Patna

Dec 20 2023, 20:12

भारत 2047 तक विश्व की सबसे बड़ी आर्थिक अर्थव्यवस्था होगा, मोदी की गारंटी है भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बनेगा : बीरेन्द्र कुमार

पटना : भारत को एक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने का संकल्प “भारत संकल्प यात्रा”, माननीय नरेंद्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में प्रत्येक नागरिक के बीच अपनी योजनाओं के साथ आगे बढ़ रही है, जिसका मुख्य उद्देश्य भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है। ये जन-कल्याणकारी योजनाएं प्रत्येक आम जनता तक, प्रत्येक गांव तक पहुंचाई जा रही हैं। हम गांव-गांव के वासियों और आम नागरिकों को इस संकल्प के प्रति जागरूक कर रहे हैं कि 2047 तक हम अपने देश को एक विकसित भारत के रूप में देखेंगे, जहां विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ जा रहा होगा और हम सभी विकसित भारत के नागरिक कहलाएंगे उक्त बाते रोसड़ा विधायक बीरेन्द्र कुमार ने प्रेस वार्ता में कहा ।

 

बीरेन्द्र कुमार ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री जी ने 2014 से ही इस दिशा में काम करना शुरू किया है और आज 2023 में हम लोगों ने एक सर्वांगीण विकास दर को विगत नौ वर्षों में देखा है। हमारे प्रधानमंत्री जी के द्वारा राष्ट्र के सर्वांगीण विकास के लिए पिछले नौ वर्षों से बहुत सारी योजनाओं पर काम हो रहा है जिसमें से कुछ प्रमुख योजनाएं निम्नलिखित हैं:

 

1. शिक्षा का सर्वसुलभीकरण: शिक्षा की व्यापक पहुँच और गुणवत्ता में सुधार।

2. स्वास्थ्य सेवाओं में उन्नति: प्रत्येक नागरिक को सस्ती और उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधा की गारंटी।

3. आर्थिक वृद्धि: तीव्र आर्थिक वृद्धि और रोजगार सृजन।

4. इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास: सभी क्षेत्रों में आधुनिक और मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण।

5. टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन: नवाचार और तकनीकी प्रगति को प्रोत्साहन।

6. पर्यावरणीय संरक्षण: पर्यावरणीय स्थिरता और संरक्षण को प्राथमिकता देना।

7. सामाजिक समावेशिता: सामाजिक न्याय और समानता को बढ़ावा देना, ताकि सभी वर्गों का समान रूप से विकास सुनिश्चित हो सके।

8. ⁠कृषि विकास: कृषि क्षेत्र के आधुनिकीकरण और विकास के लिए कई उपाय।

9. सीमा की सुरक्षा और सैन्य आत्मनिर्भरता: राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करना और सैन्य स्वावलंबन पर ध्यान देना।

 

गरीबी हटाओ का नारा तो आप लोग बरसों से सुनते आ रहे हैं, लेकिन हमारे सबके प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी ने गरीबी उन्मूलन के लिए 14 योजनाएं चलाकर इस दिशा में लोगों को गरीबी हटाने की दिशा में सबसे बेहतरीन काम किया है। और ये हमारे सबके प्रिय हैं, मोदी जी की गारंटी है कि भारत एक विकसित राष्ट्र 2047 तक ज़रूर बनेगा और 2047 तक विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में हमारी पहचान होगी।"

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Dec 20 2023, 18:59

राजस्व एवं भूमि सुधार ने जमीन मालिकों को दिया सौगात, अब ऑनलाइन कर सकते है जमीन की तत्काल मापी

पटना - राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग लगातार अपने कामों से जाना जाता है और इसी कड़ी में रैयतों को जाने वाली कई सेवाओं को ऑनलाइन किया गया है बिहार के जमीन मालिकों को ई मापी एवं तत्काल मापी की सौगात इसी श्रृंखला की अगली कड़ी है 

अब जमीन की मापी के लिए अंचल कार्यालय जाना जरूरी नहीं है विभाग के वेबसाइट www.emapi.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं लेकिन आवेदन से पहले रैयत को ई-मापी पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

ऑनलाइन आवेदन करते समय रैयत को जमाबंदी से प्लॉट या खेसरा का चयन करना है फिर उसमें अपने व्यक्तिगत जानकारी जमीन का विस्तृत विवरण, चौहद्दीदारों का विवरण और मापी करने का कारण बताते हुए अपने अंचल अधिकारी को आवेदन देना है मापी आवेदन ग्रामीण क्षेत्र में राजस्व मौजावार एवं शहरी क्षेत्र में वार्डवार समर्पित किया जाएगा।

