lucknow

Dec 11 2023, 21:18

*नेताजी सुभाष चंद्र बोस पीजी कॉलेज में भाषा संगम का हुआ आयोजन*

लखनऊ। स्थानीय महाविद्यालय नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय अलीगंज लखनऊ में सोमवार को “भारतीय भाषा दिवस” के अवसर पर “एक भारत श्रेष्ठ भारत” क्लब के तत्वावधान में “भाषा संगम एवम् उत्सव” का आयोजन किया गया।

प्राचार्य प्रो अनुराधा तिवारी के मार्गदर्शन में एवं डॉ पूनम ईबीएसबी नोडल अधिकारी के कुशल नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अंजनी कुमार पांडेय, आईआरएस, भारत सरकार उपस्थित रहे। इस अवसर पर छात्राओं ने भारत के विभिन्न प्रांतों की पारंपरिक वेशभूषा में एवं प्रांतीय भाषा में अपनी प्रस्तुतियाँ दी। कार्यक्रम का प्रारंभ राष्ट्रगान, दीपप्रजावलन एवं डॉ राजीव यादव द्वारा विषय प्रस्तावना के साथ हुआ।

मुख्य अतिथि अंजनी कुमार पांडेय ने अपने उद्बोबोधन में मातृभाषा की महत्ता रेखांकित करते हुए कहा कि “मातृभाषा हमारी आत्मा की भाषा होती है जो निरंतर, चिरस्थायी एवं शाश्वत है इसलिए प्रत्येक भारतीय भाषा को समृद्ध किया जाना चाहिए।

प्राचार्य प्रो अनुराधा तिवारी ने भारतीय भाषाओं की पृष्ठभूमि को रेखांकित करते हुए बताया कि “कई क्षेत्रीय एवं प्रांतीय भाषाऐं सीखने से हमारे बुद्धि और कौशल का विकास होता है इसलिए हमें कई भाषायें सीखनी चाहिए।” उक्त कार्यक्रम में कंचन यादव एवं शताक्षी यादव प्रथम, कीर्ति सिंह द्वितीय, अनुष्का सिंह तृतीय स्थान पर रही। 

साथ ही महाविद्यालय के प्राध्यापकों डॉ अरविंद एवं डॉ राहुल ने भी भोजपुरी एवं संस्कृत भाषाओं में अपनी प्रस्तुतियाँ दी। साथ ही मुख्यअतिथि द्वारा महाविद्यालय में मेडिटेशन स्थल का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर ईबीएसबी क्लब के समस्त सदस्य प्रो विनीता लाल, डॉ रोशनी सिंह, डॉ अरविंद, डॉ राहुल समेत महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ राजीव यादव द्वारा किया गया।

lucknow

Dec 11 2023, 21:15

*महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलकर अमृत काल में देश की प्रगति में प्रभावी योगदान दें विद्यार्थी: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू*

लखनऊ।भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को वाराणसी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 45वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप सम्मिलित हुईं। इस अवसर पर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की गरिमामयी उपस्थिति रही।दीक्षांत समारोह में 65 गोल्ड मेडल और 77,692 छात्र-छात्राओं को डिग्री का वितरण किया गया। 65 में से 51 छात्राओं तथा 14 छात्रों ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। कुल गोल्ड मेडल प्राप्त करने वालों में 78 प्रतिशत संख्या छात्राओं की है। स्नातक में 57 प्रतिशत व स्नातकोत्तर में 68 प्रतिशत उपाधियां छात्राओं ने प्राप्त की।

इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों में बेटियों के बेहतर प्रदर्शन में विकसित भारत और बेहतर समाज की झलक दिखाई देती है। उन्होंने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित देश के रूप में स्थापित करने के राष्ट्रीय संकल्प को पूरा करने में विद्यापीठ के विद्यार्थियों और आचार्यों की भविष्य में महत्वपूर्ण भूमिका बतायी।

इस अवसर पर राष्ट्रपति जी ने कहा कि दो भारत रत्नों का इस संस्थान से जुड़ना महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की गौरवशाली विरासत का प्रमाण है। भारत रत्न डॉ. भगवान दास इस विद्यापीठ के पहले कुलपति थे और पूर्व प्रधान मंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री इस संस्था के पहले बैच के छात्र थे। उन्होंने कहा कि इस संस्थान के विद्यार्थियों से अपेक्षा है कि वे शास्त्री जी के जीवन मूल्यों को अपने आचरण में अपनायें।

