*काशीवासियों को 19154.52 करोड़ की 37 विकास एवं निर्माण परियोजना का पीएम ने दिया सौगात*
लखनऊ । प्रधानमंत्री ने सड़क एवं सेतु के अंतर्गत लहरतारा- फुलवरिया-शिवपुर 04 लेन सड़क का निर्माण कार्य 166.14 करोड़, लहरतारा-फुलवरिया- शिवपुर मार्ग पर सम्पार संख्या 04 स्पेशल पर 04 लेन रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण कार्य 93.15 करोड़, लहरतारा-फुलवरिया- शिवपुर मार्ग पर सम्पार संख्या 05 सी पर 04 लेन रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण कार्य 66.31 करोड़, 20 ग्रामीण एवं नगरीय सड़को का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 39 करोड़, कैथी में गंगा नदी के किनारे मार्कण्डेय महादेव घाट से संगम घाट तक पहुॅच मार्ग के निर्माण कार्य 7.30 करोड़, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवपुर में जनपदीय ड्रगवेयर हाउस का निर्माण कार्य 8.09 करोड़, पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय पाण्डेयपुर में आवासीय भवनों का निर्माण कार्य 5.72 करोड़, राजकीय महिला डिग्री कालेज बी०एल०डब्लू० में शिक्षण कक्ष व प्रयोगशाला का निर्माण कार्य 1.16 करोड़ से होगा।
इसी प्रकार डायट वाराणसी में आडिटोरियम एवं प्रशिक्षण हाल का निर्माण कार्य 1.15 करोड़, पुलिस कल्याण के अंतर्गत पी०ए०सी० भुल्लनपुर में 200 बेड क्षमता का बैंरक का निर्माण कार्य 10.02 करोड़, पुलिस लाईन वाराणसी में 150 बेड क्षमता का बैंरक का निर्माण कार्य 7.44 करोड़, स्मार्ट सिटी एवं नगर विकास परियोजना अंतर्गत वाराणसी के लिये एकीकृत पर्यटक प्रबंधन प्रणाली 5.07 करोड़, वाराणसी सूचना वेब पोर्टल 2.25 करोड़, वाराणसी में 09 स्थलों पर स्मार्ट बस शेल्टर का निर्माण कार्य 1.84 करोड़, रेलवे, एयरपोर्ट एवं अन्य परियोजना अंतर्गत डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर 'न्यू पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-न्यू भाऊपुर जंक्शन' नई रेल लाइन 10903 करोड़, बलिया- गाजीपुर सिटी खण्ड के रेलवे लाइन का दोहरीकरण 564 करोड़, इंदारा- दोहरीघाट रेल लाइन खण्ड के गेज परिवर्तन का कार्य 213 करोड़, जौनपुर जंक्शन- जौनपुर सिटी के मध्य नई बाईपास कॉर्ड लाइन का निर्माण 80 करोड़ से होगा।
इसी प्रकार कैण्ट रेलवे स्टेशन पर रेल दावा अधिकरण का निर्माण 2.23 करोड़, अलईपुर में 132/33 के0वी० एम०वी०ए० विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण 67.74 करोड़, श्री लालबहादुर शास्त्री अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा वाराणसी पर टर्न पैड एवं लिंक टैक्सी ट्रैक हेतु फिलेट्स का निर्माण कार्य 8.41 करोड़, श्री लालबहादुर शास्त्री अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा वाराणसी पर नवीन फायर स्टेशन एवं आपात कालीन चिकित्सा केन्द्र का निर्माण कार्य 6.89 करोड़ तथा बैतालपुर, देवरिया में पेट्रोलियम आॅयल सुविधाओं का विस्तारीकरण 319 करोड़ सहित कुल 12578.91 करोड़ रुपए लागत की कुल 23 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। जबकि जनपद चित्रकुट में 800 मेगा वाट सोलर पार्क का निर्माण 4000 करोड़, जनपद मीरजापुर में न्यू पेट्रोलियम आॅयल टर्मिनल का निर्माण 1076 करोड़, वाराणसी-भदोही एन0एच0 731 बी (पैकेज-2) का 4 लेन चौड़ीकरण 917.91 करोड़, जल जीवन मिशन ग्रामीण के अंतर्गत 69 पेयजल परियोजनाओं का स्थापना कार्य 279.86 करोड़ से होगा।
इसी प्रकार काशी हिन्दु विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के ट्रामा सेन्टर में 150 बिस्तरों वाले क्रिटिकल केयर अस्पताल की स्थापना 119.74 करोड़, लोक निर्माण विभाग की 13 सड़कों का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण 84.79 करोड़, दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु नवीन समेकित विशेष माध्यमिक आवासीय विद्यालय का निर्माण 38.77 करोड़, वाराणसी नगर के 8 गंगा घाटों के पुनर्विकास का कार्य 15 करोड़, अलईपुर के पास रेल लाइन पर सब-वे का निर्माण 14.41 करोड़, नक्खी घाट के पास रेल लाइन पर सब-वे का निर्माण 14.41 करोड़, ग्राम पिसौर, शिवपुर में कल्याण मण्डप का निर्माण 4.71 करोड़, आई०टी०आई० करौंदी में प्रशिक्षण अवस्थापना का उच्चीकरण 3.55 करोड़, महिला आई०टी०आई०, चौकाघाट में प्रशिक्षण अवस्थापना का उच्चीकरण 3.55 तथा सारनाथ में सारंगनाथ परिसर का पर्यटन विकास कार्य रुपए 2.91 करोड़ सहित कुल 6575.61 करोड़ की लागत से 14 विकास एवं निर्माण परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
Dec 18 2023, 20:43