lucknow

Dec 22 2023, 13:35

देश भर में अलर्ट जारी होने के बाद लखनऊ के आलमबाग में मिला पहला कोरोना का मरीज

लखनऊ । यूपी की राजधानी लखनऊ के आलमबाग इलाके में एक महिला में कोरोना वॉयरस जांच में मिला है। वह होम आईसोलेशन में हैं। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने नमूना जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए केजीएमयू भेजा गया है। अफसरों का कहना है महिला में हल्के लक्षण हैं। उसकी सेहत की निगरानी की जा रही है।

कोरोना के नए वैरिएंट जेएन 1 को लेकर देशभर में अलर्ट है। चंदरनगर निवासी महिला को पिछले हफ्ते सर्दी-जुकाम व बुखार के लक्षण हुए। नजदीकी डॉक्टर से दवा ली मगर फायदा न हुआ। शक होने पर डॉक्टर ने कोरोना की जांच कराई। महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. निशांत निर्वाण का कहना है कि महिला पूरी तरह से स्वस्थ है। उसमें कोरोना जैसे गंभीर लक्षण नहीं है। टीम जरिए कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही हैं। फोन पर मरीज की सेहत का हाल लिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तीन हफ्ते पहले एक केस आया था। उसकी जीनोम भी कराया गया मगर कोई नया वैरिएंट नहीं मिला।

lucknow

Dec 22 2023, 13:12

ठंड में खुले आसमान के नीचे कोई भी व्यक्ति सोता हुआ न मिले : मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से समस्त मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई। जिसमें कृषि, राजस्व तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग आदि विभागों की समीक्षा की गई।अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि प्रदेश सरकार के कार्मिकों का माह दिसम्बर, 2023 का देय वेतन का भुगतान मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से ही किया जाये। इसके अलावा एक जनवरी, 2024 से सर्विस बुक को ई-सर्विस बुक में परिवर्तित करते हुए समस्त प्रकार के सेवा सम्बन्धी कार्यों का निस्तारण पोर्टल के माध्यम से कराया जाये और वर्ष 2023-24 की वार्षिक मूल्यांकन रिपोर्ट पोर्टल के माध्यम से अंकित की जाये। इसलिये सभी सेवारत कार्मिकों का विवरण वरीयता पर मानव संपदा पोर्टल पर अपडेट करा दिया जाये। समस्त कार्मिकों का पोर्टल पर उपलब्ध विवरण त्रुटिरहित होना चाहिये।

रैन बसेरों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये

उन्होंने सभी जनपदों में शीत लहर से बचाव के लिये आम जनमानस के लिए पर्याप्त मात्रा में सार्वजनिक स्थलों पर अलाव, रैन बसेरा व कम्बल वितरण आदि की व्यवस्थायें सुनिश्चित करायी जायें। अधिकारियों द्वारा समय-समय पर निरीक्षण कर यह सुनिश्चित किया जाये कि ठंड में खुले आसमान के नीचे कोई भी व्यक्ति सोता हुआ न मिले। सार्वजनिक स्थानों पर जो भी व्यक्ति खुले में सोते हुये मिले, उसे रैन बसेरा में भेजा जाये। रैन बसेरों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। सभी रैन बसेरों में पर्याप्त मात्रा में बिस्तर एवं कम्बल की व्यवस्था होनी चाहिये। जनपदों में स्वयंसेवी संस्थाओं व सीएसआर फण्ड आदि से निर्मित किये गये प्राइवेट रैन बसेरों का भी आकस्मिक निरीक्षण कर वहां आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करायी जायें।

