lucknow

Dec 18 2023, 08:52

*गोमतीनगर में बुजुर्ग ने फांसी लगाकर दी जान*

लखनऊ । राजधानी के थाना गोमतीनगर में बुजुर्ग ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। नैन्सी बिजू थामस पत्नी बिजू थामस निवासी अगवली मार्ग ने थाना गोमतीनगर पर सूचना दिया कि 16 दिसंबर की शाम को उसकी बहन ऐनी जोसेफ जो की अपनी बेटी के ननद की शादी में मुंबई गयी हुयी थी ने उसे फोन पर बताया कि घर के पड़ोसियों ने बताया है कि घर का दरवाजा बन्द है और अन्दर से कोई आवाज नहीं आ रही है। इस पर वह अपने पति बिजु थामस के साथ अपनी बहन के घर विशाल खण्ड थाना गोमतीनगर पर पहुंची तो देखा कि मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था और लोग बाहर खड़े हुये थे।

इस पर उसके पति बिजू थामस ने लोगों की मदद से दरवाजा तोड़कर अन्दर गये तो देखा कि उसकी बहन के पति जोसेफ थामस उम्र करीब 58 वर्ष पुत्र पीएम थामस ने ऊपर जाने वाली सीढ़ी के बगल में लोहे के रेलिंग से नायलॉन की रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। पास में ही एक एल्यूमिनियम की सीढ़ी रखी हुयी है। इस सूचना पर महिला एसआई प्रियंका राठौर ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतक की एक पुत्री है जो कि आस्ट्रेलिया में रहती है। मृतक एसबीआई बैंक में असिस्टेंट क्लर्क पद से वर्ष 2014 में रिटायर्ड हो चुके थे।

lucknow

Dec 18 2023, 08:46

*एक अप्रैल,2023 के बाद कृषक बन्धुओं के बकाया बिल की धनराशि की वसूली कदापि न की जाये: डिप्टी सीएम*

लखनऊ।उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार सोनभद्र में विकास कार्यों की समीक्षा की गयी, समीक्षा के दौरान उप मुख्यमंत्री जी ने मुख्यमंत्री आवास योजना -ग्रामीण के तहत बनाये जा रहे क्लस्टर में आवास की स्थिति की जानकारी ली और निर्माण कराये जा रहे आवासों की वीडियों क्लीप को देखा। जिस पर उन्होंने टीम की सराहना की, उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इन आवास के लाभार्थियों को प्रेरित किया जाये कि आवास के ऊपर भी एक कमरा खुद के मेहनत से बनाये, ताकि उनको आवास की सुविधा होने के साथ ही आवास देखने में भी सुन्दर हो। क्लस्टर मे निर्माणाधीन आवासों का समय-समय पर निरीक्षण किया जाये और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो स्थिति का जायजा भी ले।

जैसे-शौचालय पानी, नाली, लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, गैस कनेक्शन मिला है कि नहीं आदि बिन्दुओं की जानकारी प्राप्त करें और जरूरत के अनुसार उन्हें लाभान्वित भी किया जाये। उप मुख्यमंत्री ने जिले की चहुंमुखी विकास के लिए अधिकारियोें को और बेहतर सुझाव देने व कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश भी दियें, ताकि जनपद का नाम देश में भी रोशन हो सके, यहां की जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि ठेला, रेहड़ी, पटरी पर लगाने वाले दुकानदारों को पी0एम0 स्वनिधि योजना के माध्यम से लाभान्वित किया जाये, कोई भी पात्र व्यक्ति इस लाभ से वंचित न रहें, उन्होंने विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि एक अप्रैल,2023 के बाद कृषक बन्धुओं के बकाया बिल की धनराशि की वसूली कदापि न की जाये।

इसमें अगर कोई संलिप्त पाया जाता है, तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी, उन्होंने कहा कि धंधरौल डैम से पीने के पानी की सुविधा के साथ ही कृषक बन्धुओं को सिंचाई हेतु पानी की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत गांवों में हर घर पीने के पानी नल से जल की जो सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है, उसमें पीने के पानी की सुविधा के साथ ही पाईप लाईन बिछाने हेतु खोदी गयी सड़कों की मरम्मत भी प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित की जाये, इसमें यदि किसी एजेन्सी द्वारा लापरवाही बरती जाती है, तो उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

उन्होंने कहा कि ओवर लोडिंग, अवैध खनन व परिवहन पर रोक लगाने हेतु टीमों का गठन कर विशेष अभियान चलाया जाये, उन्होंने कहा कि जनपद में राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों का गठन कर चकमार्गों, तालाबों पर अवैध कब्जों को हटाया जाये, इसके लिए विशेष कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।, इस दौरान उन्होंने जनपद में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज सहित अन्य निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा की और सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी निर्माण कार्य ससमय गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाये, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये।

