lucknow

Dec 19 2023, 14:48

*योगी कैबिनेट में बड़ा फैसला: एनसीआर के अधूरे पड़े 2.40 लाख घरों को पूरा करने की दी गई मंजूरी, खरीदारों को मिलेगी राहत*

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में एनसीआर के अधूरे पड़े 2.40 लाख घरों को पूरा करने की मंजूरी दे दी है। इस निर्णय से खरीददारों को राहत मिलेगी। दरअसल, रियल स्टेट प्रोजेक्ट्स की समस्याओं के निदान के लिए नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया था जिसने डेवलपर्स की खराब वित्तीय हालत को देखते हुए अपनी संस्तुतियां दी थी जिस पर निर्णय लिया गया है। इससे रुकी हुई परियोजनाओं को पूरा किया जाएगा और खरीददारों को फ्लैट मिल सकेंगे।

कैबिनेट ने नगर निगम कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी और आगरा के लिए म्युनिसिपल बांड जारी करने और स्थापना विकास निधि से क्रेडिट रेटिंग इन्वेस्टमेंट के लिए धनराशि उपलब्ध कराए जाने को स्वीकृति दे दी है। बैठक के बाद वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने प्रेस कांफ्रेंस में फैसलों को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बैठक में प्रदेश के 57 जिलों में साइबर क्राइम पुलिस थानों की स्थापना की मंजूरी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम में आरोपियों की गिरफ्तारी से लेकर उन्हें सजा दिलाने और वसूली में यूपी देश में अव्वल है।

योगी कैबिनेट बैठक में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

- संजय गांधी स्नाकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ में एडवांस्ड प्रिडिक केंद्र की स्थापना के लिए प्रस्ताव को मंजूरी।

- उत्तर प्रदेश औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति 2022 के अंतर्गत प्रदेश में मेगा श्रेणी के औद्योगिक उपक्रमों हेतु विशेष सुविधाएं एवं रियायती अनुमय कराए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।

- जिला शाहजहांपुर में नवीन जिला कारागार जिसमें बंदी क्षमता 2120 के निर्माण कार्य के लिए संपूर्ण प्रयोजन एवं लाख की लागत पर प्रशासकीय स्वीकृति के संबंध में स्वीकृति दे दी गई है।

- उत्तर प्रदेश वन विभाग अवर अधीनस्थ (वनरक्षक और वन्य जीव रक्षक) सेवा नियमावली 2015 में संशोधन को मंजूरी।

- बैठक में अधिवक्ता कल्याण निधि को बढ़ाकर 500 करोड़ किए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति।

- सहारनपुर विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र में 33 राजस्व ग्रामों को सम्मिलित किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।

lucknow

Dec 19 2023, 14:47

*महिला की हत्या का खुलासा, पति गिरफ्तार ,ठाकुरगंज थानाक्षेत्र में अवैध संबंध के शक में महिला की चाकू से गोदकर की थी हत्या*

लखनऊ । सर्विलांस टीम डीसीपी पश्चिमी व थाना ठाकुरगंज की सयुक्त पुलिस टीम द्वारा अपनी पत्नी की जघन्य हत्या कर फरार अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।डीसीपी पश्चिमी राहुल राज ने मंगलवार को घटना का पर्दाफाश करते हुए बताया कि अभियुक्त का नाम आनन्देश्वर अग्रहरि पुत्र पुत्र स्व.राजकुमार अग्रहरि निवासी-553 के एन 78/रोशन नगर 1579 वर्ष 38 कैंपवेल रोड थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र करीब है।

डीसीपी ने बताया कि अमन साहू पुत्र कमलेश साहू निवासी 149/69 हरी नगर दुगांवा थाना नाका हिण्डोला लखनऊ के द्वारा 5 दिसंबर को तहरीर देकर अवगत कराया कि उसके बहनोई आनन्देश्वर ने चाकू से उसकी बहन संध्या आनन्द अग्रहरी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी है । उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा दर्ज अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी गई। अभियुक्त घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था ।