ऑनलाइन प्राप्त आवेदन की जांच अंचल अधिकारी द्वारा संबंधित हल्का के राजस्व कर्मचारी से कराई जाती है। रैयति जमीन पर कई तरह के विवाद होते हैं कई मामले न्यायालय में विचाराधीन होते हैं ऐसे में मापी से पहले दस्तावेजों की जांच जरूरी होता है।

राजस्व कर्मचारी द्वारा मापी हेतु अनुशंसा करने के पश्चात अंचल कार्यालय द्वारा आवेदक को ऑनलाइन विधि द्वारा ही मापी हेतु जमीन फी का भुगतान करने की सूचना दी जाएगी आवेदक को मापी हेतु तीन संभावित तिथि का चयन करके पुन आवेदन को अंचलाधिकारी के लोगों में भेजना है।

इस बार आवेदक को कंप्यूटर से ऑटोमेटिक केस नंबर प्राप्त होगा अब अंचलाधिकारी उस केस नंबर के लिए आवेदक द्वारा चयनित्त तिथि एवं अमीन की उपलब्धता के अनुसार मापी की तिथि निर्धारित करेंगे और चौहद्दीदारो समेत सभी पक्षों को मापी का नोटिस देंगे।

मापी शुल्क जमा किए जाने के पश्चात अधिकतम 30 कार्य दिवस के अंदर याचित भूमि की मापी पूर्ण करने का प्रावधान है लेकिन वैसे मामले जिसमें तत्काल मापी कराया जाना है अंचल अधिकारी अधिकतम 10 कार्य दिवस के भीतर माफी की प्रक्रिया पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे।

मापी ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति प्लॉट ₹500 एवं शहरी क्षेत्र में प्रति प्लॉट ₹1000 मापी शुल्क निर्धारित किया गया है एक बार में अधिकतम कर प्लॉट के लिए आवेदन दिया जा सकता है वहीं तत्काल मापी के लिए शुल्क दोगुना रखा गया है यानी ग्रामीण क्षेत्र में प्रति खेसरा ₹1000 एवं शहरी क्षेत्र में प्रति खेसरा ₹2000 मापी शुल्क निर्धारित किया गया है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Dec 20 2023, 18:20

पटना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ठग गिरोह के सरगना समेत 2 को किया गिरफ्तार

पटना – पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ठग गिरोह के सरगना समेत 2 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों ठग दिल्ली बवाना के रहने वाले बताए जा रहे हैं। दोनों शातिर ठग पटना के होटल में रहकर घटना को अंजाम देने के लिए कम उम्र वाले लोगों को अपना शिकार बनाते थे।

इस बात की जानकारी देते हुए पटना सदर एसपी स्वीटी शेरावत ने बताया है कि कंकड़बाग थाना में बीते 19 दिसंबर की देर रात पीड़ित अजीत कुमार ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराकर बताया कि उनके साथ ठगी की घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए हैं। इसके बाद कंकड़बाग खान की पुलिस में कार्रवाई करते हुए इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य और वैज्ञानिक अनुसंधान से खोज करते हुए पटना के जमाल रोड पहुंची। जहां एक शातिर अपराधी को धर लिया और उसी के निशानदेही पर दूसरे शातिर ठग को जमाल रोड के हरजीत होटल के कमरा संख्या 207 से गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि उसके पास ठगी किए गए अजीत कुमार के एटीएम ,पिट्ठू बैग ,ड्राइविंग लाइसेंस ,मोबाइल और 10 हजार कैश के साथ ठगी में इस्तेमाल किए जाने वाले नकली कागज से बने नोटों के बंडल को पुलिस ने बरामद किया है। 

वहीं एसपी सदर ने कहा कि पकड़ में आए शातिर तक दिल्ली के बवाना के लाल बाबू और मो कलीम शातिर ठग है। फिलहाल पुलिस इस सरगना के आपराधिक इतिहास का पता लगाने में जुटी है। 

गौरतलब हो कि राजेंद्र नगर टर्मिनल पर पीड़ित अजीत कुमार ट्रेन पकड़ने 19 दिसंबर की रात को पहुंचा जहां दो शातिर ठगों ने इनसे दोस्ती की और उसे झांसा देकर ठगी की घटना को अंजाम दे फरार हुए थे फिलहाल दोनो शातिर ठगों को न्यायिक अभिरक्षा में आगे की करवाई करने में जुटी है।

