Gaya

Dec 08 2023, 21:52

गोलीबारी की घटना के पीछे जमीन का मसला, आरोपी पक्ष का कहना हमारे ऊपर चली है गोलियां

गया। बीते दिनों मेडिकल थाना क्षेत्र के घुटिया में हुई गोलीबारी के मामले में आरोपी पक्ष के लोग भी अब सामने आ गए हैं। आरोपी पक्ष अजीत कुमार का कहना है कि मसला जमीन से जुड़ा है।

जमीन पर मकान नहीं बनाने देने और पैसा नहीं लौटाने की मंशा से हमारे व हमारे रिश्तेदार राम बाबू के ऊपर ही गोली बारी की गई है। सच्चाई कोसो दूर है। सुनील यादव ने ही पैसा देने के लिए हम लोगों को बुलाया था, लेकिन पैसा न देकर वह रंगदारी व गोलीबारी किए जाने की कहानी गढ़ कर केस दर्ज कराया है। अजीत का कहना है कि हमारे ओर से कोई भी गैर कानूनी काम नहीं किया गया है। 

यह सारा षड्यंत्र जमीन के साथ-साथ पैसा हड़पने के लिए किया गया है। अजीत का यह भी कहना है कि जिस जमीन का हमने एग्रीमेंट कराया है उस जमीन को उन लोगों ने गलत तरीके से कई लोगों के हाथों बेच दिया है।

उन्होंने बताया कि जमीन का एग्रीमेंट कराने के बाद जब काम लगाने गए थे तो सुनील यादव व उनके सहयोगियों ने काम रुकवा दिया था। इस पर राम बाबू यादव ने उस क्षेत्र के पूर्व मुखिया के साथ बैठक की थी। बैठक में सुनील यादव भी आये थे और तय हुआ था कि सुनील यादव हमें जमीन में लगे पैसे को वापस कर देंगे। 

वही, पैसा लेने की लिए जब गए तो उन्होंने ने एक नया बखेड़ा खड़ा कर दिया। झूठी कहानी बना कर केस दर्ज करा दिया। गौरतलब है कि गोलीबारी व रंगदारी मांगी जाने की घटना बुधवार की शाम को हुई थी। सुनील यादव ने राम बाबू यादव और अजित पर सम्बंधित मामले में केस दर्ज कराया था।

Gaya

Dec 08 2023, 19:50

गया के ओटीए में मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले पासिंग आउट परेड का आयोजन, जेंटलमैन कैडेट्स ने घुड़सवारी कर दिखाए कई करतब

गया। गया के अफसर प्रशिक्षण अकादमी में एक प्रीमियम प्रशिक्षण संस्थान है जो भारतीय सेना के भावी नायकों को कमीशनिंग से पहले सैन्य प्रशिक्षण प्रदान करता है। अफसर प्रशिक्षण अकादमी, गया के जेंटलमैन कैडेटों द्वारा प्राप्त प्रशिक्षण और शारीरिक उत्कृष्टता के उच्च मानकों को प्रदर्शित करते हुए पासिंग आउट परेड की पूर्व संध्या 08 दिसंबर 2023 को राज्यवर्धन स्टेडियम में एक मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले का आयोजन किया गया।

इस प्रदर्शन को दर्शकों की एक बड़ी भीड़ ने देखा, जिसमें पासिंग आउट कोर्स, उनके माता-पिता, गणमान्य व्यक्ति और स्कूली बच्चे शामिल थे। नौ सेनाध्यक्ष एडमिरल आर हरि कुमार, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम, एडीसी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। अकादमी में प्रशिक्षण का उद्देश्य जेंटलमैन कैडेटों के बीच शारीरिक फिटनेस, साहस की भावना के साथ एक मजबूत दिमाग और सामरिक कौशल विकसित करना शामिल है।

