Patna

Dec 20 2023, 11:01

पटना लाइट डेकोरेटर स्वावलंबी सहयोग समिति लिमिटेड के कार्यकारिणी समिति की हुई बैठक, 9 जनवरी 2024 को हर वर्ष की भांति स्थापना दिवस मनाने का लिया गया निर्णय


पटना –राजधानी के रूपचंद भगत उत्सव हॉल कदम कुआं पटना के सभागार कक्ष में पटना लाइट डेकोरेटर स्वावलंबी सहयोग समिति लिमिटेड के कार्यकारिणी समिति की बैठक की गई।

इस बैठक में पटना लाइट डेकोरेटर स्वावलंबी सहयोग समिति लिमिटेड के 29 व स्थापना दिवस 9 जनवरी 2024 को हर वर्ष की भांति मनाने का निर्णय लिया गया। इस स्थापना दिवस के अवसर पर संस्था के पुराने वरीय पदाधिकारी एवं गणमान्य नेता की उपस्थिति के लिए चर्चा की गई। 

वहीं गणमान्य नेता से बात कर समारोह का उद्घाटन एवं विशिष्ट अतिथि की उपस्थिति के संबंध में निर्णय लिया गया। इस वर्ष स्थापना दिवस को हर वर्ष की अपेक्षा अधिक उल्लास एवं भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया।

बैठक संस्था के अध्यक्ष दिलीप कुमार मेहता की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।

Patna

Dec 20 2023, 09:50

रांची के पान मसाला कारोबारी जय कुमार सिंघानिया के पटना और पूर्णिया के ठिकानों पर आयकर की छापेमारी

पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां रांची के पान मसाला कारोबारी जय कुमार सिंघानिया के कई ठिकानो पर इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार सिघानिया के पटना के एग्जिबिशन रोड, बोरिंग रोड, करबिगहिया, बाईपास के पास पटना-गया रोड में मौजूद गोदाम समेत पाँच स्थानों पर एक साथ छापेमारी हुई है। इसके साथ ही पूर्णिया की गुलाबबाग मंडी स्थित ठिकानों पर भी इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की है।

बिहार के सभी ठिकानों से जब्त दस्तावेजों में टैक्स चोरी से संबंधित कई मामले सामने आए हैं। इसमें बिना बिल के सामानों की बिक्री और मंगवाने के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय कारोबारियों के साथ कच्चे में लेनदेन से जुड़े दस्तावेज भी पाया गया। जप्त सभी दस्तावेज़ की समुचित जांच चल जारी।

आयकर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा ठिकाने राँची में मौजूद है। इसके अतिरिक्त पश्चिम बंगाल के कोलकाता और मध्य प्रदेश के इंदौर में भी जय कुमार सिंघानिया के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।

अब तक हुई छापेमारी के दौरान सभी ठिकानों से बड़ी संख्या दस्तावेज के साथ नगद ज्वेलरी समेत अन्य अचल संपत्ति बरामद किए जाने की खबर है। फिलहाल जब्त राशि की गिनती चल रही है। इसके बाद ही स्पष्ट होगा कि कितने की गड़बड़ी सामने आई है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Dec 19 2023, 20:21

छपरा जं. पर एनआई कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव


पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा स्टेशन का यार्ड रिमाडलिंग, छपरा एवं गौतम स्थान के बीच विद्युतीकरण तथा छपरा और छपरा कचहरी के बीच तीसरी लाईन के कमीशनिंग हेतु एनआई कार्य किया जाना है। इस कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द तथा कुछ का मार्ग परिवर्तन कर चलाया जायेगा ।