सोमवार को गिरफ्तारी के उपरान्त अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह शराब पीने व जुआ खेलने का आदी है उसने अपनी पत्नी जान्हवी उर्फ संध्या साहू की हत्या अवैध सम्बन्ध की आशंका एवं पत्नी द्वारा पैसे न दिये जाने को लेकर किया था। उसने अपनी पत्नी को किचन में रखे चाकू से 18 वार किये तथा अपने दोनों बच्चों को नींद की गोली खिला कर सुला दिया था और हत्या के पश्चात फरार हो गया। अभियुक्त के पास से पांच मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं जिनका प्रयोग अभियुक्त द्वारा गिरफ्तारी से बचने के लिये कर रहा था।

lucknow

Dec 19 2023, 09:20

*खुशखबरी: यूपी पुलिस में हाेने जा रही बंपर भर्ती, मांगे जाएंगे आॅनलाइन आवेदन*

लखनऊ । पुलिस में जाकर समाज व देश सेवा का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। चूंकि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड नागरिक पुलिस में 60,244 सिपाहियों की सीधी भर्ती की प्रक्रिया को शुरू करने के लिए एक सप्ताह के भीतर विज्ञप्ति जारी करने जा रहा है। अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे। इसमें करीब 25 लाख अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन करने की संभावना जताई जा रही है। इसलिए अभी से ही पुलिस में भर्ती होने के लिए तैयारी शुरू कर दें। ताकि यह मौका आपके हाथ से न निकलने पाएं।

ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को 15 दिन का दिया जाएगा समय

जानकारी के लिए बता दें कि बीते करीब तीन वर्षों से सिपाहियों की भर्ती की कवायद बार-बार टल रही थी। बीते छह माह के दौरान उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने नागरिक पुलिस में सिपाहियों की सीधी भर्ती के लिए परीक्षा कराने वाली कार्यदायी संस्था के चयन से लेकर अभ्यर्थियों के वन टाइम रजिस्ट्रेशन की सुविधा से जुड़ी कार्यवाही भी पूरी कर ली है। सिपाही भर्ती की विज्ञप्ति जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए करीब 15 दिन का समय दिया जाएगा। तत्पश्चात आवेदनों का परीक्षण होगा, जिसके बाद लिखित परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी जाएगी। बता दें कि पहले ये भर्तियों 52,699 पदों पर होनी थी, लेकिन डीजीपी मुख्यालय द्वारा भेजे गए कुछ अन्य प्रस्तावों को शामिल करने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 60,244 हो गयी है।

इन पदों पर भी की जाएगी भर्ती

बता दें कि दिसंबर के अंत तक तीन अन्य संवर्गों में भी भर्तियों की विज्ञप्ति जारी करने की तैयारी है। इनमें प्रदेश पुलिस में गोपनीय, लेखा, लिपिक संवर्ग के 921 पदों के साथ कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के 930 और कंप्यूटर प्रोग्रामर के 55 पदों पर भी भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे। डीजी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड रेणुका मिश्रा के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ की घोषणा के अनुपालन में एक सप्ताह के भीतर सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। विज्ञप्ति जारी कर अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। साथ ही कुछ अन्य संवर्गों में भी भर्ती की जाएगी।

पीएसी में भर्तियों जनवरी माह में

इसी तरह पीएसी में दस हजार से अधिक पदों पर सिपाहियों की भर्ती की प्रक्रिया जनवरी माह में हाेगी। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पीएसी के स्थापना दिवस के अवसर पर 10,584 पदों पर भर्ती करने की घोषणा की थी। भर्ती बोर्ड ने इसकी भी तैयारी तकरीबन पूरी कर ली है। इसलिए युवाओं को परेशान होने की जरूरत नहीं है। पुलिस के साथ-साथ पीएसी में भी भर्ती होने वाली है। बेरोजगार घूम रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है।

lucknow

Dec 19 2023, 08:59

*यूपी से सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लोकसभा चुनाव लड़ाने की तैयारी*

