lucknow

Dec 20 2023, 16:39

*यूपी पुलिस ने लांच किया व्हाट्सएप चैनल,देश का पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जिले की पुलिस के सराहनीय कार्यों का व्यापक प्रचार तथा आपराधिक एवं कानून व्यवस्था की घटनाओं में पुलिस द्वारा कृत कार्रवाई की जानकारी अधिक से अधिक लोगों को प्रदान किए जाने के निर्देश दिए गए है। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देशन में यूपी पुलिस एवं समस्त जनपदों का व्हाट्सएप चैनल शुरू किया जा रहा है।पूरे देश में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा सर्वप्रथम मुख्यालय एवं समस्त जनपदों के व्हाट्सएप चैनल लांच किये गये हैं। इसमें असीमित लोग जुड़ सकते हैं।

मैसेजिंग एप "व्हाट्सएप" द्वारा हाल ही में व्हाट्सएप चैनल नामक एक नया फीचर लॉन्च किया गया है। उक्त चैनल मे असीमित संख्या में सदस्यों को जोड़ा जा सकता है । जनपदीय पुलिस की विभिन्न कार्रवाई, सराहनीय कार्यों का प्रचार-प्रसार, भ्रामक खबरों का खण्डन, यातायात सम्बन्धी एडवाइजरी दिए जाने के साथ-साथ मीडिया को तथ्यात्मक जानकारी व सूचना सही समय पर संप्रेषित किए जाने में व्हाट्सएप चैनल बहुत उपयोगी होगा। व्हाट्सएप चैनल की उपयोगिता के दृष्टिगत UP Police के नाम से मुख्यालय स्तर पर तथा समस्त 75 कमिश्नरेट व जनपद के भी व्हाट्सएप चैनल शुरू किये जा रहे है। उत्तर प्रदेश पुलिस के इन व्हाट्सएप चैनल से जनता के व्यक्ति एवं मीडिया बन्धु जुड़कर पुलिस से सम्बन्धित खबरों की जानकारी कर सकते हैं।

lucknow

Dec 20 2023, 16:01

शाकुंभरी देवी मंदिर में दर्शन पूजन के बाद कांग्रेस की यूपी जोड़ाे यात्रा की हुई शुरूआत*

लखनऊ । कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा बुधवार को सहारनपुर से शुरू हो गई है। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने शाकुंभरी देवी मंदिर में दर्शन पूजन के बाद यात्रा की शुरुआत की। कांग्रेस की ओर से निकल जा रही इस यात्रा को लेकर जिला प्रशासन को सूचना दी गई है। हालांकि जिला प्रशासन ने यात्रा निकालने की अनुमति देने से इनकार कर दिया साथ ही शांति व्यवस्था और सुरक्षा कारणों से यात्रा न निकालने की अपील की है।

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि उन्होंने यात्रा के संबंध में सप्ताह भर पहले ही सूचना दे दी थी और निर्धारित रूट पर यात्रा निकालेंगे। यात्रा शाकुंभरी देवी मंदिर से शुरू होकर कुरेसन चौक पर पहुंची। यहां पार्टी के स्थानीय नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं का स्वागत किया।

lucknow

Dec 20 2023, 16:00

*सांसद खेल महाकुंभ के जिला स्तरीय आयोजन का भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा व सीएम योगी ने किया शुभारंभ*

लखनऊ । बस्ती जिले में सांसद खेल महाकुंभ के जिला स्तरीय आयोजन का शुभारंभ 20 दिसंबर को शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम परिसर में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा थे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी थे।

कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब एक घंटे विलंब से सांसद खेल महाकुंभ कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम में उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश से इंसेफेलाइटिस समाप्त हो रहा है। 40 वर्ष में पूर्वी उत्तर प्रदेश के 50 हजार बच्चों को निगल लिया था। उसे प्रधानमंत्री मोदी के संकल्पों के अनुरूप समाप्त कर दिया गया है। पीएम के साथ खेल कूद महाकुंभ प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में आयोजित हो रहे हैं। पीएम मोदी खिलाड़ियों से मिल रहे हैं। प्रधानमंत्री ने इस आयोजन को प्रोत्साहित किया है। प्रदेश ने संकल्प लिया है कि खेल व खिलाड़ियों को आगे बढ़ाएंगे। हर गांव में होगा स्टेडियम।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले साढ़े नौ वर्षेां में हम एक नए भारत का दर्शन कर रहे हैं। जहां चेहरा देखकर नहीं बल्कि सभी वर्ग को शासन की योजनाओं का भागीदार बनाया जा रहा है। देश के अंदर सामर्थ्य प्रदान किया जा रहा है। पांच सौ खिलाड़ियों को डिप्टी एसपी, नायब तहसीलदार जैसे पदों पर नौकरी दी गई है। खेल कोटे से पांच सौ पद के लिए जल्द आवेदन मांगे जाएंगे। जो खिलाड़ी मेडल प्राप्त करेगा उसे सरकारी नौकरी और आजीवन भरण पोषण की व्यवस्था की जाएगी।