अलाव जलाने हेतु प्रति तहसील 50 हजार रुपये आवंटित किये गये

बैठक में बताया गया कि जनपदों द्वारा अब तक 3,30,794 कम्बलों का क्रय किया जा चुका है। प्रदेश के 50 जनपदों द्वारा कंबल वितरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। शेष 22 जनपदों द्वारा कंबल वितरण का कार्य जल्द शुरू कर दिया जायेगा। प्रदेश के समस्त जनपदों में 1199 रैन बसेरे संचालित हैं। अलाव जलाने हेतु प्रति तहसील 50 हजार रुपये आवंटित किये गये हैं। रबी फसल की ई-खसरा पड़ताल की अद्यतन प्रगति की समीक्षा करते हुये उन्होंने पड़ताल के लिये।आवश्यकतानुसार सर्वेयर, सुपरवाइजर, वेरीफायर का चिन्हांकन करते हुये उनकी आई0डी0 बनाने तथा उनके प्रशिक्षण का कार्य समय से पूरा कराने के निर्देश दिये।

आंगनबाड़ी में रिक्त पदों पर की जाए भर्ती

उन्होंने कहा कि खरीफ फसल में पड़ताल में लगे सभी कार्मिकों के इन्सेन्टिव का भुगतान 31 दिसम्बर, 2023 तक करा दिया जाये। राजस्व विभाग द्वारा स्वामित्व योजना के तहत 89 प्रतिशत राजस्व ग्रामों का जियो रेफरेन्सिंग का कार्य पूरा होने की जानकारी दिये जाने पर मुख्य सचिव ने प्रसन्नता व्यक्त की और अवशेष कार्यों को भी तेजी से पूरा कराने के निर्देश दिये।बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की समीक्षा करते हुये उन्होंने कहा कि जिन नॉन-कोलोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों में 03-06 वर्ष के बच्चों को गर्म पका हुआ भोजन उपलब्ध कराने के लिये आवश्यक खाद्यान्न, उपकरण व बरतन आदि की व्यवस्था नहीं हुई, वहां सभी आवश्यक व्यवस्थायें शीर्ष प्राथमिकता पर पूर्ण करा ली जाये। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के कुल रिक्त पदों के सापेक्ष 50 प्रतिशत पद अर्ह आंगनबाड़ी सहायिका तथा 50 प्रतिशत पद सीधी भर्ती द्वारा भरे जाने हैं।

योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कराया जाए पंजीकरण

पदोन्नत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को आगामी जनवरी माह में नियुक्ति पत्र वितरण किया जाना प्रस्तावित है तथा अवशेष पदों पर भर्ती की कार्यवाही भी शीघ्र प्रारम्भ होनी है। अतः अवशेष जनपदों द्वारा रिक्तियों का निर्धारण तथा अर्ह आंगनबाड़ी सहायिका का आंगनबाड़ी कार्यकत्री के रूप में चयन की कार्यवाही तेजी से पूरी कराते हुये पोर्टल पर दर्ज करा दिया जाये। इसके अलावा उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा, पीएम किसान और आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में ऑन स्पॉट कैंप के माध्यम से अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए पंजीकरण कराया जाए। आयुष्मान योजना में प्रेरित कर पात्र परिवारों के अवशेष सदस्यों के आयुष्मान कार्ड बनवाये जायें। शत-प्रतिशत लाभार्थियों को योजना से आच्छादित करने के लिये कार्ड बनाने की रफ्तार में पुनः तेजी लाने की जरूरत है। फ्रंट लाइन वर्कर्स को रिएक्टिवेट किया जाये।

नए लाभार्थियों का पंजीकरण भी पोर्टल पर कराया जाए

कृषि विभाग के तकनीकी सहायक, एटीएम, बीटीएम एवं अन्य विभागों के ग्राम स्तरीय कार्मिकों को अधिकतम 10 राजस्व ग्राम पर एक विलेज नोडल ऑफिसर (वीएनओ) नामित करते हुए लॉगिन आईडी बनाये जाएं। ग्रामवार पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की ई-केवाईसी, बैंक अकाउंट की आधार लिंकिंग एवं भूलेख अंकन के अवशेष किसानो की सूची प्रिंट कराकर सम्बन्धित वीएनओ को उपलब्ध कराते हुए अवशेष कार्य को पूर्ण कराया जाए। वीएनओ के माध्यम से प्रेरित कराकर पीएम किसान योजना के नए लाभार्थियों का पंजीकरण भी पोर्टल पर कराया जाए।

