राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की अध्यक्षता महागठबंधन की हुई बैठक, लिया गया यह बड़ा निर्णय

डेस्क : राजधानी पटना स्थित राजद प्रदेश कार्यालय में आज महागठबंधन दल की बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने की। इस बैठक में राजद, जेडीयू और लेफ्ट के तमाम नेता शामिल हुए। सांसदों पर हुई कार्रवाई को महागठबंधन के नेताओं ने लोकतंत्र की हत्या करार देते हुए निलंबन पर रोष प्रकट किया और इसे अलोकतांत्रिक कदम बताया। 

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बताया कि महागठबंधन की बैठक में यह फैसला लिया गया कि 22 दिसंबर को महागठबंधन में शामिल सभी दल मिलकर प्रत्येक जिले में सांसदों के निलंबन के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। 

बैठक में राजद और जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष के अलावे माकपा (माले) से धीरेंद्र झा, सीपीआई(एम) से अरुण कुमार मिश्रा, सीपीआई से रामबाबू कुमार, कांग्रेस से शकील अहमद, राजद से श्याम रजक और उदय नारायण चौधरी, रणविजय साह और शक्ति सिंह यादव मौजूद रहे।

तीन दिवसीय बिहार डेयरी एवं कैटल एक्सपो-2023 का हुआ शुभारंभ, सीएम नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन

डेस्क : आज से तीन दिवसीय बिहार डेयरी एवं कैटल एक्सपो-2023 का शुभारंभ हुआ। इस एक्सपो का विधिवत उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। साथ ही कंफेड पटना की पास कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कंफेड के पांच नए उत्पादों मिठाइयां, नमकीन, कुकीज, ब्रेड एवं पेयजल का लोकार्पण किया। इसके साथ ही राज्य सरकार एवं दुग्ध संघ को 10:30 करोड रुपए के लाभांश वितरण का चेक प्रदान किया।

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार डेयरी एवं कैटल एक्सपो 2023 का भ्रमण किया। तीन दिनों तक चलने वाले बिहार डेयरी एवं कैटल एक्सपो में कई राज्यों के उन्नत नस्ल के दुधारू गाय मवेशी के संबंध में नीतीश कुमार ने जानकारी भी ली।

राजद सुप्रीमो लालू और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी की बढ़ी परेशानी, इस मामले में ईडी ने जारी किया समन

डेस्क : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके छोटे बेटे व बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की परेशानी बढ़ गई है। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने रेलवे में हुए जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद और उनके बेटे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के खिलाफ समन जारी किया है। इन दोनों से अलग-अलग तारीख में पूछताछ करने के लिए दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में बुलाया गया है।

तेजस्वी प्रसाद यादव से 22 दिसंबर और लालू प्रसाद से 27 दिसंबर को पूछताछ होगी। ईडी मुख्यालय के स्तर से बुधवार को इससे संबंधित आदेश जारी किया गया। यह पहला मौका है, जब ईडी ने तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद के खिलाफ समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले तेजस्वी यादव से ईडी इसी वर्ष 11 अप्रैल को 8 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ कर चुकी है। पिछले कुछ महीनों के दौरान ईडी ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री एवं लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी, उनकी बेटियों मीसा भारती (राज्यसभा सदस्य), चंदा यादव और रागिनी यादव के बयान दर्ज किए हैं।

ईडी के स्तर से जमीन के बदले नौकरी मामले की जांच में सबसे अहम कड़ी के तौर पर सीए और व्यवसायी अमित कात्याल की नवंबर 2022 में गिरफ्तारी साबित हुई। अमित को लालू परिवार का सबसे करीबी माना जाता है। इनसे पूछताछ में कई अहम जानकारी सामने आई।

राजधानी पटना में बैखौफ अपराधियों का तांडव : महिला सिपाही और युवक को मारी, युवक की इलाज के दौरान मौत

डेस्क : राजधानी पटना में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो गए है। उन्हें पुलिस और कानून का कोई डर नहीं रह गया है। आए दिन शहर के किसी न किसी इलाके में हत्या और लूट जैसी वारदात को अंजाम देकर आराम से चलते बन रहे है। 