lucknow

Dec 20 2023, 15:22

*वेतन काटने से नाराज आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने केजीएमयू के ट्रामा सेंटर पर जड़ा ताला,एंबुलेंस की लगी लाइन*

लखनऊ । किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्विद्यालय के ट्रॉमा सेंटर पर बुधवार को आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने ताला बंद कर दिया। कर्मचारियों ने बताया कि उनके वेतन में से रविवार और गजेटेड छुट्टी का पैसा भी काटा जा रहा है। इससे नाराज कर्मचारियों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा।

किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्विद्यालय के ट्रॉमा सेंटर पर बुधवार को आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने ताला बंद कर दिया। कर्मचारियों ने बताया कि उनके वेतन में से रविवार और गजेटेड छुट्टी का पैसा भी काटा जा रहा है। इससे नाराज कर्मचारियों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा। कर्मचारियों ने सबसे पहले ओपीडी में पर्चा बनाना बंद किया। इसके बाद उन्होंने ट्रामा सेन्टर पर जाकर ताला बंद कर दिया। इस बीच काफी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। मरीजों को दूसरे गेट से अंदर भेजा गया लेकिन प्रदर्शन के चलते ट्रॉमा सेंटर में एंबुलेंस की लाइन लग गई।

lucknow

Dec 20 2023, 12:16

*लखनऊ में राह चलते लोगों को गाड़ी पर बैठा कर लूट करने वाले दो गिरफ्तार ,इनके कब्जे से लूट का सामान, नकदी व कार किया बरामद*

लखनऊ । थाना चिनहट पुलिस टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वस्तु वाहन व तलाश वांछित अपराधी के दौरान मुखबीर खास के सूचना के आधार पर राह चलते हुए व्यक्तियो को सवारी के रुप में गाड़ी में बैठाकर लूट करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को डीके लॉन के पास लखनऊ से मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से लूटी हुई एक मोबाइल फोन व 2550 रुपये नगद बरामद हुआ व घटना में प्रयुक्त एक गाड़ी मारुति सियाज बरामद किया गया।

अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी सय्यद अली अब्बास ने बताया कि 17 दिसंबर को अशरफ वहाव द्वारा लिखित तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था कि अज्ञात व्यक्तियो द्वारा अपनी कार में यात्रा करने के लिए किराये पर बैठाना व आगे चल कर सुनसान जगह देख कर वादी से मोबाइल व 1000 रुपये छीन कर गाड़ी से उतार दिये और गाड़ी लेकर भाग गये । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कराया था ।

इसी प्रकार से धर्मवीर सिंह द्वारा बताया गया कि 19 दिसंबर को कमता चौराहे पर अभियुक्तगणो द्वारा फैजाबाद जाने के लिए उचित किराये पर पहुंचाने का झांसा देकर बैठना व आगे चलकर वादी मुकदमा से एक मोबाइल फोन व 5000 रुपये लूट कर गाड़ी से उतारकर गाड़ी मोड़ कर लेकर भाग गया। दोनों मामलों का मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने टीम गठित करके इसकी पड़ताल शुरू कर दी। सीसीटीवी कैमरा व अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने दो शातिर अभियुक्तो को डीके लॉन के पास के पास लखनऊ से गिरफ्तार किया गया। जिनके द्वारा उक्त घटना को कबूल किया गया है।

lucknow

Dec 20 2023, 11:36

*अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार,अभिुयक्तों के कब्जे से 82.700 किग्रा अवैध गांजा बरामद*