भूमि विवादों का निस्तारण अभियान चलाकर की जाए

इसे पूर्व, जिलाधिकारी प्रतापगढ़ ने ‘भूमि विवाद निस्तारण’ विषय पर प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होंने बताया कि भूमि विवादों के निस्तारण के लिये कार्य योजना बनाकर विशेष अभियान चलाया गया। दिनांक 01.10.2023 से दिनांक 15.12.2023 के मध्य जनपद में पैमाइस के 1732 वादों, अंशनिर्धारण के वादों के 3,136 वादों, नामांतरण के 21,804 वादों, ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जे के 5,862 वादों का निस्तारण कराया गया।

जिला सहारनपुर की सफलता पर केस स्टडी प्रस्तुत की

इसी क्रम में, जिलाधिकारी सहारनपुर ने प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा कवच गोल्डेन कार्ड जिला सहारनपुर की सफलता पर केस स्टडी प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर, 2023 को आयुष्मान कार्ड बनाने का विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें 3,90,538 कार्ड बनाकर जनपद ने प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया। बैठक में अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी, सचिव बाल विकास एवं पुष्टाहार अनामिका सिंह, आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद मनीषा त्रिघाटिया, सचिव कृषि राज शेखर, राहत आयुक्त जीएसनवीन कुमार, निदेशक बाल विकास एवं पुष्टाहार सरनीत कौर ब्रोका सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

lucknow

Dec 22 2023, 09:44

*प्रधानमंत्री मोदी के हाथों धर्मनगरी अयोध्या को मिलेगा हजारों करोड़ की परियोजनाओं का उपहार: सीएम योगी*

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को धर्मनगरी अयोध्या में आगामी 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत संतगणों से चर्चा की तथा स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।सीएम योगी ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा से बहुप्रतीक्षित आयोजन से पूर्व आगामी 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री का अयोध्या आगमन होना है। प्रधानमंत्री का यह अयोध्या दौरा अयोध्या को हजारों करोड़ की परियोजनाओं का उपहार देने वाला होगा। यह आयोजन अति महत्वपूर्ण है, इसके दृष्टिगत भारत सरकार के सहयोग से स्थानीय प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां कर ली जाएं।

श्रद्धालुओं के साथ सरकारी एवं पुलिस कर्मचारियों का व्यवहार आदर्श हो

सीएम योगी ने कहा कि धर्मनगरी अयोध्या को त्रेतायुगीन वैभव के अनुरूप सजाया जाए। पूरी अयोध्या राममय हो। स्थानीय मठ-मंदिरों को सजाएं। भव्य तोरण द्वार तैयार कराएं। स्थान-स्थान पर भजन सरिता का प्रवाह हो।राम पथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ एवं धर्म पथ तथा अयोध्या एयरपोर्ट से बाईपास से नयाघाट जोड़ने वाले मार्ग से सम्बंधित कार्यो को गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूरा कराया जाए। उनके फुटपाथ, श्रद्वालुओं के चलने के लिए हो तथा मुख्य कैरेज वे पर वाहन चले तथा जहां-जहां पर पर्याप्त चौड़ाई है उन स्थानों पर बैठने की व्यवस्था व अन्य जन सुविधायें विकसित की जाएं।

प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए अयोध्यावासी भी उत्सुक

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए अयोध्यावासी भी उत्सुक हैं। ऐसे में उनका भी यथोचित सहयोग लें। साधु-संत गणों का मार्गदर्शन प्राप्त करें। पुष्प वर्षा कर प्रधानमंत्री का अभिनन्दन किया जाना चाहिए। स्वस्तिवाचन कर प्रधानमंत्री का अभिनन्दन हो।हाईवे से नयाघाट की तरफ आ रहे धर्मपथ की भी सजावट प्रधानमंत्री के आगमन के दृष्टिगत आकर्षक होनी चाहिए और एयरपोर्ट से नयाघाट के मार्ग को उसी प्रकार आकर्षक फूलों से सजाया जाय जिस प्रकार सुल्तानपुर रोड से एयरपोर्ट फोरलेन मार्ग को सजाया गया है।

