दुर्गा पूजा में नहीं थे पैसे तो दोस्तों के साथ मिलकर लूट की घटना को दिया था अंजाम, एक अपराधी गिरफ्तार, पूर्व में 4 अपराधी जा चुके है जेल
गया। बिहार के गया में कोंच थाना की पुलिस ने लूट कांड के मामले में एक अपराध कमी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराध कमी शगुन कुमार है जो औरंगाबाद जिले का रहना वाला है.
इसकी जानकारी गया के प्रभारी एसएसपी हिमांशु कुमार ने प्रेस रिलीज जारी कर दी है। प्रभारी एसएसपी हिमांशु कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 अक्टूबर 2023 को लिखित आवेदन दिया गया था कि समूह का पैसा का कलेक्शन करके लौट रहे थे इसी दौरान अज्ञात अपराधियों के द्वारा मारपीट करते हुए कलेक्शन किए गए 23 हजार रुपया, मोबाइल एवं मोटरसाइकिल को लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।
इस संबंध में कोच थाना में कांड संख्या 485/23 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ की गई। इस मामले को काफी गंभीरता से लिया गया और अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए टिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें कोंच थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी को शामिल किया गया। इस दौरान गठित टीम के द्वारा छापेमारी कर इस कांड के आप्राथमिकी अपराध कमी शगुन कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराध कमी से पूछताछ किया गया तो उसने अपनी इस घटना में संलिप्ता को स्वीकार किया है। गिरफ्तार अपराध कमी ने बताया कि दुर्गा पूजा में खर्च करने के लिए पैसे नहीं था इसलिए दोस्तों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिए थे। पूछताछ के बाद जेल भेजा गया है। इस घटना में पूर्व में 4 अपराध कमी को गिरफ्तार कर जेल दिया गया है।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Dec 12 2023, 09:58