लखनऊ । एसटीएफ यूपी को अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के चार तस्करों को 82.700 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सुनील सिंह पुत्र भेघ सिंह निवासी उभय असद नगर, थाना नाया गांव, जनपद एटा, संजय कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी कुदेछा, थाना अलीगंज, जनपद एटा, हरिश्चन्द्र यादव उर्फ हरीश पुत्र पहलाद यादव निवासी सोफीपुर (देवदत्त पट्टी), थाना निजामाबाद, जनपद आजमगढ़, शोभनाथ यादव उर्फ सोभई पुत्र दुधई यादव निवासी कोटवा, थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ है। इनके कब्जे से 82.700 किलो गांजा, 4900 रुपए नगद, एक आधार कार्ड, चार मोबाइल फोन, एक डीएल, कन्टेनर,एक ट्रक बरामद किया है।

एसटीएफ को विगत काफी समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की इकाईयों टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में प्रमेश कुमार शुक्ल, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ लखनऊ के पर्यवेक्षण में एसटीएफ मुख्यालय में एक टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी। अभिसूचना संकलन के माध्यम से ज्ञात हुआ कि अन्तर्राज्यीय गिरोह के चार तस्कर गोवाहटी, आसाम से अवैध गांजे की खेप लेकर, माडापार कोनी तिराहा, थाना एम्स, गोरखपुर आने वाले है तथा इसकी डिलेवरी देने वाले हैं। यदि शीघ्रता की जाये तो पकड़ा जा सकता है।

प्राप्त सूचना पर एसटीएफ मुख्यालय की टीम जो अभिसूचना संकलन हेतु जनपद गोरखपुर में मामूर थी, द्वारा तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए, मुखबिर को साथ लेकर मुखबिर के बताये गये स्थान पर पहुंच कर उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त सुनील ने बताया कि वह ड्राइवरी का काम करता है और रिकू के कहने पर वह अवैध गांजा गोवाहटी, आसाम से लेकर गोरखपुर आना था और गोरखपुर बाईपास पर हरिशचन्द्र उर्फ हरीश नाम के व्यक्ति को देना था। इसके बदले में हमे भाडेÞ के अलावा 40,000 रुपये मिलता, जिसकी लालच में वह यह काम पूर्व में कई बार कर चुका है। गिरफ्तार अभियुक्त संजय कुमार ने बताया कि वह सुनील के साथ इसी गाडी पर रहता है तथा सुनील के साथ कैरियर का काम करता है, जिसकी एवज में उसे रू0 15,000 रुपये प्रति चक्कर मिलते हैं।गिरफ्तार अभियुक्त हरिश उर्फ हरिश्चन्द्र में बताया कि वह अवैध गांजे का काम काफी समय से कर रहा है। वह जनपद आजमगढ़ के थाना मुबारकपुर से एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है।

वह आसाम के जुनैद निवासी मंगलदेई से अवैध गांजा मगवाता है और आजमगढ़ के भांग के ठेकों पर, निजामाबाद, तैहवरपुर, कन्धरापुर आदि स्थानों पर सप्लाई करता है। यही उसका आय का श्रोत है, जिसे वह कई वर्षों से करता आ रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त शोभनाथ यादव ने पूछताछ में बताया कि वह वर्ष 1998 से अवैध गांजा व शराब का काम करता आ रहा है। ट्रक नं-यूपी 50 एफ, 3615 उसकी पत्नी के नाम से है। इसी में वह अवैध गांजा लेकर जाता है। वह थाना रानीकीसराय, जनपद आजमगढ स एनडीपीएस एक्ट व थाना सरायलखंसी, जनपद मऊ से जेल जा चुका है। अवैध गांजा व शराब उसकी कमाई का श्रोत है। आज जो माल पकड़ा गया है उसमें उसकी व हरीश की बराबर की हिस्सेदारी थी। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना एम्स जनपद गोरखपुर में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

lucknow

Dec 20 2023, 09:02

*पीआरवी कर्मियों के अथक प्रयास से एक व्यक्ति की बची जान*

लखनऊ । यूपी के श्रावास्ती में बीतीरात एक कार गड्ढे में अनियंत्रित होकर पटल गई। कार में सवार डूब रहे थे कि पीआरवी की नजर पड़ गयी और आनन-फानन में पानी के अंदर कूदकर कार के अंदर फंसे दो लोगों को बाहर निकाला। जिसमें एक की जान बच गई और दूसरे की मौत हो गई।

