एसटीएफ ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, एक गिरफ्तार
लखनऊ । एसटीएफ यूपी को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के 01 सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से आलू की बोरियॉ में छिपाकर ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू व्हीस्की की 765 पेटी (6813 लीटर) अनुमानित कीमत लगभग 80 लाख रुपये)व तस्करी में प्रयुक्त वाहन 12 चक्का आयशर ट्रक बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है। अभियुक्त का नाम उदयभान पुत्र बचन सिंह निवासी ग्राम सारंगपुर जनपद अम्बाला हरियाण जो चालक है।
विगत काफी दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि अन्तर्राज्यीय गिरोहों द्वारा पंजाब, हरियाणा व चण्डीगढ़ से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार, झारखण्ड व गुजरात प्रान्त के विभिन्न जनपदों में की जा रही है। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में शैलेश प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
इसी क्रम में गुरुवार को एसटीएफ फील्ड इकाई, प्रयागराज के उप निरीक्षक रणेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य आरक्षीगण अश्वनी कुमार सिंह, सन्तोष कुमार, रोहित सिंह आरक्षी किशनचन्द्र की टीम थाना क्षेत्र महराजपुर में आपराधिक अभिसूचना संकलन में मामूर थी कि इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि चण्डीगढ़ से एक आइसर 12 चक्का ट्रक नम्बर में लदी हुई अवैध अंग्रेजी शराब प्रतिबन्धित प्रान्त बिहार में विक्रय हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग कानपुर-फतेहपुर हाइवे के रास्ते से ले जायी जा रही है।
इस सूचना पर विश्वास कर कानपुर-फतेहपुर राष्ट्रीय राजमार्ग जहीर हीरो होण्डा वर्कशॉप के सामने नरवल मोड़ थाना क्षेत्र महराजपुर, जनपद कानपुर नगर में पहुंचकर वाहन का इन्तजार करने लगे कि कुछ ही समय बाद मुखबिर द्वारा बताया गया उक्त वाहन दिखायी दिया, जिसे रोककर चेक किया गया तो 150 आलू की बोरियों के बीच अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियां को छिपाकर रखा गया था, जिन्हें मौके पर उतार कर गिनती की गयी तो उक्त वाहन पर लदी 765 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (कुल 21036 बोतल/6813 लीटर) पायी गयी तथा मौके से चालक को गिरफ्तार किया गया।
विस्तृत पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त उदयभान उपरोक्त ने बताया कि उन लोगों का अंग्रेजी शराब की तस्करी का एक सक्रिय गिरोह है, जो अपने आर्थिक एवं भौतिक लाभ के लिये विभिन्न राज्यों में खासकर जहां शराब विक्रय की पूर्णरूपेण पाबन्दी है, वहां तस्करी की शराब भेजकर भारी मुनाफा कमाते है। इस गिरोह का मुख्य सरगना मनवीर सिंह उर्फ मनु पुत्र सत्यभान सिंह हालपता मकान नं0 50 रायपुर खुर्द, चण्डीगढ़ मूल निवासी ग्राम भियाना खेड़ा-16, जनपद हिसार, हरियाणा है तथा उसका सहयोगी पवन कुमार गुर्जर पुत्र रामफल, निवासी 349 वी0पी0ओ0 खेराती खेड़ा शहर, फतेहाबाद, हरियाणा है, जिसके द्वारा यह शराब जीरखपुर, चण्डीगढ़ से पटना, बिहार भेजी जा रही है, मनवीर व पवन द्वारा गोदाम से वाहन में शराब लोड कराकर लाकर उन्हे शहर के किनारे दे दिया जाता है।
चण्डीगढ़ के सप्लायर मनवीर सिंह व उसके सहयोगी पवन कुमार उपरोक्त तथा पटना, बिहार के स्थानीय शराब तस्करों की आपस में दूरभाष व व्हाट्सएप पर सीधे वार्ता होती है, इसलिये उनके बारे में इसे कोई जानकारी नहीं है, वह पटना, बिहार पहुंचकर मनवीर को बताता हूं तो उनके द्वारा भेजे गये पटना, बिहार के स्थानीय तस्कर आकर वाहन सहित शराब प्राप्त कर लेते है तथा शराब को अपने कब्जे में लेकर उन लोगों द्वारा खाली वाहन मुझे दे दिया जाता है। उसे बिहार राज्य तक शराब पहुंचाने पर गैंग सरगना द्वारा एक लाख रूपये प्रति चक्कर दिया जाता है। गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना महराजपुर, जनपद कानपुर नगर में मु0अ0सं0-453/2023 धारा-419/420/471 भादवि व 60(1)/63/72 आबकारी अधिनियम में दाखिल किया जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।
Dec 21 2023, 20:37