राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की अध्यक्षता महागठबंधन की हुई बैठक, लिया गया यह बड़ा निर्णय
डेस्क : राजधानी पटना स्थित राजद प्रदेश कार्यालय में आज महागठबंधन दल की बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने की। इस बैठक में राजद, जेडीयू और लेफ्ट के तमाम नेता शामिल हुए। सांसदों पर हुई कार्रवाई को महागठबंधन के नेताओं ने लोकतंत्र की हत्या करार देते हुए निलंबन पर रोष प्रकट किया और इसे अलोकतांत्रिक कदम बताया।
![]()
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बताया कि महागठबंधन की बैठक में यह फैसला लिया गया कि 22 दिसंबर को महागठबंधन में शामिल सभी दल मिलकर प्रत्येक जिले में सांसदों के निलंबन के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।
बैठक में राजद और जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष के अलावे माकपा (माले) से धीरेंद्र झा, सीपीआई(एम) से अरुण कुमार मिश्रा, सीपीआई से रामबाबू कुमार, कांग्रेस से शकील अहमद, राजद से श्याम रजक और उदय नारायण चौधरी, रणविजय साह और शक्ति सिंह यादव मौजूद रहे।











Dec 22 2023, 09:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
12.8k