धान की खरीद की समीक्षा के दौरान उप मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान बन्धुओं को धान खरीद में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़ें, इसका विशेष ध्यान दिया जाये और धान की बिक्री के लिए किसानों को दूर के केन्द्रों पर न जाना पड़ें, जिस पर डिप्टी आरएमओ द्वारा बताया गया कि कृषक बन्धु अब किसी भी केन्द्र पर अपने धान की बिक्री कर सकते हैं। उप मुख्यमंत्री ने विकसित संकल्प यात्रा की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों के साथ ही लाभार्थियों को भारी संख्या में जोड़ा जाये।

देश के प्रधानमंत्री का जो संकल्प है कि वर्ष 2047 तक देश को एक विकसित भारत बनाना है, इस संकल्प में सब लोगों को मिलकर अपनी भागीदारी निभानी होगी, तभी यह संकल्प पूर्ण रूपेण सफल होगा। इस मौके पर सांसद राज्य सभा रामसकल, विधायक सदर भूपेश चैबे, विधायक घोरावल डाॅ. अनिल कुमार मौर्य, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, नन्दलाल गुप्ता, अमरनाथ यादव, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (नमांमि गंगे) आशुतोष दूबे, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

lucknow

Dec 18 2023, 08:45

*राष्ट्रीय स्कूली एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023-24 का दूसरे दिन का कार्यक्रम सप्पन्न,600 मीटर की दौड़ में यूपी के खिलाड़ियों ने परचम लहराया*

लखनऊ।माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा अंडर-14 आयु वर्ग के बालक बालिकाओं की 67वीं राष्ट्रीय स्कूली एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन 16 से 20 दिसम्बर तक गुरु गोविन्द सिंह स्पोट्र्स कालेज कुर्सी रोड लखनऊ कराया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश के बालकों का 600 मीटर रेस में दबदबा रहा। रेस प्रतियोगिता मोहम्मद समीर खान ने 1 मिनट 27.04 सेकेंड में 600 मीटर की दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया और उत्तर प्रदेश के ही अनिल बिन्द ने 1 मिनट 27.41 सेकंड में 600 मीटर की रेस को पूरी कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

शाम चार बजे से दिन के सभी विजेताओं को मेडल वितरण का कार्यक्रम मुख्य अतिथि शीतल वर्मा, आईएएस, जनगणना संचालन निदेशक/नागरिक पंजीकरण निदेशक भारत सरकार के करकमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि ने सभी विजेताओं को शुभकामना दी और जो स्थान प्राप्त नहीं कर सके उनके लिए कहा कि जीवन में अपने प्रयास और परिश्रम को जारी रखें, सफलता आपके कदम चूमेंगी, निराश होने की आवश्यकता नहीं है। समारोह में संयुक्त शिक्षा निदेशक कैम्प कार्यालय भगवती सिंह उपस्थित रहे।

lucknow

Dec 18 2023, 08:43

*संसद की सुरक्षा भेदने के आरोपी सागर शर्मा के घर लखनऊ पहुंची दिल्ली पुलिस, मां-पिता व बहन से की लंबी पूछताछ*

लखनऊ ।संसद की सुरक्षा भेदने वाले सागर शर्मा का लखनऊ के आलमबाग स्थित रामनगर में घर है। रविवार रात छह बजे दिल्ली पुलिस के 7 लोग एक गाड़ी से सागर के घर पहुंचे। टीम सबसे पहले घर के अंदर सागर के पिता रोशल लाल, फिर मां रानी और बाद में बहन को कमरे में ले जाकर पूछताछ की। जहां करीब 40 मिनट तक सभी से पूछताछ चली।

सागर शर्मा ने आलमबाग स्थित सडाना शोरूम से 1200 रुपये में दो जोड़ी जूते खरीदे थे। इन्हीं जूतों को भीतर से काटकर उसमें कलर स्प्रे रखकर वह संसद भवन के भीतर गया था। रविवार शाम जब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल तहकीकात करने शहर पहुंची तो जूते के शोरूम में भी गई। शोरूम मालिक से पूछताछ के साथ ही वहां का डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) कब्जे में लिया गया है। टीम ने सागर के परिजनों से लंबी पूछताछ की। उसके पिता को पूछताछ के लिए थाने ले गई।

संसद की सुरक्षा में सेंधमारी कर वहां कलर स्प्रे छोड़ने वालों में आलमबाग के रामनगर का रहने वाला सागर शर्मा भी शामिल था। वह मौके से ही पकड़ा गया था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम मामले की तफ्तीश के लिए रविवार शाम करीब साढे़ पांच बजे आलमबाग के सडाना शोरूम पर पहुंची। शोरूम मालिक दीपक उर्फ दीपू सडाना की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सागर से बात कराई। दीपक ने सागर को पहचानने से इन्कार कर दिया। पर, सागर ने जानकारी देकर जूतों की तस्दीक कराई। सागर ने बताया कि उसने लांसर कंपनी के आठ नंबर के दो जोड़ी जूते वहां से खरीदे थे। जिनकी एमआरपी 699 प्रति जोड़ी थी। डिस्काउंट के बाद 600-600 रुपये में दोनों जोड़ी जूते लिए थे। वारदात के दौरान जब सागर पकड़ा गया, तो यही जूते पहने था।

