पटना में पीएलएफआई के ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी, धनरुआ से दो को किया गिरफ्तार
डेस्क : एनआईए ने नक्सलियों की तर्ज पर खड़े उग्रवादी संगठन पीएलएफआई (पीपुल्स लिब्रेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) के बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश और दिल्ली में 23 ठिकानों पर छापेमारी की। इसी क्रम में पटना जिले के धनरुआ के पास मौजूद बहरी गांव में भी एनआईए की टीम पहुंची और यहां से सोनू उर्फ रमण कुमार उर्फ सोनू पंडित को गिरफ्तार किया।
पहले केंद्रीय जांच टीम इनके घर पहुंची और लंबी पूछताछ की। इसके बाद इसे गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार की सुबह से ही छापेमारी सभी ठिकानों पर एक साथ शुरू हो गई। इनमें सबसे ज्यादा झारखंड के 19 ठिकानों पर दबिश दी गई। इस मामले में दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली से भी एक संदिग्ध निवेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। यह छापेमारी इस संगठन के लेवी वसूली नेटवर्क और उग्रवाद फंडिंग से जुड़े मामले को लेकर की गई है।
छापेमारी के दौरान सभी ठिकानों से बड़ी संख्या में भारतीय सेना की वर्दी, हथियार (प्रमुख रूप से 7.86 एमएम की दो पिस्टल), कारतूस, गोला-बारूद, कई संवेदनशील दस्तावेज, डायरी एवं उपकरण (पेन ड्राइव, डीवीआर, सिम कार्ड), मोबाइल, तीन लाख नगद और ज्वेलरी बरामद हुई है। इनके ठिकानों से बरामद भारतीय सेना की वर्दी मामले को लेकर अलग से जांच चल रही है। इस बात की जांच की जा रही है कि क्या यह सेना के किसी जवान की है या इसे स्थानीय स्तर पर तैयार किया गया है। जांच के बाद ही इससे संबंधित स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। इसके अलावा बरामद हथियारों की भी बैलिस्टिक जांच की जाएगी, ताकि पता चल सके कि इन्हें सेना या पुलिस के ठिकानों से चुराए या लूटे गए हैं या तस्करी कर मंगवाए गए हैं।













Dec 16 2023, 09:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
42.0k