Patna

Dec 20 2023, 16:35

दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने घर में घुसकर महिला के साथ बड़ी लूट की घटना को दिया अंजाम

अभी अभी राजधानी में अपराधियों में बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को बड़ी चुनौती दी है ताजा मामला पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के कन्नूलाल रोड के पास स्थित मकान का है जहां दिनदहाड़े दो बाइक पर सवार होकर आए तीन की संख्या में अपराधियों ने घर में घुसकर महिला के साथ बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है

 बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला घर में अकेली पूजा कर रही थी जिस दौरान तीनो अपराधी हथियार के साथ घर में दाखिल हुए और पिस्टल महिला पर तान दिया।महिला पिस्टल और अंजान लोगों को देखकर घबरा गई ।

पीड़ित महिला अंजली कुमारी के अनुसार अपराधी जबरन घर में घुसे और पिस्टल महिला पर तान उसके साथ मारपीट की वही चीखने चिल्लाने पर अपराधियों ने महिला के गले में पहने सोने की चेन को लूट फरार हुए है ,

हालांकि घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों की तस्वीर कैद हुई है पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है।

Patna

Dec 20 2023, 14:06

महावीर मन्दिर ट्रस्ट ने बिहार में विराट रामायण मंदिर के लिए टाटा से किया करार

पटना : बिहार में विराट रामायण मंदिर के लिए महावीर मंदिर ट्रस्ट ने टाटा से करार किया है। टाटा कन्सल्टेंसी अब मंदिर के निर्माण को लेकर जाँच और समय-समय पर सुझाव देगी।

इस बात की जानकारी आज महावीर मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख आचार्य किशोर कुणाल ने दी है।

उन्होंने बताया कि बिहार मे रामायण मंदिर बड़ा भव्य बनेगा। माता सीता के लिए तालाब बनेगा।

वही 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि

महावीर मंदिर अलग से व्यवस्था करेगी। वही सीता रसोई और अन्य व्यवस्था भी उपलब्ध कराएगी।

15जनवरी से ही महावीर मन्दिर के माध्यम से सुबह शाम सभी अयोध्या आने वाले को भोजन कराया जाएगा।

वही मिथिला पाग और मखाना के साथ साथ कई उपहार भी भगवान राम के लिए मिथिलावासी के माध्यम से भेजा जाएगा।

कहा कि भगवान राम का ससुराल मिथिला में है इसलिए विशेष उपहार बिहार से जाएगा।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Dec 20 2023, 12:45

ग्रामीण चिकित्सकों ने जदयू कार्यालय का किया घेराव, कर रहे यह मांग

पटना : राजधानी पटना स्थित जनता दल यू प्रदेश कार्यालय का ग्रामीण चिकित्सकों ने घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया है।

प्रदर्शन कर रहे इन चिकित्सकों की मांग है कि तत्काल इनको स्वास्थ्य विभाग में नियुक्त किया जाए। 

साथ ही यह चिकित्सा यह भी मांग कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देश का प्रधानमंत्री बनाया जाए। 

इनका कहना है कि हमें तुरंत स्वास्थ्य विभाग में नियुक्ति चाहिए और हम चाहते हैं कि नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री बने। 

हंगामा की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और लोगों को समझने का प्रयास कर रही है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Dec 20 2023, 11:03

विपक्ष द्वारा उपराष्ट्रपति के प्रति किए गए अशोभनिय व्यवहार पर लोजपा (आर) प्रमुख चिराग ने जताया एतराज

पटना - लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने संसद मे विपक्ष के द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के प्रति अशोभननीय व्यवहार पर कड़ा एतराज जताया है। 

चिराग पासवान ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा है कि देश के उपराष्ट्रपति जैसे महत्वपूर्ण पद पर आसीन जो बिना किसी भेदभाव के राज्य सभा के सभापति का कार्य निष्पक्षता से करते है। 

आदरणीय श्री जगदीप धनखड़ जी का नहीं बल्कि पूरे देश का उपहास है। मैं इस कृत्य की कड़ी निन्दा करता हूं। इस कृत्य से विपक्ष की संस्कृति और सोच का पता चलता है।                        

