*चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसान सम्मान दिवस का आयोजन*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- स्थानीय ब्लॉक सभागार में शनिवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर आयोजित किसान सम्मान दिवस में, सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्स्टेंशन टेक्नोलाजी (आत्मा) योजनान्तर्गत रबी गोष्ठी एवं किसान सम्मान दिवस का आयोजन खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उत्तम वर्मा थे। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार पटेल ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया। इस मौके पर आयोजित रवि गोष्ठी में उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारीयों के द्वारा विभाग से संचालित विभिन्न योजनाओं, कृषि यंत्रों पर अनुदान, बीज वितरण, फसल बीमा, श्री अन्न योजना के अंतर्गत मोटे अनाजों की उपयोगिता एवं मिनी किट का वितरण, पीएम किसान योजना, गौ आधारित प्राकृतिक खेती, बीज/भूमि शोधन एवं कृषि रक्षा रसायन के बारे मे जानकारी दी गयी।
इस मौके पर किसानों को खंड विकास अधिकारी के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विषय वस्तु विशेषज्ञ सुभाष बाबू गुप्ता,भारतेन्दु वर्मा पशुधन प्रसार अधिकारी
राज कुमार वर्मा सहायक विकास अधिकारी(कृषि), पंकज कुमार वर्मा सहायक विकास अधिकारी(कृषि रक्षा), खण्ड तकनीकी प्रबंधक आशीष मिश्रा, श्याम सिंह प्रभारी मृदा परीक्षण प्रयोगशाला, प्रभारी राजकीय बीज भंडार सौरभ वर्मा, प्राविधिक सहायक गंगाराम, सर्वेश कुमार गौतम, धर्मपाल,, पंकज कुमार, कमल किशोर व क्षेत्रीय किसान मौजूद थे।
Dec 23 2023, 21:10