विदित हो कि रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु छपरा जं. का यार्ड रिमाडलिंग कार्य किया जा रहा जिसके पूर्ण हो जाने पर लाइन क्षमता में वृद्धि होगी। परिणामस्वरूप पहले से अधिक गाड़ियों को प्लेटफार्म पर लिया जा सकेगा और लम्बी दूरी की गाड़ियों के यात्रियों को प्रतीक्षा नहीं करनी होगी। छपरा जंक्शन पर तीन नये प्लेटफार्म उपलब्ध होंगे तथा यात्रियों की सुविधा के लिये कुल आठ अदद प्लेटफार्म उपलब्ध हो जाएंगे, जिससे और अधिक यात्री गाड़ियों का संचलन करना संभव हो सकेगा। छपरा जंक्शन का गुड्स यार्ड, जो अब तक नॉन इंटरलॉक था और मैनुअली गाड़ियों को संचालित किया जाता था, वह इंटरलॉक हो जायेगा जिससे अधिक गुड्स गाड़ियों को अपेक्षाकृत कम समय में रिसीव एवं डिस्पैच किया जा सकेगा। परिणामस्वरूप मालगाड़ियों के संचलन समय में कमी आयेगी। यात्री गाड़ियों का संचालन और अधिक सुचारू हो जायेगा तथा ट्रेन परिचालन सम्बद्ध होगा जिससे समयपालन में सुधार होगा। गौतम स्थान और छपरा कचहरी की तरफ से आने वाली यात्री गाड़ियों को प्लेटफार्मों के अभाव में आउटर पर रोकने आवश्यकता नहीं पड़ेगी, जिससे यात्रियों के समय की बचत के साथ बहुत सुविधा होगी। परिणामस्वरूप यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा मिलेगी।

रद्द ट्रेनें -

1. गाड़ी सं. 05241/05242 सोनपुर-पंचदेवरी-सोनपुर स्पेशल - 19.12.23 से 08.01.24 तक

2. गाड़ी सं. 15028 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस - 20.12.23 से 08.01.24 तक

3. गाड़ी सं. 15027 हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस - 21.12.23 से 09.01.24 तक

4. गाड़ी सं. 12529/12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस - 23.12.23, 29.12.23 एवं 30.12.2023 को

5. गाड़ी सं. 15279 सहरसा-आनंद विहार पुरबिया एक्सप्रेस - 21, 24, 28 एवं 31.12.23 तथा 04.01.24 को

6. गाड़ी सं. 15280 आनंद विहार-सहरसा पुरबिया एक्सप्रेस - 22, 25, 29.12.23 तथा 01.01.24 एवं 05.01.24 को

7. गाड़ी सं. 13137 कोलकाता-आजमगढ़ एक्सप्रेस - 25.12.23 एवं 01.01.24 को

8. गाड़ी सं. 13138 आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस - 26.12.23 एवं 02.01.24 को

9. गाड़ी सं. 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस - 28.12.23 से 08.01.24 तक

10. गाड़ी सं. 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस - 29.12.23 से 09.01.24 तक

11. गाड़ी सं. 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्स -27, 29, 31.12.23 तथा 03.01.24 एवं 05.01.24 को

12. गाड़ी सं. 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्स - 30.12.23 तथा 01, 03, 06 एवं 08.01.24 को

13. गाड़ी सं. 09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल - 29.12.23 तथा 05.01.24 को

14. गाड़ी सं. 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल - 01.01.24 तथा 08.01.24 को

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें -

गोरखपुर-पनियहवा-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें -

1. दिनांक 28.12.23 से 07.01.24 तक अमृतसर एवं कटिहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 15707/15708 कटिहार-अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस ।

2. दिनांक 28.12.23 से 07.01.24 तक नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल

3. दिनांक 29.12.23 से 08.01.24 तक बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल

4. दिनांक 29.12.23 से 08.01.24 तक दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी सं. 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल

5. दिनांक 27.12.23 एवं 03.01.24 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 14604 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस

6. दिनांक 28.12.23 एवं 04.01.24 को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15097 भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस

7. दिनांक 31.12.23 को बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 12491 बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस

8. दिनांक 31.12.23 को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी सं. 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस

9. दिनांक 01.01.24 को गुवाहाटी से खुलने वाली गाड़ी सं. 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी लोहित एक्सप्रेस

गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-खैरा-छपरा ग्रामीण के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें -

1. दिनांक 18.12.23 से 27.12.23 तक नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल

2. दिनांक 19.12.23 से 28.12.23 तक बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल

थावे-मशरख-खैरा-छपरा ग्रामीण के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेन - दिनांक 20, 21, 23, 24, 27, 28, 30 एवं 31.12.2023 तथा 03, 04, 06 एवं 07.01.24 को थावे से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18182 थावे-टाटा एक्सप्रेस ।

आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेन - दिनांक 19.12.2023 से 08.01.2024 तक सोनपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 05247 सोनपुर-छपरा मेमू स्पेशल का आंशिक समापन छपरा कचहरी में किया जायेगा तथा यहीं से यह 05248 छपरा-सोनपुर मेमू स्पेशल बनकर सोनपुर के लिए खुलेगी ।

(वीरेन्द्र कुमार)

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

Patna

Dec 19 2023, 17:55

बिहार में औद्योगिक दुर्व्यवस्था के लिए कांग्रेस, जदयू, राजद जिम्मेदार : भीम सिंह

पटना - बिहार प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री भीम सिंह ने आज कहा कि बिहार सरकार आद्योगिक विकास के मामले में फिसड्डी साबित हुई है। उन्होंने कहा कि आज देश में लगे उद्योगों की संख्या जहां 2 लाख 46 हजार से ज्यादा है वही बिहार में उद्योगों की संख्या मात्र 3429 है।

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि अगर उद्योग में पूंजी निवेश की बात की जाए तो देश में औसतन प्रति कारखाने 15 करोड़ रुपए का निवेश है तो बिहार में यह निवेश प्रति कारखाना मात्र 4 करोड़ है। इसका मतलब साफ है कि यहां सिर्फ लघु उद्योग है।

यही नहीं अगर देश में औसतन प्रति कारखाने 53 श्रमिक कार्यरत है तो बिहार में 32 श्रमिक प्रति कारखाने कार्यरत हैं।

बिहार के पूर्व मंत्री ने साफ लहजे में कहा कि इसके लिए सिर्फ नीतीश सरकार की नीतियां जिम्मेदार है। उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि देश में स्टार्टअप की संख्या जहां 1 लाख 17 हजार है वही बिहार में मात्र 185 स्टार्टअप है।

उन्होंने कहा भले आज सरकार वाहवाही कर रही हो लेकिन ये आंकड़े उनकी उद्योग के प्रति उदासीनता को साबित कर रहा है। उन्होंने साफ कहा कि आज तक भाजपा कभी सत्ता के ड्राइविंग सीट पर नही रही। आज जो कांग्रेस, राजद और जदयू इंडी गठबंधन में हैं, उनकी ही 43 साल से यहां सरकार चल रही है, इसलिए साफ है कि इसके लिए भी वही जिम्मेदार हैं।

उन्होंने आगे यह भी कहा कि वास्तव में कांग्रेस का ध्यान कभी विकास पर नहीं रहा। उनकी यूएसपी ही तुष्टिकरण, छद्म धर्मनिरपेक्ष और भ्रष्टाचार रही है। राजद के विकास को उनके ही सहयोगी दल के नेता नीतीश कुमार के इस बयान से समझा जा सकता है। नीतीश कुमार कहते थे कि लालू विकास के नाम पर वैसे भड़कते हैं जैसे लाल कपड़ा देखकर सांड भड़कता है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने नीतीश कुमार को इसलिए सत्ता पर बैठाया था बिहार की विकास को गति मिल सके। 2010 तक तो सही रहा लेकिन उसके बाद वे स्व आधारित राजनीति में उन्मुख हो गए और विकास की राजनीति से दूर हो गए।

भाजपा प्रदेश के उपाध्यक्ष श्री सिंह ने विधान मंडल में उद्योग विभाग के प्रतिवेदन का हवाला देते हुए कहा कि आद्यौगिक निवेश के लिए प्रोत्साहन नीति 2016 लाई गई थी। इसके बाद अब तक 64,581 करोड़ रुपए के प्रस्तावों की स्वीकृति दी गई, जबकि प्रतिवेदन कहता है कि अब तक 3579 करोड़ रुपए के प्रस्ताव ही सरजमीं पर उतरे।