राष्ट्रपति ने कहा कि इस विद्यापीठ की यात्रा देश की आजादी से 26 साल पहले गांधीजी की परिकल्पना के अनुसार आत्मनिर्भरता और स्वराज के लक्ष्यों के साथ शुरू हुई थी। असहयोग आंदोलन से जन्मी संस्था के रूप में यह विश्वविद्यालय हमारे महान स्वतंत्रता संग्राम का जीवंत प्रतीक है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के सभी छात्र स्वतंत्रता संग्राम के राष्ट्रीय आदर्शों के ध्वजवाहक हैं।

राष्ट्रपति ने कहा कि काशी विद्यापीठ का नाम महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ रखने के पीछे का उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम के आदर्शों के प्रति सम्मान व्यक्त करना है। उन आदर्शों पर चलकर अमृत काल में देश की प्रगति में प्रभावी योगदान देना ही विद्यापीठ के राष्ट्र-निर्माण संस्थापकों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

राष्ट्रपति ने कहा कि वाराणसी प्राचीन काल से ही भारतीय ज्ञान परंपरा का केंद्र रहा है। आज भी इस शहर की संस्थाएँ आधुनिक ज्ञान-विज्ञान के प्रचार-प्रसार में अपना योगदान दे रही हैं। उन्होंने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों और शिक्षकों से ज्ञान के केंद्र की परंपरा को बनाए रखते हुए अपने संस्थान के गौरव को समृद्ध करते रहने का आग्रह किया।

इस अवसर पर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने दीक्षांत समारोह में उपाधि/पदक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं व बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

राज्यपाल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिनंदन करते हुए उन्हें गरीब, कमजोर व महिलाओं के लिए आशा की किरण व प्रेरणा स्रोत तथा महिलाओं के सशक्तिकरण की मिसाल बताया। राज्यपाल ने काशी को आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक धरती बताते हुए काशी की सेवा, स्वाद, संस्कृति और संगीत की प्रशंसा की और कहा कि जी-20 में वाराणसी आये विदेशी मेहमानों को इसने आकृष्ट किया। उन्होंने काशी को देश की सांस्कृतिक राजधानी बताते हुए काशी के उत्सव, गीत, संगीत आदि की भी चर्चा की। इस क्रम में राज्यपाल जी ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की चर्चा करते हुए कहा कि इसके अंतर्गत मूल विषय, वैकल्पिक विषय और कौशल विकास के साथ नैतिकता तथा भारतीय ज्ञान परंपरा की शिक्षा को भी शामिल किया गया है, जिससे सामाजिक संरचना के नए प्रतिमान स्थापित होंगे। उन्होंने विद्यापीठ द्वारा समाज उपयोगी शोध कार्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाई जा रही शोध परियोजना की प्रशंसा करते हुए विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न संस्थाओं के साथ शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में किए गए एमओयू पर हर्ष व्यक्त किया।

राज्यपाल ने युवाओं को देश की अर्थव्यवस्था और विकास हेतु भविष्य का चालक बताते हुए कहा कि युवाओं को शिक्षा कौशल और मूल्यों के माध्यम से उत्पादक मानव संसाधन के रूप में परिवर्तित किया जाना चाहिए। उन्होंने नव-प्रवर्तन के क्षेत्र में भारतीय गणितज्ञ भास्कराचार्य के प्रयासों को सराहनीय बताया तथा भारत को शून्य, योग व आयुर्वेद का जनक बताया।

राज्यपाल जी ने विश्वविद्यालय द्वारा अनूठी पहल के रूप में लैंगिक समानता हेतु एक ट्रांसजेंडर सेल की स्थापना को प्रशंसनीय बताया। उन्होंने विश्वविद्यालय से भिक्षावृति में संलग्न बच्चों को शिक्षा की ओर उन्मुख करने हेतु अपील की तथा इस दिशा में कार्य करने हेतु स्वयं सेवी संस्था उम्मीद के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों से नये भारत के निर्माण में सहभागी बनने व सभी कौशलों में निपुण होने की अपील की।

राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर को अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों का केंद्र होना चाहिए, जिससे छात्र छात्राएं नवीनतम प्रौद्योगिकी के साथ जुड़ सकें। उन्होंने विद्यार्थियों को अच्छे उद्यमी बनने व दूसरों के लिए रोजगार के अवसर सृजन करने का आह्वान किया। उन्होंने समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान को एक जिम्मेदारी बताया। उन्होंने कहा कि मजबूत, जीवंत व समावेशी भारत बनाने के लिए सभी को समान रूप से मजबूत होना होगा।

इस अवसर पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी, विश्वविद्यालय के कार्य परिषद, विद्या परिषद, उपाधि प्राप्तकर्ता, छात्र एवं छात्राएं तथा अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।

lucknow

Dec 11 2023, 18:35

*सूचना निदेशक शिशिर का जन्मदिन पत्रकारों ने बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया*

लखनऊ। सोमवार को सूचना निदेशक शिशिर सिंह(आईएएस)का जन्मदिन बड़े ही उत्साह, उमंग व उल्लास के साथ पत्रकारों ने मनाया। पत्रकारों ने शिशिर को जन्मदिन की हार्दिक बधाई देते हुए उनके स्वस्थ व दीघार्यु जीवन की कामना की। इस अवसर पर सूचना विभाग में बड़ी संख्या में पत्रकारों ने अपने लोकप्रिय सूचना निदेशक को पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह,शॉल व मिष्ठान्न भेंट किया।

इस अवसर पर शिशिर ने पत्रकारों के साथ केक काटकर एवं मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर पत्रकारों ने ईश्वर से सूचना निदेशक शिशिर के स्वस्थ, सुखी व दीघार्यु जीवन की प्रार्थना करते हुए कामना की कि वे लम्बे समय तक प्रदेश की सेवा करते रहें।उनके कुशल नेतृत्व में पत्रकार साथियों की भी उन्नति हो और उनकी जायज मांगो पर उचित निर्णय हों।

इस अवसर पर शिव शरण सिंह सचिव उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति, अपर सूचना निदेशक अंशुमान राम त्रिपाठी,जे पी सिंह, परशुराम मौर्या,वरिष्ठ पत्रकार अविनाश शुक्ला,अशोक नवरत्न, अब्दुल वहीद, जुबैर अहमद, देवराज सिंह,एंथोनी सिंह, शिव विजय सिंह,भारत सिंह,अजीज सिद्दीकी, रजा रिजवी,विनीत गुप्ता,राकेश शुक्ला,के के सिंह,नजम अहसन, आलोक गुप्ता,अजय सिंह,सुनील, छायाकार आरिफ मुकीम,ओंकार शुक्ला, पवन गुप्ता , शहरयार खान, विजय मिश्रा, खुर्रम निजामी, राकेश शुक्ला,अंब्रिश सिंह, अनूप सिंह, गौरव सिंह, खालिद सिद्दीकी, पवन सिंह,तमन्ना अंजुम,कवंजीत सिंह के साथ ही भारी संख्या में पत्रकारगण और सूचना विभाग के कपिल सिंह प्रमोद ,संदीप ओझा,राहुल आदि मौजूद थे।

इस मौके पर शिव शरण सिंह सचिव उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति, वरिष्ठ पत्रकार जुबैर अहमद एवं अब्दुल वहीद ने कहा कि शिशिर के नेतृत्व में प्रदेश का सूचना निदेशालय नई ऊँचाइयों को छू रहा है और पत्रकारों के हित संरक्षण में भी शिशिर अतुलनीय भूमिका निभा रहे हैं। परमपिता परमात्मा से यही कामना है कि शिशिर सदैव स्वस्थ व सानन्द रहें और दीघार्यु हों।शिशिर के नेतृत्व में प्रदेश का सूचना निदेशालय नई ऊँचाइयों को छूकर उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

lucknow

Dec 11 2023, 17:23

*भावनाओं को समझना शब्दों से ज्यादा जरूरी: प्रोफेसर सीमा सिंह*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के मानविकी विद्या शाखा के तत्वावधान में सोमवार को महाकवि सुब्रमण्यम भारती की जयंती के अवसर पर भारतीय भाषा उत्सव का आयोजन किया गया। सरस्वती परिसर स्थित लोकमान्य तिलक शास्त्रार्थ सभागार में इस अवसर पर संगोष्ठी एवं गीत गायन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रोफेसर सीमा से सिंह ने कहा कि अशाब्दिक सम्प्रेषण शाब्दिक सम्प्रेषण से ज्यादा असर डालता है। भावनाओं को समझना शब्दों से ज्यादा जरूरी है।प्रोफेसर सीमा सिंह ने कहा कि भाषा अभिव्यक्ति का माध्यम है एवं किसी वाक्य को बोलते समय भाव उस वाक्य का अर्थ बदल देता है।