लखनऊ । दिल्ली में हुई कांग्रेस की बैठक में प्रदेश के नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लोकसभा चुनाव लड़ने का न्यौता दिया। यह भी दावा किया कि रायबरेली में सोनिया गांधी के लिए मुकम्मल तैयारी है। इस दौरान शीर्ष नेतृत्व ने कहा कि 19 को हो रही इंडिया गठबंधन की बैठक में सीटों की तस्वीर साफ हो सकती है। इसके बाद चुनाव लड़ने पर फैसला किया जाएगा। फिर भी अपनी तैयारी में कोई कोर कसर बाकी नहीं रहनी चाहिए। ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस अब गठबंधन की राह देखने के बाद ही यूपी में अपने उम्मीदवारों पर फैसला लेगी।

दिल्ली में आयोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, सभी पूर्व अध्यक्षों सहित करीब 41 नेताओं ने हिस्सा लिया। प्रदेश के नेताओं ने दलित गौरव संवाद, पिछड़ा वर्ग सम्मेलन और 20 से शुरू हो रहे यूपी जोड़ो यात्रा के बारे में जानकारी दी। प्रदेश कार्यकारिणी और बूथों के गठन और लोकसभा क्षेत्रवार जातीय समीकरण का ब्यौरा भी रखा। सूत्रों की मानें तो पार्टी नेताओं ने राहुल- प्रियंका के साथ ही खरगे को भी यूपी की प्रथम वरीयता वाली 30 सीटों में से किसी भी सीट से मैदान में उतरने की अपील की।

यह भी बताया कि सोनिय गांधी की परंपरागत सीट रायबरेली में हर स्तर पर तैयारी पूरी की जा चुकी है। इस पर प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने कहा कि विभिन्न राज्यों में विधान सभा चुनाव में सत्ता न मिलने की वजह से निराश होने की जरूरत नहीं है। पार्टी के हर कार्यकर्ता को पूरी ऊर्जा के साथ जनता के बीच रहकर उनकी समस्याएं उठाते रहना होगा। इस दौरान 19 दिसंबर को होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक पर भी चर्चा की गई। वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि गठबंधन में सीटें तय हो जाए। फिर उम्मीदवारों पर बात होगी। हालांकि प्रदेश के नेताओं ने प्रथम वरीयता वाली 30 सीटों का विवरण भी दिया और पार्टी के लिए इन सीटों को मुफीद बताया।

lucknow

Dec 19 2023, 08:38

*यूपी-112 की स्लोगन प्रतियोगिता में भाग लेकर जीतें पुरस्कार*

लखनऊ । यूपी 112 की आकस्मिक सेवाओं को परिलक्षित करने के उद्देश्य से एक उपयुक्त स्लोगन के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तारीख 20 दिसंबर है। कोई भी नागरिक अपनी प्रविष्टि 20 दिसंबर 2023 को शाम 5 बजे तक मोबाइल नंबर 7839866834 पर व्हाट्सऐप या भेज सकते हैं।

112 की मीडिया सेल के अनुसार प्रति व्यक्ति एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी। प्रविष्टि की विषयवस्तु पूरी तरह मौलिक होनी चाहिए। सर्वश्रेठ 5 प्रविष्टियां भेजने वाले नागरिक यूपी-112 द्वारा पुरस्कृत किये जायेंगे। प्रतिभागी अपना नाम, पिता का नाम, ई-मेल एवं मोबाइल नंबर जैसे विवरण अवश्य अंकित करें।

जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश में 112- यूपी की स्थापना सार्वजनिक सुरक्षा से संबंधित एकीकृत आपातकालीन सेवाएं चौबीसों घंटे देने के लिए की गई है । मोबाइल कॉल, ईमेल, सोशल मीडिया आदि को कवर करने वाले विभिन्न चैनलों की शिकायतों का निराकरण करने में यह केंद्र सक्षम है। इसलिए कभी कोई आपात की स्थित हो तो यूपी 112 पर काल करना न भूले।

lucknow

Dec 18 2023, 20:50

*सेंध लगने के पहले ही दबोचा गया चोर*

लखनऊ। गोसाईगंज बस स्टॉप के पास रविवार की देर रात रमाकांत सोनी की आभूषणों की दुकान में सेंध लगा रहे एक चोर को पकड़ लिया गया लेकिन उसके साथी अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गए।

