उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया पीजीआई का निरीक्षण
लखनऊ। एसजीपीजीआई लखनऊ में सोमवार को ओटी वन में आग लगने से हुई जनहानि और भारी नुकसान को उत्तरप्रदेश शासन ने गंभीरता से लिया है। बुधवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पीजीआई का दौरा किया।
उन्होंने मरीजों से मुलाकात की और उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की साथ ही पीजीआई के प्रसाशनिक अधिकारियों से भी घटना के हर पहलुओं की बिन्दुवार जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस हादसे की उच्चस्तरीय जांच करावायी जा रही है,दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
बतादें कि पीजीआई में बीते सोमवार को पहली मंजिल पर स्थित ओटी वन में दो मरीजों की सर्जरी चल रही थी जिसमें एक महिला के अलावा महज तीस दिनों का बच्चा भी शामिल था,अचानक सर्जरी के दौरान ओटी वन में आग लग गई थी।आग ने देखते ही देखते भीषण रूप पकड़ लिया और पीजीआई की पहली मंजिल को अपने जद में ले लिया।
घटना में आपरेशन थियेटर में मौजूद दोनों मरीजों के फेफड़ों में धुआं भर जाने के कारण उनकी मौत हो गयी थी।भीषण आग की लपटों ने पहली मंजिल के सभी विभागों में खासी तबाही मचाई जिसमें संस्थान के कीमती उपकरण भी जल कर राख हो गई थी।
बुधवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने पीजीआई की ओटी वन का मुआयाना करते हुए बताया कि घटना वाली जगह को सील कर दिया गया है।घटना की उच्चस्तरीय जांच करवाई जा रही है,घटना से जुड़े सभी बिन्दुओं पर बारीकी से जांच की जाएगी।लापरवाही बरतने वाले या गैरजिम्मेदार कर्मचारियों और अधिकारियों के दोषी पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी, किसी भी सूरत में उन्हें बक्सा नहीं जाएगा।
Dec 21 2023, 08:55