*आरडीएसएस योजना में तेजी लाने के लिये कार्यदायी संस्थाओं को सख्त चेतावनी*
लखनऊ। रिवैम्पड वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) के तहत प्रदेश में चल रहे विद्युत सुदृढीकरण के विभिन्न कार्यों में गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए उप्र पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार गोयल ने सोमवार को कार्यदायी संस्थाओं के जमकर पेंच कसे।
कार्यो में धीमी प्रगति के कारण उन्होंने अनेक कार्यदायी संस्थाओं को सख्त चेतावनी दी। कार्यदायी संस्था पेस डिजिटेक, मेसर्स यूनिर्वसल, अशोका बिल्डिकान तथा एलएनटी को नोटिस भेजने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि यदि 15 दिन में इन्होंने अपने कार्य में सुधार नहीं किया तो इनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
शक्ति भवन में आयोजित बैठक में उन्होनें निर्देशित किया कि इस योजना में कराये जाने वाले कार्यों में गुणवत्ता से समझौता और शिथिलता बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जायेगी, जो कार्यदायी संस्थायें अच्छा कार्य करेगी उन्हें प्रोत्साहित तथा पूरा सहयोग दिया जायेगा, लेकिन जिनका कार्य संतोषजनक या निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं पाया जायेगा। उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
अध्यक्ष ने कहा कि फीडर अलग करने के कार्यों को समय से पूर्ण किया जाये। इसी तरह यदि कहीं आपूर्ति सामग्री मानक के अनुरूप नहीं है तो जिसने सामग्री दी है। उस पर जुर्माना लगाया जाये। उन्होंने कहा कि सामग्री एवं कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजना कार्यान्वयन में सामग्री की कमी न हो इसके लिये समय से सामग्री क्रय करते रहें।
अध्यक्ष ने प्रदेश के समस्त जनपदों के साथ-2 बस्ती, सिद्धार्थ नगर, सन्त कबीर नगर, मऊ, आजमगढ़ तथा बलिया में योजना की मानीटरिंग को और तेज करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मुख्य अभियन्ता प्रतिदिन कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे और रिपोर्ट सीधे अध्यक्ष को भेजेगें।
अध्यक्ष ने कहा कि सभी कार्यों में क्वालिटी कंट्रोल, तथा वर्कमैनशिप पर विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने कहा कि हमारे अभियन्ता काफी अनुभवी है। उन्हें पता है कि कार्य को कैसे बेहतर ढ़ग से कराया जाना है।
इफ्रास्ट्रक्चर विकास बेहतर होना चाहिए। अध्यक्ष नें कहा कि प्रबन्ध निदेशक अपनें स्तर से सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि काम तेजी से करायें और भुगतान भी तेजी से करें। इससे कार्य की प्रगति और तेज होगी।
अध्यक्ष ने कहा कि कार्यदायी संस्था के किसी व्यक्ति को यदि कोई समस्या है तो वो प्रबन्ध निदेशक को अवगत करायें और उसकी सूचना मुझे भी दे।
उन्होनें कहा कि हमारा उद्देश्य कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा कराना होना चाहिए। कार्य करने वाली संस्थाऐं भी हमारी सहयोगी हैं। उनको अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलना चाहिए।
बैठक में कारपोरेशन के प्रबन्ध निदेशक पंकज कुमार, कार्यदायी संस्था, एलएण्डटी, जैक्शन, ल्यूमिनो, मोन्टेकारलो, राज कारपोरेशन, लेसर पावर, पेस डिजिटेक, एनसीसी, यूनीवर्सल मेपइंजीनियरिंग, केईआई इंडस्ट्रीज, अशोका बिल्डकान, सालासर टेक्नोलोजी, जेएसपी प्रोजेक्ट तथा कैपिटल इलेक्ट्रिकल आदि तथा कारपोरेशन के अधिकारी तथा सभी डिस्काम के प्रबन्ध निदेशक वीडियो कान्फ्रेसिंग पर उपस्थित थे।
Dec 11 2023, 17:23