फिलहाल एक बड़ी चोरी होने से बच गई। पकड़े गए युवक के पास से एक गैस सिलेंडर और अन्य सामान बरामद किया गया है। गोसाईगंज कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया की रविवार को देर रात में सूचना मिली की बस स्टॉप के पास में स्थित गोसाईगंज बाजार निवासी रमाकांत सोनी की रवि ज्वेलर्स के नाम से स्थित सोने चांदी की दुकान के पीछे अज्ञात लोग सेंध लगा रहे हैं।

सूचना मिलते ही उप निरीक्षक नरेंद्र कनौजिया और उनके साथ हमराही आरक्षी पंकज कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी पहुंच गए और लोगो की मदद से एक चोर को दबोच लिया। उसके साथी अंधेरे में भाग निकले। पकड़े गए युवक के पास से छोटा गैस सिलेंडर, हथौड़ी, गैस पाइप, कटर और छेनी सहित अन्य सामान बरामद हुआ।

चोर दुकान के अंदर जाकर तिज़ोरी काट कर बड़ी चोरी करने की योजना में थे लेकिन सेंध लगने के पहले ही लोगों ने देख लिया और एक चोर को पकड़ लिया गया। पकड़ा गया युवक सतीश गौतम सिधौली बिसवा चौराहा थाना कमलापुर जिला सीतापुर का रहने वाला है जो लखनऊ के जानकी पुरम सेक्टर पांच में रह कर साथियों के साथ मिलकर अपराध करता है।

सतीश से पूछताछ के बाद पुलिस उसके फरार साथियों की तलाश में लगी है। रात में ही मौके पर पहुंचे लोगों का कहना था की दुकान में बड़ी चोरी होने से बच गई। पुलिस का कहना था की रात में ही आसपास के क्षेत्र में फरार चोरों की तलाश की गई लेकिन वे नहीं मिले।

lucknow

Dec 18 2023, 20:47

*सदरपुर में हुआ संकल्प यात्रा की समापन*

लखनऊ। गोसाईगंज विकसित भारत संकल्प यात्रा गोसाईगंज भाजपा मंडल के बाद अमेठी मंडल में पहुंच गई। अमेठी मंडल की गौरिया कला गांवसभा के बाद सोमवार को यात्रा सदरपुर करोरा और काजीखेड़ा पहुंची जहां ग्रामीणों का हाल जानने के बाद कई लोगों को सम्मानित किया गया।

सदरपुर करोरा गांवसभा पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा के मुख्य अतिथि भाजपा के अमेठी मंडल अध्यक्ष बजरंग वर्मा ने मौजूद लोगो के साथ भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया।

यात्रा में मुख्य अतिथि बजरंग वर्मा के अलावा प्रधान मनीष पटेल, पूर्व प्रधान केवली संजय वर्मा, अमेठी मंडल मंत्री राजेंद्र साहू, विपिन सक्सेना, सहायक विकास अधिकारी कृषि धीरेंद्र राय, रंजीत कुमार वर्मा, ग्राम पंचायत सचिव मनोज गुप्ता और कृषि विभाग के धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

पंचायत भवन में हुए कार्यक्रम में प्रधान मनीष पटेल काका, एएनएम तथा आशा और आंगनवाड़ी कार्यकत्री और विभिन्न योजनाओं के कुछ लाभार्थियों सहित कई लोगों को सम्मानित किया गया। सदरपुर करोरा के पूर्व संकल्प यात्रा का काजीखेड़ा गांवसभा में भी स्वागत किया गया और कई लोग सम्मानित हुए। यहां अवध किशोर वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

lucknow

Dec 18 2023, 20:46

*टीएसआई आसिफ अख्तर ने पत्रकार को मारा पीटा व माइक आईडी, मोबाइल भी तोड़ा*

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी सरकार जहां पत्रकारों के प्रति सुरक्षा व व्यवहार को सुधारने पर पुलिस प्रशासन को आए दिन कड़े निर्देश दे रही है। वहीं आज भी लखनऊ में पत्रकारों के साथ निंदनीय घटना घटित हो रही है।

