*कोर्ट ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर को जारी किया शोकोज नोटिस*

औरंगाबाद : आज़ व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे तीन प्रंनव शंकर ने दाउदनगर थाना कांड संख्या -210/05 सेशन ट्राइल संख्या -462/23 में सुनवाई करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर के विरुद्ध शोकोज किया है।

कोर्ट ने कहा कि क्यों नहीं वाद निष्पादन में विलम्ब के दोषी मानते हुए आपके विरुद्ध अवमानना की कार्यवाही शुरू किया जाए।

अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि वाद अठारह साल पुरानी है। पिछले सात सालों से यह वाद चिकित्सक की गवाही और सूचक चंद्रशेखर शर्मा कोढिया ओबरा के ज़ख्म प्रतिवेदन पर लंम्बित हैं। 

पत्रांक 2020 में स्मार पत्र 2021 में पुनः स्मारपत्र 2022 में भेजा गया था। आज के आदेश का एक पत्र सिविल सर्जन को भी भेजा गया है। साक्ष्य पर अगली तिथि 24/01/24 निर्धारित किया गया है। यह वाद भादंवि धारा 307 और 27 आर्म्स एक्ट से सम्बंधित है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

नहर के खाई में गिरा लकड़ी लदा ट्रैक्टर, दो लोगों की मौत

औरंगाबाद - जिले के देव प्रखंड अंतर्गत ढिबरा थाना क्षेत्र के वन मझौली बिहारी चौक के सामने नहर के खाई में लकड़ी लदे ट्रैक्टर के गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई है। हालांकि एक व्यक्ति की पहचान हो पाई है जबकि एक अज्ञात बताया जा रहा है।

सूचना पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह खाई में गिरे ट्रैक्टर से दबे शव को निकाला। एक व्यक्ति की पहचान राजेश्वर राम उम्र 30 वर्ष पिता स्वर्गीय भदई राम ग्राम तेंदुई टोले आजाद बिगहा थाना ढिबरा के रूप में हुआ है। जबकि एक व्यक्ति की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। 

आसपास के लोगों ने बताया कि नहर से थेथर की लकड़ी तोड़कर उसे ट्रैक्टर पर लाद कर दोनों ले जा रहे थे। तभी बुधवार की सुबह ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई जिससे दब कर दोनों की मौत हो गई है।घटना की सूचना ढिबरा थाना को दी गई है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच पड़ताल कर रही है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद : पत्नी की हत्या कर फरार चल रहे पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

औरंगाबाद जिले में अपनी पत्नी की हत्या कर फरार चल रहे आरोपी पति को मदनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है।गिरफ्तार आरोपी मदनपुर थाना क्षेत्र के आजन टोले भुइयां बिगहा निवासी सीताराम भुइयां की गिरफ्तारी उसके घर से की गयी है।बताते चलें कि, आरोपी सीताराम भुइयां बीते 13 नवंबर 2023 की रात्रि अपनी पत्नी ललिता देवी की हत्या धारदार हथियार से कर दी थी।

इस मामले मे मदनपुर थाना कांड संख्या – 502/23 के तहत सीताराम भुइयां के ऊपर अपनी पत्नी की हत्या करने के मामले मे प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।तब से वो फरार चल रहा था।थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि,फरार आरोपी को आजन से छापेमारी करते हुए गिरफ्तार किया गया है।सोमवार को उसे जेल भेज दिया गया है।

ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत जैविक खाद निर्माण विधि की जानकारी हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

औरंगाबाद: आज दिनांक - 12 दिसंबर 2023 को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण अंतर्गत ग्राम पंचायतों में क्रियान्वित ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत जैविक खाद निर्माण विधि की जानकारी हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन जिला योजना भवन सभागार में किया गया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक डीआरडीए, कृष्णा कुमार के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में जिला समन्वयक, संबंधित पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, प्रखंड समन्वयक एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक उपस्थित हुए।

प्रशिक्षण में उपस्थित सदस्य को कृषि विज्ञान केंद्र के प्रतिनिधि के द्वारा जैविक खाद निर्माण की संपूर्ण विधि की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही जैविक खाद की उपयोगिता एवं इसके लाभ के बारे में बताई गई। बताया गया कि इससे लाभान्वित हो कर ग्राम पंचायत में संग्रहित किए जा रहे गीला अपशिष्ट से जैविक खाद का निर्माण ग्राम पंचायत स्तर पर निर्मित नाडेप के माध्यम से किया जाएगा।

*मां कामाख्या धर्मादा ट्रस्ट, प्रयागराज की औरंगाबाद शाखा द्वारा स्वच्छता सह सदस्यता कार्यक्रम चलाया गया

औरंगाबाद: मां कामाख्या के उपासक व 10 महाविद्याओं के साधक संकर्षण जी महाराज(गुरुजी) द्वारा स्थापित संचालित मां कामाख्या धर्मादा ट्रस्ट, प्रयागराज की औरंगाबाद शाखा द्वारा सदर प्रखंड के तेंदुआ दान गांव में स्वच्छता सह सदस्यता कार्यक्रम चलाया गया।