अयोध्या में कहीं भी सड़कों पर धूल तथा गन्दगी आदि न हो

सीएम योगी ने राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ गोरखपुर में अयोध्या बाईपास की रेलिंग को आकर्षक रंगों से पेंट किया जाए तथा उसकी मीडियन में आकर्षक फूल व गमले आदि रखे जाने चाहिए। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में आज अयोध्या में 30 हजार करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाएं गतिमान हैं। प्रत्येक निर्माण कार्य की नियमित गुणवत्ता भी चेक की जाए। हमें स्वच्छता का विशेष ध्यान देना होगा। पूरा नगर साफ-स्वच्छ हो। अयोध्या में कहीं भी सड़कों पर धूल तथा गन्दगी आदि न हो। इस हेतु आवश्यकतानुसार अतिरिक्त मैनपॉवर भी तैनात करें।

जनसभा में दो लाख अाम नागरिकों के आने की संभावना

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री के संभावित भ्रमण कार्यक्रम एवं जनसभा के दृष्टिगत सभी तैयारियां एवं सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहें। इसके लिए अभी से सभी विभाग आपस में समन्वय करते हुये समस्त तैयारियां पूर्ण करायें।जनसभा स्थल एवं अन्य प्रमुख स्थलों पर वाहनों की पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था हो और उन पार्किंगों के पास पर्याप्त जन सुविधाओं की भी व्यवस्था की जाए।प्रधानमंत्री जी की जनसभा में आसपास के जनपदों से डेढ़ से 2 लाख आम नागरिकों के आने की संभावना के दृष्टिगत सभी तैयारियां और अयोध्या को जोड़ने वाले प्रमुख मार्गो पर पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था एवं जनसभा में आने वाले नागरिकों की आधारभूत सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था की जाए।

अयोध्या का एक डिजिटल टूरिस्ट मैप विकसित करें

सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या का एक डिजिटल टूरिस्ट मैप विकसित करें। उसमें अयोध्या में मौजूद सभी आधारभूत सुविधाओं एवं प्रमुख स्थलों की जानकारी सभी भारतीय भाषाओं एवं भगवान श्रीराम से जुड़ने वाले प्रमुख देशों की भाषाओं व संयुक्त राष्ट्र की भाषाओं में हों।22 जनवरी 2024 को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत अयोध्या आने वाले श्रद्वालुओं की संख्या में वृद्वि को देखते हुये अभी से सभी व्यवस्था करें। विभिन्न पार्किंग स्थलों से श्रद्वालुओं को अयोध्या भ्रमण हेतु इलेक्ट्रिक बसों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

निमंत्रण पत्र हो या सरकारी ड्यूटी केवल उन्हीं को मिलेगा प्रवेश

सीएम योगी ने कहा कि रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था, आरपीएफ, नागरिक पुलिस व रेलवे विभाग आपसी समन्वय के साथ सुदृढ़ करें। परिवहन विभाग पर्याप्त मात्रा में बसों का संचालन सुनिश्चित करायें। अयोध्या रेलवे स्टेशन एवं एयरपोर्ट के मार्गो के गड्ढों को ठीक किया जाए। एनएचएआई बाईपास मार्ग पर के डिवाइडर पर जो सजावट की गई है । वह बेहतर ढंग से की जाए। अयोध्या में ट्रस्ट द्वारा यात्रियों के ठहराने की व्यवस्था से अलग धर्मशाला एवं होटल आदि में भी यात्रियोें को निर्धारित दर पर रहने की व्यवस्था किया जाय। 22 जनवरी को वही लोग अयोध्या में आ सकेंगे जिनके पास निमंत्रण पत्र है या तो सरकारी ड्यूटी में तैनात हो।

