कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका के बीच शहर के अस्पतालों में इससे निपटने की तैयारियां तेज, अस्पताल मे भर्ती होने के लिए कोविड जांच अनिवार्य

डेस्क : कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका के बीच शहर के अस्पतालों में इससे निपटने की तैयारियां तेज हो गई हैं। इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में गुरुवार से भर्ती होने वाले प्रत्येक मरीज की पहले अनिवार्य रूप से कोरोना जांच की जाएगी। संस्थान के उप निदेशक सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि अनिवार्य कोरोना जांच का आदेश बुधवार को निकालने की तैयारी की जा रही है। अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध है।

डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि कोरोना संक्रमितों को यहां प्रॉटोकाल के अनुरूप इलाज होगा। कोरोना के दो चरणों में अस्पताल कोरोना संक्रमितों के इलाज करने में बिल्कुल सक्षम है। दो केएलडी के दो ऑक्सीजन प्लांट अस्पताल परिसर में कार्यरत हैं। जरूरत पड़ने पर अस्पताल आसपास के अस्पतालों को ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए भी तैयार हैं। आवश्यकता के अनुरूप यहां कारोना जांच की सुविधा उपलब्ध है। संस्थान में ऑक्सीजन के दो प्लांट हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों से निपटने की पूरी तैयारी है। 

वहीं आईजीआईएमएस के अलावा पीएमसीएच और एनएमसीएच में भी संक्रमित मरीजों के इलाज की पुख्ता व्यवस्था की जा रही है। बीते दो चरणों के कोरोना संक्रमण से शहर के तमाम बड़े अस्पतालों ने सीख लेते हुए ऑक्सीजन आपूर्ति को सुचारू रखने को लेकर तैयारियां की है। पीएमसीएच और आईजीआईएमएस में तो कोरोना के दूसरी लहर के बाद ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट लगाया गया था। जो अब ऑक्सीजन का उत्पादन करने में सक्षम हैं। इनका संचालन प्राइवेट एजेंसी के माध्यम से किया जा रहा है। इसी तरह बेड और दवाओं की भी अस्पतालों में पर्याप्त व्यवस्था है। शहर के तीन बड़े अस्पताल कोरोना से निपटने के लिए तैयार हैं।

पीएमसीएच में 25 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था 

पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल(पीएमसीएच) में कोरोना को लेकर तैयारियां पूरी है। अस्पताल में पहले से ही कोरोना वार्ड बनाया हुआ है। जिसमें करोना संक्रमित मरीजों के लिए 10 बेड रखा गया है। जबकि जरूरत होने पर तत्काल अतिरिक्त 25 बेड तक संक्रमित मरीजों के लिए बढ़ाया जा सकता है। कोरोना वार्ड के आपातकालीन बेड पर पाइपलाइन द्वारा ऑक्सीजन की आपूर्ति है। पीएमसीएच में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन भी उपलब्ध है। अस्पताल परिसर में दो केएलडी क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट कार्यरत है। 

अस्पताल से जुड़े अधिकारी बताते हैं कि कोरोना संक्रमितों के लिए अस्पताल में ऑक्सीजन कोई बड़ी चुनौती नहीं है। कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए अस्पताल पूरी तरह तैयार है। अस्पताल में कोरोना जांच की सुविधा भी है। यहां जितने मरीज पहुंचेंगे उनकी जांच होगी। इसकी पूरी तैयारी है।

पटना में हुए वृद्ध महिला हत्याकांड मामले में नाबालिग पोता गिरफ्तार, दो अन्य की पुलिस कर रही तलाश

डेस्क : राजधानी पटना के बुद्धा कालोनी के दुजरा इलाके में सोमवार की देर रात हुई स्वतंत्रता सेनानी की विधवा ललिता देवी (80) की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने मृतिका के सौतेले नाबालिग पोते को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दो अन्य नाबालिग की तलाश जारी है। देर रात तक सौतेले पोते से पूछताछ जारी थी। मृतिका की नौकरानी बेबी देवी जब मंगलवार की सुबह साढ़े दस बजे उनके घर गई और दरवाजा नहीं खुला तो इस हत्याकांड का खुलासा हुआ।

