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी 20वां श्री रुद्र महायज्ञ, श्री राम कथा व वृंदावन की प्रसिद्ध रासलीला का सजीव मंचन कलाकारों द्वारा किया जा रहा है। श्री रुद्र महायज्ञ में शुक्रवार को यज्ञाचार्य पंडित विपुल कृष्ण शास्त्री व सहयोगी विद्वानों के द्वारा यज्ञ का कार्यक्रम यज्ञ यजमान पंडित श्याम बिहारी पांडे के द्वारा संपन्न कराया गया, इस पावन अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु महिलाओं ने यज्ञ भगवान की परिक्रमा कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने की कामना की।

श्री राम कथा में नैमिष धाम से आये कथा व्यास पंडित कैलाश नाथ त्रिवेदी के द्वारा श्री राम कथा की महिमा का वर्णन करते हुए गज ग्राह का संवाद वह गजमोचन की कथा का मार्मिक वर्णन किया गया। इस मौके पर श्री श्याम सेवा संस्थान के अध्यक्ष अजय पांडे सरल, अनूप पांडे प्रधान, कौशल किशोर पांडे, राघवेंद्र ओझा, प्रमोद त्रिवेदी, पंडित कृष्ण मुरारी मिश्रा, छोटेलाल त्रिवेदी, देवेंद्र मिश्रा, मनोज त्रिवेदी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित थे ।

Sitapur

Dec 22 2023, 20:18

पूजित अक्षत कलश के नगर आगमन पर सारा नगर राम मय हो गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। श्री राम जन्मभूमि पूजित अक्षत कलश अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को पूजित अक्षत कलश के नगर आगमन पर सारा नगर राम मय हो गया, हजारों की संख्या में श्री राम भक्तों ने कलश का भव्य स्वागत किया और जय श्री राम के नारों से सारा वातावरण गूंजायमान कर दिया, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय सीतापुर से पूजित अक्षत कलश यात्रा का लहरपुर गेट पर पहुंचने पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया ।

इस पवित्र कलश को स्पर्श करने के लिए राम भक्तों में भारी होड़ दिखाई दी, कलश यात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए खत्रियना चौराहा स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में अक्षत कलश को स्थापित किया गया। नगर के विभिन्न मार्गों पर राम भक्तों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर, पूजा अर्चना कर आरती की गई, इस मौके पर हजारों की संख्या में राम भक्त उपस्थित थे। कलश शोभा यात्रा के साथ पैदल श्रद्धालु भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे।

शोभा यात्रा में दो पहिया, चौपहिया वाहन भारी संख्या में श्री राम का जय घोष एवं जो राम को लाए हैं हम उनको लायेगें भारत में फिर से हम भगवा लहराएंगे। श्री राधा कृष्ण मंदिर पहुंचने पर पूजित कलश का श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया और विधि विधान से पूजा अर्चना कर कलश को स्थापित किया गया। इस पावन अवसर पर विशेष आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल मौजूद हो रहा।