ऐसे ही एक मामला सरोजनी नगर क्षेत्र में संज्ञान में आया है। जिसमे एक समाचार पत्र के सरोजनी नगर संवाददाता संदीप शुक्ला अपने निजी कार्य के लिए बीती 17 दिसंबर 2023 की दोपहर करीब 3 बजे के आसपास आशियाना थाना क्षेत्र के औरंगाबाद पुल के पास गए हुए थे। वहां पर तैनात टीएसआई आसिफ़ अख्तर ने मोटरसाइकिल रुकवाया तो पत्रकार ने अपना परिचय दिया।

परिचय सुनते ही टीएसआई अभद्रता करने लगें और वहां तैनात ट्राफिक पुलिस कर्मियों को साथ लेकर संदीप शुक्ला को पास बने पुलिस बूथ में बलपूर्वक घसीट ले गए । जहां पत्रकार का फोन पटककर तोड़ दिया, माइक भी तोड़ दी और मारपीट करने लगे। उसके बाद अपराधियों की तरह थाना आशियाना लेकर पहुंचे ।

जहां बताया कि शराब पीकर गाड़ी चला रहा था, पर जांच में यह बात गलत साबित हुई तो पत्रकार संदीप शुक्ला को अन्य केस में फंसाने की कोशिश करने लगे। उसमें भी सफल नहीं हुए तो धमकियां देते हुए समझौता कर लिया पर उस समझौते में पत्रकार संदीप शुक्ला की ओर से किसी भी व्यक्ति के हस्ताक्षर नहीं है।

लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र में शहीद पथ पर बिजनौर अंडरपास बिट टीएसआई आसिफ अख्तर के खिलाफ कार्यवाही हेतु सोमवार को राजधानी प्रेस क्लब के संरक्षक संजय सिंह चौहान की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश परिवहन राज्य मंत्री दया शंकर सिंह को पत्रकार बंधुओं ने मिलकर ज्ञापन दिया।

मौके पर उपस्थित पत्रकार बंधुओ ने टीएसआई आसिफ अख्तर को तत्काल बर्खास्त किए जाने की मांग की। राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल डीसीपी ट्रैफिक हिरदेश कुमार से बातचीत की।

परिणाम स्वरूप डीसीपी ट्रैफिक साउथ ने तत्काल टीएसआई आसिफ अख्तर को लाइन हाजिर करते हुए जांच पड़ताल करने का आश्वासन दिया।

lucknow

Dec 18 2023, 20:45

*नया भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया का मार्गदर्शन कर रहा : मुख्यमंत्री योगी*

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वर्वेद महामंदिर की चर्चा करते हुए कहा कि जब एक संत की साधना मुहूर्त रूप लेता है, तो इस प्रकार का एक धाम बनकर तैयार होता है। सद्गुरु सदाफल देव महाराज जिन्होंने देश की आजादी के लिए संघर्ष किया था, जिन्होंने उत्तराखंड के गढ़ आश्रम के शून्य शिखर पर साधनारत होकर आध्यात्मिक जगत की अनुभूतियों के माध्यम से भारत की आध्यात्मिक ज्ञान के परंपरा को वेद, उपनिषदों के उसे परंपरा को बहुत ही सरल व सहज भाषा में अपने अनुयायियों व भक्तों के लिए सर्व वेद के माध्यम से प्रस्तुत किया, आज उसका मूर्त रूप सबको देखने को मिल रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम आज नए भारत की अनुभूति कर रहे हैं। यह नया भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया का मार्गदर्शन कर रहा है। आज देश का हर नागरिक अपनी विरासत पर गौरव की अनुभूति कर रहा है। उन्होंने कहा कि काशी में काशी विश्वनाथ धाम में विगत 1 वर्ष के अंदर 13 करोड़ से अधिक देश-विदेश से श्रद्धालुओं एवं अनुयायियों का आना, पूरा देश की ओर भारत की विरासत पर योग की परंपरा हो या जिस कुंभ में 1954 में सद्गुरु सदाफल देव जी महाराज ने अपनी भौतिक लीला का विसर्जन करते हुए आध्यात्मिक जगत में शून्य की शिखर पर स्वयं प्रवेश किया था।