शोरूम में छानबीन करने के बाद दिल्ली पुलिस की टीम शाम करीब छह बजे सागर के घर पहुंची। टीम ने सागर की मां रानी, पिता रोशनलाल व बहन से लंबी पूछताछ की। सागर के कमरे को खंगाला। इस दौरान पुलिस अफसरों ने सागर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर लिया। परिजनों से उसकी बात भी कराई। कई किताबों व दस्तावेज के बारे में पूछा। सागर ने सभी चीजों की तस्दीक कराई। सूत्रों के मुताबिक टीम ने कुछ दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। सागर के घर में तकरीबन 40 मिनट तक पुलिस टीम रही।

lucknow

Dec 18 2023, 08:42

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रदेश की जनता को 19, 150 करोड़ की 37 परियोजनाओं की देंगे सौगात*

लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी दौरे के दूसरे दिन सोमवार को प्रदेश की जनता को 19, 150 करोड़ रुपये की 37 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसी के साथ पीएम मिशन-2024 का शंखनाद करते हुए बरकी में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

पीएम अपने संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण इलाके सेवापुरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लेंगे। काशी सांसद खेल प्रतियोगिता 2023 के प्रतिभागियों के कुछ लाइव खेल कार्यक्रमों को देखने के बाद, वह कार्यक्रम के विजेताओं के साथ बातचीत भी करेंगे। कार्यक्रम के दौरान वह विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से भी बातचीत करेंगे।

सोमवार की सुबह करीब 10:45 बजे प्रधानमंत्री स्वर्वेद महामंदिर जाएंगे। यहां यज्ञ के समापन में शामिल होने के बाद करीब 11:30 बजे एक सार्वजनिक समारोह में इसका उद्घाटन करेंगे। दोपहर करीब 1 बजे सेवापुरी के बरकी गांव में प्रधानमंत्री विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लेंगे। यहां जनसभा को संबोधित करने से पहले वे 19,150 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

lucknow

Dec 17 2023, 23:35

*तकनीकी को अपनाने में भारतीय प्रतिभा का दुनिया में कोई मुकाबला नहीं:उपराष्ट्रपति*

लखनऊ। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज अपनी एक दिवसीय यात्रा पर लखनऊ पहुंचे जहां उन्होंने दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन किया। उपराष्ट्रपति ने मुख्य अथिति के रूप में मेले के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अटल जी बहुत याद आते हैं। अटल जी अपने सिद्धांत पर अटल रहे, पर मार्मिक मुद्दों पर वह अत्यंत मुलायम थे। आज, अटल जी होते तो वह देख पाते कि उनका भारत आज तीव्र गति से दुनिया के शिखर पर जा रहा है। 

उपराष्ट्रपति ने लखनऊ में अटल स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन किया

उपराष्ट्रपति ने आयुष्मान भारत स्वाथ्य कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत कार्यक्रम दुनिया का सबसे बड़ा स्वास्थ्य कल्याण कार्यक्रम है। 140 करोड़ के देश में ऐसा कार्यक्रम लागू करना एक भागीरथी कार्य है और मोदी जी ने इसे एक जमीनी हकीकत बना दिया है। उन्होंने इस अवसर पर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम की भी जमकर सराहना की उन्होंने कहा कि स्वच्छता कार्यक्रम से लोगों के स्वास्थ्य और जीवन में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है।

महिला आरक्षण विधेयक महिलाओं के लिए सामाजिक समानता सुनिश्चित करेगा -उपराष्ट्रपति

उपराष्ट्रपति ने आगे महिला आरक्षण विधेयक का जिक्र करते हुए कहा कि 21 सितंबर को भारतीय संसद ने महिला आरक्षण बिल पास करके इतिहास रच दिया, उन्होंने कहा कि इस बिल के पास हो जाने से लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में एक तिहाई महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह आरक्षण होरिजेंटल और वर्टिकल दोनों ही है मतलब इसमें यह भी निश्चित किया जाएगा कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की महिलाओं को भी इस नियम के तहत आरक्षण मिलेगा। यह आरक्षण सामाजिक समानता और न्याय की सुनिश्चित करेगा।