बीते बुधवार की देर रात एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने अपनी बेखौफी दिखाते हुए एक घंटे के भीतर पटना पुलिस की एक महिला सिपाही पम्मी खातून और सन्नी नामक युवक को गोली मार दी। सोशल मीडिया के लिए रील बना रही महिला सिपाही को पाटलिपुत्र थाना अंतर्गत जेपी गंगा पथ पर साढ़े नौ बजे, जबकि युवक को पीरबहोर थाना अंतर्गत मखनिया कुआं इलाके में रात के साढ़े दस बजे गोली मारी गई। इस घटना में इलाज के दौरान युवक सन्नी की मौत हो गयी। वहीं, महिला सिपाही की हालत खतरे से बाहर है। गोलीबारी की दोनों ही वारदातों के बाद पुलिस तफ्तीश में जुट गई है। हर पहलुओं पर छानबीन कर अपराधियों को पकड़ने में जुटी है।

मखनिया कुआं में युवक को दौड़ाकर गोली मारी

मखनिया कुआं की बाबूटोला गली के सामने अपराधियों ने सन्नी को दौड़ाकर गोली मार दी। पीएमसीएच में इलाज के दौरान सन्नी की मौत हो गयी। सुबोध यादव का बेटा सन्नी मूल रूप से मालसलामी का था। अभी वह मखनियां कुआं स्थित अपने नानीघर मे रह रहा था। पीरबहोर थानेदार के मुताबिक रात के साढ़े 10 बजे वह बाबूटोला गली के मोड़ पर खड़ा था। तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने उस पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। उस पर हत्या का केस था।

लोकसभा चुनाव के लिए सभी जिलों में तैयारी तेज, बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आज सभी जिलों के डीएम के साथ करेंगे बैठक

डेस्क : बिहार में लोकसभा आमचुनाव को लेकर विभिन्न कोषांगों के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। निर्वाचन विभाग ने सभी जिलों के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को शीघ्र ही कोषांगों का गठन करने का निर्देश दिया है।

सभी डीएम के साथ बैठक आज

बिहार में लोक सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ गुरुवार को बैठक करेंगे। दोपहर बाद बैठक आयोजित की जाएगी।बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी।

गौरतलब है कि निर्वाचन विभाग के अनुसार अप्रैल व मई में आम चुनाव संभावित है। इसके लिए मार्च से चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी। जनवरी से प्रशिक्षण की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी चल रही है। पहले के आम चुनावों में चुनाव के तीन माह पूर्व से कोषांग गठन की प्रक्रिया शुरू की जाती रही है। चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार 16 प्रकार के अलग-अलग कोषांगों का गठन जिलों में किया जाना जरूरी है। इसके अतिरिक्त स्थानीय स्तर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा कोषांग या टीम का गठन किया जा सकता है। 

निर्वाचन विभाग ने मानव संसाधन प्रबंधन (कार्मिक) कोषांग, प्रशिक्षण प्रबंधन कोषांग, मैटिरियल प्रबंधन कोषांग, परिवहन प्रबंधन कोषांग, कंप्यूटराइजेशन, साइबर सुरक्षा एवं आईटी कोषांग, स्वीप कोषांग, विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा योजना कोषांग, ईवीएम प्रबंधन कोषांग, एमसीसी कोषांग, व्यय कोषांग, बैलेट पेपर, पोस्टल बैलेट एवं ईटीपीबीएमएस कोषांग, मीडिया कोषांग, संचार कोषांग, मतदाता सूची कोषांग, शिकायत निवारण एवं मतदाता हेल्पलाइन कोषांग तथा पर्यवेक्षक कोषांग इनमें शामिल है। 

निर्वाचन विभाग ने सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के नाम, पदनाम, मोबाईल नंबर, ई-मेल की जानकारी देने का भी निर्देश दिया है।

‘इंडिया’ गठबंधन से सीएम नीतीश की नाराजगी पर जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष की सफाई : इस बात में नहीं है कोई सच्चाई

डेस्क : बीते मंगलवार को नई दिल्ली में ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक हुई थी। बैठक के दौरान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने गठबंधन की ओर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड्गे को पीएम का प्रत्याशी घोषित किये जाने की अनुसंशा की थी। जिसके बाद यह चर्चा जोरो पर चल रही है कि इससे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद नाराज है। 

इधर राजनीतिक गलियारे में इस चर्चा को लेकर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद ललन सिंह ने सफाई दी है। ‘इंडिया’ गठबंधन को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी के सवाल पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार की कोई नाराजगी नहीं है। इस बात में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर 15-20 दिनों में ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल दलों के बीच सभी राज्यों में सीटों का बंटवारा हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि बैठक में भी सीट बंटवारे पर चर्चा हुई थी। नीतीश कुमार बैठक में अंत तक बैठे हुए थे। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से अनुमति लेकर हमलोग बैठक से बाहर निकले थे। उन्होंने कहा कि सभी विपक्षी दलों की संयुक्त आमसभा भी चुनाव को लेकर अलग-अलग जगहों पर की जाएगी। इन आमसभाओं में सभी विपक्षी दलों के नेता शामिल होंगे और अपना संबोधन देंगे। 