कुंभ की उसे महान परंपरा को चाहे वह दुनिया के मूर्त सांस्कृतिक धरोहर के रूप में मान्यता देना हो या फिर उत्तराखंड में केदारपुरी के पुनर्निर्माण का कार्य हो या महाकाल की महलोक के निर्माण का कार्य हो, 500 वर्षों के इंतजार के बाद अयोध्या में श्री श्रीराम मंदिर के भव्य निर्माण का कार्य हो, हर भारतवासी का मन अपनी विरासत पर गौरव की अनुभूति करता दिखाई देता है। कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में एक यशस्वी नेतृत्व देश को वर्तमान में निरंतर अपनी पूरी ऊर्जा व संकल्पों के साथ बिना किसी भेदभाव के पूरी ऊर्जा को देश के उन कार्यों के लिए समर्पित किया हुआ है। जिसको लेकर 1920 में सद्गुरु सदाफल देव जी महाराज ने जेल की यातना भी सहन की थी।

आज हम सभी उसी स्वतंत्र भारत के नागरिक के रूप में अपनी आजादी के अमृत काल के इस द्वितीय वर्ष में पूरी ऊर्जा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अपनी विरासत पर गौरव की अनुभूति करते हुए उसके पुनर्स्थापना के कार्यों के साथ जुड़े हुए हैं।इस अवसर पर स्वर्वेद महामंदिर के आचार्य सद्गुरु स्वतंत्रदेव जी महाराज, विज्ञान देव जी महाराज के अलावा कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे, उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वर्वेद महामंदिर का अवलोकन भी किया।

lucknow

Dec 18 2023, 20:44

*विकसित भारत संकल्प यात्रा एक चलता फिरता विश्वविद्यालय है : पीएम मोदी*

लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दूसरे दिन सोमवार को सेवापुरी के बरकी में "विकसित भारत संकल्प यात्रा" कार्यक्रम में महिला लाभार्थियों से वार्ता कर सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उन्हें मिल रहे लाभों के बाबत जानकारी ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी वाली गाड़ी सुपरहिट हो गई। 'काशी के सब लोगन के हमार प्रणाम बा। का कहल जाला बनारस में..जिया राजा बनारस' से अपना संबोधन करते हुए उपस्थित जनसैलाब से कहा कि मुझे आपसे शिकायत है।

इस बार देव दीपावली पर मैं यहां नहीं था, लेकिन आप लोगों ने इस बार रिकॉर्ड तोड़ दिया। काशीवासियों ने जो काम दिखाया है, दुनिया जब उसका गौरवगान करती है, तो सबसे ज्यादा खुशी मुझे होती है। जब काशी का विकास होता है, तो यूपी का विकास होता। जब यूपी का विकास होता है तब देश का विकास होता है। इसी भाव के साथ आज भी यहां करीब 20 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा एक चलता फिरता विश्वविद्यालय है। इन दो दिनों में मैंने बहुत सीखा। आज की परियोजनाओं से काशी के विकास को गति मिलेगी। मैंने लाल किले से कहा था। हमें कम से कम 15 शहरों में घूमना चाहिए। मुझे खुशी है जो पहले विदेश घूमने जाते थे वो आज अपना देश घूम रहे हैं।

