lucknow

Dec 13 2023, 14:34

*अन्तर्जनपदीय दो शातिर चैन स्नैचर गिरफ्तार ,अकेली महिला को देखकर वारदात को देते थे अंजाम*

लखनऊ। क्राइम/सर्विलांस टीम (डीसीपी उत्तरी) व थाना विकासनगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा विकासनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत व जनपद लखनऊ के विभिन्न थानों के अन्तर्गत चैन स्नैचिंग करने वाले अन्तर्जनपदीय दो शातिर चैन स्नैचर व लुटेरों को गिरफ्तार करते हुये घटना का किया गया सफल अनावरण ।पुलिस उपायुक्त उत्तरी एस एम कासिम आब्दी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि आठ नवंबर को आवेदिका वन्दना द्विवेदी पत्नी अनिल कुमार द्विवेदी निवासिनी एलआईजीसेक्टर-जी जानकीपुरम थाना गुडम्बा के प्रस्तुत प्रार्थना पत्र बावत दो बाइक सवार व्यक्ति नाम -पता अज्ञात द्वारा वादिनी की चेन खीच लेने के आधार पर दो बाइक सवार व्यक्ति नाम- पता अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत कर अज्ञात अभियुक्तों की तलाश प्रारम्भ की गयी।

क्राइम व सर्विलांस टीम (डीसीपी उत्तरी) व थाना विकासनगर पुलिस टीम द्वारा तलाश संदिग्ध व्यक्ति व वाहन क्षेत्र में भ्रमणशील होकर जमीनी सूचना तंत्र व इलेक्ट्रानिक सर्विलांस का सहारा लेते हुए सब्जी मण्डी के पास मौजूद थी और आपस में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चर्चा कर रही थी कि जरिये अभिसूचक सूचना प्राप्त हुई कि दिन दहाड़े लूट व छिनैती करने वाले दो अपराधी जनगणना कालोनी के पास रिंग रोड पर मौजूद है। साथ ही लूट का सामान बेचने की फिराक में है उनके पास लूट करने वाली घटना में शामिल लाल रंग की सुपर स्पेलेण्डर मोटरसाइकिल भी है। इस सूचना पर क्राइम व सर्विलांस टीम (डीसीपी उत्तरी) व थाना विकासनगर पुलिस टीम उक्त स्थान पर पहुँची तो देखा कि सुपर स्पेलेण्डर लाल रंग की बाइक के पास दो व्यक्ति खड़े थे जिनकी गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हो रही थी। पुलिस टीम द्वारा एकबारगी दबिश देकर घेरघार कर दोनों व्यक्तियो को मौके पर पकड़ लिया गया ।

पकड़े गये दोनो व्यक्तियों से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो एक ने अपना नाम शिवम रस्तोगी उर्फ बासु पुत्र राजेन्द्र रस्तोगी निवासी पूर्व पता कैम्पवेल रोड एकता नगर मानस अस्पताल के पास बालागंज थाना ठाकुरगंज उम्र 33 वर्ष हाल पता शेखपुर रोड नियर एमजे प्लाजा राजाजीपुरम थाना तालकटोरा लखनऊ बताया जिसकी जामा तलाशी से एक चैन पीली धातु की बरामद हुई तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम सुमित वर्मा उर्फ विष्णु पुत्र स्व. दिलीप कुमार वर्मा निवासी 433/428 रामनगर बाला गंज थाना सहादतगंज लखनऊ उम्र 34 वर्ष बताया। बरामद शुदा माल के सम्बंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि साहब आज से लगभग एक माह पहले हम दोनों ने साथ मिलकर कुर्सी रोड सब्जी मण्डी के पास स्कूटी के साथ खड़ी एक महिला के गले से चेन छीन लिया था।