जेंटलमैन कैडेट्स ने घुड़सवारी करते हुए कई करतब दिखाए। जिसमें टेंट पेगिंग, ट्रिक राइडिंग और शो जंपिंग शामिल थे। जिसके बाद जेंटलमैन कैडेट्स ने अपनी जिम्नास्टिक और कलाबाजी कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। दर्शकों का मन मोह लिया। विविध ध्वजों के साथ माइक्रो-लाइट एयरक्राफ्ट द्वारा आकर्षक फ्लाई पास्ट, स्काई डाइविंग, आर्मी डॉग शो और मिलिट्री बैंड के प्रदर्शन ने भी राज्यवर्धन स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Dec 08 2023, 18:50

लाइलाज नही लकवा ,समय पर लक्षण पहचान बचाएं पीड़ित की जान को लेकर गया पहुँची जागरूकता रथ , लकवा को लेकर लोगों को किया गया जागरूक

गया: स्ट्रोक दिवस के मौके पर पटना से जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था और जागरूकता वाहन को बिहार के पूरे 38 जिलों सहित सभी गांवों में आम लोगों को स्ट्रोक के प्रति जागरूक किया जा रहा है

और बिहार के वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, फारबिसगंज, अररिया , किशनगंज, पूर्णिया, सहरसा,मधेपुरा, सुपौल ,खगड़िया, बेगूसराय, मुंगेर, भागलपुर, नवादा,बिहार शरीफ होते हुए गया

पहुँची और गया शहर के गाँधी मैदान में जागरूकता वाहन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया और लकवा से संबंधित जानकारी से आम लोगों को अवगत कराया गया।

हम आपको बता दे कि ये जागरूकता वाहन मेड़ाज हॉस्पिटल न्यूरो एवं मल्टीस्पेशलिटी ट्रामा सेंटर के द्वारा चलाया जा रहा है जिसके डायरेक्टर डॉ जेड आजाद के नेतृत्व में किया जा रहा है

और स्ट्रोक व लकवा के लक्षण के बारे में आम लोगों को विस्तृत रूप से जानकारी दिया जा रहा है और इसके लक्षण के बारे में बताया जा रहा है ताकि समय पर लक्षण की पहचान कर पीड़ित की जान को बचाया जा सके।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Dec 08 2023, 18:45

बाराचट्टी (मोहनपुर) थाना की पुलिस ने फर्जीवाड़ा करने वाली दो महिला आरोपी को किया गिरफ्तार

गया। बिहार के गया में बाराचट्टी (मोहनपुर) थाना की पुलिस ने फर्जीवाड़ा करने वाली दो महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला आरोपी मालती देवी और मीना देवी है जो मोहनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम आमकोला की रहने वाली है।

इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर की है। एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि वादी के द्वारा थाने में एक लिखित आवेदन दिया गया था कि बिहार सरकार खाते की भूमि खाता 113, खेसरा 509, रकवा 0.27 डेसिमल को गैर निबंधित बिक्री की गई है। 

इसके बाद बाराचट्टी (मोहनपुर) थाना में कांड संख्या 223/23 दर्ज किया गया और अनुसंधान प्रारंभ की गई जिसके बाद इस कांड में संलिप्त अपराधियों की अभिलंब गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस कांड के प्राथमिकी दर्ज आरोपी महिला मालती देवी और मीना देवी को गिरफ्तार किया गया है। जिसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।

Gaya

Dec 08 2023, 17:14

महत्वाकांक्षी योजना जल-जीवन-हरियाली अन्तर्गत गया जिला में लघु जल संचयन से संबंधित कई बड़े-बड़े संरचनाओं का कराया गया निर्माण

गया। मुख्यमंत्री बिहार की महत्वाकांक्षी योजना जल-जीवन-हरियाली अन्तर्गत गया जिला में लघु जल संसाधन विभाग द्वारा जल संचयन से संबंधित कई बड़े बड़े संरचनाओं का निर्माण कराया गया है। इन संरचनाओं के निर्माण से जल का भरपूर संचयन हो रहा है तथा इससे कृषि एवं अन्य कार्यो के लिए जल की उपलब्धता भी बढ़ी है।

चुकी गया ज़िला सुखाड़ क्षेत्र रहा है। इस जिले के किसान अपने खेतो को सिचाई हेतु सिंचित करने लिए पूरी तरह आहर, पोखर, पइन जैसे जल संरचनाओ पर निर्भर रहते हैं। इस भी बिंदुंओ को देखते हुए जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम लगातार समीक्षा एव सतत निगरानी/ अनुश्रवण में योजनाओं को क्रियान्वित करवाया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा लगातार नियमित रूप से इन योजनाओं का स्वमं जाकर निरीक्षण भी किया गया है। इन योजनाओं के निर्माण से किसानों ने काफी खुसी भी प्रकट किया है। उनके खेतो की सिचाई में अब काफी बल मिला है। किसानो ने माननीय मुख्यमंत्री जी को काफी धन्यवाद दिया है। 

   

01. कोरावाँ-नादरा गारलैण्ड ट्रेंच का निर्माण कार्य

प्रखंड :- खिजरसराय, पंचायत :- हथियावो, ग्राम :- महकार, नादरा खिजरसराय प्रखंड अंतर्गत हथियावो पंचायत के महकार नादरा में गारलैण्ड ट्रेंच निर्माण करवाया गया है। इस योजना अन्तर्गत गारलैण्ड ट्रेंच का जीर्णोद्वार कार्य, किया गया हैं। जिसका आकार Pokhar 155mx180 एवं 90mx100m है। इस योजना के क्रियान्वयन के पूर्व 30 हे० का सिंचाई एवं 36900 घन मी० जल का संग्रह हो रहा था। योजना कार्य प्रारम्भ की तिथि 23.11.2021 एवं कार्य समाप्ति की तिथि 22.08.2022 था। कार्य के क्रियान्वयन के पश्चात 256 हे0 सिंचाई क्षमता एवं 150000 घन मी० जल संग्रह की क्षमता हुई हैं। इस योजना से लगभग 5856 लोग लाभान्वित हो रहे हैं एवं ग्राउण्ड वाटर रीचार्ज भी हो रहा है। पशु पंक्षी के पानी पीने की सुविधा मिल रही है तथा वातावरण में सौयम्यता प्रदान हो रहा है।

 02. मोहनपुर डैम योजना का जीर्णोद्धार कार्य

मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत सिरियावॉ पंचायत में डैम का जीर्णोद्धार करवाया गया है, इससे विशेष रूप से मोहनपुर, सिरियावॉ, रजौधा, अमरा एवं सिमरा गांव के किसानों को काफी फायदा मिल रहा है। इस योजना अन्तर्गत डैम का जीर्णोद्वार कार्य, किया गया हैं। जिसका आकार Dam 250mx220m है इस योजना के क्रियान्वयन के पूर्व 25 हे0 का सिंचाई एवं 16500 घन मी० जल का संग्रह हो रहा था। कार्य के क्रियान्वयन के पश्चात 352 हे0 सिंचाई क्षमता एवं 225500 घन मी० जल संग्रह की क्षमता हैं। इस योजना से लगभग 4871 लोग लाभान्वित होगें एवं ग्राउण्ड वाटर रीचार्ज होगा। पशु पंक्षी के पानी पीने की सुविधा मिलेगी तथा वातावरण में सौयम्यता प्रदान करेगा।

 03. राज बांध ओगी स्पिलवे सिंचाई योजना

प्रखंड :- डुमरिया, पंचायत :- सेवरा, ग्राम :- शेवारा, सिन्वरिया, फुलवरिया, बालीचक, विकुआ खुर्द, विकुआ कला, नघारी एवं पचमह इस योजना अन्तर्गत स्पील्वे का जीर्णोद्वार कार्य, किया गया हैं। जिसका आकार Pyne 2100m, Weir 40mx28m है इस योजना के क्रियान्वयन के पूर्व 40 हे0 का सिंचाई एवं 10570 घन मी0 जल का संग्रह हो रहा था। कार्य के क्रियान्वयन के पश्चात 256 हे0 सिंचाई क्षमता एवं 630000 घन मी० जल संग्रह की क्षमता हैं। इस योजना से लगभग 18416 लोग लाभान्वित होगें एवं ग्राउण्ड वाटर रीचार्ज होगा। पशु पंक्षी के पानी पीने की सुविधा मिलेगी तथा वातावरण में सौयम्यता प्रदान करेगा।

04. श्रवणदाहा पोखर आहर पईन सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार कार्य

प्रखंड :- बॉके बाजार, पंचायत :- पननीयाँ, ग्राम :- हरकेल, पननीया

इस योजना अन्तर्गत पोखर आहर पईन का जीर्णोद्वार कार्य, किया गया हैं। जिसका आकार Pokhar 725mx47m है इस योजना के क्रियान्वयन के पूर्व 25 हे0 का सिंचाई एवं 10222 घन मी0 जल का संग्रह हो रहा था। योजना कार्य प्रारम्भ की तिथि 19.01.2022 एवं कार्य समाप्ति की तिथि 18.01.2023 था। कार्य के क्रियान्वयन के पश्चात 224 हे0 सिंचाई क्षमता एवं 119262 घन मी0 जल संग्रह की क्षमता हैं। इस योजना से लगभग 7048 लोग लाभान्वित होगें एवं ग्राउण्ड वाटर रीचार्ज होगा। पशु पंक्षी के पानी पीने की सुविधा मिलेगी तथा वातावरण में सौयम्यता प्रदान करेगा।

05. विशुनपुर गारलैण्ड ट्रेन्च 01 (बोरा) सिंचाई योजना

प्रखंड :- वजीरगंज, पंचायत :- विशुनपुर, ग्राम :- विशुनपुर

इस योजना अन्तर्गत गारलैण्ड ट्रेंच का जीर्णोद्वार कार्य, किया गया हैं। जिसका आकार 160m x 360m, 150m x 300m एवं 145m x 150m है इस योजना के क्रियान्वयन के पूर्व 20 हे0 का सिंचाई एवं 65000 घन मी0 जल का संग्रह हो रहा था। योजना कार्य प्रारम्भ की तिथि 28.05.2022 एवं कार्य समाप्ति की तिथि 27.02.2023 था। कार्य के क्रियान्वयन के पश्चात 320 हे0 सिंचाई क्षमता एवं 425225 घन मी० जल संग्रह की क्षमता हैं। इस योजना से लगभग 2609 लोग लाभान्वित होगें एवं ग्राउण्ड वाटर रीचार्ज होगा। पशु पंक्षी के पानी पीने की सुविधा मिलेगी तथा वातावरण में सौयम्यता प्रदान करेगा।

06. विशुनपुर गारलैण्ड़ ट्रेन्च - 02 (किरौट) सिंचाई योजना

प्रखंड :- वजीरगंज, पंचायत :- विशुनपुर, ग्राम :- विशुनपुर

इस योजना अन्तर्गत गारलैण्ड ट्रेंच का जीर्णोद्वार कार्य, किया गया हैं। जिसका आकार 420mx120m है इस योजना के क्रियान्वयन के पूर्व 10 हे0 का सिंचाई एवं 15120 घन मी० जल का संग्रह हो रहा था। योजना कार्य प्रारम्भ की तिथि 23.11.2021 एवं कार्य समाप्ति की तिथि 22.08.2022 था। कार्य के क्रियान्वयन के पश्चात 200 हे0 सिंचाई क्षमता एवं 183528 घन मी० जल संग्रह की क्षमता हैं। इस योजना से लगभग 2609 लोग लाभान्वित होगें एवं ग्राउण्ड वाटर रीचार्ज होगा। पशु पंक्षी के पानी पीने की सुविधा मिलेगी तथा वातावरण में सौयम्यता प्रदान करेगा।

07. विशुनपुर गारलैण्ड़ ट्रेन्च सिंचाई योजना

प्रखंड :- वजीरगंज, पंचायत :- विशुनपुर, ग्राम :- विशुनपुर

इस योजना अन्तर्गत गारलैण्ड ट्रेंच का जीर्णोद्वार कार्य, किया गया हैं। जिसका आकार 530mx180m है इस योजना के क्रियान्वयन के पूर्व 30 हे0 का सिंचाई एवं 28620 घन मी० जल का संग्रह हो रहा था। योजना कार्य प्रारम्भ की तिथि 23.12.2021 एवं कार्य समाप्ति की तिथि 22.09.2022 था। कार्य के क्रियान्वयन के पश्चात 352 हे0 सिंचाई क्षमता एवं 354708 घन मी० जल संग्रह की क्षमता हैं। इस योजना से लगभग 2609 लोग लाभान्वित होगें एवं ग्राउण्ड वाटर रीचार्ज होगा। पशु पंक्षी के पानी पीने की सुविधा मिलेगी तथा वातावरण में सौयम्यता प्रदान करेगा।

Gaya

Dec 08 2023, 12:47

गया में चार पहिया वाहनों के गैरेज में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग, सात वाहन जलकर राख, सिलेंडर के विस्फोट से सहमे लोग

गया। बिहार के गया में चार पहिया वाहनों के गैरेज में भीषण आग लग गई. आग लगने की घटना में सात वाहन धूू-धूकर जल गए. यह घटना विष्णुपद थाना अंतर्गत खटकाचक में स्थित एएनआर ऑटोमोबाइल शोरूम में हुई. इस तरह की घटना के बाद शोरूम के मालिक अमानुल्लाह ने बताया कि बड़ी मुश्किल से इस गैरेज को खोला था. आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है. वहीं, गैरेज में रखा एक सिलेंडर भी विस्फोट कर गया. सिलेंडर के विस्फोट की आवाज से लोग सहम गए. हालांकि विस्फोट से किसी को क्षति नहीं हुई है.

एएनआर ऑटोमोबाइल में लगी आग

गया शहर के विष्णुपद थाना अंतर्गत एएनआर ऑटोमोबाइल में बीती देर रात्रि को आग लग गई. आज इतनी भीषण थी, कि देखते-देखते गैरेज में रखे कई वाहन चपेट में आ गए. एक के बाद एक करके सात वाहन पूरी तरह से जल गए. वहीं, एक वाहन आंशिक रूप से जला है. कुल सात वाहनों के जलने की घटना की जानकारी के बाद मकान गैरेज मालिक अमानुल्लाह उर्फ छोटू कुमार काफी सदमे में हैं. उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग 

बीते दिनों से हो रही छिटपुट बारिश के बीच बिजली के बोर्ड में पानी घुस आया था, जिससे शॉर्ट सर्किट हुआ और फिर आग लग गई. आग की भीषण लपटों को देख स्थानीय लोग और पास के मां लक्ष्मी रेस्टोरेंट चलाने वाले दुकानदार राकेश कुमार मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों और दुकानदार के द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन आग भीषण रूप ले चुकी थी. इसके बाद इसकी सूचना तुरंत विष्णुपद थाना और अग्निशमन विभाग को दी गई.