श्रावस्ती पीआरवी 1942 18 दिसंबर समय 22:32 बजे अपने निर्धारित ड्यूटी प्वाइंट पर जाते समय रास्ते में देखा कि एक चारपहिया वाहन (ऑल्टो 800) यूपी 32 एफडी 5077 सड़क के किनारे एक बड़े गड्ढे में पलटी हुयी है व पानी में डूब रही है, वाहन की लाइटें जल रही हैं, जिसमें कुछ लोग फंसे हुए हैं । घटना की गंभीरता को देखते हुए, पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए फील्ड इवेन्ट 13397 बनवाकर आरओआईपी व उच्चाधिकारियों को सूचित करते हुए आसपास के लोगों की सहायता से बचाव कार्य में जुट गए।

पानी के अंदर वाहन व उसमे फंसे लोगों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया गया । इसके बाद इलाज के लिए तुरन्त जिला अस्पताल भिनगा भिजवाया गया। जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों द्वारा एक व्यक्ति को सफलतापूर्वक बचा लिया गया जबकि पीआरवी कर्मियों तथा चिकित्सकों के अथक प्रयासों के बावजूद दूसरे व्यक्ति की जान नहीं बचाई जा सकी । इसके बाद पुलिस ने उनके परिजनों को जानकारी दी।

lucknow

Dec 20 2023, 09:00

*यूपी पुलिस तकनीकि सेवाएं द्वारा तैयार किया गया लोक शिकायत समीक्षा पोर्टल,अब जनता की समस्याओं का होगा त्वरित निस्तारण*

लखनऊ । थानों में आने वाले फरियादियों का न्याय मिल सके और उनकी समस्याओं का त्वरित व समयबद्ध पर निस्तारण हो सके। इसके लिए पुलिस महकमा गंभीर हो चला है। इसलिए सीएम के निर्देश पर यूपी पुलिस द्वारा लोक शिकायत समीक्षा पोर्टल तैयार किया गया है। जिसे पूरे प्रदेश के सभी थानों में लागू किया जा रहा है। इसमें थानों में आने वाली शिकायतों को इस पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। जिसे पुलिस विभाग को कोई भी अधिकारी अपने कार्यालय में बैठकर देख सकता है। इस पोर्टल पर अपलोड की गई शिकातयों का दस दिन के अंदर निस्तारण करना अनिवार्य होगा। पोर्टल पर दर्ज की जाने वाली शिकायतों का समय से निस्तारण किया जा रहा कि नहीं इसकी मानीटरिंग पुलिस मुख्यालय स्तर से की जाएगी।

थानों में शिकायत करने के बाद अब थानाध्यक्षों का नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर

मुख्यमंत्री के निर्देश परा पुलिस महानिदेशक विजय कुमार द्वारा लोक शिकायत समीक्षा पोर्टल को अधिकारिक तौर पर प्रदेश भर में लागू किया गया। जिसकी मॉनीटरिंग लोक शिकायत अनुभाग पुलिस मुख्यालय द्वारा की जायेगी। जिसका मुख्य उद्ेश्य है कि मैन्युअली प्राप्त प्रार्थना पत्रों को डिजिटाइज्ड करना है। प्रत्येक प्रार्थना पत्र का समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करना। गुणवत्ता एवं पारदर्शिता बढ़ाना। उच्चाधिकारी द्वारा प्रभावी अनुश्रवण करने की सुविधा उपलब्ध कराना। शिकायतकर्ता का मोबाइल नम्बर, नाम अथवा शिकायत संख्या द्वारा आसानी से एक क्लिक पर उपलब्ध होगा। क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत आने वाले थानों व जनपदों के प्रार्थना पत्रों की अद्यतन स्थित समेकित डैशबोर्ड पर उपलब्ध होगी।

लोक शिकायत अनुभाग पुलिस मुख्यालय द्वारा की जाएगी मानीटरिंग

जनता की समस्याओं के त्वरित एवं समयबद्ध निस्तारण के लिए पोर्टल के माध्यम से विभिन्न स्तर से निम्न कार्रवाई अपेक्षित है। थानों द्वारा समस्त माध्यमों से प्राप्त शत प्रतिशत प्रार्थना पत्रो की फीडिंग जन शिकायत समीक्षा पोर्टल पर किया जाये। प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का अधिकतम 10 दिवस के अन्दर समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना। शिकायती प्रार्थना पत्रो का राजपत्रित अधिकारी स्तर से नियमित पर्यवेक्षण किया जाये। जनपद के पुलिस प्रभारी द्वारा प्राप्त प्रार्थना पत्रो की पाक्षिक गहन समीक्षा की जाये। प्राप्त प्रार्थना पत्रों का जोन एवं रेंज स्तर पर मासिक समीक्षा की जाये। पुलिस मुख्यालय के शिकायत प्रकोष्ठ द्वारा पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का समय-समय पर नियमित समीक्षा की जायेगी।