आज के दिन भ्रष्टाचारी पकड़ा जाता है: धनखड़

उपराष्ट्रपति ने बढ़ती हुई तकनीकी सुविधाओं का जिक्र करते हुए कहा आप लोगों को बदलता हुआ भारत नजर आ रहा होगा, बिजली का बिल जमा करने, रेलवे की टिकट, पानी का बिल जमा करने के लिए, पासपोर्ट लेने के लिए लंबी लाइन लगती थी, आज आपको सुविधाओं का लाभ सीधा मिलता है, शासन को पारदर्शी बनाया गया है।उपराष्ट्रपति ने कहा कि स्वास्थ्य पर सबसे बड़ा कुठाराघात अगर कोई करता है, तो भ्रष्टाचार करता है। भ्रष्टाचार की वजह से सामान्य व्यक्ति का काम जब रुकता है, भ्रष्टाचारी को वह संतुष्ट नहीं कर पाता, उसके दिमाग में एक भूकंप आ जाता है, वह बेचैन हो जाता है, वह बीमारी की ओर अग्रसर हो जाता है। आज के दिन भ्रष्टाचारी पकड़ा जाता है, तो कानून का शिकंजा उस पर पहुंचता है।

उपराष्ट्रपति ने भारत की उपलब्धियां की सराहना की

श्री धनखड़ ने आगे कहा कि समाज स्वस्थ तभी रह सकता है जब समाज में व्यवस्था स्वस्थ हो, पारदर्शी हो, उसमें उत्तरदायित्व हो, सबको समान अवसर मिले और इस दिशा में हम अग्रसर हो रहे हैं।उपराष्ट्रपति ने भारत की उपलब्धियां की सराहना करते हुए कहा कि आज दुनिया में भारत का डंका बज रहा है, हमारे यहां जितना डिजिटल ट्रांजेक्शन होता है वह अमेरिका, यूके, फ्रांस और जर्मनी के ट्रांजेक्शन से चार गुना भी अधिक है। उन्होंने कहा हमारी प्रतिभा का तो कोई मुकाबला ही नहीं है। हम टेक्नोलॉजी को सहज ही गृहण करते हैं।

 

भारत वह पहला देश है जिसने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान-3 को उतारा

 

अंतरिक्ष में भारत की बढ़ती ताकत का जिक्र करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारत वह पहला देश है जिसने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान-3 को उतारा और भारत ऐसा करिश्मा करने वाला पहला देश है, अब वहां शिव शक्ति पॉइंट भी है और तिरंगा पॉइंट भी है।देश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे विकास का जिक्र करते हुए उपराष्ट्रपति ने आगे कहा कि आज आपके पास में शुभ अवसरों की कमी नहीं है। पहले गांव में बिजली नहीं थी, सड़क नहीं थी, घर में शौचालय नहीं थे, नल नहीं थे, इंटरनेट नहीं था, टीवी नहीं थी, गांव के अंदर पांचवी कक्षा से ज्यादा के विद्यालय नहीं थे, पढ़ने के लिए बहुत दूर जाना पड़ता था, आज के दिन गांव में वह सुविधा उपलब्ध हैं जो शहरों में हैं।

जब आप स्वस्थ रहेंगे तो आपका जीवन सार्थक रहेगा

उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप में कितनी भी प्रतिभा हो, कितनी योग्यता हो, कितना कौशल हो, आपका शरीर अगर स्वस्थ नहीं है तो आप कुछ नहीं कर पाएंगे, और आप असहाय हो जाएंगे। हमारे वेद और शास्त्रों में स्वास्थ्य की ओर बहुत बड़ा ध्यान दिया गया है। आगे उन्होंने कहा कि कि हमारी लापरवाही हमारे खानपान का दोष हमारी आदतें हमें बीमारी से ग्रस्त करती हैं, स्वस्थ जीवन ही जीवन है! इसमें कोई शंका नहीं जब आप स्वस्थ रहेंगे तो आपका जीवन सार्थक रहेगा।

हमारी प्राचीन सभ्यता स्वास्थ्य के बारे में ज्ञान का भंडार है: उपराष्ट्रपति

पहला सुख निरोगी काया, दूजा घर में माया, कहावत का जिक्र करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि हमारे वेदों में माया से ऊपर निरोगी काया को रखा गया है। माया का भी आनंद आप तभी ले पाओगे, जब आपकी काया निरोगी होगी।श्री धनखड़ ने कहा कि हमारे वेद, हमारी प्राचीन सभ्यता स्वास्थ्य के बारे में ज्ञान का भंडार है। पर हम भटक गए हैं, स्वास्थ्य के मामले में हमने अंग्रेजी को अपना लिया। उन्होंने खुशी जाहिर की कि "मेरे देश का सौभाग्य है कि वर्तमान सरकार ने, आयुष मंत्रालय का गठन किया हमारी पुरानी पद्धति को अपनाया, हमारी पुरानी पद्धति कितनी कारगर हुई है, यह COVID ने दिखा दिया।"