हाल ही में पटना में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि दावा किया जा रहा है कि 50 हजार करोड़ रुपए के निवेश पर एमओयू हुआ है। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि हकीकत है कि 30 से 35 हजार करोड़ रुपए के पूंजी निवेश को लेकर एमओयू हुआ है। इसमें भी पांच से 10 हजार करोड़ भारत की कंपनियों का ही हस्ताक्षर हुआ है।

श्री सिंह ने साफ लहजे में कहा कि औद्योगिक विकास में पिछड़े रहने का कारण नीतीश सरकार की गलत नीतियां हैं। उन्होंने समिट की चर्चा करते हुए कहा कि इतना बड़ा समिट पहली बार पटना में हुआ, लेकिन सीएम सहित किसी ने इसमें रुचि नहीं ली। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश वहां गए जरूर लेकिन एक शब्द नहीं बोले। आज उद्योग विभाग सब्सिडी बांटने का विभाग रह गया है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Dec 19 2023, 16:38

भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अखिलेश यादव और तेजस्वी को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ का बड़ा बयान...

अखिलेश यादव और तेजस्वी को लेकर दिया बड़ा बयान कहा.... "जो हिंदू होकर अयोध्या धाम का नहीं, जो राम का नही वह किसी काम का नहीं"

92 सांसद के निलंबन का किया समर्थन...

इंडिया गठबंधन की होने वाली बैठक को लेकर कहा पहले प्रधानमंत्री का नाम तो तय कर लें...

भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने आज होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक पर कहा कि पहले डिसाइड कर ले हम भाजपा के लोग पूरी तरह कंफर्म है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे 

इंडिया एलियन्स पहले कंफर्म हो जाए कि कौन प्रधानमंत्री बनेगा उसके बाद बात की जाएगी

 वहीं उन्होंने 92 संसद को निलंबित किए जाने और उसके बाद दिए गए बयान की दूसरे भावना को आहत किया जा रहा है इसके बाद उन्होंने कहा कि सभी जनता बहुत अनमोल वोट देकर उन्हें संसद में भेजती है और संसद में तक थी उड़ाएंगे तो कार्रवाई होगी संसद में जनता ने आपको काम करने के लिए भेजा है ना कि आपको तख्ती उड़ाने के लिए नहीं तख्ती उड़ाएंगे तो उठाकर फेका ही जाएगा

वहीं विपक्ष के द्वारा लगाया गया आरोप की विपक्ष के द्वारा गृह मंत्री से सदन में जवाब मांगा जा रहा है तो जवाब नहीं दिया जा रहा है तो उन्होंने कहा कि ऐसी बात नहीं है इसकी जांच हो रही है जांच होने के बाद सारे रिपोर्ट सामने होगा

क्या 2024 के लोकसभा चुनाव में राम मंदिर का मुद्दा होगा जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि इस देश का सबसे बड़ा अगर काम हुआ है तो वह राम मंदिर का बनाना है हिन्दू में पैदा होकर वह राम का नहीं वह किसी काम का नहीं।

वहीं अखिलेश यादव तेजस्वी दोनों के ऊपर तंज करते हुए कहा कि हिंदू होकर जो अयोध्या धाम का नहीं हिंदू होकर राम का नहीं वह किसी काम का नहीं

Patna

Dec 19 2023, 16:36

बिहार सरकार के मंत्री समीर महासेठ ने बीजेपी पर निशाना साधा, कहा– भाजपा के लोग से पूछा जाए उनकी राजधानी कहीं गुजरात तो नहीं है


इंडिया गठबंधन पर बीजेपी के द्वारा लगातार किए जा रहे हैं हमले पर बिहार सरकार के मंत्री समीर महासेठ ने बीजेपी पर निशाना साधा है समीर महासेठ ने कहा बिहार के भाजपा के लोग से पूछा जाए उनकी राजधानी कहीं गुजरात तो नहीं है लगता है कि उनकी राजधानी गुजरात है उनका कहना है कि गुजरात बढ़ेगा तब देश बढ़ेगा..बीजेपी के लोगो को समझना होगा कि बिहार की राजधानी में रहते हैं कि गुजरात की राजधानी में नहीं रहते हैं बिहार को बढ़ाने की बात नहीं कर रहे है बीजेपी के लोग गुजरात बनाने से देश नहीं बनेगा देश में इतने बेरोजगार है उनको रोजगार नहीं मिला है सबके खाते में 15 लाख नहीं आया आज अगर बिहार बढ़ रहा है तो उनके पेट में दर्द हो रहा है उनके पेट में दर्द नहीं हो तो उनके लिए कोई एक मेडिसिन इजाद किया जाएगा जो इनको दिया जाएगा ताकि उनके पेट का दर्द दूर हो सके और यह फीट होकर चुनाव मे आए और 40 में से 40 सीट हारने के लिए तैयार हैं तेजस्वि द्वारा नीतीश कुमार के साथ मंच शेयर नहीं करने पर मंत्री ने कहा इनके नेताओ के पेट मे दर्द हो रहा हैं इनको भी विचारधारा अच्छा रखना होगा तभी अच्छा हो पाएगा भारतीय जनता पार्टी के 40 लोकसभा के बीजेपी के लोगों का गुजरात ही हेड क्वार्टर हो गया है प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा होने पर कहा कि किनके पेट में दर्द हो रहा है पहले सत्ता लेने दीजिए उसके बाद प्रधानमंत्री की बात होगी सब मिलजुल कर एक जुट होकर लगे तब बात बनती है..वही पोस्टर के राजनीति पर कहा कि सभी अपने-अपने पोस्टर में अपने नेता का गुणगान करते हैं सभी अपने हर एक आदमी का मकसद है प्रधानमंत्री उनके नेता बने.

Patna

Dec 19 2023, 15:44

इंडिया गठबंधन की बैठक पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कसा तंज, सिर्फ केक खाने में लगे हैं

पटना : भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने इंडिया गठबंधन की आज होने वाली बैठक पर बड़ा तंज कसा है। उन्होंने कहा कि यह लोग अपने मन की मिठाई खाने में लगे हैं। यह लोग बैठक तो जरूर करते हैं लेकिन इसमें किसी का ना तो नीति मिलता है ना ही दिल मिलता है। 

अभी उद्धव ठाकरे ने कहा कि घोड़े तो है लेकिन सारथी नहीं है। नीतीश कुमार का अलग पोस्टर लगता है। तेजस्वी जी की अलग महत्वाकांक्षा है। जितने लोग हैं सब प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। वह अकेले-अकेले केक खाना चाहते हैं। वह कौन सा केक है जो अकेले-अकेले खाना चाहते हैं। 

कहा कि आप सरकार बनना चाहते हैं कि केक खाना चाहते हैं। 

वहीं उन्होंने कहा कि वह केक जो रांची में कांग्रेस सांसद के घर 500 करोड़ का केक निकला। गरीब आदमी को जो सुविधा देना पड़ता है। उसमें नरेंद्र मोदी को आना पड़ता है। वह चाहे फ्री इलाज हो या फ्री अनाज हो। 

वहीं क्या लगता है नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन के द्वारा पीएम उम्मीदवार घोषित कर देना चाहिए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम भी यही चाहते हैं। लेकिन पहले हो तो यह। कांग्रेस के राहुल गांधी कुर्सी देने को तैयार नहीं है। अपने पास बिठाने को तैयार नहीं है। अभी एक डायलॉग सुन रहा था लोग आते हैं चाय पीकर हाथ मिलाकर चले जाते हैं। कौन इनका नेता बनेगा यह तो पहले डिसाइड हो जाए।

92 संसद को निलंबित कर दिया गया है जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि अच्छा हुआ है। सांसदों के चलते 543 सांसदों को अपनी समस्या रखने में परेशानी होती है। इन लोगों के चलते सभी लोग अपने सवाल संसद में रखने से वंचित हो जाते थे तो यह अच्छा है। कम है यह दूसरे के अधिकारों का हनन है या लोग लगातार गलत काम करते थे। संसद में तख्ती ले जाना गलत है। अभी हाल में ही दो लोग संसद भवन में कूद कर चले गए ऐसे में यह कार्रवाई होनी ही चाहिए।

वहीं लालू प्रसाद यादव के द्वारा कहा जाना कि नरेंद्र मोदी को उखाड़ फेंकने के लिए दिल्ली जा रहे हैं जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव पहले स्वस्थ हो जाएं। नरेंद्र मोदी एक गारंटी है लोगों के दिलों में बसे हुए हैं उसे उखाड़ फेंकना संभव नहीं है।

वही पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लगाए गए पोस्टर को नगर निगम द्वारा उखाड़ कर कचरे के डब्बे में फेक जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव तेजस्वी जी और नीतीश कुमार सब एक ही जगह कपड़ा सिलवाए थे अब इसमें मैं क्या बोलूं किसका कपड़ा पहनना है या तो जनता डिसाइड करेगी अंदर में एक दूसरे के प्रति कितनी नफरत है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Dec 19 2023, 13:12

विश्वविद्यालयों में कुलपति के द्वारा किए जा रहे हैं भ्रष्टाचार और घोटाले के विरोध में जाप ने किया राजभवन मार्च

पटना : राज्य के विश्वविद्यालय में कुलपति के द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार और घोटाले के विरोध में आज जाप के द्वारा राज भवन मार्च निकाला गया।

इस दौरान काफी संख्या में जाप के कार्यकर्ता राजभवन मार्च के लिए निकले। हालांकि आयकर गोलंबर पर पुलिस के द्वारा उन्हें रोका गया।

जाप नेताओं ने कहा कि पार्टी की मांग है कि जिस तरह से राज्य के कई विश्वविद्यालय में कुलपति पर भ्रष्टाचार के आरोप है, खास करके मुजफ्फरपुर के कुलपति पर आरोप है। उन पर कार्रवाई नहीं हुई है। 

इन सब मांगों को लेकर वह राजभवन के लिए मार्च पर निकले हैं। वे राज्यपाल से गुहार लगाएंगे कि भ्रष्टाचार को लेकर कुलपतियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Dec 19 2023, 13:11

पटना में सीएम के लगे पोस्टर पर बीजेपी प्रवक्ता ने कसा तंज, कही यह बात

पटना - दिल्ली में विपक्ष की राजनीतिक सरगर्मी के बीच बिहार में पॉलिटिक्स का पारा हाई हो गया है तो इसके कारण भी है. इंडी गठबन्धन की बैठक से पहले बिहार में पोस्ट पॉलिटिक्स एक बार फिर शुरू हो गया है। जदयू इंडी गठबंधन के संयोजक और प्रधानमंत्री पद के दावेदार के रुप में नीतीश कुमार को पेश करने की मांग कर रही है। जदयू नेता शुरू से ही सीएम नीतीश को पीएम पद के लिए सबसे योग्य और सर्व गुण संपन्न नेता होने का दावा कर रहे हैं। सीएम नीतीश कहीं किसी कार्यक्रम में जाते हैं तो जदयू के कार्यकर्ताओं के द्वारा "हमारा पीएम कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो" के नारे भी लगाए जाते हैं। वहीं पटना के सड़कों पर इसे लेकर बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए है। जिस पर लिखा हुआ है एक निश्चय चाहिए एक नीतीश चाहिए। 

इधर इस पर भाजपा के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि तीन राज्यों में आप हार चुके हैं। जनता आपको जान चुकी है। बिहार में बढ़ते अपराध में आप बाजी् जीत चुके हैं। इस जीत पर आप खुश मत होइए 2024 में जनता इसको जवाब देगी। 2005 के पहले जिस पार्टी के खिलाफ आप आग उगलते थे आज आप उसके साथ मिलकर सता चला रहे हैं।   

बीजेपी के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि नीतीश जी अब आपको कुर्सी पर रहने का नैतिकता के आधार पर कोई अधिकार नहीं है। आप हर मोर्चे पर हार चुके हैं। अब आपने क्या निश्चय किया है कि बिहार का सर्वनाश करके ही मानेंगे वैसे यह पब्लिक है सब जानती है। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Dec 18 2023, 18:56

सीताराम विवाह उत्सव के दूसरे दिन महावीर मन्दिर में राम कलेवा का हुआ आयोजन

पटना : जनकपुर में धनुष यज्ञ में शिवधनुष भंग होने के साथ ही राघव संग जनकनंदनी सीता का विवाह तय हो गया। विवाह मंडप में एक साथ राम-लक्ष्मण-भरत शत्रुघ्न सभी का विवाह हुआ। किशोरी जी समेत चारों बहनें राजा दशरथ की पुत्रवधु हो गयीं। विवाह के बाद मिथिला परंपरा के अनुसार चारों दूल्हा कोहबर में आए। 

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की आभा से मिथिलावासी अचंभित थे। ऐसा दिव्य पुरुष उन्होंने इससे पहले कभी नहीं देखा था। मिथिला की स्त्रियाँ गाती हैं- आज मिथिला नगरिया नेहाल सखिया, चारों दुल्हा में बड़का कमाल सखिया। महावीर मन्दिर में आयोजित दो दिवसीय श्री सीताराम विवाह उत्सव के दूसरे दिन त्रेतायुग के राम-जानकी विवाह का यह दृश्य जीवंत हो उठा। 

जनकपुर की गुरु-शिष्य परंपरा की नाट्य मंडली ने संगीतमय प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को भक्तिरस से सराबोर कर दिया। 

राम विवाह के बाद दूसरे दिन राम-कलेबा का आयोजन हुआ। कोहबर में मिथिला परंपरा से पहले कुलदेवता का पूजन हुआ। अब बारी थी कौड़ी के खेल की। 

दुल्हा राम को अपनी अर्धांगनी किशोरीजी के साथ कौड़ी खेलना था। मिथिला की लोक परंपरा में पली-बढ़ीं सीता जी कौड़ी खेलने में सहज थीं। लेकिन अवध के राघव कौड़ी क्या जानें। 

किशोरीजी ने उन्हें हरा दिया। एक दिन पहले ही संसार के सभी राजा-महाराजा सूरवीरों को पराजित कर दशरथनंदन ने स्वयंवर में जिस जानकी जी को जीता था, उन्हीं से वे हार गये। मिथिला की स्त्रियाँ चुहलबाजी करते हुए गाती हैं- जुआ खेल कुंवर बड़े आज बाजी लगाइके....। 

इस बीच कोहबर में स्त्रियों ने राघव को मिथिला परंपरा में खूब गाली गीत सुनाया। कोहबर में हास्य-विनोद के बीच पल बीतते गये। अब वह अवसर आया जिसे देखने को देवता भी ललायित थे। संसार के पालनहार ठाकुर जी अपने ससुराल में भोजन करने बैठे। 

तरह-तरह के पकवान पड़ोसे गये। हलवा-पुड़ी, कचौरी, पकौड़ी-बजका, तिलौरी-दनौरी और नाना प्रकार के मिष्ठान्न समेत अनगिनत व्यंजन। रघुकुल की शान श्रीराम ने प्रेमपूर्वक भोजन किया तो मिथिलावासियों का हृदय आनंदित-पुलकित हो गया। 

देवगण भी भगवान की यह लीला देखकर उन्हें कोटि-कोटि नमन करने लगे। महावीर मन्दिर के प्रथम तल पर आयोजित राम-कलेबा के समापन पर सभी उपस्थित भक्तों के बीच नाना प्रकार के व्यंजनों का मिश्रित प्रसाद वितरित किया गया।

नाट्यमंडली में राम पदारथ शर्मा, गणेश ठाकुर, सरोजन चौधरी, विपिन ठाकुर, देवेन्द्र पांडेय, गोपालजी मिश्रा,रोहित, श्रीधर, सुभाष पांडेय, शिवचंद्र जी विभिन्न भूमिकाओं में थे।

पटना से मनीष प्रसाद