lucknow

Dec 09 2023, 19:49

मंत्री एके शर्मा ने मऊ पहुंचकर दुर्घटना में घायल लोगों से की मुलाकात, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

लखनऊ- विकासखंड सरोजनीनगर की ग्राम पंचायत तेरवा में चल रही अंडा फैक्ट्री से तेरवा गाँव व आस पास के दर्जनों गांवों में अंडा फैक्ट्री की गंदगी के अंबार व मक्खियों के कारण ग्रामीण बेहद परेशान है। लखनऊ की कमिश्नर रोशन जैकब के आदेश व ग्रामीणों द्वारा तमाम बार धरना प्रदर्शन किए जाने बाद भी दबंग अंडा फैक्ट्री मालिक पर कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि लगता है की जब यहां भयानक तरीके से संक्रामक रोग फैल जाएगा। तभी जिला प्रशासन के अफसर कुम्हकर्णी नींद से जागेंगे।

तेरवा गांव में अंडा फैक्ट्री मामले में भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी रिंकू ने भी ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया था, लेकिन प्रशासन ने उन्हें पहले ही नजर बंद कर दिया था। शनिवार को किसान नेता एक बार फिर तेरवा गाँव पहुंचे और ग्रामीणों से मुलाकात की। रिंकू ने कहा प्रशासन ने दस दिन का समय मांगा है। अगर इसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई तो एक बार फिर धरना प्रदर्शन किया जायेगा और हाईकोर्ट की भी शरण ली जायेगी।

बता दें की अंडा फैक्ट्री मालिक सत्तार अहमद गोरखपुर का निवासी होने के साथ ही अपने आप को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बेहद करीबी बताता है। शायद इसिलिए लखनऊ की मंडलायुक्त सहित प्रशासन के लोग भी अब सत्तार अहमद के सामने घुटने टेक चुके हैं। मक्खियों के आतंक से सैकड़ों की तादाद में लोग बीमार भी हो चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गाँव में शादी विवाह व अन्य कार्यक्रम होते है तो खाना बनाना कठिन हो जाता है। मक्खियों का आतंक धीरे धीरे बढ़ता ही जा रहा है। जिससे ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो गया है। किसान नेता के साथ जिला सचिव संजय सिंह, नवीन श्रीवास्तव, श्रीप्रकाश शुक्ला, रंजीत रावत सहित तमाम लोग मौजूद थे।

lucknow

Dec 09 2023, 19:49

तेरवा गांव में चल रही अंडा फैक्ट्री से दर्जनों गांवों में फैल रही गन्दगी व मक्खियों से ग्रामीण परेशान

लखनऊ- विकासखंड सरोजनीनगर की ग्राम पंचायत तेरवा में चल रही अंडा फैक्ट्री से तेरवा गाँव व आस पास के दर्जनों गांवों में अंडा फैक्ट्री की गंदगी के अंबार व मक्खियों के कारण ग्रामीण बेहद परेशान है। लखनऊ की कमिश्नर रोशन जैकब के आदेश व ग्रामीणों द्वारा तमाम बार धरना प्रदर्शन किए जाने बाद भी दबंग अंडा फैक्ट्री मालिक पर कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि लगता है की जब यहां भयानक तरीके से संक्रामक रोग फैल जाएगा। तभी जिला प्रशासन के अफसर कुम्हकर्णी नींद से जागेंगे।

तेरवा गांव में अंडा फैक्ट्री मामले में भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी रिंकू ने भी ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया था, लेकिन प्रशासन ने उन्हें पहले ही नजर बंद कर दिया था। शनिवार को किसान नेता एक बार फिर तेरवा गाँव पहुंचे और ग्रामीणों से मुलाकात की। रिंकू ने कहा प्रशासन ने दस दिन का समय मांगा है। अगर इसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई तो एक बार फिर धरना प्रदर्शन किया जायेगा और हाईकोर्ट की भी शरण ली जायेगी।

बता दें की अंडा फैक्ट्री मालिक सत्तार अहमद गोरखपुर का निवासी होने के साथ ही अपने आप को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बेहद करीबी बताता है। शायद इसिलिए लखनऊ की मंडलायुक्त सहित प्रशासन के लोग भी अब सत्तार अहमद के सामने घुटने टेक चुके हैं। मक्खियों के आतंक से सैकड़ों की तादाद में लोग बीमार भी हो चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गाँव में शादी विवाह व अन्य कार्यक्रम होते है तो खाना बनाना कठिन हो जाता है। मक्खियों का आतंक धीरे धीरे बढ़ता ही जा रहा है। जिससे ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो गया है। किसान नेता के साथ जिला सचिव संजय सिंह, नवीन श्रीवास्तव, श्रीप्रकाश शुक्ला, रंजीत रावत सहित तमाम लोग मौजूद थे।

lucknow

Dec 09 2023, 18:34

इण्टर डिपार्टमेण्टल लीगः ट्रैक्शन टाइगर्स व सिक्योरिटी हंटर्स के बीच खेला गया पहला मैच

लखनऊ- पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल क्रीड़ा संघ की ओर आयोजित “अन्तर विभागीय टी-20 क्रिकेट लीग IDL-2023’’ में आज पहला मैच ऐशबाग रेलवे स्टेडियम में ट्रैक्शन टाइगर्स व सिक्योरिटी हंटर्स के मध्य तथा दूसरा मैच सिग्नल टॉवर्स व मेडिकल हीरोज के मध्य खेला गया।

ट्रैक्शन टाइगर्स ने टॉस जीतकर पहले खेलने करने का फैसला किया। ट्रैक्शन टाइगर्स ने बल्लेबाजी करते हुए मात्र 11.5 ओवरों में 48 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमें पंकज कुमार ने सर्वाधिक 12 रनों का योगदान दिया। सिक्योरिटी हंटर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए जय सिंह ने 03 तथा अमित सिंह 02 द्वारा शानदार गेंदबाजी कर विपक्षी बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया ।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिक्योरिटी हंटर्स की टीम ने मात्र 4.4 ओवरों में ही बगैर विकेट के नुकसान पर 49 रन बनाकर मैच 10 विकेट से जीत लिया।सिक्योरिटी हंटर्स की ओर से बल्लेबाजी करते हुए राम आशीष ने 24 रन तथा अमित सिंह ने नाबाद 20 रनों का योगदान दिया। टूर्नामेन्ट के दूसरा मैच मेडिकल हीरोज व सिग्नल टॉवर्स के बीच खेला गया।मेडिकल हीरोज ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए मात्र15.4 ओवरों में 61 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमें डा चारू सक्सेना व रामकेश ने सर्वाधिक 13-13 रनों का योगदान दिया। सिग्नल टावर्स की तरफ से उम्दा गेंदबाजी करते हुए आकाश ने सर्वाधिक 5 विकेट प्राप्त किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिग्नल टावर्स की टीम ने मात्र 8.3 ओवरों में 03 विकेट खोकर 63 रन बनाकर 07 विकेट से मेडिकल हीरोज को हराकर मैच जीत लिया। सिग्नल टावर्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अमरनाथ ने सर्वाधिक 25 रन व विवेक ने 12 रनों का योगदान दिया। मेडिकल हीरोज की ओर से गेंदबाजी करते हुए रामकेश व अजय ने 01-01 विकेट प्राप्त किये।

lucknow

Dec 09 2023, 18:13

ODOp के तहत चिकनकारी के समग्र विकास को लेकर बैठक

लखनऊ- लखनऊ में ODOp चिकनकारी के माध्यम से इस कार्य में संलग्न कारीगरों, हस्तशिल्पियो, महिलाओं, उद्यमियों की आय में वृद्धि तथा अधिक से अधिक रोजगार सृजन के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे अनवरत प्रयासों के तहत चिकनकारी के समग्र विकास के लिए जिला प्रशासन लखनऊ तथा आईआईएम इंदौर के मध्य माह जुलाई 2023 में हस्ताक्षरित एमओयू के अनुसरण में आईआईएम इंदौर की टीम द्वारा माह सितंबर अक्टूबर 2023 में संपादित रिसर्च स्टडी की रिपोर्ट आज शनिवार को डा अपीजे अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेट लखनऊ में जिला प्रशासन के समक्ष आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रोफेसर हिमांशु राय द्वारा प्रस्तुत की गई।

जिलाधिकारी द्वारा आईआईएम इंदौर की पूरी टीम निदेशक प्रोफेसर हिमांशु राय, प्रोफेसर भवानी शंकर और नवीन कृष्ण राय का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया।

इस बैठक में चिकनकारी से संबंधित समस्त हितधारक (stakeholders) तथा जनपद के उन सभी विभागों के अधिकारीगण जिनके माध्यम मे चिकनकारी के प्रोत्साहन के लिए सरकार के विभिन्न कार्यक्रम संचालित कराए जाते हैं उपस्थित रहे।

आईआईएम इंदौर निदेशक प्रोफेसर हिमांशु राय के द्वारा प्रस्तुतीकरण के दौरान अवगत कराया गया कि संदर्भित अध्ययन का कार्य उनकी टीम द्वारा चिकनकारी से संबंधित कारीगरों, हस्तशिल्पियों, उद्यमियों, निर्यातकों, एनजीओ संचालकों, सेवा संस्थानों तथा अन्य हितधारक (stakeholders) से समन्वय तथा उनके फीड बैक के आधार पर प्राप्त जानकारियों एवं संगीण मुद्दों के आधार पर संपादित किया गया है। रिसर्च रिपोर्ट में चिकनकारी से संबंधित सम्पूर्ण उत्पादन प्रक्रिया का उल्लेख करते हुए हर स्तर पर हितधारकों द्वारा अनुभव कि जा रहीं विभिन्न समस्याओं और चुनौतियों पर प्रकाश डाला गया है।

हिमांशु राय ने बताया कि उक्त रिसर्च के आधार पर आईआईएम इंदौर कि टीम इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि चिकनकारी से संबंधित कारीगरों एवं हस्तहशिल्पियों को सीएफ़सी मॉडल के तहत एक फेडरेशन के तहत जोड़ कर सरकार द्वारा उनकी समस्याओं के निदान कि तरफ एक ठोस कदम उठाया जा सकता है। उन्होंने देश में फेडरैशन मॉडल पर आधारित सफल संस्थानों का उदाहरण देते हुए बताया कि इस प्रकार की संघीय संरचनाएँ उत्पादकों को बेहतर समन्वय और श्रम विभाजन विकसित करने में मदद करती हैं और समर्थन के लिए सरकार के सामने सामोहिक रूप से अपने हितों का प्रतिनिधित्व करती हैं।

निदेशक ने बताया कि क्या अपेक्षाएं हैं और कौन सी बाधाएं आती है जो उनके कार्य को करने में रुकावट उत्पन्न होती है। इस रिपोर्ट में हमने उन बाधाओं के बारे में लिखा है। उन्होंने बताया की जैसे कि स्वच्छ भारत मिशन योजना में इनफॉरमेशन एजुकेशन एंड कम्युनिकेशन जिसे हम आई.ई.सी. स्ट्रैसजी बोलते है। उसके अनुसार कार्य किया जाता है। मुझे लगता है कि ओ.डी.ओ.पी. स्कीम में भी हमे इसी तरह से कार्य करना है की इसकी इनफार्मेशन लोगों तक भी कैसे पहुँचाये कि चिकनकारी क्या है। लोगो को कैसे जानकारी दे की हाथ से जो बना हुआ काम होता है और जो मशीन से बना हुआ काम होता है उनके बीच में बहुत भिन्नता है पर हाथ से बने हुए कार्य के पीछे वो सिर्फ काम नहीं होता है बल्कि उसके पीछे एक आर्टिस्ट है। आर्टिस्ट की कहानी को हम आगे कैसे लेकर के जाएं ये काम हमे आगे करना है।

जिलाधिकारी ने आईआईएम इंदौर के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार कि रिसर्च स्टडीस ऐसी बारीकियों और जटिलताओं कि ओर हमारा ध्यान आकर्षण करने में मदद करती हैं जिन्हें अक्सर हम अनदेखा कर देते हैं। प्रस्तुत रिपोर्ट में वर्णित परामर्शों तथा सुझावों का धरातल पर शीघ्र उतारने हेतु एक स्ट्रटीजिक प्लान तैयार करने के लिए संबंधित विभागों को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। उन्होंने इतने कम समय में इतनी वृहद तथा उपयोगी रिसर्च स्टडी संपादित करने पर आईआईएम इंदौर को हार्दिक बधाई देते हुए आशा जताई कि भविष्य में भी आईआईएम इंदौर द्वारा जिला प्रशासन को एड्वाइसरी सपोर्ट प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया की आईआईएम इंदौर द्वारा तैयार की गई रिसर्च रिपोर्ट का हिंदी में अनुवाद कराकर पब्लिक डोमेन पर भी उपलब्ध कराया जाएगा ताकि जन सामान्य तक इस रिपोर्ट को पहुंचाया जा सके।

lucknow

Dec 09 2023, 17:49

जयन्त सिंह ने “इंडिया” गठबंधन के साथ रहने का संकल्प दोहराया, धरने पर बैठे शिक्षकों को नियुक्ति न दिये जाने पर योगी सरकार को घेरा

लखनऊ- शनिवार को राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश कार्यसमिति की एक बैठक आयोजित की गयी जिसमें राष्ट्रीय पदाधिकारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष, प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, विधायकगण, पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक तथा मण्डल अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष एवं महानगर अध्यक्षों ने भाग लिया और अपने अपने विचार रखे। बैठक को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद जयन्त चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने की।

बैठक को सम्बोधित करते हुये राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह ने राष्ट्रीय लोकदल के इंडिया गठबंधन के साथ रहने के संकल्प को दोहराया। उन्होंने एक तरफ 7 जनवरी को मेरठ में युवा संसद के आयोजन की घोषणा की वहीं दूसरी तरफ 23 दिसंबर चौधरी चरण सिंह की जयन्ती तक स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू नहीं किये जाने एवं किसानों को उनकी उपज का डेढ़ गुना लाभकारी मूल्य न दिये जाने की स्थिति में दिनांक 26 दिसम्बर को लखनऊ में धरना आयोजित करने का ऐलान किया। गन्ने के रस से इथेनॉल उत्पादन पर रोक किसानों पर मार है। प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध से किसानों की कमर टूट रही है और सरकार किसानों को 14 दिन में गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि उक्त अवैधानिक कार्यो के विरुद्ध सत्तारूढ दल से संघर्ष में आम जनमानस एवं मीडिया को भी अपना योगदान सुनिश्चित करना होगा। श्री चौधरी ने इको गार्डन में धरने पर बैठे शिक्षकों को नियुक्ति न दिये जाने पर सरकार को जमकर घेरा और शिक्षकों को उनके संघर्ष में सड़क से संसद तक साथ देने की घोषणा की।

राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी ने सत्ता प्राप्ति के लिए संगठन की मजबूती पर जोर देते हुये इंडिया गठबंधन में रालोद को महत्वपूर्ण घटक होने की बात कही। किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह के सपनों को साकार करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह निरंतर संघर्ष कर रहे हैं और रालोद का प्रत्येक कार्यकर्ता इस संघर्ष में तन मन धन से अपने नेता के साथ है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने कहा कि जयंत चैधरी राजनीति का उभरता सितारा है, जिनकी सर्व समाज में स्वीकार्यता है। रालोद को वर्तमान समय में धनबल, बाहुबल का सामना अपनी दृढ इच्छाशक्ति एवं संगठन के माध्यम से करना है। रालोद जनहित में दो गारण्टी देता है किसानों को हितकारी सरकार और समाज में भाईचारा। जनता परिवर्तन चाहती है लेकिन सत्तारूढ दल बहकावे एवं प्रलोभन की राजनीति कर रहा है। 2024 का चुनाव लोकतंत्र एवं संविधान बचाने का चुनाव है। इस लड़ाई में रालोद की महती भूमिका है।

राष्ट्रीय लोकदल की प्रदेश कार्यसमिति में राजनीतिक, आर्थिक एवं कृषि प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया। राष्ट्रीय लोकदल कार्यसमिति लोकतंत्र और लोकतांत्रिक मूल्यों को अक्षुण्ण रखने के लिए देश में राजनीतिक परिवर्तन लाने के लिए कटिबद्ध है। प्रदेश की कार्यसमिति अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को इंडिया गठबंधन को मजबूत करने के लिए उन्हें पूरा अधिकार देती है। जिससे देश में राजनीतिक परिवर्तन लाने में मजबूती मिले। राष्ट्रीय लोकदल किसानों, युवाओं के साथ अन्याय और उत्पीड़न से मर्माहत है। लोकतंत्र और संवैधानिक संस्थाओं पर हो रहे कुठाराघात पर चिंतित है। इसलिए हमारे नेता मा0 जयन्त चौधरी को देशभर में विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए उन्हें विपक्षी दलों से विचार विमर्श करने और सबका सहयोग प्राप्त करने के लिए प्रदेश कार्यसमिति उन्हें अधिकृत करती है।

lucknow

Dec 09 2023, 17:24

उ.प्र. रेरा ने भू-सम्पदा परियोजनाओं में तीन बैंक खाते अनिवार्य किए, सेपरेट एकाउण्ट पर किसी भी तरह लिन प्रतिबन्धित

लखनऊ- उप्र रेरा ने पूर्व में जारी रियल इस्टेट प्रोजेक्ट्स बैंक एकाउण्ट्स दिशा निर्देशों में संशोधन करते हुए संशोधित दिशा निर्देश जारी किए है। इन संशोधित निर्देशों के माध्यम से उपभोक्ताओं के हितों का प्रभावी संरक्षण हो सकेगा तथा परियोजनाएं समय से पूरी हो सकेंगी। उप्र रेरा ने परियोजना के सेपरेट एकाउण्ट पर किसी भी तरह लिन प्रतिबन्धित कर किया दिया है और इस एकाउण्ट से एश्योर्ड रिटर्न, ब्याज और अर्थदण्ड का भुगतान करने पर भी रोक लगा दी है। अब हर परियोजना में आवंटियों से भुगतान प्राप्त करने के लिए एक ’कलेक्शन एकाउण्ट’ होगा। प्रोमोटर द्वारा परियोजना के विज्ञापनों, आवंटन पत्रों, आवंटियों के साथ अनुबन्धों तथा आवंटियों के साथ पत्राचार में इस एकाउण्ट को अनिवार्य रूप से अंकित किया जाएगा।

प्रोमोटर द्वारा सम्बन्धित बैंक को इस आशय के स्टैंडिंग निर्देश दिए जाएंगे कि ’कलेक्शन एकाउण्ट’ में आवंटियों द्वारा समय-समय पर जमा की गयी धनराशि का कम से कम 70 प्रतिशत धनराशि ऑटो स्वीप द्वारा परियोजना के ’सेपरेट एकाउण्ट’ और अधिकतम 30 प्रतिशत धनराशि परियोजना के ’ट्रान्जैक्शन एकाउण्ट’ में अंतरित कर दी जाएगी।* आवंटियों तथा प्रोमोटर्स की जानकारी के लिए इन डायरेक्शन्स के कुछ महत्वपूर्ण भाग आगे दिए जा रहे हैं।

प्रोमोटर द्वारा परियोजना के पंजीकरण आवेदन के साथ परियोजना के कलेक्शन एकाउण्ट, सेपरेट एकाउण्ट तथा ट्रान्जैक्शन एकाउण्ट के विवरण रेरा में प्रस्तुत किए जाएंगे।

इन एकाउण्ट्स के एकाउण्ट होल्डर्स के रूप में प्रोमोटर तथा परियोजना दोनों के नाम होंगे। इनका संचालन कम्पनी के बोर्ड रिजल्यूशन द्वारा प्राधिकृत डायरेक्टर या पार्टनर ही कर सकेगा। परियोजना के निर्माण के लिए बैंक तथा वित्तीय संस्थाआंे से लिए गए सेक्योर्ड तथा अन्सेक्योर्ड कर्ज की सम्पूर्ण धनराशि ’सेपरेट एकाउण्ट’ में जमा करना अनिवार्य है।

सेपरेट एकाउण्ट की धनराशि परियोजना की भूमि, परियोजना के निर्माण तथा विकास कार्यों के लिए ही व्यय की जा सकेगी। प्रोमोटर इस खाते से परियोजना के निर्माण हेतु लिए गए बैंक ऋण पर सामान्य ब्याज का भुगतान कर सकेगा, परन्तु पिनल या कम्पाउण्ड इन्टरेस्ट या आवंटियों को ब्याज या मुआवजे का भुगतान नहीं कर सकेगा।

बैंक द्वारा सेपरेट एकाउण्ट से विड्राल की अनुमति तीन प्रमाण-पत्रों, क्रमशः चार्टर्ड एकाउण्टेन्ट, इंजीनियर तथा आर्किटेक्ट के प्रमाण-पत्र ही अनुमन्य किया जाएगा, परन्तु अनुमन्य विड्राल परियोजना में हो चुके निर्माण कार्यों की कुल लागत से अधिक नहीं होगा।सेपरेट एकाउण्ट से विड्राल हेतु चेक, डेबिट कार्ड, क्रडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या डिमाण्ड ड्राफ्ट तथा बैंक गारण्टी जैसे माध्यम वर्जित हैं।

इस अवसर पर संजय भूसरेड्डी अध्यक्ष उ.प्र. रेरा द्वारा कहा गया कि “प्रोमोटर द्वारा उ.प्र. रेरा के वेब पोर्टल पर परियोजना के तीनों खातों की उदघोषण तथा इन खातों का नियमों के अनुसार संचालन, विशेष रूप से परियोजना के सेपरेट एकाउण्ट में धनराशि जमा करने तथा खर्च करने सम्बन्धित निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन, परियोजनाओं को समय से पूर्ण करने में सहायक होगा और रेरा इन एकाउण्ट्स के आपरेशन तथा मैनेजमेन्ट की कड़ी निगरानी द्वारा यह सुनिश्चित करेगा कि प्रोमोटर द्वारा अपने वित्तीय मामलों में पूरी पारदर्शिता रखी जाए और प्रोमोटर की जवाब देही सुनिश्चित की जा सके। बैंक एकाउण्ट्स से सम्बन्धित निर्देशों की अवहेलना की दशा में सम्बन्धित प्रोमोटर्स पर भारी दण्ड आरोपित किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि धारा-8 के अन्तर्गत पुनर्वासित की जा रही परियोजना के लिए उ.प्र. रेरा और भी सख्त नियम अपनाएगा। ऐसी परियोजनाओं के लिए प्रोमोटर को नया सेपरेट एकाउण्ट खोलना होगा और जिसमें आवंटियों से एकत्रित 100 प्रतिशत जमा करनी होगी और उन्हे भविष्य में भुगतान के लिए केवल नए सेपरेट एकाउण्ट के विषय में अवगत कराना होगा।

lucknow

Dec 09 2023, 16:03

मंडलायुक्त ने किया गऊघाट और बसंतकुंज योजना का औचक निरीक्षण, मैनपॉवर बढ़ाकर निर्माण तय समय पर पूरा करने का दिया निर्देश

लखनऊ- मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने शनिवार को गऊघाट और बसंतकुंज योजना का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर लखनऊ विकास प्राधिकरण (उपाध्यक्ष) इंद्रमणि त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मंडलायुक्त ने सर्वप्रथम गऊघाट के निर्माणाधीन ब्रिज का निरीक्षण किया साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मैनपॉवर की संख्या में बढोत्तरी करते हुए, युद्ध स्तर पर निर्माणधीन कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि निर्माणधीन कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए अपने निर्धारित समयावधि 15 जनवरी तक हर हाल में पूर्ण हो जाना चाहिए। संबंधित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि ब्रिज का 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण करा लिया गया है शेष कार्य अपने निर्धारित समयावधि में पूर्ण करा लिया जाएगा।

निरीक्षण के क्रम में मंडलायुक्त ने ग्रीन कॉरिडोर के निर्मांणधीन बंधा रोड का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दिसंबर माह के लास्ट तक निर्माणधीन सड़को का कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए। इसमें किसी प्रकार के हिला हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंडलायुक्त ने लखनऊ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि हॉर्टिकल्चर का कार्य भी उपयुक्त स्थानो पर साथ मे ही करा लिया जाए।

इसके बाद मंडलायुक्त ने बसंतकुंज योजना में बन रहे निर्माणधीन प्रेरणास्थल का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिया कि दिन-रात कार्य करते हुए निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जाए। लाइट और लैंड स्केपिंग का कार्य गुणवत्ता पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही आयुक्त महोदया ने नक्शे पर बसंतकुंज योजना (प्रेरणास्थल) की वस्तुस्थिति को भी समझा। निरीक्षण के क्रम में मंडलायुक्त ने बसन्त कुंज योजना में निर्माणधींन प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यों को दिन रात युद्धस्तर पर कराते हुए जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने रोड और नाली के कार्य भी तत्काल चालू करने के निर्देश दिए। सभी आवासों में लाइट, पानी आदि सभी मूलभूत सुविधाएं पायी गयी साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के समस्त कार्य लास्ट स्टेज में होते हुए पाया गया।

lucknow

Dec 08 2023, 20:23

रहीमाबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

लखनऊ। रहीमाबाद थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। विवाहिता का शव घर के अंदर बने बरामदे में लगे पंखे के हुक से साड़ी के सहारे लटकता मिला। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस का कहना कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। इंस्पेक्टर अजीत कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के तरौना गांव निवासी योगेंद्र यादव की पत्नी बबली (30) की मौत हो गयी है। उन्होंने बताया कि मृतक महिला के पति के अनुसार शुक्रवार सुबह वह घर से खेत गया था। उसके बच्चे गांव के प्राइमरी स्कूल में पढ़ने चले गए थे। दोपहर एक बजे के करीब जब वह खेत से घर आया तो घर के किंवाडे अंदर से बंद मिले।