देश में एक नई संस्कृति का उदय हुआ

उपराष्ट्रपति ने जल जीवन मिशन और उज्ज्वला योजना का जिक्र करते हुए कहा कि हर घर नल, हर घर स्वच्छ जल, और करोड़ों गैस कनेक्शन देना, ऐतिहासिक, कल्पना से परे है, इससे देश में एक नई संस्कृति का उदय हुआ है। स्वयं के किसान परिवार से आने का जिक्र करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा देश में 11 करोड़ किसानों को साल में तीन बार सरकार द्वारा सीधे धन भेजा जाता है। किसान इस धन को सीधे अपने खाते में प्राप्त करता है यह भारत की तकनीकी क्षमता का जीता जागता प्रमाण है। मोदी जी ने अटल जी और श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के दो विधान दो निशान दो, प्रधान के विधान को समाप्त करके उनका सपना पूरा किया।

भारत का अमृतकाल हमारे नवयुवकों के लिए गौरवकाल

 

उन्होंने आगे कहा भारत का अमृतकाल हमारे नवयुवकों के लिए गौरवकाल है। खुद भी स्वस्थ रहिए और औरों को भी स्वस्थ होने दीजिए, प्रधानमंत्री जी की तो सोच इतनी बड़ी है पूरी दुनिया कृतज्ञ है उनके लिए इस बारे में, कि संयुक्त राष्ट्र में जाकर भारत के प्रधानमंत्री ने याद दिलाया कि भारत की जो योग व्यवस्था है, हम उसे दुनिया को देना चाहते हैं, आप उसको अपनाइए, कम से कम समय में, दुनिया के ज्यादा से ज्यादा देशों ने योग को अपनाया और माना की स्वास्थ्य के लिए योग महत्वपूर्ण है।

उपराष्ट्रपति ने छात्रों से टेक्नोलॉजी से जुड़ने का आह्वान किया

उपराष्ट्रपति ने कहा भारत आज तेज गति से विकास यात्रा पर आगे बढ़ रहा है और यह अब बढ़त अजेय है। भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और अब हम दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था सबसे बड़ी बनने की राह पर हैं। हमने कनाडा और यू.के. को पीछे छोड़ा है और अब जर्मनी और जापान को पीछे छोड़ने वाले हैं। उन्होंने छात्रों से टेक्नोलॉजी से जुड़ने का आह्वान किया।

हमें अपने राष्ट्र हित को सर्वोपरि रखना चाहिए

अंत में उपराष्ट्रपति ने कहा कि हमें अपने राष्ट्र हित को सर्वोपरि रखना चाहिए, भारत का हित सर्वोपरि है, भारतीयता में हमारा विश्वास अटूट है, हमें भारतीय होने पर गर्व होना चाहिए, हमें अपनी ऐतिहासिक उपलब्धियां पर गर्व करना चाहिए। इस अवसर पर डॉ. (श्रीमती) सुदेश धनखड़, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उप- मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, राज्य सभा सदस्य दिनेश शर्मा, राज्य सभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी, मेयर सुषमा , मेला आयोजक एवं समाज सेवक नीरज सिंह, प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों के वरिष्ठ चिकित्सक, लखनऊ के दूर सुदूर से बड़ी संख्या में आए लोग एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।

lucknow

Dec 17 2023, 20:51

आज मैं आपके सांसद तथा सेवक के रूप में विकसित भारत संकल्य यात्रा में शामिल होने आया हूँ :पीएम मोदी

लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी की धरती पर पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट से शहर तक मोदी-योगी की गूंज सुनाई दे रही है। लोग ढोल-बैंड बाजा और गुलाब की पंखुड़ियों से पीएम का स्वागत कर रहे हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेना के विशेष विमान से 2:53 बजे श्री लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंच गए।एयरपोर्ट के पीएम का आगवानी करने वालों में प्रमुख रूप से केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या,प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी,प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल,क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल,जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या,कैबिनेट मंत्री और विधायक अनिल राजभर, विधायक पिंडरा अवधेश सिंह, अजगरा विधायक त्रिभुवन राम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री का काफिला सड़क मार्ग द्वारा अपहरान 3:05 बजे रवाना हुआ। एयरपोर्ट मुख्य गेट से लगायत भारी संख्या में कार्यकर्ता कतार बद्ध होकर फूल वर्षा के साथ ही ढोल नगाड़ों की थाप बजती रही और प्रधानमंत्री का काफिला धीरे धीरे आगे बढ़ता रहा। इस दौरान प्रधानमंत्री अपने कार्यकतार्ओं का हाथ हिलाकर अभिवादन करते रहे। वहीं कार्यकर्ता जोश से लबरेज हर हर महादेव के नारे लगाते रहे।पीएम का काफिला एयरपोर्ट से नदेसर स्थित छोटी कटिंग मेमोरियल मैदान के लिए निकला,तभी रास्ते में उन्होंने अपने काफिले को रोका और सुरक्षा आधिकारियों को निर्देशित किया कि एंबुलेस को पास दिया जाए। इसके बाद एंबुलेंस निकल गई,इस दौरान प्रधानमंत्री का काफिला धीरे धीरे आगे बढ़ते हुए अपने कार्यकतार्ओं का अभिवादन करते हुए बाबतपुर ब्रिज एन एच 56 की तरफ आगे बढ़ता रहा। प्रधानमंत्री के अभिवादन से आम कार्यकर्ता प्रभावित रही और प्रसन्न रही। 

वहीं कार्यकतार्ओं ने कहा की आज हमलोगों का आना सफल रहा प्रधानमंत्री इतने पास से हम लोगों का अभिवादन किए हम लोगों के लिए बहुत खुशी की बात है। प्रधानमंत्री का काफिला नदेसर स्थित छोटी कटिंग मेमोरियल के मैदान में पहुंचा, यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पीएम आवास, पीएम स्वनिधि, पीएम उज्ज्वला,आयुष्मान भारत योजना, मुद्रा योजना आदि स्टाल पर जाकर लाभार्थियों से संवाद स्थापित किया। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों से योजनाओं के बारे में फीडबैक लेते सम्बोधित करते हुए पी एम मोदी ने कहां देश के सभी लोग विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने के लिए समय दे रहे ह।ै यहाँ के सांसद होने के नाते मेरा भी दायित्व बनता है कि मुझे भी इस कायॅक्रम समय देना चाहिए आज मै आपके सांसद और सेवक के रूप मे इस यात्रा मे हिस्सा लेने आया हुँ । यहां से नमो घाट पर काशी तमिल संगमम का उद्घाटन किया।

lucknow

Dec 17 2023, 16:46

*भ्रष्टाचारी बीमारी बढ़ाता है लेकिन अब भ्रष्टाचारियों की खैर नहीं है: जगदीप धनखड़*

लखनऊ । स्वास्थ्य तभी अच्छा रहेगा जब शासन व्यवस्था ठीक रहेगी। स्वास्थ्य पर सबसे अधिक कुठाराघात भ्रष्टाचार की वजह से पड़ता है। भ्रष्टाचारी बीमारी बढ़ाता है लेकिन अब भ्रष्टाचारियों की खैर नहीं है। मौजूद समय में जो भी भ्रष्टाचार करता है कानून का शिकंजा उस तक पहुंच ही जाता है। भ्रष्टाचार करने वाला चाहे जितने बड़े परिवार अथवा नाम का हो कानून सबके लिए बराबर काम कर रहा है।

यह बातें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को राजाजीपुरम स्थित पीएनटी ग्राउंड पर दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेले के उद्घाटन अवसर पर कहीं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की स्मृति में राजाजीपुरम स्थित पीएनटी ग्राउंड पर दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेला आज से शुरू हुआ है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि स्वस्थ जीवन ही जीवन है। आपके पास एक ही विकल्प है स्वस्थ रहना। माया का सुख भी तभी मिलेगा, जब निरोगी काया होगी।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि एक समय था जब आम जनता को दिल्ली से चलने वाला पैसा पूरा नहीं मिलता था लेकिन आज के समय में 100 प्रतिशत मिल रहा है। अटल जी की जो आकांक्षा और भावनाएं थीं वह आज पूरी हो रही हैं। अटल जी होते तो देखते कि उनका सपना सार्थक हो रहा है। आज भारत किसी के दृष्टिकोण का मोहताज नहीं है, हमारा देश पूरी दुनिया को दिशा दे रहा है। एक समय था कि स्वास्थ्य के मामले में हमने अंग्रेजियत को अपना लिया था लेकिन मौजूदा सरकार ने आयुष मंत्रालय का गठन कर हमें अपनी पुरानी पद्धति को अपनाने का अवसर दिया है।

अटल स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन कर उपराष्ट्रपति ने कहा कि यह मेरे लिए भावुक पल है। मुझे अटल जी का सानिध्य मिला है। सैद्धान्तिक मुद्दों पर अटल जी अटल थे। आज अटल जी होते तो देखते कि आज का भारत दुनिया के शिखर पर जा रहा है। आज भारत दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था है।

lucknow

Dec 17 2023, 16:20

*शिव कुमार यादव अध्यक्ष और सुभाष मिश्र महामंत्री तीसरी बार निर्विरोध निवार्चित*

लखनऊ । राजकीय परिवाहन चालक संघ लोक निर्माण विभाग का अधिवेशन विश्वैश्रैया प्रेक्षागृह में प्रमुख अभियंता विकास, विभागाध्यक्ष इं. अरविन्द्र कुमार जैन, प्रमुख अभियंता ग्रामीण सड़क इं. वी.के. श्रीवास्तव और प्रमुख अभियंता परिकल्प एवं नियोजन इं. ए.के. अग्रवाल की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार यादव अध्यक्ष सर्किल आफिसेज मिनिस्टीरियल एसोसिएशन, सहायक चुनाव अधिकारी ओम प्रकाश पटेल और हरिकेश यादव की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। निर्वाचन प्रक्रिया में सभी पदों पर एक एक नामांकन दाखिल होने के उपरान्त आज निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा करते हुए चुनाव अधिकारी ने बताया कि शिव कुमार यादव अध्यक्ष और सुभाष मिश्र महामंत्री पद पर निवार्चित हुए।