अयोध्या एयरपोर्ट पर 100 प्लेन आने की संभावना

सीएम ने कहा कि ऐसा संज्ञान में आया है कि कुछ लोगों ने 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन स्थानीय होटल एवं धर्मशालाओं को बुक करा लिया है उसको निरस्त किया जाए। जिससे शासन-प्रशासन में कोई परेशानी न हो, क्योंकि उस दिन भारत के विशिष्ट आमंत्रित जन अयोध्या आयेंगे तथा अयोध्या एयरपोर्ट पर 100 प्लेन आने की संभावना है। उसके डायवर्जन की भी व्यवस्था की जाए। हमारी जिम्मेदारी सभी की सुरक्षा के साथ-साथ स्वागत की भी है। इसलिए सरकारी एवं पुलिस कर्मचारियों का व्यवहार आदर्श होना चाहिए। पुलिस बल में जोन वाइज वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की जाए। साथ ही, एसटीएफ एवं एटीएस फोर्स की भी संख्या को बढ़ाते हुए कैम्पिंग की जाए।

lucknow

Dec 21 2023, 20:44

इण्डिया गठंधन के तहत कल 22 दिसम्बर को 142 सांसदों के निलम्बन के खिलाफ एनसीपी पूरे प्रदेश में करेगी धरना प्रदर्शन

लखनऊ। लोकसभा अध्यक्ष ने निलम्बित किये गए 142 सांसदों के समर्थन में कल इण्डिया गठबंधन के बैनर तले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करेंगे।

इस आशय की जानकारी देते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष धनन्जय शर्मा ने कहा कि कल हुई इण्डिया गठबंधन की बैठक में गठबंधन के शीर्ष दलों ने संसद से निष्कासित 142 सांसदों के समर्थन में 22 दिसम्बर को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन की घोषणा की थी। इसी के परिपेक्ष्य में कल पार्टी द्वारा सभी जिला मुख्यालयों पर लोकतंत्र विरोधों मोदी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्षन किया जायेगा।

सांसदों के निलम्बन को अलोकतांत्रिक बताते हुए प्रदेश अध्यक्ष धनन्जय शर्मा ने कहा कि संसद की सुरक्षा में हुयी चूक की नाकामी को छुपाने के लिए मोदी सरकार के इशारे पर विपक्ष के 142 सांसदों को लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के उपसभापति द्वारा निष्काषित कर दिया गया है। जो इस देश के संसदीय इतिहास की पहली घटना है जिसके लिए मोदी सरकार का नाम इतिहास में काले अक्षरों से लिखा जायेगा।

धनन्जय शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए हो रहे इस प्रदर्षन को देश की जनता का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।

lucknow

Dec 21 2023, 20:41

लोकदल हमेशा किसानों का अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रहा है- सुनील सिंह

लखनऊ। देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती 23 दिसंबर को है। जयंती से पहले ही लोकदल की तरफ से चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने देने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र भेजा गया है। 23 दिसंबर तक दिल्ली में किसानों से चौधरी चरण सिंह जी के जयंती पर 5000 गावों से किसान बड़ी संख्या में किसानों दिल्ली पहुंचने के लिए आह्वान भी किया गया है।

वहां पहुंचने का उद्देश्य चौधरी चरण सिंह के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाना है.। साथ ही लोकदल ने केंद्र सरकार से मांग है कि चौधरी चरण सिंह की जयंती पर सरकार किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह को उनकी जयंती पर भारत रत्न देकर उन्हें सम्मानित करे। इन शहरों से किसान दिल्ली के किसान घाट पहुचेंगे।

शामली ,अलीगढ़, आगरा, मेरठ, बुलंदशहर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, बागपत, बिजनौर, मेरठ और गाजियाबाद। चौधरी सुनील सिंह ने कहा है कि किसानों के हितों के लिए संघर्ष जारी है। चौधरी चरण सिंह ने किसानों के हित में बड़े काम किए हैं. हम उनके बताए रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं।

लोकदल हमेशा किसानों का अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह लगातार चौधरी चरण सिंह के बताए रास्ते पर चलकर किसानों के हितों के लिए सड़क से सदन तक आवाज उठाने की बात कही हैं। उन्होंने केंद्र सरकार की अग्नि वीर योजना पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि इससे युवाओं में हताशा और निराशा है। इस सरकार ने सेना को भी नहीं छोड़ा, यह आज तक की सबसे कमजोर सरकार है।