जिसे हम दोनों छीनकर भाग गये थे हम लोगों ने काफी बेचने का प्रयास किया लेकिन कोई भी व्यक्ति चैन खरीदने को तैयार नहीं हुआ था। हम दोनों इस चैन को बेचने के लिए किसी ग्राहक की तलाश कर रहे थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया। मोटरसाइकिल के बारे में पूछने पर व कागजात मांगे जाने पर कोई प्रपत्र उपलब्ध नहीं करा सके तथा बताया कि इसी मोटर साइकिल से हम दोनों लोग एक साथ लूट व छिनैती का काम करते है। हमने पकड़े जाने के डर से नम्बर प्लेट नहीं लगाया है। पकड़ी गयी मोटरसाइकिल भी चोरी की निकली। इसके अपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थानों से जानकारी की जा रही है।

lucknow

Dec 13 2023, 14:33

*सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार*

लखनऊ । सरकारी विभागों में संविदा पर नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से ठगी करने वाले युवक को आखिरकार एसटीएफ टीम ने पकड़ ही लिया। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के ऊपर पचीस हजार का इनाम घोषित कर रखा था। अभियुक्त का नाम वैष्णव कौशिक है, जिसे लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है। यह पुलिस से बचने के लिए अपना मोबाइल फोन बंद करके अलग-अलग स्थानों पर रह रहे थे।

एसटीएफ को काफी दिनों से इसकी तलाश

एसटीएफ उत्तर प्रदेश को विगत दिनों से फरार व पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर धोखाधड़ी कर आपराधिक घटनाएं कारित करने की सचूनाएं प्राप्त हो रही थीं। जिसके परिप्रेक्ष्य में विशाल विक्रम सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ लखनऊ के पर्यवेक्षण मे मुख्यालय स्थित साइबर टीम को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में जानकारी मिली कि थाना बेलीपार, गोरखपुर में वांछित व 25,000 रुपाये पुरस्कार घोषित अभियुक्त वैष्णव कौशिक पुत्र ध्रुवचन्द्र कौशिक जो अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस से छिप कर लखनऊ में ही कहीं रह रहा है।

मुखबिर की सूचना पर चिनहट से किया गिरफ्तार

इसी क्रम में एसटीएफ टीम को मुखबिर खास द्वारा मिली सूचना के आधार पर मंगलवार को वैष्णव कौशिक पुत्र ध्रुवचन्द्र कौशिक उपरोक्त को अभियुक्त के निवास भारती पुरम कालोनी सतरिख रोड, चिनहट लखनऊ से गिरफ्तार किया गया।जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी की गयी। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त वैष्णव कौशिक ने बताया कि उसने प्रयागराज में रह कर मेजर कालसी कोचिंग सेन्टर कटरा प्रयागराज से सीएपीएफ व एसी की तैयारी वर्ष 2015 से 2018 तक की। परन्तु कहीं भी सेलेक्शन नहीं हुआ। इसके बाद वर्ष 2019 में वह लखनऊ में स्थित अपने मकान भारतीपुरम कालोनी,सतरिख रोड, चिनहट, जनपद लखनऊ में रहने लगा। इसी बीच उसकी मुलाकात आजमगढ़ निवासी भानू प्रताप सिंह व हिमान्शू से पालीटेक्निक चौराहे के पास पराठे वाली गली में हुई।

लोहिया अस्पताल में नौकरी दिलवाने के नाम पर कईयों से ले रखा था पैसा

भानू प्रताप सिंह व हिमान्शू उपरोक्त ने बताया कि गार-इन्फोटेक साइबर हाइट्स टावर विभूतिखण्ड को राम मनोहर लोहिया हास्पिटल में वार्ड ब्वाय व मैनपावर सप्लाई का टेन्डर मिला है। इस कम्पनी में हमारी सेटिंग है, यदि तुम्हारे पास 12वीं पास लड़के हों तो बताओ हम लोग 40,000 रुपये प्रति अभ्यर्थी संविदा पर नौकरी दिला देंगे, भविष्य में यही कर्मचारी परमानेन्ट हो जायेंगे। मैंने अपने जानने वाले रोहित चन्द्र विश्वकर्मा से इस सम्बन्ध में बात किया कि 50,000 रुपये में राम मनोहर लोहिया हास्पिटल में वार्ड ब्वाय की नौकरी लगवा दूंगा।

10,000 रुपये प्रति अभ्यर्थी के लालच में मैंने रोहित चन्द्र विश्वकर्मा के माध्यम से लगभग 40 अभ्यर्थियों का 13,50,000 रुपये लेकर अपने खाते से हिमांशू के खाते में 11,70,000 रुपये ट्रान्सफर कर दिया। भानू व हिमान्शू गार इन्फ्राटेक से राम मनोहर लोहिया हास्पिटल में वार्ड ब्वाय की भर्ती का फार्म लेकर आये व भरवा कर अपने पास रख लिया। इसके बाद भानू व हिमान्शू दोनों अपने-अपने मोबाइल बन्द कर गायब हो गए। पुलिस से बचने के लिए स्थान बदल कर रह रहे थे।

lucknow

Dec 13 2023, 12:52

*यूपी में महिलाओं के अलावा बच्चे भी यौन उत्पीड़न के हो रहे शिकार, यह शासन व प्रशासन के लिए शर्म की बात है: अखिलेश यादव*

लखनऊ । पूर्व मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में अपराध थम नहीं रहे हैं। मुख्यमंत्री के अपराध नियंत्रण के दावे सिर्फ जुमले भर रह गए हैं। जनता भय के माहौल में जीने को विवश है। जीरो टॉलरेंस अब जीरो हो गया है। महिलाओं के अलावा बच्चे भी यौन उत्पीड़न के शिकार हो रहे हैं। यह शासन और प्रशासन के लिए शर्म की बात है।

अखिलेश ने जारी बयान में कहा कि लखनऊ में ही महिलाएं-बच्चियां सुरक्षित नहीं है। मुख्यमंत्री का एंटी रोमियो स्क्वाएड और गश्ती पुलिस दल वारदातों के समय कहीं दिखाई नहीं देता है। सोमवार को एक अधिकारी की बेटी के साथ लखनऊ से बाराबंकी के 20 किलोमीटर रास्ते में दुष्कर्म की घटना हुई, जबकि इस बीच छह थाना क्षेत्र भी पड़ते हैं।

आरोपी खुलेआम नशा करते दिखे, उन्होंने युवती को भी जबरन नशीला पदार्थ पिलाया, पर कहीं कोई हलचल नहीं हुई। ऐसे ही बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत महिला खंड शिक्षा अधिकारी ने बीएसए के स्टेनो पर परेशान करने की शिकायत की है। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हर चार दिन में एक बच्चा यौन शोषण का शिकार हो रहा है। अपराध की ये घटनाएं विचलित करने वाली हैं।

lucknow

Dec 13 2023, 12:51

*अफसर की बेटी से चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म मामले में चौकाने वाला तथ्य आया सामने, सहेली की थी काल और भेजी थी लोकेशन फिर भी नहीं मिली मदद*

लखनऊ । राजधानी में अफसर की बेटी से चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। आरोपियों की नीयत भांप कर युवती ने अपनी एक सहेली को कॉल की थी। यही नहीं उसने व्हाट्सएप पर उसे अपनी लोकेशन भी भेजी थी। पर, उस सहेली ने न तो पुलिस को इसकी जानकारी दी और न ही युवती के परिवारीजनों को बताया।

सहेली ने ऐसा क्यों किया, पुलिस इसकी जांच कर रही है। महिला सिपाहियों की एक टीम उसके यहां पूछताछ के लिए भेजी जाएगी। एडीसीपी सीएन सिन्हा ने बताया कि पीड़िता की सहेली ने कॉल रिसीव करने और लोकेशन मिलने के बाद भी पुलिस या परिवारीजनों को सूचना क्यों नहीं दी, तफ्तीश में इसका पता लगाना बेहद जरूरी है। उससे पूछताछ के लिए महिला सिपाहियों की टीम गठित कर दी गई है। वहीं, डीसीपी पश्चिम राहुल राज का कहना है कि पुलिस की पूरी कोशिश है कि 72 घंटे के अंदर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल हो जाए। केस की सुनवाई एफटीसी में हो, इसके लिए जिला जज को पत्र भेजा जाएगा। एफटीसी में सुनवाई होने से दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलाई जा सकेगी।

lucknow

Dec 13 2023, 12:50

*डॉक्टर अब जींस-टीशर्ट पहनकर अस्पताल नहीं आ सकेंगे*

लखनऊ । बलरामपुर अस्पताल के डॉक्टर अब जींस-टीशर्ट पहनकर अस्पताल नहीं आ सकेंगे। सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों को फॉर्मल ड्रेस में ही आने के महानिदेशालय के आदेश के बाद अस्पताल प्रशासन ने यह निर्देश जारी किए हैं। अस्पताल के सीएमएस डॉ. अतुल मेहरोत्रा ने बताया कि महानिदेशालय के आदेश का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। सभी डॉक्टरों को फॉर्मल ड्रेस में ही अस्पताल में हाजिरी लगानी होगी।

lucknow

Dec 12 2023, 20:31

आगरा एवं मथुरा में पीपीपी मोड पर हेलीपोर्ट सेवा के संचालन के लिए पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह की उपस्थिति में हुआ 30 वर्षों के लिए अनुबंध

लखनऊ। प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा एवं पर्यटन सुविधाओं के विस्तार तथा बेहतर कनेक्टिविटी के लिए आज गोमती नगर स्थित पर्यटन भवन में आगरा एवं मथुरा में पीपीपी मोड पर हेलीपोर्ट सेवा संचालन के लिए मेसर्स राजस एयरोस्पोर्टस एवं एडवेंचर प्राइवेट लि नई दिल्ली से 30 वर्षों के लिए अनुबन्ध पर हस्ताक्षर किये गये।

इस अनुबंध से आगरा और मथुरा के मध्य देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए यात्रा आसान हो जायेगी। हेलीपोर्ट सेवा का शुभारम्भ भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर 25 दिसम्बर, 2023 को संभावित है।

अनुबंध हस्ताक्षर के अवसर पर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने कहा कि प्रदेश में पहली बार एयर कनेक्टिविटी की नई शुरूआत हो रही है। इससे पर्यटन के क्षेत्र में बूम आयेगा और देशी-विदेशी सैलानियों के लिए यह सेवा मील का पत्थर साबित होगी।

उन्होंने कहा कि इस हेलीपोर्ट सेवा के शुरू होने से आगरा, मथुरा, वृन्दावन जैसे- विश्वविख्यात पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों का आवागमन तेजी से बढ़ेगा। इसके साथ ही प्रदेश की आय बढ़ेगी और लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेा में पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं।

प्रदेश में जगह-जगह धार्मिक, ऐतिहासिक एवं पौराणिक स्थल मौजूद हैं। इसके साथ ही रेल, सड़क एवं वायु मार्ग की बेहतर सुविधा है। जिसके फलस्वरूप वर्ष 2022 में 31 करोड़ से ज्यादा घरेलू पर्यटक उत्तर प्रदेश के भ्रमण पर आये।

जयवीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री का विशेष फोकस पर्यटन सुविधाओं के विस्तार पर है। इसके साथ ही उच्च स्तर की अवस्थापना सुविधाओं के लिए विकास पर जोर दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने इसके लिए 1000 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है, ताकि देश की धरती पर उतरने वाला हर पर्यटक उत्तर प्रदेश की ओर आ सकें और यहाँ के प्राकृतिक स्थलों का भ्रमण कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विगत लगभग साढ़े छः वर्षों के दौरान कई इन्टर नेशनल एवं डोमेस्टिक एयरपोर्ट शुरू किये गये हैं जहाँ पर एयरपोर्ट की सुविधा संभव नहीं है, वहाँ पर हेलीपोर्ट का निर्माण करे कनेक्टिविटी दी जा रही है।

जयवीर सिंह ने कहा कि पहले चरण में आगरा-मथुरा-गोवर्द्धन के लिए हेलीपोर्ट सेवाएं शुरू होंगी। धीरे-धीरे अन्य क्षेत्रों में भी इसका विस्तार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिए एक अनूठा प्रयोग है

। यह देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनेगा। इस अवसर पर राजस एयरोस्पोर्टस एण्ड एडवेंचर प्राइवेट लि के प्रतिनिधि मनीष सैनी ने बताया कि इस सेवा के शुरू होते ही दिल्ली-आगरा-मथुरा की परिक्रमा सेवा भी शुरू हो जायेगी।

यह पहली एयर परिक्रमा होगी। इसके अलावा सफारी परिक्रमा भी संचालित की जायेगी। इसके अतिरिक्त लखनऊ, नैमिषारण्य, प्रयागराज एवं आगरा में बैलून सफारी भी उनकी कम्पनी लॉच करने जा रही है।

प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति तथा धर्मार्थ कार्य श्री मुकेश मेश्राम ने हेलीपोर्ट सेवा संचालन को पर्यटन के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पहल बताया। उन्होंने कहा कि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

निदेशक पर्यटन श्री प्रखर मिश्र ने कहा कि हेलीपोर्ट सेवाओं की सुविधा से देशी-विदेशी पर्यटकों और श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव होगा। साथ ही सैलानियों की संख्या बढ़ेगी, नये रोजगार के अवसर सृजित होंगे तथा उनका आर्थिक उन्नयन होगा।

इस अवसर पर विशेष सचिव एवं प्रबंध निदेशक पर्यटन विकास निगम एके पाण्डेय, पर्यटन सलाकार जेपी सिंह के अलावा पर्यटन विभाग के अन्य अधिकारी तथा एयरोस्पोर्टस कम्पनी के पदाधिकारी मौजूद थे।

lucknow

Dec 12 2023, 19:16

चांद सराय पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा

लखनऊ। गोसाईगंज सेमनापुर और मलौली के बाद मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा गोसाईगंज के चांदसराय और महमूदपुर गांव पहुंची।

 यात्रा में मुख्य अतिथि रहे प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेन्द्र कश्यप और विशिष्ठ अतिथि विधायक अमरेश रावत ने ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए सभी के साथ 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया।

 सकल्प यात्रा के मुख्य वक्ता वीरेन्द्र कुमार रावत क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा भाजपा अवध क्षेत्र ने कहा की प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है। इस तरक्की को और आगे बढ़ाने के लिए आप सभी की भागीदारी जरूरी है।

 वीरेंद्र रावत के साथ ही यात्रा के जिला संयोजक मनोज प्रजापति, पूर्व जिला महामंत्री बलीराम वर्मा, मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्ता, नोडल अधिकारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत कमल किशोर शुक्ला और ग्राम प्रधान प्रमोद वर्मा ने सभी का स्वागत किया। संकल्प यात्रा का रथ दोपहर करीब दो बजे महमूदपुर गांव पहुंचा जहां प्रधान सर्वेश और अन्य लोगों ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

 संकल्प यात्रा में पंचायत सचिव रेनू यादव और लेखपाल आशुतोष सिंह के साथ तमाम ग्रामीण मौजूद रहे। यात्रा के दौरान कई लोगों को सम्मानित किया गया। बताया गया की विकसित भारत संकल्प यात्रा हर गांव पहुंचेगी।

lucknow

Dec 12 2023, 18:35

बालिका महाविद्यालय के प्रबंधक गणेश प्रसाद नही रहे

लखनऊ। गोसाईगंज बालिकाओं की शिक्षा के लिए हमेशा चिंता रखने वाले लाला महादेव प्रसाद वर्मा बालिका महाविद्यालय के प्रबंधक गणेश प्रसाद वर्मा का दिल का दौरा पड़ने से सोमवार की रात निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार अयोध्या में किया गया।

गणेश प्रसाद वर्मा ने गोसाईगंज ही नहीं बल्कि आस पास के क्षेत्रों की बालिकाओं के लिए शिक्षा की नीव रखी। उनकी चिंता का ही नतीजा रहा की जिस क्षेत्र में कक्षा आठ के बाद बालिकाओं की शिक्षा की कोई व्यवस्था नहीं थी। वहां अब महाविद्यालय में शिक्षा मिल रही है।