यह भी कहा कि बैठक में ही यह तय हो गया था कि दो लोग इसकी प्रेस ब्रीफिंग करेंगे। इसलिए प्रेस वार्ता के दौरान अन्य नेतागण मौजूद नहीं रहे।

सीएम नीतीश कुमार को पीएम प्रत्याशी के रुप मे आगे लाए ‘इंडिया’ गठबंधन : कौशलेंद्र कुमार

डेस्क : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाने की एकबार फिर से मांग जोर पकड़ रही है। जदयू सांसदों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘इंडिया’ गठबंधन का संयोजक बनाने की बात कही है। मंगलवार को दिल्ली में गठबंधन दलों की बैठक के पहले राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर और नालंदा से सांसद कौशलेंद्र कुमार ने यह बात कही।

जदयू राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने कहा कि नीतीश कुमार को संयोजक बनाए जाने से विपक्षी दलों के इस गठबंधन को और मजबूती मिलेगी। वहीं, कौशलेंद्र कुमार ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार ही मात दे सकते हैं। 

कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि इंडिया गठबंधन को चाहिए कि वह नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री उम्मीदवार के रूप में आगे लाये। वहीं, जदयू नेताओं ने पटना के चौराहे पर पोस्टर लगाकार नीतीश कुमार को लोकसभा चुनाव में विपक्ष का चेहरा बनाने की बात कही गई है।

कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका के बीच शहर के अस्पतालों में इससे निपटने की तैयारियां तेज, अस्पताल मे भर्ती होने के लिए कोविड जांच अनिवार्य

डेस्क : कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका के बीच शहर के अस्पतालों में इससे निपटने की तैयारियां तेज हो गई हैं। इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में गुरुवार से भर्ती होने वाले प्रत्येक मरीज की पहले अनिवार्य रूप से कोरोना जांच की जाएगी। संस्थान के उप निदेशक सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि अनिवार्य कोरोना जांच का आदेश बुधवार को निकालने की तैयारी की जा रही है। अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध है।

डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि कोरोना संक्रमितों को यहां प्रॉटोकाल के अनुरूप इलाज होगा। कोरोना के दो चरणों में अस्पताल कोरोना संक्रमितों के इलाज करने में बिल्कुल सक्षम है। दो केएलडी के दो ऑक्सीजन प्लांट अस्पताल परिसर में कार्यरत हैं। जरूरत पड़ने पर अस्पताल आसपास के अस्पतालों को ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए भी तैयार हैं। आवश्यकता के अनुरूप यहां कारोना जांच की सुविधा उपलब्ध है। संस्थान में ऑक्सीजन के दो प्लांट हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों से निपटने की पूरी तैयारी है। 

वहीं आईजीआईएमएस के अलावा पीएमसीएच और एनएमसीएच में भी संक्रमित मरीजों के इलाज की पुख्ता व्यवस्था की जा रही है। बीते दो चरणों के कोरोना संक्रमण से शहर के तमाम बड़े अस्पतालों ने सीख लेते हुए ऑक्सीजन आपूर्ति को सुचारू रखने को लेकर तैयारियां की है। पीएमसीएच और आईजीआईएमएस में तो कोरोना के दूसरी लहर के बाद ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट लगाया गया था। जो अब ऑक्सीजन का उत्पादन करने में सक्षम हैं। इनका संचालन प्राइवेट एजेंसी के माध्यम से किया जा रहा है। इसी तरह बेड और दवाओं की भी अस्पतालों में पर्याप्त व्यवस्था है। शहर के तीन बड़े अस्पताल कोरोना से निपटने के लिए तैयार हैं।

पीएमसीएच में 25 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था 

पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल(पीएमसीएच) में कोरोना को लेकर तैयारियां पूरी है। अस्पताल में पहले से ही कोरोना वार्ड बनाया हुआ है। जिसमें करोना संक्रमित मरीजों के लिए 10 बेड रखा गया है। जबकि जरूरत होने पर तत्काल अतिरिक्त 25 बेड तक संक्रमित मरीजों के लिए बढ़ाया जा सकता है। कोरोना वार्ड के आपातकालीन बेड पर पाइपलाइन द्वारा ऑक्सीजन की आपूर्ति है। पीएमसीएच में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन भी उपलब्ध है। अस्पताल परिसर में दो केएलडी क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट कार्यरत है। 