उन्होंने कहा है कि किसानों को एमएसपी का लाभ नहीं मिल रहा है। गन्ना भुगतान का बकाया देने, गन्ने का लाभकारी मूल्य घोषित करने, युवाओं को रोजगार और महंगाई से छुटकारा दिलाने के लिए लगातार सड़क से सदन तक आवाज उठाने का काम करता रहेगा।

lucknow

Dec 21 2023, 20:37

आयुषमान भारत डिजिटल मिशन के तहत पूरे सूबे में जनपद को चार श्रेणियों में प्रथम पुरस्कार

लखनऊ। आयुषमान भारत डिजिटल मिशन(एबीडीएम)के तहत बृहस्पतिवार को होटल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जनपद को चार श्रेणियों में प्रथम पुरस्कार मिला है । यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल ने दी।

उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में जनपद को एबीडीएम के राहत सर्वाधिक स्वास्थ्य सुविधाओं के पंजीकरण, सर्वाधिक आभा आईडी जेनरेट करने, सर्वाधिक आभा आधारित पंजीकरण करने एवं सर्वाधिक हेल्थ प्रोफेशनल के पंजीकरण की श्रेणी में लखनऊ ने प्रथम स्थान हासिल किया है ।

यह पुरस्कार चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के सचिव रंजन कुमार के हाथों आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के नोडल अधिकारी डा. एपी सिंह ने ग्रहण किए। कार्यक्रम में एबीडीएम के संयुक्त निदेशक डॉ.मोहित सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि यह जिले एवम ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के आठथक प्रयास का परिणाम है। हमें भविष्य में भी इसे कायम रखना है और यह प्रयास करना है कि अन्य श्रेणियों में भी हम प्रथम स्थान प्राप्त करें ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि यह कार्यक्रम नेशनल हेल्थ ऑथोरिटी(एनएचए)द्वारा आयोजित किया गया था। इसमें पूरे प्रदेश से स्वास्थ्य विभाग एवं निजी डायग्नोस्टिक सेंटर के लगभग 400 प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया था। कार्यक्रम में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत मरीज की हेल्थ रिकॉर्ड का डिजिटलिकरण किए जाने एवं उससे होने वाले लाभों के बारे में सभी को अवगत कराया गया ।

lucknow

Dec 21 2023, 16:39

एसटीएफ ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

लखनऊ । एसटीएफ यूपी को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के 01 सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से आलू की बोरियॉ में छिपाकर ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू व्हीस्की की 765 पेटी (6813 लीटर) अनुमानित कीमत लगभग 80 लाख रुपये)व तस्करी में प्रयुक्त वाहन 12 चक्का आयशर ट्रक बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है। अभियुक्त का नाम उदयभान पुत्र बचन सिंह निवासी ग्राम सारंगपुर जनपद अम्बाला हरियाण जो चालक है।

विगत काफी दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि अन्तर्राज्यीय गिरोहों द्वारा पंजाब, हरियाणा व चण्डीगढ़ से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार, झारखण्ड व गुजरात प्रान्त के विभिन्न जनपदों में की जा रही है। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में शैलेश प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

इसी क्रम में गुरुवार को एसटीएफ फील्ड इकाई, प्रयागराज के उप निरीक्षक रणेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य आरक्षीगण अश्वनी कुमार सिंह, सन्तोष कुमार, रोहित सिंह आरक्षी किशनचन्द्र की टीम थाना क्षेत्र महराजपुर में आपराधिक अभिसूचना संकलन में मामूर थी कि इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि चण्डीगढ़ से एक आइसर 12 चक्का ट्रक नम्बर में लदी हुई अवैध अंग्रेजी शराब प्रतिबन्धित प्रान्त बिहार में विक्रय हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग कानपुर-फतेहपुर हाइवे के रास्ते से ले जायी जा रही है।