प्रोफेसर सिंह ने कहा कि मॉ और भाषा का गहरा रिश्ता है। जिसे हम मातृ भाषा कहते हैं। इसी मातृ भाषा से हम बचपन से जुड़ते हैं और बड़े होने के बाद हमारी भाषा में विभिन्न भाषाओं के शब्द समावेशित हो जाते हैं। शिक्षक का कर्तव्य है कि वह अध्ययन सामग्री को जटिल शब्दों की अपेक्षा सरल शब्दों में प्रस्तुत करें। प्रोफेसर सिंह ने कहा कि भाषा में टोन का बहुत बड़ा महत्व होता है। भाषा में लयबद्धता का होना व्यक्तित्व का परिचायक है। भाषा ऐसी होनी चाहिए जिससे सम्प्रेषण आसानी से हो जाए।

प्रारंभ में समारोह के समन्वयक और मानविकी विद्या शाखा के निदेशक प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी ने वाचिक स्वागत किया। संयोजक प्रोफेसर विनोद कुमार गुप्ता ने विषय प्रवर्तन किया। समारोह का संचालन डॉक्टर अब्दुल रहमान तथा धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने किया। इस अवसर पर प्रोफेसर एस पी तिवारी, प्रोफेसर रुचि बाजपेई, प्रोफेसर विनोद कुमार गुप्ता, डॉ साधना श्रीवास्तव, डॉ अतुल कुमार मिश्रा, डॉ अब्दुर्रहमान फैसल, डॉ सफीना समावी आदि ने विचार, गीत एवं नज्म प्रस्तुत किया। समारोह में विश्वविद्यालय के निदेशकगण, आचार्यगण, सह-आचार्य, सहायक आचार्य एवं शोधार्थियों ने प्रतिभाग किया।

lucknow

Dec 11 2023, 17:19

*आरडीएसएस योजना में तेजी लाने के लिये कार्यदायी संस्थाओं को सख्त चेतावनी*

लखनऊ। रिवैम्पड वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) के तहत प्रदेश में चल रहे विद्युत सुदृढीकरण के विभिन्न कार्यों में गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए उप्र पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार गोयल ने सोमवार को कार्यदायी संस्थाओं के जमकर पेंच कसे।

कार्यो में धीमी प्रगति के कारण उन्होंने अनेक कार्यदायी संस्थाओं को सख्त चेतावनी दी। कार्यदायी संस्था पेस डिजिटेक, मेसर्स यूनिर्वसल, अशोका बिल्डिकान तथा एलएनटी को नोटिस भेजने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि यदि 15 दिन में इन्होंने अपने कार्य में सुधार नहीं किया तो इनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

शक्ति भवन में आयोजित बैठक में उन्होनें निर्देशित किया कि इस योजना में कराये जाने वाले कार्यों में गुणवत्ता से समझौता और शिथिलता बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जायेगी, जो कार्यदायी संस्थायें अच्छा कार्य करेगी उन्हें प्रोत्साहित तथा पूरा सहयोग दिया जायेगा, लेकिन जिनका कार्य संतोषजनक या निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं पाया जायेगा। उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

अध्यक्ष ने कहा कि फीडर अलग करने के कार्यों को समय से पूर्ण किया जाये। इसी तरह यदि कहीं आपूर्ति सामग्री मानक के अनुरूप नहीं है तो जिसने सामग्री दी है। उस पर जुर्माना लगाया जाये। उन्होंने कहा कि सामग्री एवं कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजना कार्यान्वयन में सामग्री की कमी न हो इसके लिये समय से सामग्री क्रय करते रहें।

अध्यक्ष ने प्रदेश के समस्त जनपदों के साथ-2 बस्ती, सिद्धार्थ नगर, सन्त कबीर नगर, मऊ, आजमगढ़ तथा बलिया में योजना की मानीटरिंग को और तेज करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मुख्य अभियन्ता प्रतिदिन कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे और रिपोर्ट सीधे अध्यक्ष को भेजेगें।

