राजधानी पटना में बैखौफ अपराधियों का तांडव : महिला सिपाही और युवक को मारी, युवक की इलाज के दौरान मौत
डेस्क : राजधानी पटना में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो गए है। उन्हें पुलिस और कानून का कोई डर नहीं रह गया है। आए दिन शहर के किसी न किसी इलाके में हत्या और लूट जैसी वारदात को अंजाम देकर आराम से चलते बन रहे है।
बीते बुधवार की देर रात एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने अपनी बेखौफी दिखाते हुए एक घंटे के भीतर पटना पुलिस की एक महिला सिपाही पम्मी खातून और सन्नी नामक युवक को गोली मार दी। सोशल मीडिया के लिए रील बना रही महिला सिपाही को पाटलिपुत्र थाना अंतर्गत जेपी गंगा पथ पर साढ़े नौ बजे, जबकि युवक को पीरबहोर थाना अंतर्गत मखनिया कुआं इलाके में रात के साढ़े दस बजे गोली मारी गई। इस घटना में इलाज के दौरान युवक सन्नी की मौत हो गयी। वहीं, महिला सिपाही की हालत खतरे से बाहर है। गोलीबारी की दोनों ही वारदातों के बाद पुलिस तफ्तीश में जुट गई है। हर पहलुओं पर छानबीन कर अपराधियों को पकड़ने में जुटी है।
मखनिया कुआं में युवक को दौड़ाकर गोली मारी
मखनिया कुआं की बाबूटोला गली के सामने अपराधियों ने सन्नी को दौड़ाकर गोली मार दी। पीएमसीएच में इलाज के दौरान सन्नी की मौत हो गयी। सुबोध यादव का बेटा सन्नी मूल रूप से मालसलामी का था। अभी वह मखनियां कुआं स्थित अपने नानीघर मे रह रहा था। पीरबहोर थानेदार के मुताबिक रात के साढ़े 10 बजे वह बाबूटोला गली के मोड़ पर खड़ा था। तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने उस पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। उस पर हत्या का केस था।









Dec 21 2023, 09:50
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
32.3k