जब उसने आवाज लगायी तो अंदर से कोई आवाज नही आयी। जिसके बाद उसने पड़ोसी ब्रजेश की छत पर चढ़कर अपने घर में देखा तो पत्नी बरामदे में फांसी पर लटक रही है। इंस्पेक्टर का कहना कि योगेंद्र ने पुलिस को सूचना देने से पहले ही शव को उतार लिया था। इस लिए फांसी लगाये जाने की पुष्टि पुलिस नही कर रही है।

जानकारी होने पर महिला के मायके वाले भी आये थे। मगर किसी ने अभी तक कोई तहरीर नही दी है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्यवाई पोस्टमार्टम रिपोस्ट के आधार पर की जाएगी। मृतक महिला के तीन बेटे अभय निर्भय और रूबल है तथा दो बेटियां भी है जिनका रो-रो कर बुरा हाल है।

lucknow

Dec 08 2023, 19:48

सोलह वर्षीय किशोरी लापता, गुमशुदगी दर्ज

लखनऊ। सरोजनीनगर इलाके में एक सोलह वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई।परिजनों ने किशोरी को काफी खोजा ।लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका।

बावजूद इसके भी परिजनों ने किशोरी के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराई है।

सरोजनीनगर के सेक्टर ई एल डी ए कालोनी कानपुर रोड निवासी मनोकामना सिंह उर्फ संजय सिंह पुत्र अखिलेश्वर सिंह ने पुलिस को बताया कि मेरी लड़की अंजली सिंह उम्र सोलह वर्ष बीती पांच दिसंबर को शाम करीब साढ़े पांच बजे घर से दूध का पैकेट लेने गई थी । जो तब से अब तक वापस घर नही लौटी ।

घर वापस न लौटने पर परिजनों ने अपने आस पड़ोस एवम सगे संबंधियों के यहां काफी खोजा ।लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका।इसके अलावा मेरी छोटी बहन ममता देवी ने फोन पर बात की तो किसी आवाज में बात हो रही थी ।

आरोप है की उक्त फोन नबर का लड़का बहला फुसलाकर कर कही भगा ले गया है।पीड़ित संजय सिंह ने लड़की के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराया है।पुलिस मुकदमा दर्ज कर लड़की को तलाश में लग गई है ।

lucknow

Dec 08 2023, 19:42

नदियों को संरक्षित रखना हम सबका कर्तव्य: स्वतंत्र देव

लखनऊ। नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के राज्य स्वच्छ गंगा मिशन के तहत शुक्रवार को जल निगम (ग्रामीण) के प्रेक्षागृह में गंगा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

इसमें राज्य के विभिन्न जनपदों में गंगा सफाई के लिये कार्य करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं, गंगा समितियों में कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव व प्रमुख सचिव नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग अनुराग श्रीवास्तव ने महिलाओं को सम्मानित किया।

कार्यक्रम में जल निगम (ग्रामीण ) के प्रबंध निदेशक डॉ. बलकार सिंह भी मौजूद रहे। इस अवसर पर देश में जल जीवन मिशन के राष्ट्रीय सर्वेक्षण में शानदार प्रदर्शन करने वाले यूपी के विभिन्न जिलों के अधिकारियों को भी जल शक्ति मंत्री ने सम्मानित किया।

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश की सभी नदियों की स्थिति सुदृढ़ और प्रवाह निर्मल हुआ है। अविरल नदियाँ मूल प्राकृतिक संसाधन है इन नदियों को संरक्षित रखना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद गंगा स्वछता के लिये योगदान देने वाली महिलाओं के कार्य को सराहनीय बताते हुए कहा कि नदी स्वच्छता में इनके प्रयास से अमूलचूल परिवर्तन आया है।

उन्होंने कहा कि आप लोगों के बिना गंगा सफाई का कार्य नहीं हो सकता। जल शक्ति मंत्री ने बताया कि यूपी में शहरी सीवरेज, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन ने प्रगति कि है। छोटी नदियों का कायाकल्प हो रहा है। जनता को जागरूक करने के प्रयास हो रहे हैं। प्रगति का जो जश्न हम आज मना रहे है वो महिलाओं के समर्पण और साहयोगात्मक प्रयास का ही परिणाम है।

नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने गंगा सफाई की जागरूकता को राज्य के घर -घर तक पहुंचाने के अभियान को जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया।