अध्यक्ष ने कहा कि सभी कार्यों में क्वालिटी कंट्रोल, तथा वर्कमैनशिप पर विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने कहा कि हमारे अभियन्ता काफी अनुभवी है। उन्हें पता है कि कार्य को कैसे बेहतर ढ़ग से कराया जाना है।

इफ्रास्ट्रक्चर विकास बेहतर होना चाहिए। अध्यक्ष नें कहा कि प्रबन्ध निदेशक अपनें स्तर से सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि काम तेजी से करायें और भुगतान भी तेजी से करें। इससे कार्य की प्रगति और तेज होगी।

अध्यक्ष ने कहा कि कार्यदायी संस्था के किसी व्यक्ति को यदि कोई समस्या है तो वो प्रबन्ध निदेशक को अवगत करायें और उसकी सूचना मुझे भी दे।

उन्होनें कहा कि हमारा उद्देश्य कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा कराना होना चाहिए। कार्य करने वाली संस्थाऐं भी हमारी सहयोगी हैं। उनको अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलना चाहिए।

बैठक में कारपोरेशन के प्रबन्ध निदेशक पंकज कुमार, कार्यदायी संस्था, एलएण्डटी, जैक्शन, ल्यूमिनो, मोन्टेकारलो, राज कारपोरेशन, लेसर पावर, पेस डिजिटेक, एनसीसी, यूनीवर्सल मेपइंजीनियरिंग, केईआई इंडस्ट्रीज, अशोका बिल्डकान, सालासर टेक्नोलोजी, जेएसपी प्रोजेक्ट तथा कैपिटल इलेक्ट्रिकल आदि तथा कारपोरेशन के अधिकारी तथा सभी डिस्काम के प्रबन्ध निदेशक वीडियो कान्फ्रेसिंग पर उपस्थित थे।

lucknow

Dec 11 2023, 17:06

*अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने हज यात्रा 2024 के सम्बंध में की बैठक*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने सोमवार को यहां विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में हज यात्रा-2024 की व्यवस्थाओं के सम्बंध में समीक्षा बैठक की।

उन्होंने निर्देश दिये कि हज आवेदन के लिए विस्तृत गाइडलाइन्स का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय, ताकि हज आवेदकों को आवेदन करने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि हज यात्रा 2024 के लिए सभी तैयारियां अभी से शुरू कर दी जायें और हज यात्रा के कार्यों में किसी भी स्तर पर कोई भी लापरवाही या कमी न होने दी जाय।

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने निर्देश दिया कि हज आवेदकों की सुविधा के लिए जिला स्तर पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों द्वारा हज सुविधा केन्द्र स्थापित कराया जाय। इसके साथ ही हज सत्र के कार्यों के सुनियोजित एवं सुव्यवस्थित क्रियान्वयन के लिए कर्मियों के मध्य कार्य आवंटित किया जाय।

हज आवेदन की प्रोसेसिंग से सम्बंधित कार्यों को सुचारू एवं सफलतापूर्वक सम्पादित करने के लि सम्बंधित कर्मचारियों के मध्य जनपदवार आवंटन भी किया जाय। हज सत्र 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई की वेबसाइट-https://hajcommittee.gov.in व मोबाइल एप ‘‘हज सुविधा’’ पर 04 दिसम्बर से आरम्भ होकर 20 दिसम्बर, 2023 तक भरे जा सकेंगे।

बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि हज यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाय ताकि बिना किसी बाधा के हज यात्रा 2024 सकुशल सम्पन्न हो सके।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रदेश से जाने वाले हज यात्रियों की यात्रा सुखद हो, इसलिए प्रत्येक स्तर पर सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण किया जाय और यदि कहीं कोई कमी दृष्टिगत होती है तो उससे तत्काल अवगत कराते हुए उसका निराकरण कराया जाय।

बैठक में अपर मुख्य सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, मोनिका एस गर्ग ने मंत्री को हज यात्रा 2024 के सम्बंध में की जा रही व्यवस्थाओं से अवगत कराया और उन्हें आश्वस्त किया कि उनसे प्राप्त दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।

बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय की निदेशक जे रीभा, विशेष सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण तथा हज समिति के सचिव एसपी तिवारी उपस्थित थे।

lucknow

Dec 11 2023, 17:01

*गाजियाबाद के एक मॉल में बिना लाइसेंस के परोसी जा रही बीयर पर आबकारी विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने के लिए लगातार चेकिंग एवं छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में सैंथिल पांडियन सी, आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा अवगत कराया गया कि 11 दिसम्बर, 2023 को जनपद गाजियाबाद की आबकारी टीम द्वारा थाना- इन्दिरापुरम अन्तर्गत आदित्य मॉल के द्वितीय तल पर स्थित द रॉक क्लब रेस्टोरेंट पर दबिश की कार्यवाही की गयी।

इस रेस्टोरेंट से उत्तर प्रदेश राज्य में बिक्री के लिए अनुमन्य कार्ल्सबर्ग स्मूथ बीयर की 28 भरी एंव 17 खाली बोतलें (प्रत्येक 330एम.एल.) एवं ब्रीजर केनबरी की 06 भरी 01 खाली बोतलें (प्रत्येक 275एम.एल.) (कुल 10.89 ब.ली.) बरामद हुई। रेस्टोरेंट संचालक द्वारा बिना लाइसेंस परमिट अवैध रूप से बीयर की बिक्री किये जाने एंव बीयर पिलाए जाने के कारण इस रेस्टोरेंट के संचालक एवं उनके तीन अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा-60 एंव रेस्टोरेंट अधिनियम की धारा-10 के तहत थाना-इन्दिरापुरम में मुकदमा पंजीकृत कराते हुए चारों अभियुक्तों को जेल भेजा गया।

आबकारी आयुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि माह दिसम्बर, 2023 में अब तक विभाग द्वारा 2,411 मुकदमें पंजीकृत किये गये, जिसके तहत लगभग 55,460 ब.ली. अवैध शराब की बरामदगी की गयी। अवैध शराब के कारोबार में संलग्न 621 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के साथ-साथ आईपीसी की सुसंगत धाराओं में कठोर कार्यवाही करायी गई। इस दौरान तस्करी में प्रयुक्त 103 वाहन भी जब्त किये गये।

आबकारी आयुक्त द्वारा आगे यह भी बताया गया कि अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री विरुद्ध छापेमारी की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी तथा इन कार्यों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।

प्रदेश के सीमावर्ती जनपदों में गैर प्रान्तों से तस्करी के सम्भावित सभी मार्गों पर चौकसी बरतते हुए लगातार रोड चेकिंग कराई जा रही है। इसके साथ ही आबकारी दुकानों पर नियमित चेकिंग की कार्यवाही भी कराई जा रही है।

प्रदेश में ऐसे रेस्टॉरेन्ट मैरिज हॉल, जिनके द्वारा बिना ओकेजनल बार लाइसेंस प्राप्त किये शराब परोसे जाने की शिकायत अथवा प्रकरण संज्ञान में आने पर रेस्टोरेन्ट तथा रेस्टोरेन्ट के मालिक के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने के भी निर्देश क्षेत्रीय अधिकारियों को दिये गये हैं।

अवैध शराब के निर्माण, बिकी और तस्करी के संबंध में जन सामान्य से सूचनायें प्राप्त करने के लिये आबकारी मुख्यालय, प्रयागराज में टोल फ्री नम्बर 14405 और व्हाट्सएप नंबर 9454466019 कार्यरत है, जो 24×7 क्रियाशील है।

lucknow

Dec 11 2023, 16:45

*आज और कल लखनऊ में रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, रूट डायवर्जन प्लान देखकर निकलें घर से*

लखनऊ । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज और कल लखनऊ में हैं। आज शाम पांच बजे वे गोमतीनगर स्थित डिवाइन हार्ट अस्पताल के कार्यक्रम में शामिल होंगी जबकि कल सुबह 11 बजे से होने वाले ट्रिपल आईटी के दीक्षांत समारोह में भी वे शामिल होंगी। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था में बदलाव किए हैं। सोमवार को डायवर्जन व्यवस्था सुबह 10 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक लागू रहेगा। वहीं मंगलवार को सुबह आठ बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक यातायात बदला रहेगा। 