इस सूचना पर विश्वास कर कानपुर-फतेहपुर राष्ट्रीय राजमार्ग जहीर हीरो होण्डा वर्कशॉप के सामने नरवल मोड़ थाना क्षेत्र महराजपुर, जनपद कानपुर नगर में पहुंचकर वाहन का इन्तजार करने लगे कि कुछ ही समय बाद मुखबिर द्वारा बताया गया उक्त वाहन दिखायी दिया, जिसे रोककर चेक किया गया तो 150 आलू की बोरियों के बीच अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियां को छिपाकर रखा गया था, जिन्हें मौके पर उतार कर गिनती की गयी तो उक्त वाहन पर लदी 765 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (कुल 21036 बोतल/6813 लीटर) पायी गयी तथा मौके से चालक को गिरफ्तार किया गया।

विस्तृत पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त उदयभान उपरोक्त ने बताया कि उन लोगों का अंग्रेजी शराब की तस्करी का एक सक्रिय गिरोह है, जो अपने आर्थिक एवं भौतिक लाभ के लिये विभिन्न राज्यों में खासकर जहां शराब विक्रय की पूर्णरूपेण पाबन्दी है, वहां तस्करी की शराब भेजकर भारी मुनाफा कमाते है। इस गिरोह का मुख्य सरगना मनवीर सिंह उर्फ मनु पुत्र सत्यभान सिंह हालपता मकान नं0 50 रायपुर खुर्द, चण्डीगढ़ मूल निवासी ग्राम भियाना खेड़ा-16, जनपद हिसार, हरियाणा है तथा उसका सहयोगी पवन कुमार गुर्जर पुत्र रामफल, निवासी 349 वी0पी0ओ0 खेराती खेड़ा शहर, फतेहाबाद, हरियाणा है, जिसके द्वारा यह शराब जीरखपुर, चण्डीगढ़ से पटना, बिहार भेजी जा रही है, मनवीर व पवन द्वारा गोदाम से वाहन में शराब लोड कराकर लाकर उन्हे शहर के किनारे दे दिया जाता है।

चण्डीगढ़ के सप्लायर मनवीर सिंह व उसके सहयोगी पवन कुमार उपरोक्त तथा पटना, बिहार के स्थानीय शराब तस्करों की आपस में दूरभाष व व्हाट्सएप पर सीधे वार्ता होती है, इसलिये उनके बारे में इसे कोई जानकारी नहीं है, वह पटना, बिहार पहुंचकर मनवीर को बताता हूं तो उनके द्वारा भेजे गये पटना, बिहार के स्थानीय तस्कर आकर वाहन सहित शराब प्राप्त कर लेते है तथा शराब को अपने कब्जे में लेकर उन लोगों द्वारा खाली वाहन मुझे दे दिया जाता है। उसे बिहार राज्य तक शराब पहुंचाने पर गैंग सरगना द्वारा एक लाख रूपये प्रति चक्कर दिया जाता है। गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना महराजपुर, जनपद कानपुर नगर में मु0अ0सं0-453/2023 धारा-419/420/471 भादवि व 60(1)/63/72 आबकारी अधिनियम में दाखिल किया जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।

lucknow

Dec 21 2023, 15:07

सांसदों के निलंबन पर बोलीं मायावती, विपक्ष विहीन संसद ठीक व्यवस्था नहीं

लखनऊ । बसपा सुप्रीमो मायावती ने संसद से विपक्षी सांसदों के निलंबन को लेकर मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष विहीन संसद ठीक व्यवस्था नहीं है। हालांकि, उन्होंने कहा कि संसद की सुरक्षा में चूक होना भी एक गंभीर मामला है।