 इसके तहत गांव में स्थित प्राचीन देवी मंदिर, शीतला मंदिर तथा गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। 

कार्यक्रम में संस्था के स्वच्छता कार्यक्रम प्रभारी अमरेंद्र कुमार सिंह, उप प्रभारी अनिल कुमार, आशुतोष कुमार द्विवेदी, मृत्युंजय कुमार, सदस्य गौतम कुमार सिंह, रवि रंजन कुमार, सतीश के अलावा ग्रामीणों ने भाग लिया। गांव के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य किया गया। संस्था के मुख्य उद्देश्यों से अवगत कराया गया। 

इस अवसर पर कई ग्रामीणों ने संस्था की सदस्यता भी ग्रहण की। संस्था के प्रभारी ने बताया कि आज से इस अभियान की शुरुआत की गयी है। वर्तमान में यह कार्य सप्ताह में एक दिन जिले के एक गांव में चलाया जाएगा। आगे इसके विस्तार की योजना है।

*द बिहार विकास बारूद गौ रक्षा टीम एवं गौ ज्ञान फाऊंडेशन के सदस्यों ने ट्रकों में ले जा रहे 45 गायों को पकड़ा, देवकुंड गौशाला में भेजा गया

औरंगाबाद: मवेशी तस्करों के खिलाफ जिला प्रशासन का सहयोग लेकर वर्षों से तस्करों के नाकों में दम कर रही संस्था द बिहार विकास बारूद गौ रक्षा टीम एवं दिल्ली से आई गौ ज्ञान फाऊंडेशन के सदस्यों ने सोमवार के अपराहन एक बार फिर ट्रकों में ठूस ठूसकर ले जा रहे 45 गायों को पकड़ा और इसकी सूचना ओबरा पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंची ओबरा पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए।सभी मवेशियों को जप्त करते हुए देव के देवकुंड गौशाला में भेजा है और आवश्यक कारवाई में जुट गई है।

बताया जाता है कि सभी मवेशी यूपी से पटना की तरफ।ले जाए जा रहे थे लेकिन इसकी सूचना टीम के सदस्यों को लगी और उनके द्वारा इसकी जानकारी थाने को दी गई और थाने के सहयोग से सभी मवेशियों को जप्त किया गया।

अनुग्रह इंटर स्कूल मैदान में सोमवार को कृषि यांत्रीकरण मेला का आयोजन

औरंगाबाद शहर के अनुग्रह इंटर स्कूल मैदान में सोमवार को कृषि यांत्रीकरण मेला का आयोजन किया गया।

मेला का उद्घाटन डीएम श्रीकांत शास्त्री, जिला कृषि पदाधिकारी राम ईश्वर प्रसाद, जिला परिषद अध्यक्ष प्रमिला देवी ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा आधुनिक कृषि तकनीक का प्रयोग करते हुये जलवायु अनुकूलन कृषि एवं फसल अवषेष प्रबंधन पर विशोष रूप से प्रकाश डाला। साथ ही लाभान्वित किसान शिवगति राम एवं हेमलाल पाल को अनुदानित दर पर मल्टीक्राप थ्रेसर देकर प्रोत्साहित किया। किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी वितरण किया गया। 

जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कृषि यंत्र के अलावा ड्रीप एरिगेशन, उद्यान, पौधा सरंक्षण, मत्सय विभाग एवं भूमि संरक्षण विभाग से संबंधित विषेष स्टॉल लगाये गये।

 कृषि यांत्रिकरण मेले में लगभग 60 किसान लाभन्वित हुये अनुदानित दर पर किसानो ने कृषि से संबंधित यंत्रों की खरीदारी की गई, जिसमें लगभग 60 लाख रूपये के यंत्रो की बिक्री हुई, जिसपर किसानो को लगभग 25 लाख रूपये का अनुदान का लाभ मिला। कृषि यांत्रिकरण मेले में रोटरी मल्चर, सुपर सीडर, चाफ कटर, कल्टीवेटर, रोटावेटर, थ्रेसर, पम्पसेट, फ्लोर मिल, स्ट्रा रीपर, रीपर, पावर स्प्रेयर आदि कृषि यंत्रों की बिक्री हुई, मेला में किसानो का आना जाना लगा रहा। मेला में चिन्हित कृषि यंत्र विक्रेताओं एवं कृषि कार्यालयों द्वारा कुल 28 स्टॉल लगाये गये थे। 

मेला में जिला पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी एवं जिला परिषद अध्यक्ष द्वारा पदाधिकारियों के साथ सभी स्टॉलो का निरीक्षण किया गया। जिसमें आधुनिक यंत्रो एवं कृषि तकनीकी का प्रदर्षन किया गया।

