*अन्तर्जनपदीय दो शातिर चैन स्नैचर गिरफ्तार ,अकेली महिला को देखकर वारदात को देते थे अंजाम*
लखनऊ। क्राइम/सर्विलांस टीम (डीसीपी उत्तरी) व थाना विकासनगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा विकासनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत व जनपद लखनऊ के विभिन्न थानों के अन्तर्गत चैन स्नैचिंग करने वाले अन्तर्जनपदीय दो शातिर चैन स्नैचर व लुटेरों को गिरफ्तार करते हुये घटना का किया गया सफल अनावरण ।पुलिस उपायुक्त उत्तरी एस एम कासिम आब्दी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि आठ नवंबर को आवेदिका वन्दना द्विवेदी पत्नी अनिल कुमार द्विवेदी निवासिनी एलआईजीसेक्टर-जी जानकीपुरम थाना गुडम्बा के प्रस्तुत प्रार्थना पत्र बावत दो बाइक सवार व्यक्ति नाम -पता अज्ञात द्वारा वादिनी की चेन खीच लेने के आधार पर दो बाइक सवार व्यक्ति नाम- पता अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत कर अज्ञात अभियुक्तों की तलाश प्रारम्भ की गयी।
क्राइम व सर्विलांस टीम (डीसीपी उत्तरी) व थाना विकासनगर पुलिस टीम द्वारा तलाश संदिग्ध व्यक्ति व वाहन क्षेत्र में भ्रमणशील होकर जमीनी सूचना तंत्र व इलेक्ट्रानिक सर्विलांस का सहारा लेते हुए सब्जी मण्डी के पास मौजूद थी और आपस में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चर्चा कर रही थी कि जरिये अभिसूचक सूचना प्राप्त हुई कि दिन दहाड़े लूट व छिनैती करने वाले दो अपराधी जनगणना कालोनी के पास रिंग रोड पर मौजूद है। साथ ही लूट का सामान बेचने की फिराक में है उनके पास लूट करने वाली घटना में शामिल लाल रंग की सुपर स्पेलेण्डर मोटरसाइकिल भी है। इस सूचना पर क्राइम व सर्विलांस टीम (डीसीपी उत्तरी) व थाना विकासनगर पुलिस टीम उक्त स्थान पर पहुँची तो देखा कि सुपर स्पेलेण्डर लाल रंग की बाइक के पास दो व्यक्ति खड़े थे जिनकी गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हो रही थी। पुलिस टीम द्वारा एकबारगी दबिश देकर घेरघार कर दोनों व्यक्तियो को मौके पर पकड़ लिया गया ।
पकड़े गये दोनो व्यक्तियों से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो एक ने अपना नाम शिवम रस्तोगी उर्फ बासु पुत्र राजेन्द्र रस्तोगी निवासी पूर्व पता कैम्पवेल रोड एकता नगर मानस अस्पताल के पास बालागंज थाना ठाकुरगंज उम्र 33 वर्ष हाल पता शेखपुर रोड नियर एमजे प्लाजा राजाजीपुरम थाना तालकटोरा लखनऊ बताया जिसकी जामा तलाशी से एक चैन पीली धातु की बरामद हुई तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम सुमित वर्मा उर्फ विष्णु पुत्र स्व. दिलीप कुमार वर्मा निवासी 433/428 रामनगर बाला गंज थाना सहादतगंज लखनऊ उम्र 34 वर्ष बताया। बरामद शुदा माल के सम्बंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि साहब आज से लगभग एक माह पहले हम दोनों ने साथ मिलकर कुर्सी रोड सब्जी मण्डी के पास स्कूटी के साथ खड़ी एक महिला के गले से चेन छीन लिया था।
जिसे हम दोनों छीनकर भाग गये थे हम लोगों ने काफी बेचने का प्रयास किया लेकिन कोई भी व्यक्ति चैन खरीदने को तैयार नहीं हुआ था। हम दोनों इस चैन को बेचने के लिए किसी ग्राहक की तलाश कर रहे थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया। मोटरसाइकिल के बारे में पूछने पर व कागजात मांगे जाने पर कोई प्रपत्र उपलब्ध नहीं करा सके तथा बताया कि इसी मोटर साइकिल से हम दोनों लोग एक साथ लूट व छिनैती का काम करते है। हमने पकड़े जाने के डर से नम्बर प्लेट नहीं लगाया है। पकड़ी गयी मोटरसाइकिल भी चोरी की निकली। इसके अपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थानों से जानकारी की जा रही है।
Dec 13 2023, 16:47