बिहार कैडर के 19 आईएएस अधिकारी की हुई प्रोन्नति, सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी
डेस्क : बिहार सरकार ने कई आईएएस अफसरों को प्रोन्नत्ति दी है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय में अपर सचिव के पद पर पदस्थापित बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी अतीश चंद्रा को शीर्ष वेतनमान यानी मुख्य सचिव रैंक में प्रोन्नति दी गई है। सड़क परिवहन मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत विनय कुमार को प्रधान सचिव स्तर में प्रोन्नत्ति सौंपी गई है।
वहीं, 2008 बैच के 7 आईएएस अधिकारी को सचिव ग्रेड में प्रोन्नत्ति दी गयी है। इसमें लघु जल संसाधन विभाग की विशेष सचिव असीमा जैन, शिक्षा विभाग के राज्य परियोजना निदेशक बी कार्तिकेय धनजी, मुजफ्फरपुर डीएम प्रणव कुमार, ईंख आयुक्त गिरिवर दयाल सिंह, भविष्य निधि की निदेशक नीलम चौधरी, पश्चिम चंपारण के बंदोबस्त पदाधिकारी सुरेश चौधरी और ग्रामीण कार्य विभाग के विशेष सचिव संजय दुबे हैं।
वहीं, 2011 बैच के 10 आईएएस अधिकारी को चयन ग्रेड- विशेष सचिव स्तर में प्रोन्नत्ति दी गई है। इसमें कृषि निदेशक आलोक रंजन घोष, गया के जिलाधिकारी त्यागराज एसएम, महानिरीक्षक कारा शीर्षत कपिल, जीविका के सीइओ राहुल कुमार, शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्र, विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विभाग में निदेशक उदयन मिश्रा, सासाराम डीएम नवीन कुमार और सांख्यिकी निदेशक संजय कुमार पंसारी शामिल हैं।











Dec 19 2023, 09:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
34.2k