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Dec 20 2023, 11:01

पटना लाइट डेकोरेटर स्वावलंबी सहयोग समिति लिमिटेड के कार्यकारिणी समिति की हुई बैठक, 9 जनवरी 2024 को हर वर्ष की भांति स्थापना दिवस मनाने का लिया गया निर्णय


पटना –राजधानी के रूपचंद भगत उत्सव हॉल कदम कुआं पटना के सभागार कक्ष में पटना लाइट डेकोरेटर स्वावलंबी सहयोग समिति लिमिटेड के कार्यकारिणी समिति की बैठक की गई।

इस बैठक में पटना लाइट डेकोरेटर स्वावलंबी सहयोग समिति लिमिटेड के 29 व स्थापना दिवस 9 जनवरी 2024 को हर वर्ष की भांति मनाने का निर्णय लिया गया। इस स्थापना दिवस के अवसर पर संस्था के पुराने वरीय पदाधिकारी एवं गणमान्य नेता की उपस्थिति के लिए चर्चा की गई। 

वहीं गणमान्य नेता से बात कर समारोह का उद्घाटन एवं विशिष्ट अतिथि की उपस्थिति के संबंध में निर्णय लिया गया। इस वर्ष स्थापना दिवस को हर वर्ष की अपेक्षा अधिक उल्लास एवं भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया।

बैठक संस्था के अध्यक्ष दिलीप कुमार मेहता की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।

Patna

Dec 20 2023, 09:50

रांची के पान मसाला कारोबारी जय कुमार सिंघानिया के पटना और पूर्णिया के ठिकानों पर आयकर की छापेमारी

पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां रांची के पान मसाला कारोबारी जय कुमार सिंघानिया के कई ठिकानो पर इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार सिघानिया के पटना के एग्जिबिशन रोड, बोरिंग रोड, करबिगहिया, बाईपास के पास पटना-गया रोड में मौजूद गोदाम समेत पाँच स्थानों पर एक साथ छापेमारी हुई है। इसके साथ ही पूर्णिया की गुलाबबाग मंडी स्थित ठिकानों पर भी इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की है।

बिहार के सभी ठिकानों से जब्त दस्तावेजों में टैक्स चोरी से संबंधित कई मामले सामने आए हैं। इसमें बिना बिल के सामानों की बिक्री और मंगवाने के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय कारोबारियों के साथ कच्चे में लेनदेन से जुड़े दस्तावेज भी पाया गया। जप्त सभी दस्तावेज़ की समुचित जांच चल जारी।

आयकर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा ठिकाने राँची में मौजूद है। इसके अतिरिक्त पश्चिम बंगाल के कोलकाता और मध्य प्रदेश के इंदौर में भी जय कुमार सिंघानिया के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।

अब तक हुई छापेमारी के दौरान सभी ठिकानों से बड़ी संख्या दस्तावेज के साथ नगद ज्वेलरी समेत अन्य अचल संपत्ति बरामद किए जाने की खबर है। फिलहाल जब्त राशि की गिनती चल रही है। इसके बाद ही स्पष्ट होगा कि कितने की गड़बड़ी सामने आई है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Dec 19 2023, 20:21

छपरा जं. पर एनआई कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव


पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा स्टेशन का यार्ड रिमाडलिंग, छपरा एवं गौतम स्थान के बीच विद्युतीकरण तथा छपरा और छपरा कचहरी के बीच तीसरी लाईन के कमीशनिंग हेतु एनआई कार्य किया जाना है। इस कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द तथा कुछ का मार्ग परिवर्तन कर चलाया जायेगा ।

विदित हो कि रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु छपरा जं. का यार्ड रिमाडलिंग कार्य किया जा रहा जिसके पूर्ण हो जाने पर लाइन क्षमता में वृद्धि होगी। परिणामस्वरूप पहले से अधिक गाड़ियों को प्लेटफार्म पर लिया जा सकेगा और लम्बी दूरी की गाड़ियों के यात्रियों को प्रतीक्षा नहीं करनी होगी। छपरा जंक्शन पर तीन नये प्लेटफार्म उपलब्ध होंगे तथा यात्रियों की सुविधा के लिये कुल आठ अदद प्लेटफार्म उपलब्ध हो जाएंगे, जिससे और अधिक यात्री गाड़ियों का संचलन करना संभव हो सकेगा। छपरा जंक्शन का गुड्स यार्ड, जो अब तक नॉन इंटरलॉक था और मैनुअली गाड़ियों को संचालित किया जाता था, वह इंटरलॉक हो जायेगा जिससे अधिक गुड्स गाड़ियों को अपेक्षाकृत कम समय में रिसीव एवं डिस्पैच किया जा सकेगा। परिणामस्वरूप मालगाड़ियों के संचलन समय में कमी आयेगी। यात्री गाड़ियों का संचालन और अधिक सुचारू हो जायेगा तथा ट्रेन परिचालन सम्बद्ध होगा जिससे समयपालन में सुधार होगा। गौतम स्थान और छपरा कचहरी की तरफ से आने वाली यात्री गाड़ियों को प्लेटफार्मों के अभाव में आउटर पर रोकने आवश्यकता नहीं पड़ेगी, जिससे यात्रियों के समय की बचत के साथ बहुत सुविधा होगी। परिणामस्वरूप यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा मिलेगी।

रद्द ट्रेनें -

1. गाड़ी सं. 05241/05242 सोनपुर-पंचदेवरी-सोनपुर स्पेशल - 19.12.23 से 08.01.24 तक

2. गाड़ी सं. 15028 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस - 20.12.23 से 08.01.24 तक

3. गाड़ी सं. 15027 हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस - 21.12.23 से 09.01.24 तक

4. गाड़ी सं. 12529/12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस - 23.12.23, 29.12.23 एवं 30.12.2023 को

5. गाड़ी सं. 15279 सहरसा-आनंद विहार पुरबिया एक्सप्रेस - 21, 24, 28 एवं 31.12.23 तथा 04.01.24 को

6. गाड़ी सं. 15280 आनंद विहार-सहरसा पुरबिया एक्सप्रेस - 22, 25, 29.12.23 तथा 01.01.24 एवं 05.01.24 को

7. गाड़ी सं. 13137 कोलकाता-आजमगढ़ एक्सप्रेस - 25.12.23 एवं 01.01.24 को

8. गाड़ी सं. 13138 आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस - 26.12.23 एवं 02.01.24 को

9. गाड़ी सं. 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस - 28.12.23 से 08.01.24 तक

10. गाड़ी सं. 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस - 29.12.23 से 09.01.24 तक

11. गाड़ी सं. 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्स -27, 29, 31.12.23 तथा 03.01.24 एवं 05.01.24 को

12. गाड़ी सं. 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्स - 30.12.23 तथा 01, 03, 06 एवं 08.01.24 को

13. गाड़ी सं. 09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल - 29.12.23 तथा 05.01.24 को

14. गाड़ी सं. 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल - 01.01.24 तथा 08.01.24 को

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें -

गोरखपुर-पनियहवा-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें -

1. दिनांक 28.12.23 से 07.01.24 तक अमृतसर एवं कटिहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 15707/15708 कटिहार-अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस ।

2. दिनांक 28.12.23 से 07.01.24 तक नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल

3. दिनांक 29.12.23 से 08.01.24 तक बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल

4. दिनांक 29.12.23 से 08.01.24 तक दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी सं. 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल

5. दिनांक 27.12.23 एवं 03.01.24 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 14604 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस

6. दिनांक 28.12.23 एवं 04.01.24 को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15097 भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस

7. दिनांक 31.12.23 को बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 12491 बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस

8. दिनांक 31.12.23 को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी सं. 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस

9. दिनांक 01.01.24 को गुवाहाटी से खुलने वाली गाड़ी सं. 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी लोहित एक्सप्रेस

गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-खैरा-छपरा ग्रामीण के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें -

1. दिनांक 18.12.23 से 27.12.23 तक नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल

2. दिनांक 19.12.23 से 28.12.23 तक बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल

थावे-मशरख-खैरा-छपरा ग्रामीण के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेन - दिनांक 20, 21, 23, 24, 27, 28, 30 एवं 31.12.2023 तथा 03, 04, 06 एवं 07.01.24 को थावे से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18182 थावे-टाटा एक्सप्रेस ।

आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेन - दिनांक 19.12.2023 से 08.01.2024 तक सोनपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 05247 सोनपुर-छपरा मेमू स्पेशल का आंशिक समापन छपरा कचहरी में किया जायेगा तथा यहीं से यह 05248 छपरा-सोनपुर मेमू स्पेशल बनकर सोनपुर के लिए खुलेगी ।

(वीरेन्द्र कुमार)

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी