*सफाई करने बाड़े में घुसे दो कर्मचारियों पर हिप्पो ने बोला हमला, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल*
लखनऊ । राजधानी के चिड़ियाघर में सोमवार को सफाई करने बाड़े में घुसे दो कर्मचारियों पर हिप्पो ने हमला कर दिया जिसमें एक की की मौत हो गई जबकि दूसरे का इलाज सिविल अस्पताल में किया जा रहा है। घटना की जानकारी से हड़कंप मच गया।
सोमवार की सुबह करीब 10 बजे सूरज व राजू सफाई करने के लिए हिप्पो के बाड़े में घुसे थे कि तभी हिप्पो ने हमला कर दिया। हमले में सूरज की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हिप्पो अभी कुछ दिन पहले ही कानपुर चिड़ियाघर से लाया गया था। मृतक सूरज करीब 12 साल से चिड़िया घर में सफाई का काम कर रहा था। उसके परिवार में एक बेटी व पत्नी है। वह 5500 रुपये महीने की सैलरी पर चिड़िया घर में काम कर रहा था। वह कंपवेल रोड बरौरा थाना ठाकुरगंज का निवासी था।
घटना से सूरज के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूरज की मौत के बाद उसके घर में कमाने वाला कोई नहीं है। सिविल अस्पताल में उसके परिजन एकत्रित हो गए हैं। चिड़ियाघर की निदेशक अदिति शर्मा भी अस्पताल पहुंच गईं। लखनऊ चिड़िया घर की निदेशक अदिति शर्मा ने कहा कि हर सोमवार को जानवरों के बाड़ों की ठीक तरह से सफाई की जाती है। आज भी सफाई के लिए कर्मचारी अंदर गए हुए थे तभी हमला हो गया। हमले की जानकारी पर सूरज को तत्काल अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी।
Dec 18 2023, 17:00