वृद्धा के शरीर से सोने का चेन और कान की बाली गायब मिली है। पुलिस लूट, पारिवारिक कलह समेत अन्य पहलुओं पर इस घटना की छानबीन कर रही है। ललिता के पति व स्वतंत्रता सेनानी अयोध्या भगत का 1989 में स्वर्गवास हो गया था। पहली पत्नी की मौत के बाद उन्होंने ललिता से शादी की थी। ललिता के इकलौते बेटे रिटायर्ड सेल्स टैक्स कमिश्नर के पद पर कार्यरत थे। फिलहाल वे परिवार के साथ रांची में रहते हैं।

पीछे के रास्ते से घर में घुसे तीन कातिल 

अब तक की तफ्तीश में यह पता चला है कि तीन कातिल पीछे के रास्ते से वृद्धा के घर में घुसे थे। घर के पिछले दरवाजे की छिटकनी टूटी हुई मिली है। आशंका है कि तकिया या रजाई से गला दबाकर वृद्धा की हत्या कर दी गई।

पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि इस हत्याकांड को गंभीरता से लिया है। प्रथम दृष्टया हुई जांच में मृतिका के सौतेले पोते की भूमिका सामने आई है। वह नाबालिग है। उसे गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के कारणों के बाबत नाबालिग से जानकारी ली जा रही है। उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है।

बिहार में वायु प्रदूषण बढ़ने का सिलसिला जारी, राजधानी पटना समेत 8 शहरों की हवा बेहद खराब

डेस्क : प्रदेश में वायु प्रदूषण बढ़ने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। सोमवार को राज्य का सबसे अधिक प्रदूषित शहर कटिहार रहा। इस शहर का वायु गुणवता सूचकांक 392 रहा जो राज्य के सभी शहरों से अधिक है। पटना में भी वायु प्रदूषण बेहद खराब स्थिति में है।

पटना शहर में गांधी मैदान इलाके की स्थिति सबसे खराब है। राज्य में सबसे अधिक खराब स्थिति गांधी मैदान इलाके की है यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक 430 रहा जो खतरनाक श्रेणी में आता है। वहीं समनपुरा का 370, दानापुर का 352, राजवंशी नगर का 310, पटना सिटी का 258 तथा तारामंडल क्षेत्र का 192 वायु प्रदूषण सूचकांक रहा।

अधिकारियों का कहना है कि हवा में धूलकण की मात्रा अधिक होने के कारण प्रदूषण का स्तर अधिक होते जा रहा है। गांधी मैदान में इन दिनों लोगों की भीड़ अधिक हो रही है। इस इलाके में ऑटो की संख्या भी पहले की तुलना में अधिक हो गई है। गंगा किनारे से भी धूलकण हवा में उड़ रहे हैं। इसके अलावा इस क्षेत्र में सरकारी और गैर सरकारी संस्थान या भवन का हो रहे निर्माण कार्य के कारण प्रदूषण का स्तर काफी अधिक है। हालांकि सड़कों और पेड़-पौधों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है लेकिन इससे अधिक फायदा नहीं हो रहा है।

आठ शहरों की हवा बेहद खराब

बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अनुसार कटिहार का वायु गुणवत्ता सूचकांक 392, पटना का 316, आरा का 317, अररिया का 355, भागलपुर का 340, छपरा का 323 और सहरसा का 353 रहा। वहीं राजगीर का 285, गया 275, हाजीपुर 264, किशनगंज 253 मुजफ्फरपुर शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 243 रहा।

बिहार के छह नक्सली सहित 31 कुख्यात पर 3 लाख तक इनाम, एसटीएफ ने सभी अपराधियों की विस्तृत सूची जारी की

डेस्क : एसटीएफ (स्पेशल टॉस्क फोर्स) ने राज्य के 31 कुख्यात अपराधियों और नक्सलियों की विस्तृत सूची जारी की है। इनकधी गिरफ्तारी के लिए इनाम की राशि की भी घोषणा की है। इनमें 15 अपराधियों पर 3 लाख रुपये, 12 पर 2 लाख और 4 पर 1 लाख रुपये तय किया गया है।

सबसे ज्यादा 8 अपराधी वैशाली जिला के हैं। जबकि बेगूसराय के 6 और औरंगाबाद के अपराधी शामिल हैं। इस फेहरिस्त में 6 कुख्यात नक्सली शामिल हैं। इसके अलावा एक अपहृत का भी नाम शामिल हैं, जिनकी जानकारी देने वाले को 1 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। इनका नाम विनायक कुमार है। इन्हें वैशाली जिला के नगर थाना क्षेत्र के बुद्धा कॉलोनी अदलवाड़ी मोहल्ला के वार्ड नं-3 से अगवा किया गया था। इनका कोई सुराग पुलिस को अब तक नहीं मिला है। 