अस्पताल से जुड़े अधिकारी बताते हैं कि कोरोना संक्रमितों के लिए अस्पताल में ऑक्सीजन कोई बड़ी चुनौती नहीं है। कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए अस्पताल पूरी तरह तैयार है। अस्पताल में कोरोना जांच की सुविधा भी है। यहां जितने मरीज पहुंचेंगे उनकी जांच होगी। इसकी पूरी तैयारी है।

पटना में हुए वृद्ध महिला हत्याकांड मामले में नाबालिग पोता गिरफ्तार, दो अन्य की पुलिस कर रही तलाश

डेस्क : राजधानी पटना के बुद्धा कालोनी के दुजरा इलाके में सोमवार की देर रात हुई स्वतंत्रता सेनानी की विधवा ललिता देवी (80) की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने मृतिका के सौतेले नाबालिग पोते को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दो अन्य नाबालिग की तलाश जारी है। देर रात तक सौतेले पोते से पूछताछ जारी थी। मृतिका की नौकरानी बेबी देवी जब मंगलवार की सुबह साढ़े दस बजे उनके घर गई और दरवाजा नहीं खुला तो इस हत्याकांड का खुलासा हुआ।

वृद्धा के शरीर से सोने का चेन और कान की बाली गायब मिली है। पुलिस लूट, पारिवारिक कलह समेत अन्य पहलुओं पर इस घटना की छानबीन कर रही है। ललिता के पति व स्वतंत्रता सेनानी अयोध्या भगत का 1989 में स्वर्गवास हो गया था। पहली पत्नी की मौत के बाद उन्होंने ललिता से शादी की थी। ललिता के इकलौते बेटे रिटायर्ड सेल्स टैक्स कमिश्नर के पद पर कार्यरत थे। फिलहाल वे परिवार के साथ रांची में रहते हैं।

पीछे के रास्ते से घर में घुसे तीन कातिल 

अब तक की तफ्तीश में यह पता चला है कि तीन कातिल पीछे के रास्ते से वृद्धा के घर में घुसे थे। घर के पिछले दरवाजे की छिटकनी टूटी हुई मिली है। आशंका है कि तकिया या रजाई से गला दबाकर वृद्धा की हत्या कर दी गई।

पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि इस हत्याकांड को गंभीरता से लिया है। प्रथम दृष्टया हुई जांच में मृतिका के सौतेले पोते की भूमिका सामने आई है। वह नाबालिग है। उसे गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के कारणों के बाबत नाबालिग से जानकारी ली जा रही है। उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है।

बिहार में वायु प्रदूषण बढ़ने का सिलसिला जारी, राजधानी पटना समेत 8 शहरों की हवा बेहद खराब

डेस्क : प्रदेश में वायु प्रदूषण बढ़ने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। सोमवार को राज्य का सबसे अधिक प्रदूषित शहर कटिहार रहा। इस शहर का वायु गुणवता सूचकांक 392 रहा जो राज्य के सभी शहरों से अधिक है। पटना में भी वायु प्रदूषण बेहद खराब स्थिति में है।

पटना शहर में गांधी मैदान इलाके की स्थिति सबसे खराब है। राज्य में सबसे अधिक खराब स्थिति गांधी मैदान इलाके की है यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक 430 रहा जो खतरनाक श्रेणी में आता है। वहीं समनपुरा का 370, दानापुर का 352, राजवंशी नगर का 310, पटना सिटी का 258 तथा तारामंडल क्षेत्र का 192 वायु प्रदूषण सूचकांक रहा।

अधिकारियों का कहना है कि हवा में धूलकण की मात्रा अधिक होने के कारण प्रदूषण का स्तर अधिक होते जा रहा है। गांधी मैदान में इन दिनों लोगों की भीड़ अधिक हो रही है। इस इलाके में ऑटो की संख्या भी पहले की तुलना में अधिक हो गई है। गंगा किनारे से भी धूलकण हवा में उड़ रहे हैं। इसके अलावा इस क्षेत्र में सरकारी और गैर सरकारी संस्थान या भवन का हो रहे निर्माण कार्य के कारण प्रदूषण का स्तर काफी अधिक है। हालांकि सड़कों और पेड़-पौधों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है लेकिन इससे अधिक फायदा नहीं हो रहा है।

आठ शहरों की हवा बेहद खराब

बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अनुसार कटिहार का वायु गुणवत्ता सूचकांक 392, पटना का 316, आरा का 317, अररिया का 355, भागलपुर का 340, छपरा का 323 और सहरसा का 353 रहा। वहीं राजगीर का 285, गया 275, हाजीपुर 264, किशनगंज 253 मुजफ्फरपुर शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 243 रहा।