अब पुलिस शिकायतकर्ताओं को नहीं कर पाएंगी परेशान

अभी तक थानों में आने वाली शिकायतों के बारे में विभागीय अधिकारियों को जानकारी नहीं मिल पाती थी। जिसकी वजह से शिकायतों का समय पर निस्तारण नहीं हो पाता था और फरियादी शिकायत करने के बाद न्याय पाने के लिए थानों का चक्कर लगाते रहते थे। इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए यूपी पुलिस द्वारा लोक शिकायत समीक्षा पोर्टल तैयार किया गया है। जिसे डीजीपी के निर्देश पर प्रदेश भर में लागू भी कर दिया गया है। अब थानों में आने वाली सभी शिकायतों को लोक शिकायत समीक्षा पोर्टल पर फीड करना होगा। इसका पालन करने के लिए सभी जिले के पुलिस अधिकारियों का निर्देशित किया गया है। अब यह व्यवस्था लागू होने के बाद थानाध्यक्ष व पुलिस कर्मी शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की हीलाहवाली नहीं कर पाएंगे। चूंकि जैसे ही थाने में शिकायत अपलोड होगी वैसे ही मुख्यालय पर बैठे अधिकारियों को दिखाई देने लगेगी। उम्मीद की जा रही कि इस नई व्यवस्था से फरियादियों को राहत मिलेगी।

lucknow

Dec 19 2023, 22:14

*भारत निर्वाचन आयोग की चुनाव समीक्षा बैठक में प्रदेश के बॉडर पर पूरी तरह सतर्कता बरती जाने के निर्देश दिए गए*

लखनऊ।भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारियों द्वारा आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के  दृष्टिगत उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के सभागार कक्ष में मंगलवार को समीक्षा बैठक की गयी। समीक्षा बैठक में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की प्रगति, योजना एवं तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी।

भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त नितेश व्यास की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में महानिदेशक आईटी डॉ. नीता वर्मा, निदेशक ईसीआई दीपाली मासिरकर, अनुसचिवप्रफुल्ल अवस्थी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश नवदीप रिणवा, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चन्द्र शेखर, निधि श्रीवास्तव, कुमार विनीत के अतिरिक्त अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बैठक में आगामी निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, प्रलोभन मुक्त और सुरक्षित मतदान संपन्न कराने हेतु प्रत्येक स्तर पर कार्य करने पर चर्चा की गयी। प्रदेश के बॉडर पर पूरी तरह सतर्कता बरती जाने के निर्देश दिए गए।

lucknow

Dec 19 2023, 17:58

लोकदल की मांग केंद्र को 23 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह की जयंती से पूर्व पर पूर्व पीएम को भारत रत्न देने की करनी चाहिए घोषणा

लखनऊ। लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने मंगलवार को यह मांग उठाते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह सच्चे गांधीवादी, लोकतंत्र के समर्थक और विश्वास रखने वाले महान नेता थे।

उन्होंने भाईचारे और सामाजिक न्याय आंदोलनों को मजबूत करने के लिए अपने कार्यकाल के दौरान मंडल आयोग और अल्पसंख्यक आयोग की स्थापना के लिए सिंह को श्रेय रहा है।

“पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल, पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक, हेमवती नंदन बहुगुणा, कर्पूरी ठाकुर, जॉर्ज फर्नांडीस, राज नारायण, मधु लिमये, पीलू मोदी, मुलायम सिंह यादव और शरद यादव सहित कई बड़े राजनेता उन्हें अपना नेता मानते थे। , “लोकदल की मांग केंद्र को 23 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह की जयंती से पूर्व पर पूर्व पीएम को केंद्र सरकार को भारत रत्न देने की घोषणा करनी चाहिए।

सरकार यह प्रचार करती है कि वह देश के किसानों के सम्मान की बहुत चिंता करती है। वास्तव में यदि सरकार को किसानों को सम्मान की चिंता होती तो सरकार किसानों के सच्चे नेता चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न सम्मान से सम्मानित अवश्य कर देती।