एसटीएफ के एडीजी सुशील खोपड़े ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है। उनके अनुसार, इन अपराधियों की सूचना या इससे जुड़ी कोई अहम जानकारी देने वालों को यह इनाम दिया जाएगा। 

इन जानकारियों के आधार पर इन अपराधियों की गिरफ्तारी हो सके। घोषित इन पुरस्कारों की वैधता अवधि दो वर्ष की होगी। यह इनाम किसी आम व्यक्ति के साथ ही किसी पुलिस कर्मी को भी दिया जा सकता है। आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद ये अपराधी लगातार फरार चल रहे हैं।

इनपर है 3 लाख इनाम

वैशाली का राज विवेक उर्फ विवेक उर्फ फिरंगी, राकेश कुमार उर्फ छोटु, दिल्ली कुमार सिंह उर्फ छोटू उर्फ दिलीप कुशवाहा, रवि सहनी, आलोक सिंह उर्फ आलोक कुमार, विकास महतो उर्फ जॉन राईट, राजू पटेल उर्फ राजू सिंह एवं इंद्रसेन कुमार। बेगूसराय का नगीना महतो उर्फ नागो महतो, सुधीर सिंह उर्फ लंबुआ, शशि ठाकुर, नितीश कुमार, महेश महतो एवं गंगा महतो। मधेपुरा का जनेश्वर यादव, प्रमोद यादव, गोपालगंज का मनीष कुशवाहा, नवादा का छोटू यादव उर्फ विनय यादव, शिवहर का विशाल झा उर्फ राजा, भोजपुर का दीपक पांडेय एवं सलीम मियां उर्फ मुन्ना, सीवान का गोलू सिंह, गया का बैजनाथ मांझी शामिल है।

जनता के दरबार में शामिल हुए सीएम नीतीश कुमार, 78 फरियादियों की सुनी शिकायत

डेस्क : मुख्यमंत्री सोमवार को 4, देशरत्न मार्ग स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में आयोजित जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने विभिन्न जिलों से पहुंचे 78 लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समाधान के लिए समुचित कार्रवाई का निर्देश दिया। 

मधुबनी से आये तरुण कीर्ति ने मुख्यमंत्री से फसल सहायता योजना के अंतर्गत खरीफ वर्ष 2020 के लिए मिलने वाली फसल क्षति की राशि नहीं मिलने की शिकायत की थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फसल सहायता योजना के तहत क्षति राशि के शीघ्र भुगतान का निर्देश दिया।

बक्सर की मंजू देवी ने डुमरांव प्रखंड के नुआंव पंचायत में बक्सर-पटना फोरलेन सड़क में सर्विस रोड व नाला का निर्माण नहीं करने की तो दरभंगा की सीता देवी ने सड़क दुर्घटना में पति की मृत्यु होने और पुत्र के गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी सड़क दुर्घटना के बाद मिलने वाली सहायता राशि नहीं देने की शिकायत की। 

भागलपुर की रीता सिंह ने अपने पति की सेवाकाल में ही मृत्यु होने के बाद भी बकाये वेतन का भुगतान, पारिवारिक पेंशन एवं अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति नहीं होने की शिकायत की। 

सीएम जनता दरबार कार्यक्रम के दौरान मंत्री विजय कुमार चौधरी, बिजेन्द्र प्रसाद यादव, संजय कुमार झा, अशोक चौधरी, श्रवण कुमार, ललित कुमार यादव, कुमार सर्वजीत, मो. आफाक आलम, लेशी सिंह,समीर कुमार महासेठ, शीला कुमारी, जयंत राज व शमीम अहमद, सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, डीजीपी आरएस भट्टी, सीएम के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, सचिव अनुपम कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह मौजूद रहे।

बिहार कैडर के 19 आईएएस अधिकारी की हुई प्रोन्नति, सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी

डेस्क : बिहार सरकार ने कई आईएएस अफसरों को प्रोन्नत्ति दी है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय में अपर सचिव के पद पर पदस्थापित बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी अतीश चंद्रा को शीर्ष वेतनमान यानी मुख्य सचिव रैंक में प्रोन्नति दी गई है। सड़क परिवहन मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत विनय कुमार को प्रधान सचिव स्तर में प्रोन्नत्ति सौंपी गई है। 