चुनाव अधिकारी ने बताया कि प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज सिंह रावत, उपमंत्री शकील अहमद, संयुक्त मंत्री वीरेद्र सिंह, संगठन मंत्री बेचन प्रसाद, प्रसार मंत्री शफीक हुसैन, कोषाध्यक्ष अजय बिसारिया, सम्प्रेक्षक राजकुमार को चुना गया।

अधिवेशन में मुख्य अभियंता मुख्यालय दो इं.ए.के. सिंह, मुख्य अभियंता विघुत यॉत्रिक इं. यू.के. सिंह सहित कई अभियंता, प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए प्रमुख अभियंता कार्यालय एवं क्षेत्रीय मुख्य अभियंता कार्यालय मिनीस्टीरियल एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेद्र कुमार यादव ने कहा कि चालक संघ के निर्वाचित पदाधिकारी संघर्ष शील और अपने हक की लड़ाई मजबूती से लड़ते है।

हमारा एसोसिएशन इनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करेगा। सर्किल आफिसेज मिनिस्टीरियल एसोसिएशन महामंत्री जयप्रकाश तिवारी ने कहा कि वर्तमान कार्यकारिणी ने अब तक के कार्यकाल में बेहतर वातावरण का निर्माण किया।

चालक संवर्ग की अधिकाधिक समस्याओं का निराकरण कराने के साथ विभाग के सभी संगठनों से बेहतर तालमेल रखा। अधिवेशन को वरिष्ठ कर्मचारी नेता रामराज दुबे ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के समय संगठन चलाना आसान नही है। वर्तमान कार्यकारिणी को एक और अवसर देकर चालक समाज ने एकजुटता का परिचय दिया है।

अधिवेषन मे डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के अध्यक्ष इं. एन. डी. द्विवेदी, उपाध्यक्ष श्रवण कुमार यादव, चतुर्थ श्रेणी महासंघ के महामंत्री सुरेष यादव के साथ विभागीय संगठनों के पदाधिकारियों के साथ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, सिंचाई, कृषि, पशुपालन, समाज कल्याण, चकबंदी, वाणिज्यकर विभाग, नियोजन, समाज कल्याण, बाल विकास पुष्टाहार, गन्ना, जल निगम आदि के अध्यक्ष एवं महामंत्री उपस्थिति रहे।

lucknow

Dec 17 2023, 16:18

*संसद और श्रीराम जन्मभूमि पर आतंकी हमले को पीएसी ने किया था निष्फल: सीएम योगी*

लखनऊ।किसी भी बल की छवि उसके जवानों के शौर्य और पराक्रम से निर्मित होती है। इस दृष्टि से उत्तर प्रदेश पीएसी का इतिहास सदैव स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा। वर्ष 2001 में देश की संसद पर हमला हुआ था, उस समय उत्तर प्रदेश पीएसी के जवानों ने अपने पराक्रम का प्रदर्शन करते हुए हमले को निष्फल करने में सफलता प्राप्त की थी। पीएसी के जवानों ने अपने शौर्य और पराक्रम से सभी हमलावरों को मार गिराकर उनके मंसूबों पर पानी फेरने का काम किया था। इतना ही नहीं, देश की आस्था के प्रतीक श्री राम जन्मभूमि पर जब आतंकी हमला हुआ था तब भी पीएसी ने उसे हमले को निष्फल कर उनके मंसूबों को विध्वंस करने का काम किया था।

पीएसी के स्थापना दिवस में शामिल हुए मुख्यमंत्री

पीएसी के गौरवशाली इतिहास के बाद भी कुछ लोगों ने अपनी कुत्सित सोच के चलते प्रदेश में पीएसी की 46 कंपनियों को समाप्त कर दिया था। वहीं आज पीएसी के गौरवशाली अतीत को देखते कुल 33 बटालियन में 273 कंपनियां पूर्णतया क्रियाशील हो चुकी हैं। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पीएसी के स्थापना दिवस कार्यक्रम में कहीं। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेस्ट बटालियन अवार्ड, बेस्ट प्लाटून ड्रील, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों व मेधावी छात्रों को स्मृति चिह्न व नकद पुरस्कार से सम्मानित किया।

