पटना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ठग गिरोह के सरगना समेत 2 को किया गिरफ्तार

पटना – पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ठग गिरोह के सरगना समेत 2 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों ठग दिल्ली बवाना के रहने वाले बताए जा रहे हैं। दोनों शातिर ठग पटना के होटल में रहकर घटना को अंजाम देने के लिए कम उम्र वाले लोगों को अपना शिकार बनाते थे।

इस बात की जानकारी देते हुए पटना सदर एसपी स्वीटी शेरावत ने बताया है कि कंकड़बाग थाना में बीते 19 दिसंबर की देर रात पीड़ित अजीत कुमार ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराकर बताया कि उनके साथ ठगी की घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए हैं। इसके बाद कंकड़बाग खान की पुलिस में कार्रवाई करते हुए इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य और वैज्ञानिक अनुसंधान से खोज करते हुए पटना के जमाल रोड पहुंची। जहां एक शातिर अपराधी को धर लिया और उसी के निशानदेही पर दूसरे शातिर ठग को जमाल रोड के हरजीत होटल के कमरा संख्या 207 से गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि उसके पास ठगी किए गए अजीत कुमार के एटीएम ,पिट्ठू बैग ,ड्राइविंग लाइसेंस ,मोबाइल और 10 हजार कैश के साथ ठगी में इस्तेमाल किए जाने वाले नकली कागज से बने नोटों के बंडल को पुलिस ने बरामद किया है। 

वहीं एसपी सदर ने कहा कि पकड़ में आए शातिर तक दिल्ली के बवाना के लाल बाबू और मो कलीम शातिर ठग है। फिलहाल पुलिस इस सरगना के आपराधिक इतिहास का पता लगाने में जुटी है। 

गौरतलब हो कि राजेंद्र नगर टर्मिनल पर पीड़ित अजीत कुमार ट्रेन पकड़ने 19 दिसंबर की रात को पहुंचा जहां दो शातिर ठगों ने इनसे दोस्ती की और उसे झांसा देकर ठगी की घटना को अंजाम दे फरार हुए थे फिलहाल दोनो शातिर ठगों को न्यायिक अभिरक्षा में आगे की करवाई करने में जुटी है।

दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने घर में घुसकर महिला के साथ बड़ी लूट की घटना को दिया अंजाम

अभी अभी राजधानी में अपराधियों में बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को बड़ी चुनौती दी है ताजा मामला पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के कन्नूलाल रोड के पास स्थित मकान का है जहां दिनदहाड़े दो बाइक पर सवार होकर आए तीन की संख्या में अपराधियों ने घर में घुसकर महिला के साथ बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है

 बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला घर में अकेली पूजा कर रही थी जिस दौरान तीनो अपराधी हथियार के साथ घर में दाखिल हुए और पिस्टल महिला पर तान दिया।महिला पिस्टल और अंजान लोगों को देखकर घबरा गई ।

पीड़ित महिला अंजली कुमारी के अनुसार अपराधी जबरन घर में घुसे और पिस्टल महिला पर तान उसके साथ मारपीट की वही चीखने चिल्लाने पर अपराधियों ने महिला के गले में पहने सोने की चेन को लूट फरार हुए है ,

हालांकि घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों की तस्वीर कैद हुई है पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है।

महावीर मन्दिर ट्रस्ट ने बिहार में विराट रामायण मंदिर के लिए टाटा से किया करार

पटना : बिहार में विराट रामायण मंदिर के लिए महावीर मंदिर ट्रस्ट ने टाटा से करार किया है। टाटा कन्सल्टेंसी अब मंदिर के निर्माण को लेकर जाँच और समय-समय पर सुझाव देगी।

इस बात की जानकारी आज महावीर मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख आचार्य किशोर कुणाल ने दी है।

उन्होंने बताया कि बिहार मे रामायण मंदिर बड़ा भव्य बनेगा। माता सीता के लिए तालाब बनेगा।

वही 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि

महावीर मंदिर अलग से व्यवस्था करेगी। वही सीता रसोई और अन्य व्यवस्था भी उपलब्ध कराएगी।

15जनवरी से ही महावीर मन्दिर के माध्यम से सुबह शाम सभी अयोध्या आने वाले को भोजन कराया जाएगा।