पर्यटन बढ़ता है तो विकास बढ़ता है। पर्यटन बढ़ने से काशी के लोगों की आय बढ़ गई है। इसके लिए सरकार लगातार काम कर रही है। जो बाहर से आता है उसे कैसे पता होगा कि ये मलईयो का मौसम है। गौदोलिया की चाट और रामनगर की लस्सी की जानकारी भी आज काशी वेबसाइट पर मिल जाती है। आज काशी समेत सारा देश विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। विकसित भारत संकल्प यात्रा' हजारों गांवों, हजारों शहरों में पहुंच चुकी है। करोड़ों लोग इस यात्रा से जुड़ रहे हैं। इस यात्रा में जो गाड़ी चल रही है, उसको देशवासी मोदी की गारंटी वाली गाड़ी कहते हैं। आस्था और आध्यात्म के महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में काशी का गौरव दिन-प्रतिदिन बुलंद होता जा रहा है। हमारा प्रयास है कि भारत सरकार ने गरीब कल्याण की, जन-कल्याण की जो भी योजनाएं बनाई हैं, उनसे कोई भी लाभार्थी वंचित न रहे। इसलिए मोदी की गारंटी वाली गाड़ी एकदम सुपरहिट हो गई है।

जिन्हें योजनाओं का लाभ मिला है, उन्हें ये विश्वास हुआ है कि उनका जीवन अब और बेहतर होगा। विकसित भारत के लिए देश की नारीशक्ति, युवा शक्ति, किसान और हर गरीब का विकास होना बहुत जरुरी है।आधुनिक कनेक्टिविटी और सुंदरीकरण से क्या बदलाव आता है, ये हम काशी में देख रहे हैं। आस्था और अध्यात्म के महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में काशी का गौरव दिन-प्रतिदिन बुलंद होता जा रहा है। आज बनारस रेल इंजन कारखाने में निर्मित 10 हजारवें इंजन का भी संचालन हुआ है। ये मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को सशक्त करता है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जनसभा में स्वागत करते हुए कहा कि ये नया भारत मोदी की गारंटी का है। देश के अंदर ये परिवर्तन विश्वास का परिवर्तन है। ये नया भारत मोदी की गारंटी का है।

उन्होने लोगो से इस विकसित भारत संकल्प यात्रा को आगे बढ़ाने की अपील करते हुए कहा कि हम 2047 में भारत को विकसित भारत बनाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशवासी नए भारत की अनुभूति कर रहे हैं। 140 करोड़ देशवासियों का विश्वास बढ़ा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि देश में पहली बार गरीब किसी सरकार का एजेंडा बने हैं। बिना किसी भेदभाव के। यह मोदी की गारंटी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाभार्थियों से सीधा संवाद करने की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पहली बार देश का कोई प्रधानमंत्री समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों के साथ मिल-बैठकर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन व उसके प्रगति की जानकारी ले रहे हैं। इतना ही नहीं लोगों के हितों के लिए आगे और क्या किया जा सकता है उसकी भी चर्चा प्रधानमंत्री सीधे लोगों से कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन लोगो के विश्वास का है।

मुख्यमंत्री ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत मोदी गारंटी वाली गाड़ी की चर्चा करते हुए कहा कि यह भी लोग पहली बार देख रहे हैं कि लाभार्थियों से सीधा संवाद स्थापित किया जा रहा है। सरकारी योजनाओं के प्रगति व उसे प्राप्त करने की बाबत संपूर्ण जानकारी लाभार्थियों से सीधे प्राप्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों ने पिछले 09 वर्षों में बदलते काशी को देखा है।इस दौरान उन्होंने "काशी सांसद खेल प्रतियोगिता 2023" के प्रतिभागियों के कुछ लाइव खेल कार्यक्रमों को भी देखा तथा कार्यक्रम के विजेताओं के साथ वातार्लाप करते हुए उन्हें शाबाशी दिया। कार्यक्रम के दौरान वह विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से भी वार्ता कर योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने आगामी "काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता" के क्यू आर कोड का भी लोकार्पण किया।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र 'दयालु', प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे।