*टीएसआई आसिफ अख्तर ने पत्रकार को मारा पीटा व माइक आईडी, मोबाइल भी तोड़ा*
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी सरकार जहां पत्रकारों के प्रति सुरक्षा व व्यवहार को सुधारने पर पुलिस प्रशासन को आए दिन कड़े निर्देश दे रही है। वहीं आज भी लखनऊ में पत्रकारों के साथ निंदनीय घटना घटित हो रही है।
ऐसे ही एक मामला सरोजनी नगर क्षेत्र में संज्ञान में आया है। जिसमे एक समाचार पत्र के सरोजनी नगर संवाददाता संदीप शुक्ला अपने निजी कार्य के लिए बीती 17 दिसंबर 2023 की दोपहर करीब 3 बजे के आसपास आशियाना थाना क्षेत्र के औरंगाबाद पुल के पास गए हुए थे। वहां पर तैनात टीएसआई आसिफ़ अख्तर ने मोटरसाइकिल रुकवाया तो पत्रकार ने अपना परिचय दिया।
परिचय सुनते ही टीएसआई अभद्रता करने लगें और वहां तैनात ट्राफिक पुलिस कर्मियों को साथ लेकर संदीप शुक्ला को पास बने पुलिस बूथ में बलपूर्वक घसीट ले गए । जहां पत्रकार का फोन पटककर तोड़ दिया, माइक भी तोड़ दी और मारपीट करने लगे। उसके बाद अपराधियों की तरह थाना आशियाना लेकर पहुंचे ।
जहां बताया कि शराब पीकर गाड़ी चला रहा था, पर जांच में यह बात गलत साबित हुई तो पत्रकार संदीप शुक्ला को अन्य केस में फंसाने की कोशिश करने लगे। उसमें भी सफल नहीं हुए तो धमकियां देते हुए समझौता कर लिया पर उस समझौते में पत्रकार संदीप शुक्ला की ओर से किसी भी व्यक्ति के हस्ताक्षर नहीं है।
लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र में शहीद पथ पर बिजनौर अंडरपास बिट टीएसआई आसिफ अख्तर के खिलाफ कार्यवाही हेतु सोमवार को राजधानी प्रेस क्लब के संरक्षक संजय सिंह चौहान की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश परिवहन राज्य मंत्री दया शंकर सिंह को पत्रकार बंधुओं ने मिलकर ज्ञापन दिया।
मौके पर उपस्थित पत्रकार बंधुओ ने टीएसआई आसिफ अख्तर को तत्काल बर्खास्त किए जाने की मांग की। राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल डीसीपी ट्रैफिक हिरदेश कुमार से बातचीत की।
परिणाम स्वरूप डीसीपी ट्रैफिक साउथ ने तत्काल टीएसआई आसिफ अख्तर को लाइन हाजिर करते हुए जांच पड़ताल करने का आश्वासन दिया।
Dec 18 2023, 20:47