वही मिथिला पाग और मखाना के साथ साथ कई उपहार भी भगवान राम के लिए मिथिलावासी के माध्यम से भेजा जाएगा।

कहा कि भगवान राम का ससुराल मिथिला में है इसलिए विशेष उपहार बिहार से जाएगा।

पटना से मनीष प्रसाद

ग्रामीण चिकित्सकों ने जदयू कार्यालय का किया घेराव, कर रहे यह मांग

पटना : राजधानी पटना स्थित जनता दल यू प्रदेश कार्यालय का ग्रामीण चिकित्सकों ने घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया है।

प्रदर्शन कर रहे इन चिकित्सकों की मांग है कि तत्काल इनको स्वास्थ्य विभाग में नियुक्त किया जाए। 

साथ ही यह चिकित्सा यह भी मांग कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देश का प्रधानमंत्री बनाया जाए। 

इनका कहना है कि हमें तुरंत स्वास्थ्य विभाग में नियुक्ति चाहिए और हम चाहते हैं कि नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री बने। 

हंगामा की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और लोगों को समझने का प्रयास कर रही है।

पटना से मनीष प्रसाद

विपक्ष द्वारा उपराष्ट्रपति के प्रति किए गए अशोभनिय व्यवहार पर लोजपा (आर) प्रमुख चिराग ने जताया एतराज

पटना - लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने संसद मे विपक्ष के द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के प्रति अशोभननीय व्यवहार पर कड़ा एतराज जताया है। 

चिराग पासवान ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा है कि देश के उपराष्ट्रपति जैसे महत्वपूर्ण पद पर आसीन जो बिना किसी भेदभाव के राज्य सभा के सभापति का कार्य निष्पक्षता से करते है। 

आदरणीय श्री जगदीप धनखड़ जी का नहीं बल्कि पूरे देश का उपहास है। मैं इस कृत्य की कड़ी निन्दा करता हूं। इस कृत्य से विपक्ष की संस्कृति और सोच का पता चलता है।                        

पटना से मनीष प्रसाद

पटना लाइट डेकोरेटर स्वावलंबी सहयोग समिति लिमिटेड के कार्यकारिणी समिति की हुई बैठक, 9 जनवरी 2024 को हर वर्ष की भांति स्थापना दिवस मनाने का लिया गया निर्णय


पटना –राजधानी के रूपचंद भगत उत्सव हॉल कदम कुआं पटना के सभागार कक्ष में पटना लाइट डेकोरेटर स्वावलंबी सहयोग समिति लिमिटेड के कार्यकारिणी समिति की बैठक की गई।

इस बैठक में पटना लाइट डेकोरेटर स्वावलंबी सहयोग समिति लिमिटेड के 29 व स्थापना दिवस 9 जनवरी 2024 को हर वर्ष की भांति मनाने का निर्णय लिया गया। इस स्थापना दिवस के अवसर पर संस्था के पुराने वरीय पदाधिकारी एवं गणमान्य नेता की उपस्थिति के लिए चर्चा की गई। 

वहीं गणमान्य नेता से बात कर समारोह का उद्घाटन एवं विशिष्ट अतिथि की उपस्थिति के संबंध में निर्णय लिया गया। इस वर्ष स्थापना दिवस को हर वर्ष की अपेक्षा अधिक उल्लास एवं भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया।

बैठक संस्था के अध्यक्ष दिलीप कुमार मेहता की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।

रांची के पान मसाला कारोबारी जय कुमार सिंघानिया के पटना और पूर्णिया के ठिकानों पर आयकर की छापेमारी

पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां रांची के पान मसाला कारोबारी जय कुमार सिंघानिया के कई ठिकानो पर इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार सिघानिया के पटना के एग्जिबिशन रोड, बोरिंग रोड, करबिगहिया, बाईपास के पास पटना-गया रोड में मौजूद गोदाम समेत पाँच स्थानों पर एक साथ छापेमारी हुई है। इसके साथ ही पूर्णिया की गुलाबबाग मंडी स्थित ठिकानों पर भी इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की है।

बिहार के सभी ठिकानों से जब्त दस्तावेजों में टैक्स चोरी से संबंधित कई मामले सामने आए हैं। इसमें बिना बिल के सामानों की बिक्री और मंगवाने के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय कारोबारियों के साथ कच्चे में लेनदेन से जुड़े दस्तावेज भी पाया गया। जप्त सभी दस्तावेज़ की समुचित जांच चल जारी।

आयकर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा ठिकाने राँची में मौजूद है। इसके अतिरिक्त पश्चिम बंगाल के कोलकाता और मध्य प्रदेश के इंदौर में भी जय कुमार सिंघानिया के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।

अब तक हुई छापेमारी के दौरान सभी ठिकानों से बड़ी संख्या दस्तावेज के साथ नगद ज्वेलरी समेत अन्य अचल संपत्ति बरामद किए जाने की खबर है। फिलहाल जब्त राशि की गिनती चल रही है। इसके बाद ही स्पष्ट होगा कि कितने की गड़बड़ी सामने आई है।

पटना से मनीष प्रसाद

छपरा जं. पर एनआई कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव


पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा स्टेशन का यार्ड रिमाडलिंग, छपरा एवं गौतम स्थान के बीच विद्युतीकरण तथा छपरा और छपरा कचहरी के बीच तीसरी लाईन के कमीशनिंग हेतु एनआई कार्य किया जाना है। इस कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द तथा कुछ का मार्ग परिवर्तन कर चलाया जायेगा ।

विदित हो कि रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु छपरा जं. का यार्ड रिमाडलिंग कार्य किया जा रहा जिसके पूर्ण हो जाने पर लाइन क्षमता में वृद्धि होगी। परिणामस्वरूप पहले से अधिक गाड़ियों को प्लेटफार्म पर लिया जा सकेगा और लम्बी दूरी की गाड़ियों के यात्रियों को प्रतीक्षा नहीं करनी होगी। छपरा जंक्शन पर तीन नये प्लेटफार्म उपलब्ध होंगे तथा यात्रियों की सुविधा के लिये कुल आठ अदद प्लेटफार्म उपलब्ध हो जाएंगे, जिससे और अधिक यात्री गाड़ियों का संचलन करना संभव हो सकेगा। छपरा जंक्शन का गुड्स यार्ड, जो अब तक नॉन इंटरलॉक था और मैनुअली गाड़ियों को संचालित किया जाता था, वह इंटरलॉक हो जायेगा जिससे अधिक गुड्स गाड़ियों को अपेक्षाकृत कम समय में रिसीव एवं डिस्पैच किया जा सकेगा। परिणामस्वरूप मालगाड़ियों के संचलन समय में कमी आयेगी। यात्री गाड़ियों का संचालन और अधिक सुचारू हो जायेगा तथा ट्रेन परिचालन सम्बद्ध होगा जिससे समयपालन में सुधार होगा। गौतम स्थान और छपरा कचहरी की तरफ से आने वाली यात्री गाड़ियों को प्लेटफार्मों के अभाव में आउटर पर रोकने आवश्यकता नहीं पड़ेगी, जिससे यात्रियों के समय की बचत के साथ बहुत सुविधा होगी। परिणामस्वरूप यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा मिलेगी।

रद्द ट्रेनें -

1. गाड़ी सं. 05241/05242 सोनपुर-पंचदेवरी-सोनपुर स्पेशल - 19.12.23 से 08.01.24 तक

2. गाड़ी सं. 15028 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस - 20.12.23 से 08.01.24 तक

3. गाड़ी सं. 15027 हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस - 21.12.23 से 09.01.24 तक

4. गाड़ी सं. 12529/12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस - 23.12.23, 29.12.23 एवं 30.12.2023 को

5. गाड़ी सं. 15279 सहरसा-आनंद विहार पुरबिया एक्सप्रेस - 21, 24, 28 एवं 31.12.23 तथा 04.01.24 को

6. गाड़ी सं. 15280 आनंद विहार-सहरसा पुरबिया एक्सप्रेस - 22, 25, 29.12.23 तथा 01.01.24 एवं 05.01.24 को

7. गाड़ी सं. 13137 कोलकाता-आजमगढ़ एक्सप्रेस - 25.12.23 एवं 01.01.24 को

8. गाड़ी सं. 13138 आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस - 26.12.23 एवं 02.01.24 को

9. गाड़ी सं. 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस - 28.12.23 से 08.01.24 तक

10. गाड़ी सं. 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस - 29.12.23 से 09.01.24 तक

11. गाड़ी सं. 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्स -27, 29, 31.12.23 तथा 03.01.24 एवं 05.01.24 को

12. गाड़ी सं. 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्स - 30.12.23 तथा 01, 03, 06 एवं 08.01.24 को

13. गाड़ी सं. 09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल - 29.12.23 तथा 05.01.24 को

14. गाड़ी सं. 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल - 01.01.24 तथा 08.01.24 को

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें -

गोरखपुर-पनियहवा-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें -

1. दिनांक 28.12.23 से 07.01.24 तक अमृतसर एवं कटिहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 15707/15708 कटिहार-अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस ।

2. दिनांक 28.12.23 से 07.01.24 तक नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल

3. दिनांक 29.12.23 से 08.01.24 तक बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल

4. दिनांक 29.12.23 से 08.01.24 तक दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी सं. 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल

5. दिनांक 27.12.23 एवं 03.01.24 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 14604 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस

6. दिनांक 28.12.23 एवं 04.01.24 को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15097 भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस

7. दिनांक 31.12.23 को बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 12491 बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस

8. दिनांक 31.12.23 को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी सं. 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस

9. दिनांक 01.01.24 को गुवाहाटी से खुलने वाली गाड़ी सं. 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी लोहित एक्सप्रेस

गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-खैरा-छपरा ग्रामीण के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें -

1. दिनांक 18.12.23 से 27.12.23 तक नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल

2. दिनांक 19.12.23 से 28.12.23 तक बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल

थावे-मशरख-खैरा-छपरा ग्रामीण के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेन - दिनांक 20, 21, 23, 24, 27, 28, 30 एवं 31.12.2023 तथा 03, 04, 06 एवं 07.01.24 को थावे से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18182 थावे-टाटा एक्सप्रेस ।

आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेन - दिनांक 19.12.2023 से 08.01.2024 तक सोनपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 05247 सोनपुर-छपरा मेमू स्पेशल का आंशिक समापन छपरा कचहरी में किया जायेगा तथा यहीं से यह 05248 छपरा-सोनपुर मेमू स्पेशल बनकर सोनपुर के लिए खुलेगी ।

(वीरेन्द्र कुमार)

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

बिहार में औद्योगिक दुर्व्यवस्था के लिए कांग्रेस, जदयू, राजद जिम्मेदार : भीम सिंह

पटना - बिहार प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री भीम सिंह ने आज कहा कि बिहार सरकार आद्योगिक विकास के मामले में फिसड्डी साबित हुई है। उन्होंने कहा कि आज देश में लगे उद्योगों की संख्या जहां 2 लाख 46 हजार से ज्यादा है वही बिहार में उद्योगों की संख्या मात्र 3429 है।

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि अगर उद्योग में पूंजी निवेश की बात की जाए तो देश में औसतन प्रति कारखाने 15 करोड़ रुपए का निवेश है तो बिहार में यह निवेश प्रति कारखाना मात्र 4 करोड़ है। इसका मतलब साफ है कि यहां सिर्फ लघु उद्योग है।

यही नहीं अगर देश में औसतन प्रति कारखाने 53 श्रमिक कार्यरत है तो बिहार में 32 श्रमिक प्रति कारखाने कार्यरत हैं।

बिहार के पूर्व मंत्री ने साफ लहजे में कहा कि इसके लिए सिर्फ नीतीश सरकार की नीतियां जिम्मेदार है। उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि देश में स्टार्टअप की संख्या जहां 1 लाख 17 हजार है वही बिहार में मात्र 185 स्टार्टअप है।

उन्होंने कहा भले आज सरकार वाहवाही कर रही हो लेकिन ये आंकड़े उनकी उद्योग के प्रति उदासीनता को साबित कर रहा है। उन्होंने साफ कहा कि आज तक भाजपा कभी सत्ता के ड्राइविंग सीट पर नही रही। आज जो कांग्रेस, राजद और जदयू इंडी गठबंधन में हैं, उनकी ही 43 साल से यहां सरकार चल रही है, इसलिए साफ है कि इसके लिए भी वही जिम्मेदार हैं।

उन्होंने आगे यह भी कहा कि वास्तव में कांग्रेस का ध्यान कभी विकास पर नहीं रहा। उनकी यूएसपी ही तुष्टिकरण, छद्म धर्मनिरपेक्ष और भ्रष्टाचार रही है। राजद के विकास को उनके ही सहयोगी दल के नेता नीतीश कुमार के इस बयान से समझा जा सकता है। नीतीश कुमार कहते थे कि लालू विकास के नाम पर वैसे भड़कते हैं जैसे लाल कपड़ा देखकर सांड भड़कता है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने नीतीश कुमार को इसलिए सत्ता पर बैठाया था बिहार की विकास को गति मिल सके। 2010 तक तो सही रहा लेकिन उसके बाद वे स्व आधारित राजनीति में उन्मुख हो गए और विकास की राजनीति से दूर हो गए।

भाजपा प्रदेश के उपाध्यक्ष श्री सिंह ने विधान मंडल में उद्योग विभाग के प्रतिवेदन का हवाला देते हुए कहा कि आद्यौगिक निवेश के लिए प्रोत्साहन नीति 2016 लाई गई थी। इसके बाद अब तक 64,581 करोड़ रुपए के प्रस्तावों की स्वीकृति दी गई, जबकि प्रतिवेदन कहता है कि अब तक 3579 करोड़ रुपए के प्रस्ताव ही सरजमीं पर उतरे।

हाल ही में पटना में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि दावा किया जा रहा है कि 50 हजार करोड़ रुपए के निवेश पर एमओयू हुआ है। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि हकीकत है कि 30 से 35 हजार करोड़ रुपए के पूंजी निवेश को लेकर एमओयू हुआ है। इसमें भी पांच से 10 हजार करोड़ भारत की कंपनियों का ही हस्ताक्षर हुआ है।

श्री सिंह ने साफ लहजे में कहा कि औद्योगिक विकास में पिछड़े रहने का कारण नीतीश सरकार की गलत नीतियां हैं। उन्होंने समिट की चर्चा करते हुए कहा कि इतना बड़ा समिट पहली बार पटना में हुआ, लेकिन सीएम सहित किसी ने इसमें रुचि नहीं ली। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश वहां गए जरूर लेकिन एक शब्द नहीं बोले। आज उद्योग विभाग सब्सिडी बांटने का विभाग रह गया है।

पटना से मनीष प्रसाद

भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अखिलेश यादव और तेजस्वी को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ का बड़ा बयान...

अखिलेश यादव और तेजस्वी को लेकर दिया बड़ा बयान कहा.... "जो हिंदू होकर अयोध्या धाम का नहीं, जो राम का नही वह किसी काम का नहीं"

92 सांसद के निलंबन का किया समर्थन...

इंडिया गठबंधन की होने वाली बैठक को लेकर कहा पहले प्रधानमंत्री का नाम तो तय कर लें...

भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने आज होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक पर कहा कि पहले डिसाइड कर ले हम भाजपा के लोग पूरी तरह कंफर्म है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे 

इंडिया एलियन्स पहले कंफर्म हो जाए कि कौन प्रधानमंत्री बनेगा उसके बाद बात की जाएगी

 वहीं उन्होंने 92 संसद को निलंबित किए जाने और उसके बाद दिए गए बयान की दूसरे भावना को आहत किया जा रहा है इसके बाद उन्होंने कहा कि सभी जनता बहुत अनमोल वोट देकर उन्हें संसद में भेजती है और संसद में तक थी उड़ाएंगे तो कार्रवाई होगी संसद में जनता ने आपको काम करने के लिए भेजा है ना कि आपको तख्ती उड़ाने के लिए नहीं तख्ती उड़ाएंगे तो उठाकर फेका ही जाएगा

वहीं विपक्ष के द्वारा लगाया गया आरोप की विपक्ष के द्वारा गृह मंत्री से सदन में जवाब मांगा जा रहा है तो जवाब नहीं दिया जा रहा है तो उन्होंने कहा कि ऐसी बात नहीं है इसकी जांच हो रही है जांच होने के बाद सारे रिपोर्ट सामने होगा

क्या 2024 के लोकसभा चुनाव में राम मंदिर का मुद्दा होगा जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि इस देश का सबसे बड़ा अगर काम हुआ है तो वह राम मंदिर का बनाना है हिन्दू में पैदा होकर वह राम का नहीं वह किसी काम का नहीं।

वहीं अखिलेश यादव तेजस्वी दोनों के ऊपर तंज करते हुए कहा कि हिंदू होकर जो अयोध्या धाम का नहीं हिंदू होकर राम का नहीं वह किसी काम का नहीं