 मेला में कृषि विभाग के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, कृषि समन्वयक, जनसेवक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, किसान सलाहाकर एवं हजारो की संख्या में किसान बन्धु उपस्थित रहे।

*5 अगस्त 2019 को भारत की संसद द्वारा लिए गए फैसले को सुप्रीम कोर्ट द्वारा बरकरार रखा जाना भारतवासियों की जीत : प्रवीण सिंह

औरंगाबाद: भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री प्रवीण सिंह जी अनुच्छेद 370 को निरस्त करने पर आज का सुप्रीम कोर्ट का फैसला क़ो ऐतिहासिक बताया । 

5 अगस्त 2019 को भारत की संसद द्वारा लिए गए फैसले को सुप्रीम कोर्ट द्वारा बरकरार रखा जाना भारत की जीत है। यह जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हमारी बहनों और भाइयों के लिए आशा, प्रगति और एकता की एक शानदार घोषणा है। अब भाजपा की सरकार में कश्मीर के लोग चैन की सांस ले पा रहें हैं l 

कांग्रेस के शासन काल में जहाँ युवाओं क़ो पत्थरबाजी करते देखा जाता था वहाँ युवाओं के लिए भाजपा सरकार रोजगार सृजन का अवसर प्रदान कर जीवनशेली में बहार ला दियें हैं l कांग्रेस के राज में यहाँ के घाटियों में गोली और बम फेकें जाते थे l और अब मोदीजी के नेतृत्व में यहाँ की घाटी फूलों की क्यारी में परिवर्तित हो गयी है l कांग्रेस के अतीत के गलत फ़ैसले भारतवासियों क़ो 70 साल झेलना पड़ा l 

अंततः भारत में संकट मोचन हनुमान की तरह काम कर रही मोदी सरकार नें कश्मीर में चल रही 370 धारा जैसी कुरुती सिस्टम क़ो भी संसद द्वारा निरस्त कर कश्मीरवासियों के लिए पर्यटन क़ो बढ़ावा देनें के लिए और असीम संभावनाएं ला दियें है l 

भाजपा के वरिष्ठ नेता सह लोकसभा के भावी उम्मीदवार श्री प्रवीण सिंह जी नें कहा अब कश्मीर में जल्द मोदी सरकार द्वारा लोकतान्त्रिक पध्यति से चुनाव कराया जायेगा और यहाँ के युवाओं क़ो मुख्यधारा से जोड़कर नयें अवसर प्रदान कियें जायेगा l

औरंगाबाद: हत्या मामले में दो अपराधी गिरफ्तार, गए जेल

औरंगाबाद: जिले के गोह थाना क्षेत्र के घेजना गांव में पिछले 24 अगस्त को रामचंद्र मिस्त्री अपने घर में सोए हुए थे।

सोते समय सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड में पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामले में गोह पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया है।

गोह थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि बीते 24 अगस्त को घेजना गांव में रामचंद्र मिस्त्री अपने ही घर में सोए हुए थे कि घर में घुस कर सोए हुए अवस्था में रामचंद्र मिस्त्री को सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

इस मामले में रामचंद्र मिस्त्री के पुत्र सूरज कुमार के बयान पर कांड संख्या 291/23 दर्ज करते हुए पांच व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया था, जिसमे दो को गिरफ्तार किया गया है। तीन हत्यारोपियों को जांच चल रही है।

गुप्त सूचना के आधार पर घेजना निवासी मुख्य आरोपी कौशल कुमार व अर्जुन यादव के घर पर रविवार की रात्रि में छापेमारी की गई, जिसमें कौशल कुमार व अर्जुन यादव को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दी गई है।

प्रतिष्ठित नर्सिंग होम देव हॉस्पिटल में नर्सिंग होम के 8 वे वर्षगांठ का आयोजन किया गया

औरंगाबाद: चिकित्सा के क्षेत्र में शहर का अति प्रतिष्ठित नर्सिंग होम देव हॉस्पिटल में रविवार को नर्सिंग होम के 8 वे वर्षगांठ का आयोजन किया गया। वर्षगांठ के अवसर पर नर्सिंग होम द्वारा मेगा ब्लड डोनेशन शिविर का आयोजन किया गया।

जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने नर्सिंग होम के द्वारा किए गए आयोजन की काफी सराहना की और कहा कि खून की जरूरतमंद लोगों के लिए यह एक नेक एवं बेहतर पहल है।इस पहल से प्राप्त ब्लड से सदर अस्पताल के रोगियों को जिन्हे ब्लड की जरूरत है उन्हे फायदा मिलेगा।

वही आयोजन के संबंध में नर्सिंग होम के संचालक एवं शहर के प्रसिद्ध मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अभय कुमार ने बताया कि हमारी प्राथमिकता है कि जिले के मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराया जाए और प्रत्येक वर्ष नर्सिंग होम के वर्षगांठ पर 100 यूनिट से अधिक रक्त का डोनेशन कराकर खून की कमी से जूझ रहे लोगों की मदद की जा सके।              . .