पीएसी में 41,893 आरक्षियों की भर्ती की गई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएसी के गौरवशाली इतिहास को देखते हुए हमारी सरकार ने पीएसी में 41,893 आरक्षी और 698 प्लाटून कमांडो की भर्ती की है। पीएसी में पदोन्नति के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध हों, इसके लिए सरकार ने सशस्त्र पुलिस बल में 184 निरीक्षकों और 3,772 उप निरीक्षकों के पदों में भी वृद्धि की है। इसके अलावा विभागीय प्रोन्नति के तहत 257 उप निरीक्षक, 3558 मुख्य आरक्षी और 12,774 आरक्षी को प्रोन्नति प्रदान की गई।

आरक्षियों के पदों पर सीधी भर्ती की कार्रवाई भी चल रही है, जिसमें 10,584 से अधिक भर्ती की प्रक्रिया वर्तमान में प्रचलित है। इसके अलावा पीएसी बल को अत्याधुनिक अस्त्र-शस्त्रों जैसे एसएलआर, इंसास राइफल, दंगा विरोधी उपकरणों के साथ एंटी राइट गन और टियर गैस गन से सुसज्जित किया गया है। इसके अलावा बाढ़ राहत कंपनियों के लिए भी आवश्यक उपकरण खरीदे गए हैं।

दो सौ जवानों के लिए आवास सुविधा के लिए हो रहा कार्य

पीएसी जवानों को दैनिक उपयोग की चीजों को गुणवत्ता युक्त और कम दाम पर उपलब्ध कराने के लिए 13 मास्टर कैंटीन और पीएसी वाहिनी यानी जनपदीय लाइन में कुल 102 सब्सिडी कैंटीन का संचालन किया जा रहा है। पुलिस कल्याण योजना के तहत जवानों के बच्चों को न्यूनतम शिक्षण शुल्क पर उत्तम शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से 31 पुलिस मॉडल स्कूल संचालित हैं, जहां हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम 90 फ़ीसदी से अधिक देखने को मिले हैं।

पुलिस मॉडर्न स्कूल के इंफ्रास्ट्रक्चर, नए पुलिस मॉडर्न स्कूल के निर्माण और फर्नीचर की खरीद के लिए प्रदेश सरकार ने आवश्यक धनराशि स्वीकृत की है। इसके अलावा पीएसी की 33 में से 31 वाहिनियों में पहली बार हाई राइज बिल्डिंग के रूप में प्रत्येक वाहिनी में 200 जवानों के लिए आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य चल रहा है।

पहली बार कुशल खिलाड़ियों को बनाया पुलिस बल का हिस्सा

सीएम योगी ने कहा कि पीएसी में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने तीन महिला बटालियन लखनऊ, गोरखपुर और बदायूं में वीरांगना ऊदा देवी, वीरांगना झलकारी बाई और वीरांगना अवंती बाई के नाम पर स्वीकृति दी है। इसका कार्य प्रारंभ हो चुका है। पहली बार कुशल खिलाड़ियों को पुलिस बल का हिस्सा बनाया गया है। ऐसे में अब तक 500 से अधिक कुशल खिलाड़ियों की भर्ती की जा चुकी है। इसके अलावा राज्य आपदा मोचक बल (एसडीआरएफ) की एक बटालियन का सृजन किया गया है, जिसमें 6 कंपनियां और 18 टीमें शामिल हैं। इनमें से तीन कंपनियों अर्थात 9 टीमों को क्रियाशील भी कर दिया गया है, जबकि शेष तीन कंपनियों को जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।

सरकार हमेशा उनके हितों को प्राथमिकता में रखती है:सीएम योगी

इसके साथ ही तीन अतिरिक्त कंपनियाें के उपयोग के लिए मोटर वोट समेत अन्य उपकरणों के लिए सरकार ने आवश्यक धनराशि स्वीकृत की है। सीएम योगी ने कहा कि इस वर्ष बाढ़ के दौरान पीएसी की टीम और एसडीआरएफ ने अपने अथक परिश्रम से 175 बच्चों समेत 1008 लोगों और पशुओं को बचाने का काम किया है। साथ ही 20,000 से अधिक बाढ़ पीड़ितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में योगदान दिया।

सीएम ने सभी जवानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार हमेशा उनके हितों को प्राथमिकता में रखती है। आपके कार्यों की गुणवत्ता, कल्याण और मनोबल को ऊंचा उठाने के लिए सरकार निरंतर प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता के साथ खड़ी है। वहीं हमने पदोन्नति में विसंगति को एक निश्चित समय सीमा में दूर करने के निर्देश दिये हैं, जिससे जवानों को अधिक से अधिक प्रोत्साहन और पदोन्नति मिल सके। कार्यक्रम में प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद, डीजीपी विजय कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी डॉ. केएस प्रताप कुमार आदि उपस्थित रहे।