छोटे वाहनों का डायवर्जन व्यवस्था

राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर सुबह दस बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक इस प्रकार रहेगी यातायात व्यवस्था। अमौसी वीआईपी मोड़ से आने वाला सामान्य यातायात अमौसी एयरपोर्ट (बैरियर) तिराहे से अमौसी वीआईपी गेट की ओर नही जा सकेंगे, बल्कि यह अमौसी एयरपोर्ट (बैरियर) तिराहे से दाहिने इण्टर नेशनल व डोमेस्टिक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।शहीद पथ मोड़ कानपुर रोड से शहीद पथ पर सामान्य यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात पुरानी चुंगी तिराहा, पिकेडली तिराहा, बाराबिरवा चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

रायबरेली रोड तेलीबाग चौराहा की तरफ से आने वाला सामान्य यातायात शहीद पथ पर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात तेलीबाग चौराहा व पीजीआई तिराहा, मोहनलालगंज कस्बा तिराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा। सुल्तानपुर रोड से आने वाला सामान्य यातायात शहीद पथ पर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात अर्जुनगंज बाजार, कैण्ट होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा। चिनहट तिराहा की तरफ से आने वाला सामान्य यातायात कठौता चौराहा व तखवा चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात चिनहट तिराहे से सीधे न्यू हाईकोर्ट मोड़ व पॉलीटेक्निक चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

 कमता तिराहे से शहीद पथ पर सामान्य यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात न्यू हाईकोर्ट मोड़, पॉलीटेक्निक चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा। बन्दरियाबाग चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात गोल्फ क्लब चौराहा या लालबत्ती चौराहा, लालबहादुर शास्त्री तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।डीएसओ चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात पार्क रोड या सिसेण्डी तिराहा, लालबहादुर शास्त्री तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

रोडवेज व सिटी बसों का इस प्रकार रहेगा डायवर्जन

शहीद पथ मोड़ कानपुर रोड से रोडवेज सिटी बसे शहीद पथ होते हुये रमाबाई अम्बेडकर मैदान, अहिमामऊ शहीद पथ की ओर नहीं जा सकेगे, बल्कि यह वाहन बाराबिरवा चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। उतरेठिया शहीद पथ पुल चौराहे से रोडवेज व सिटी बसे उतरेठिया चौराहा से शहीद पथ पर नही जा सकेगे, बल्कि यह वाहन पीजीआई तिराहा अथवा तेलीबाग पुल चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। सुल्तानपुर रोड की ओर से आने वाले रोडवेज व सिटी बसे अहिमामऊ चौराहा से शहीद पथ पर नही जा सकेगे, बल्कि यह वाहन कैण्ट होकर अपने गंतब्य को जा सकेगा। 

कमता शहीद पथ तिराहे से बसे शहीद पथ होकर नही जा सकेगा, बल्कि यह वाहन विजयीपुर अण्डरपास, इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा, समतामूलक चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा। चिनहट तिराहा की तरफ से आने वाले रोडवेज व सिटी बसें कठौता चौराहा/तखवा चौराहा की तरफ नही जा सकेगा, बल्कि यह वाहन चिनहट तिराहे से सीधे न्यू हाईकोर्ट मोड़ पॉलीटेक्निक चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।हनीमैन चौराहा से तखवा तिराहे की तरफ रोडवेज व सिटी बसे नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात हुसड़िया चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा। 

बन्दरियाबाग चौराहे से आने वाले रोडवेज व सिटी बसें राजभवन की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह वाहन लालबत्ती चौराहा या गोल्फ क्लब चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। 8. हजरतगंज चौराहे से आने वाले रोडवेज व सिटी बसें डीएसओ चौराहा, राजभवन की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह वाहन सिकन्दरबाग चौराहा या रॉयल होटल चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। गाँधी सेतु (1090) चौराहे से रोडवेज व सिटी बसें गोल्फ क्लब चौराहे की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह वाहन दैनिक जागरण चौराहा, सिकन्दरबाग चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

मार्ग पर किसी प्रकार के वाहन ठेले-खुमचे आदि नहीं रहेगा

वीवीआईपी आगमन के दौरान आगमन व वैकल्पिक मार्ग पर किसी प्रकार के वाहन ठेले-खुमचे आदि नहीं रहेगें। सामान्य यातायात हेतु प्रदान डायवर्जन मार्ग के अतिरिक्त यदि किसी जन-समान्य की चिकीत्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस व स्थानीय पुलिस द्वारा वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर- 9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे स्वागत