वहीं, 2008 बैच के 7 आईएएस अधिकारी को सचिव ग्रेड में प्रोन्नत्ति दी गयी है। इसमें लघु जल संसाधन विभाग की विशेष सचिव असीमा जैन, शिक्षा विभाग के राज्य परियोजना निदेशक बी कार्तिकेय धनजी, मुजफ्फरपुर डीएम प्रणव कुमार, ईंख आयुक्त गिरिवर दयाल सिंह, भविष्य निधि की निदेशक नीलम चौधरी, पश्चिम चंपारण के बंदोबस्त पदाधिकारी सुरेश चौधरी और ग्रामीण कार्य विभाग के विशेष सचिव संजय दुबे हैं। 

वहीं, 2011 बैच के 10 आईएएस अधिकारी को चयन ग्रेड- विशेष सचिव स्तर में प्रोन्नत्ति दी गई है। इसमें कृषि निदेशक आलोक रंजन घोष, गया के जिलाधिकारी त्यागराज एसएम, महानिरीक्षक कारा शीर्षत कपिल, जीविका के सीइओ राहुल कुमार, शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्र, विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विभाग में निदेशक उदयन मिश्रा, सासाराम डीएम नवीन कुमार और सांख्यिकी निदेशक संजय कुमार पंसारी शामिल हैं।

मौसम : राजधानी पटना समेत कई शहरों का गिरा न्यूनतम तापमान, बढ़ी कनकनी

डेस्क : बिहार मे मौसम का मिजाज बदल गया है। धीरे-धीरे ठंड अपना असर दिखाने लगा है। राजधानी पटना सहित प्रदेश के 18 शहरों का न्यूनतम तापमान बीते रविवार 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे आ गया है। न्यूनतम तापमान कम होने से शाम और रात में कनकनी बढ़ गई है। 

हालांकि, दिन में आसमान साफ रहने और धूप निकलने से लोगों ने राहत मिली। इस सीजन में पहली बार पटना का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे आया है।

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को पटना सहित राज्य के 22 शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इससे शाम को अधिक ठंड का एहसास हुआ।

प्रदेश का सबसे ठंडा शहर 6.5 डिग्री सेल्सियस के साथ गया रहा। वहीं पूर्णिया में मध्यम और पटना में हल्के स्तर का कोहरा सुबह के समय छाया रहा। जबकि प्रदेश के अधिकतर शहरों के अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई है और नौ शहरों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

इन शहरों का तापमान दस डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंचा

प्रदेश के 19 शहरों का तापमान रविवार को 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। इसमें गोपालगंज का 8.7, मोतिहारी का 9, पुपरी का 8.8, बक्सर का 9.1, पटना का 9.2, पूसा का 8, वैशाली का 9.7, बेगूसराय का 9.3, खगड़िया का 9.6, शेखपुरा का 9.5, नवादा का 8.4, गया का 6.5, जमुई का 7.9, बांका का 7.4, सबौर का 6.8, अररिया का 9.9, डेहरी का 9.5, औरंगाबाद का 8.8 और किशनगंज का 8 डिग्री रिकार्ड किया गया।

सीएम नीतीश कुमार आज शाम दिल्ली के लिए होंगे रवाना, कल इंडिया गठबंधन की बैठक मे होंगे शामिल

डेस्क : कल मंगलवार 19 दिसंबर को नई दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होंगे। इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार आज सोमवार की शाम को ही विमान से पटना से दिल्ली पहुंचेंगे।

मालूम हो कि इसकी पहली बैठक मुख्यमंत्री की पहल पर ही पटना में हुई थी। वहीं, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह दिल्ली में ही हैं। 

वहीं आज सोमवार को साढ़े दस बजे जनता के दरबार मुख्यमंत्री कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोगों की शिकायत और फरियाद सुनेंगे और उनके तत्काल निष्पादन का निर्देश पदाधिकारियों को देंगे। इसके बाद शाम में वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे। 

गौरतलब है कि लंबे समय बाद विपक्षी दलों की यह बैठक हो रही है। इससे पहले छह दिसंबर को बैठक निर्धारित की गई थी, जो अपरिहार्य कारणों से नहीं हो सकी।

महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने नेट्स-इस्लामपुर-फतुहा रेलखंड का निरीक्षण कर, रेलखंड के स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का लिया जायजा


हाजीपुर: 17.12.2023

महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल ने दानापुर मंडल के नटेसर, इस्लामपुर एवं दनियावां स्टेशनों का निरीक्षण कर स्टेशन पर साफ-सफाई, कैटरिंग सेवा, सर्कुलेटिंग एरिया, एफओबी सहित यात्री सुविधा से जुड़े विविध पहलुओं का निरीक्षण किया। उन्होंने इन स्टेशनों पर विकसित की जाने वाली विभिन्न यात्री सुविधाओं का जायज़ा भी लिया ।