उन्होंने महिलाओं को उनके गंगा सफाई कार्य में योगदान के लिये बधाई दी। उन्होंने कहा कि जहाँ पहले नदियों में 5500 करोड़ प्रति लीटर सीवेज होता था उसमे से 20 से 25 प्रतिशत ही ट्रीट होता था वहीं आज 3500 एमएलडी सीवेज हम ट्रीट कर रहे हैं, अगले डेढ़ सालों में यूपी में जो सीवेज ट्रीटमेंट के प्रोजेक्ट अधूरे हैं वो सभी तैयार हो जायेंगे।

गांव -गांव में लागेगी जल चौपाल : जल शक्ति मंत्री

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जल निगम (ग्रामीण ) में इस अवसर पर आयोजित नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग कि योजनाओं की समीक्षा बैठक में अधिकारियों से गांव -गांव में पंप हाउस परिसरों जल चौपाल लगाने के निर्देश दिए। इन जल चौपाल में ग्रामीणों के साथ जल निगम (ग्रामीण ) के अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता उपस्थित रहेंगे और जल सप्लाई की निरंतर निगरानी होगी।

जल जीवन मिशन के राष्ट्रीय सर्वेक्षण में शामिल यूपी के जनपदों के अधिकारियों को भी सम्मानित किया

जल शक्ति मंत्री ने कार्यक्रम में जल जीवन मिशन के राष्ट्रीय सर्वेक्षण की विभिन्न श्रेणियों में अव्वल रहे अधिकारियों को सम्मानित भी किया। भारत में श्रेष्ठ जनपदों को सम्मानित किये जाने हेतु जल जीवन सर्वेक्षण अवार्ड व प्रमाण पत्र दिए।

अक्टूबर 2022 से मार्च 2023 के बीच विभिन्न श्रेणियों में सम्पूर्ण भारत में उत्तर प्रदेश के जनपदों ने उत्कृष्ठ प्रर्दशन किया है। इनमें जनपद शाहजहाँपुर को Aspirants Performance Category (0-25% FHTC Coverage) श्रेणी में देश के 121 जनपदों में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। बुलन्दशहर को Aspirants Performance Category (0-25% FHTC Coverage) श्रेणी में देश के 121 जनपदों में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बरेली को Aspirants Performance Category (0-25% FHTC Coverage) श्रेणी में देश के 121 जनपदों में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।हापुड़ को Performers Performance Category (25-50% FHTC Coverage) श्रेणी में देश के 202 जनपदों में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

गाजियाबाद को Performers Performance Category (25-50% FHTC Coverage) श्रेणी में देश के 202 जनपदों में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। मिर्जापुर जनपद को Aspirants Fastest moving districts Category (0-25% FHTC Coverage) श्रेणी में देश के 121 जनपदों में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। झांसी को Aspirants Fastest moving districts Category (0-25% FHTC Coverage) श्रेणी में देश के 121 जनपदों में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।

जबकि ललितपुर जनपद को Aspirants Fastest moving districts Category (0-25% FHTC Coverage) श्रेणी में देश के 121 जनपदों में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। देवरिया को Performers Fastest moving districts Category (25-50% FHTC Coverage) श्रेणी में देश के 202 जनपदों में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। श्रावस्ती को Aspirants Performance Aspirational District Category (0-25% FHTC Coverage) श्रेणी में देश के 27 जनपदों में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

बुंदेलखंड व विंध्य के जिले के अधिकारी भी हुए सम्मानित

इसी तरह जनपद बांदा को Aspirants Fastest moving districts Category (0-25% FHTC Coverage) श्रेणी में देश के 121 जनपदों में पंचम स्थान प्राप्त हुआ और महोबा को Performers Fastest moving districts Category (25-50% FHTC Coverage) श्रेणी में देश के 202 जनपदों में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।बुंदेलखंड के हमीरपुर को Performers Fastest moving districts Category (25-50% FHTC Coverage) श्रेणी में देश के 202 जनपदों में चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ।

चित्रकूट को Aspirants Performance Aspirational District Category में देश के 27 जनपदों में प्रथम स्थान, Aspirants Fastest Moving Aspirational District Category में देश के 27 जनपदों में प्रथम स्थान एवं Aspirants Fastest moving districts Category श्रेणी में देश के 121 जनपदों में चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ।सोनभद्र को Aspirants Performance Aspirational District Category (0-25% FHTC Coverage) श्रेणी में देश के 27 जनपदों में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है।

नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का उद्घाटन भी हुआ

जल शक्ति मंत्री ने राणा प्रताप मार्ग स्थित उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण ) द्वारा नवनिर्मित प्रशासनिक भवन और अमृत वाटिका का विधि विधान और पंडितों के मन्त्रों उच्चारण के बीच उद्घाटन किया।