इसे लेकर बुधवार को लोकसभा से दो और सांसदों केरल कांग्रेस के केसी थॉमस व माकपा के एएम आरिफ को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया। ये तख्तियों के साथ वेल में नारेबाजी कर रहे थे। अब तक निलंबित 143 में से लोकसभा के 118 और राज्यसभा के 25 सांसद हैं।

lucknow

Dec 21 2023, 14:31

आज के ठीक एक माह बाद विराजेंगे रामलला

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान श्रीराम आ रहे हैं। उनके लिए अयोध्या को सजाया जा रहा है। उनके घर का नए सिरे से निर्माण हो रहा है। देश-विदेश के वास्तुविद, शीर्षस्थ कंपनियों के इंजीनियर और दूसरी विधाओं के विशेषज्ञ इसको आकार दे रहे हैं। सामान्य मंदिरों से इतर गहरी नींव, मजबूत आधार के साथ यह केवल पत्थरों से बना होगा। महज कुछ साल तक चलने वाली सीमेंट जैसे दूसरे पदार्थों का रंचमात्र प्रयोग नहीं हो रहा। आज के ठीक एक माह बाद विराजेंगे रामलला।

रामलला का घर भूकंपरोधी होगा। एक हजार साल से ज्यादा समय तक अक्षुण्ण रहेगा। उत्तर और मध्य भारत में प्रचलित मंदिरों की नागर शैली में सरयू के किनारे बन रहा राममंदिर भौतिक विशिष्टताओं की खान है। हर किसी के मन में राममंदिर की विशेषताएं जानने का कौतूहल है। तो आइए, आपको राममंदिर की एक-एक विशेषता से परिचय कराते हैं। राममंदिर को लेकर अब तक क्या कुछ हुआ, और क्या कुछ होने होने वाला है- पढ़िए ये रिपोर्ट।

राममंदिर पूर्व मुखी है। मंदिर में कुल तीन तल हैं। कुल ऊंचाई 161 फीट है। प्रत्येक तल की ऊंचाई 20 फीट होगी। पूरब और पश्चिम दिशा में मंदिर 350 फीट लंबा होगा। उत्तर-दक्षिण दिशा में 235 फीट चौड़ा होगा। मंदिर में पांच गुंबद यानी मंडप होंगे, जिसमें से अब तक तीन मंडप तैयार हो चुके हैं। चौथे मंडप का काम चल रहा है।

राममंदिर निर्माण में 3500 कारीगर व मजदूर लगाए गए हैं। ये मजदूर राजस्थान, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, हैदराबाद आदि राज्यों के हैं। राममंदिर निर्माण का काम रात में भी होता है। इसके लिए दो शिफ्ट में आठ-आठ घंटे मजदूरों की ड्यूटी लगाई जाती है। हैदराबाद के कारीगर रामसेवकपुरम में राममंदिर के दरवाजों का निर्माण कर रहे हैं।

lucknow

Dec 21 2023, 14:30

लखनऊ : अवैध दुकानों और बस्ती में चला बुलडोजर, विरोध करने पर लाठी चार्ज

लखनऊ । जिला प्रशासन के दस्तों ने गुरुवार कुकरैल रिवर फ्रंट के दायरे में आने वाले अकबरनगर की अवैध बस्ती और बाजार पर सुबह से बुलडोजर चलाने का सिलसिला शुरू कर दिया है। दस्ते ने सबसे पहले उन कारोबारी और परिवारों को निशाना बनाया जिनकी अपील को मंडलाआयुक्त डॉ रोशन जैकब ने सुनवाई के दौरान खारिज कर दिया था।

ऐसे कारोबारी और परिवारों को पांच दिन के अंदर दुकान और मकान खाली करने का आदेश दिया गया था। इनमें 27 कारोबारी और 50 परिवार शामिल हैं। प्रशासन के दस्तों ने सुबह 8:00 बजे उन मकानों और दुकानों को तोड़ना शुरू कर दिया जिन पर नोटिस चस्पा की गई थी।तोड़फोड़ के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष मंगल झा ने अपने समर्थकों के साथ विरोध प्रदर्शन किया तो पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर लाठियां से पीटा।

प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर महानगर कोतवाली भेजा है। पुलिस के लाठी चार्ज के बाद विरोध प्रदर्शन करने वाले भी ढीले हो गए। प्रशासन के दस्ते तोड़फोड़ करने में जुटे हैं साथ ही कारोबारी और परिवार दुकान और घरों से सामान भी निकलते रहे हैं।