 

रक्षामंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह भी आज शहर में रहेंगे। भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि रक्षामंत्री एक दिवसीय दौरे पर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। रक्षामंत्री अमौसी एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का स्वागत करेंगे। इसके बाद वे डिवाइन हार्ट हॉस्पिटल की 27वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति के साथ शामिल होंगे। कार्यक्रम की समाप्ति केबाद वे शाम 06:40 बजे रवाना होंगे और चौक, सोंधी टोला स्थित पूर्व मंत्री स्व आशुतोष टंडन के आवास पर जाएंगे। रक्षामंत्री रात 8:35 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे ।

lucknow

Dec 10 2023, 19:47

राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर मंडलायुक्त ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

लखनऊ। राष्ट्रपति के आगमन के दृष्टिगत की जा रही व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के उद्देश्य से मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने शहीद पथ, एयरपोर्ट व आईजीपी कार्यक्रम स्थलो का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी व्यवस्थाएं ससमय पूर्ण करा लिया जाये। उन्होंने एलडीए, नगर निगम व पीडब्ल्यूडी द्वारा किये जा रहे साज-सज्जा कार्यों की सराहना की। मंडलायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि पूर्व में लाइटिंग के किए गए कार्यों को खूबसूरती के साथ मेंटेनेंस करते हुए व्यवस्थित रखें साथ ही पूर्व में किए गए हॉर्टिकल्चर कार्यों को भी एलडीए व नगर निगम द्वारा संयोजित तरीके से व्यवस्थित रखा जाए।

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने सेतू निगम के संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सेतु निगम ब्रिज के कुछ स्थानों पर व्यू-कटर उजड़े हुए हैं। उनको तत्काल सही करा लिया जाए। एनएचआई की ओर से शहीद पथ पर जो रेलिंग बदली जा रही है। उन कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने लेसा के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी स्ट्रीट लाइटों की प्रॉपर-वे में चेकिंग करते हुए अव्यवस्थित लाइटों/झालरों को सही किया जाए।

lucknow

Dec 10 2023, 16:12

आईआरसीटीसी द्वारा भारत गौरव विशेष ट्रेन-07 ज्योतिर्लिंग यात्रा का संचालन

लखनऊ। इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन लि. (आईआरसीटीसी) की ओर से योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा 07 ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा का संचालन किया जा रहा है। इस यात्रा में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराये जायेंगे।

इस यात्रा के मुख्य आर्कषण निम्नवत हैंः

1. कवर किए गए गंतव्य-

ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग

2. श्रेणी अनुसार कुल बर्थों की सं0 767- 02 एसी (कुल 49 सीटें), 03 एसी (कुल 70 सीटें)एवं स्लीपर (कुल 648 सीटें)

3. उतरने/चढने के स्टेशन- योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहाँपुर, हरदोई, लखनऊ, कानपुर, उरई, वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी ललितपुर स्टेशन

4. यात्रा तिथि- 09.01.2024 से 18.01.2024 तक 09 रात्रि एवं 10 दिन

सुविधायें- इस पैकेज में 02 एसी, 03 एसी एवं स्लीपर क्लास यात्रा, नाश्ता एवं दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, एसी/नान एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण सम्मिलित है।

इकोनामी श्रेणी (स्लीपर क्लासं) में पैकेज का मूल्य रू= 19000/- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू0- 17900/- है। (स्लीपर क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर नॉन एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था)

स्टैंडर्ड श्रेणी (3एसी क्लास) में पैकेज का मूल्य रू- 31900 /- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू- 30600 /- है। (3एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था)

कम्फर्ट श्रेणी (2एसी क्लास) में पैकेज का मूल्य रू- 42350/- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू0- 40800 /- है। (2एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था).

इसमे LTC एवं EMI (रू-917/- प्रति माह से शुरू) की सुविघा भी उपलब्घ है। ईएमआई की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी एवं गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है।

इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी। उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से आॅनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे।

अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है:

देहरादून: 8287930665/ 8650930962

मुरादाबाद: 8285469807

लखनऊ- 8287930913/8287930908/8287930906/8287930902

कानपुर: 8595924298/ 82879 30930

झाँसी : 8595924291/8595924272