निरीक्षण के प्रारंभ में महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल नटेसर पहुंचे जहां उन्होंने नटेसर जं. स्टेशन के प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, रिले रूम एवं स्टेशन मास्टर कार्यालय का गहन निरीक्षण किया तथा रेल कर्मियों को संरक्षा के संबंध में हमेशा सतर्क रहने का निर्देश दियें।

तत्पश्चात उन्होंने इसलामपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, फुटऑवर ब्रिज एवं पैनल का गहन निरीक्षण किया गया तथा पोर्टर रवि कुमार को त्वरित फायर एक्सटिंग्युसर ऑपरेट करने के लिए 500/-रू.का पुरूस्कार देने की घोषणा की। निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक महोदय दनियावां स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने प्लेटफॉर्म एवं पैनल का गहन निरीक्षण किया गया तथा स्टेशन प्रबंधक तथा रेलकर्मियों से संरक्षा संबंधी फिड बैक लिए एवं आवश्यक निर्देश दिए। महाप्रबंधक महोदय दनियावां में उपस्थित मीडिया कर्मियों से रेलवे में चल रहें विकासत्मक कार्यों की चर्चा भी की।

निरीक्षण के अंत में महाप्रबंधक फतुहा स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने स्टेशन पर उपस्थित गुड्स शेड के हैंडलरों से वार्ता किए एवं स्पष्ट निर्देश दिए कि एक दिन में एक लाईन पर न्यूनतम दो रेकों का अनलोडिंग होना चाहिए।

इस अवसर पर दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री जयंत कुमार चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

 

19 दिसम्बर को महागठबंधन के होने वाली बैठक पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कसा तंज, कहा- सिर्फ होगा चाय पार्टी और फोटो सेशन

डेस्क : 19 दिसंबर को एकबार फिर महागठबंधन की बैठक होने जा रही है। इधर इस बैठक को लेकर बिहार पूर्व डिप्टी सीएम व बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि गठबंधन की पिछली तीन बैठकों की तरह 19 दिसम्बर की बैठक भी फ्लॉप होगी। उसमें चाय पार्टी और फोटो सेशन के अलावा कुछ नहीं होने वाला है। 

वही सीएम पर तंज कसते हुए सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार का अक्सर बीमार रहने और विधानसभा में महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी करने के बाद उनके इंडी गठबंधन का नेता चुने जाने की रही-सही सम्भावना भी समाप्त हो गई। 

उन्होंने कहा कि घटक दलों में प्रमुख 'आप' के नेता केजरीवाल विपश्यना ध्यान करने 10 दिन की छुट्टी पर चले गये। शरद पवार की पार्टी टूट चुकी है, ममता दीदी का कोई भरोसा नहीं और नीतीश कुमार कब बीमार हो जाएँ, पता नहीं। मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके नेतृत्व में एकजुट होने का दावा करने वाला विपक्ष तीन हिंदी भाषी राज्यों में करारी हार से हताश है। ये थके-हारे लोग कोई बड़ा निर्णय लेने की स्थिति में भी नहीं हैं। 

कहा कि विपक्ष न भोपाल में साझा रैली कर पाया, न गठबंधन की उप-समितियों की बैठक हो पायी। ये लोग भाजपा के विरुद्ध साझा उम्मीदवार भी नहीं तय कर पाएँगे। मोदी ने कहा कि विधानसभा चुनावों में जातीय जनगणना का कार्ड नहीं चला और इंडी गठबंधन बनने के बाद की इस पहली बड़ी चुनावी परीक्षा में जनता ने विपक्ष की नकारात्मक राजनीति को कूड़े दान में डाल दिया। 

सुशील मोदी ने कहा कि इस सब के बाद नीतीश कुमार के करीबी लोग उन्हें पीएम -उम्मीदवार बनाने का सब्जबाग दिखाते रहते हैं। बिहार में जदयू और यूपी में सपा अब यह भ्रम फैला रहे हैं कि कांग्रेस यदि क्षेत्रीय दलों को साथ लेकर चुनाव लड़ती तो परिणाम अलग होते। सुशील मोदी ने कहा कि मुद्दाविहीन और अविश्वसनीय विपक्ष यदि मिल कर भी चुनाव लड़ता तो प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी के आगे टिक नहीं पाता। 2024 में भी यही होगा।