*प्रधान ने बगैर प्रस्ताव के तोड़वाया पंचायत भवन*
शिवकुमार जायसवाल
सीतापुर- विकास खंड सकरन की एक प्रधान द्वारा बगैर प्रस्ताव व आदेश के पुराना पंचायत भवन गिरवा दिया गया ग्रामीणों ने मामले की शिकायत डीएम से की है।
विकास खंड की ग्राम पंचायत मुर्थना के ग्रामीणों ने डीएम समेत अन्य अधिकारियों को दिए गये शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत में 25 वर्ष पूर्व बने पंचायत भवन को बगैर प्रस्ताव व आदेश के ग्राम प्रधान गोल्डी देवी ने गिरवा दिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान द्वारा नये पंचायत भवन को मुर्थना से हटाकर उसके मजरा देवमनबेलवा में बनवाने की बात की जा रही है जो नियम विरूद्ध है। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच कराकर दोषी लोगों के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
इस सम्बंध में जब पंचायत सचिव उमाकान्त से बात की गयी तो उन्होने बताया कि मामला जानकारी में नही है जांच करायी जायेगी।
Dec 23 2023, 19:30