लाला गणेश प्रसाद ने बालिकाओं के लिए पहले इंटर कालेज खोला। वर्ष 2000 में उन्होंने इंटर कॉलेज को महाविद्यालय तक पहुंचा दिया। नर्सरी से लेकर महा विद्यालय की कक्षाओं तक इस समय हजारों बेटियों शिक्षा पा रही हैं।

उन्ही के प्रयास का परिणाम है कि आज गांव गांव में स्नातक और परास्नातक सहित बीएड और डीएलएड बालिकाएं मिल जाएंगी। गणेश प्रसाद वर्मा क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यवसाई रहे। वह सर्राफा व्यापारी संगठन और डिग्री कॉलेज प्रबंधक संघ के पदाधिकारी भी रहे।

लाला गणेश प्रसाद वर्मा के निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। कई विद्यालय बंद रहे। गोसाईगंज चेयरमैन निखिल मिश्रा ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा की गोसाईगंज को अपूरणीय छति हुई है।

सोशल मीडिया पर सैकड़ों लोगों ने रात में ही शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को अयोध्या में किया गया।

lucknow

Dec 12 2023, 17:21

मुविवि के सरस्वती परिसर में कुलपति ने किया ओपन जिम का लोकार्पण

लखनऊ । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के सरस्वती परिसर में स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत स्थापित ओपन जिम का लोकार्पण मंगलवार को विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने किया।

विश्वविद्यालय के हरित परिसर में इसका उपयोग स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में किया जाएगा। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने कहा कि गत जुलाई माह में यमुना परिसर में ओपन जिम के लोकार्पण अवसर पर शिक्षार्थियों के लिए नए सूत्र ओपन यूनिवर्सिटी + ओपन जिम = ओपन स्क्वायर के द्वारा मुक्त विश्वविद्यालय की सार्थकता को स्पष्ट किया गया था, जो अब मूर्त रूप ले रहा है। उन्होंने कहा कि युवा स्वस्थ रहेंगे तो देश का विकास तेजी से होगा।

ओपन जिम के माध्यम से न केवल युवा वर्ग बल्कि हर वर्ग के लोग अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज के समय में अच्छा स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी पूंजी है। प्रोफेसर सिंह ने उपस्थित लोगों को नियमित अभ्यास के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सिंह का स्वागत कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने किया। उद्घाटन अवसर पर विश्वविद्यालय के निदेशक, शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. प्रभात चंद्र मिश्र ने दी।

lucknow

Dec 12 2023, 16:42

*हमारा सपना है कि 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बने : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू*

लखनऊ । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि भारत के पास 5 डी (डिमांड, डेमोग्राफी, डेमोक्रेसी, डिजायर व ड्रीम) है, जो विकास की यात्रा में लाभकारी है। हमारी अर्थव्यवस्था एक दशक पहले 11वें पायदान पर थी। आज पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और 2030 तक यह तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर अग्रसर है। भारत दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक है। यहां 55 फीसदी से अधिक आबादी 25 वर्ष से कम उम्र की है। भारत प्रगतिशील व लोकतांत्रिक राष्ट्र है। हमारा सपना है कि 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बने। आप भी न केवल इस विजन के भागीदार बनें, बल्कि इसे पूरा करने के लिए सर्वस्व लगा दें। हमें प्रतिज्ञा करनी होगी जब भारत आजादी के 100 वर्ष पूरा कर रहा हो, तब आने वाली पीढ़ियां ऐसे भारत में जन्म लें, जो संपन्न-समृद्ध हो और जहां विकास समावेशी हो।

उक्त बातें राष्ट्रपति ने मंगलवार को कहीं। वे भारतीय सूचना प्रौद्यागिकी संस्थान (आईआईआईटी) लखनऊ के द्वितीय दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं। उन्होंने मेधावियों को डिग्री व मेडल प्रदान करते हुए पदक पाने वाले विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। राष्ट्रपति ने 'विद्यां ददाति विनयम्, विनयाद् याति पात्रताम। पात्रत्वात् धनमाप्नोति धनात् धर्मं ततः सुखम श्लोक सुनाया और कहा कि विद्या विनय देती है और विनय से पात्रता आती है। पात्रता से धन, धन से धर्म और धर्म से सुख प्राप्त होता है। उन्होंने आशा जताई कि संस्थान के आदर्श वाक्यों के अनुकूल आचरण करते हुए नैतिकता के साथ समाज व देश के सशक्त व समृद्ध भविष्य के लिए कार्य करेंगे।

महामहिम ने कहा कि परिवर्तन प्रकृति का नियम है। ऑर्टिफिशयल इंटेलिजेंस मानव जीवन को आसान बनाने व उत्पादकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण साधन साबित हो रहा है। अपने व्यापक अनुप्रयोग के साथ एआई और मशीन लर्निंग जीवन के सभी पहलुओं को छू रहा है। हेल्थ केयर, एजूकेशन, एग्रीकल्चर, इंफ्रास्ट्रक्चर, स्मार्ट सिटी, स्मार्ट मोबिलिटी व ट्रांसपोर्टेशन आदि क्षेत्रों में एआई और मशीन लर्निंग हमारी दक्षता व कार्यक्षमता में व्यापक स्तर पर सुधार के अनेक अवसर प्रस्तुत कर रहा है।

राष्ट्रपति ने कहा कि भारत सरकार ने 2018 में एआई के लिए राष्ट्रीय रणनीति प्रकाशित की थी। यूपी सरकार ने भी प्रमुख शहरों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी हब के रूप में विकसित करने के लिए योगदान प्रारंभ किया है। एआई व अन्य समकालीन तकनीकी विकास असीमित, अभूतपूर्व डवलपमेंटल एवं ट्रांसफरमेटिव संभावनाएं प्रदान करता है। आवश्यक है कि एआई प्रयोग के साथ उत्पन्न नैतिक दुविधाओं का निराकरण सबसे पहले हो। चाहे आटोमेशन के कारण उत्पन्न रोजगार की समस्या हो या आर्थिक असमानता की चौड़ी होती खाई या फिर एआई के परिणामों में आने वाले मानवीय पूर्वाग्रह, हमें हर समस्या के लिए रचनात्मक हल ढूंढना होगा। सुनिश्चित करना होगा कि एआई के साथ इमोशनल इंटेलिजेंस को भी महत्व दें। एआई साध्य नहीं, बल्कि साधन है। जिसका उद्देश्य मानव जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने में हो। हमारे प्रत्येक निर्णय से सबसे निचले पायदान पर खड़ा व्यक्ति भी लाभान्वित हो।

सीएम योगी बोले, यूपी बन रहा है डाटा सेंटर का हब

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश डाटा सेंटर का हब बन रहा है। उन्होंने कहा कि फरवरी 2023 में आयोजित हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से प्रदेश को 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इसमें कई प्रस्ताव सेमीकंडक्टर बनाने की इकाई और इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग के विकास से संबंधित हैं। हमारे युवा इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। सीएम योगी ने कहा कि पिछले साढ़े नौ वर्षों में भारत ने अपनी युवा ऊर्जा के लिए संभावनाओं के द्वारा खोले हैं। इसी का नतीजा है कि हर क्षेत्र में देश की तस्वीर बदली है।

315 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की गईं

समारोह में 315 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की गईं। बीटेक इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम के 2018 सत्र के 65 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की गईं। साथ ही वर्ष 2019 बैच के बीटेक इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर साइंस पाठ्यक्रम के कुल 147 स्टूडेंट्स को डिग्री दी गई। इसके अलावा 2020 बैच के कंप्यूटर साइंस पाठ्यक्रम के 23 स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान की गई। साथ ही एमटेक कंप्यूटर साइंस 2021 बैच के 27, एमबीए डिजिटल बिजनेस 2020 बैच के 22 और 2021 बैच के 20 स्टूडेंट्स को डिग्री दी गई। वहीं पीजी डिप्लोमा इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग में वर्ष 2020 और 2021 के दो स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान की गई।