4 घंटे में आग पर पाया गया काबू

इस तरह की घटना की जानकारी मिलने के बाद विष्णुपद थाना और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. अग्निशमन विभाग की टीम ने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस संबंध में गैरेज के मालिक मोहम्मद अमानुल्लाह उर्फ छोटू ने बताया कि उन्हे स्थानीय लोगों के द्वारा इस तरह की घटना की जानकारी मिली. जब तक वह पहुंचे, तब तक सब कुछ जल चुका था. उनका लैपटॉप आदि भी इस घटना में जल चुका है. 6 वाहन पूरी तरह से जले हैं. वहीं, एक वाहन आंशिक रूप से जला है.

वाहनों के मालिक को क्या जवाब देंगे 

वहीं, अमानुल्लाह उर्फ छोटू को चिंता है, कि वह कुल सात वाहन जले हैं. ऐसे में वाहनों के मालिक को क्या जवाब देंगे, जिनमें वाहन जले हैं. इसकी उन्हें चिंता हो रही है. वह मांग करते हैं कि प्रशासन की ओर से हमें मदद की जाए. बड़ी मुश्किल से 2 साल पहले इस गैराज को खोला था और काफी मेहनत से आगे बढ़ाया था. किंतु इसके बीच इस तरह की घटना हो गई है.

सिलेंडर के विस्फोट से सहमे लोग

वहीं, आगलगी की घटना के दौरान गैरेज में रखा एक सिलेंडर भी आग की चपेट में आ गया, जिसके बाद उसमें भी विस्फोट हुआ. विस्फोट काफी भयानक था, जिससे लोग सहम गए. हालांकि किसी को कोई क्षति नहीं पहुंची है. फिलहाल गैराज मलिक के अनुसार कई लाख की क्षति हुई है. वहीं, स्थानीय लोगों ने भी मांग किया है कि गैराज संचालक को मुआवजा दिया जाए.

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Dec 08 2023, 09:43

ग्राहक बनकर शोरूम से मंगाया था कार : पिस्तौल सटाकर कर ली थी लूट, कुख्यात अपराधी गिरोह के दो गिरफ्तार

गया. बिहार के गया में ग्राहक बनकर शोरूम से कार मंगा कर हथियार के बल पर लूट की घटना करने का गया पुलिस ने खुलासा कर लिया है. दो अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. वहीं, आधा दर्जन अपराधी अब भी फरार है. यस घटना हुंडई एजेंसी जहानाबाद के शोरूम से जुड़ी हुई है.

मेरी भाभी शिक्षक हैं, वह नहीं जा सकती, कार लेकर बलुआ मोड आ जाइए 

अपराधियों ने गया जिले के नीमचक बथानी अनुमंडल अंतर्गत सरबहदा ओपी क्षेत्र में क्रेटा एक्स कार की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. 6 दिसंबर को यह घटना की गई थी. साजिश के तहत इस तरह की घटना को अपराधियों के द्वारा किया गया था. जानकारी के अनुसार लुम्बिनी हुंडई जहानाबाद की शोरूम में एक फोन 6 दिसंबर को गया था. फोन करने वाले ने कहा था, कि उनकी भाभी सरकारी विद्यालय में शिक्षिका है, उन्हें क्रेटा एक्स कार लेनी है. वह शोरूम में नहीं जा सकती है, इसलिए गया जिले के सरबहदा ओपी अंतर्गत बलुआ मोड़ के समीप कार लेकर आ जाइए. वही, कार को पसंद किया जाएगा.

कार लेकर आने पर हथियार सटा कर लूट ले गए थे अपराधी 

वहीं, जब जहानाबाद की उक्त एजेंसी से क्रेटा कार लेकर कर्मी गया के बलुआ मोड़ के पास पहुंचा, तो पहले से ही साजिश के तहत घात लगाए अपराधियों ने हथियार सटा कर क्रेटा कार की लूट कर ली. अपराधी 7 से अधिक की संख्या में थे. क्रेटा कार की लूट की घटना को लेकर जहानाबाद के एजेंसी के मालिक के द्वारा इसकी प्राथमिकी महकार सरबहदा ओपी में दर्ज कराई गई थी.

एसएसपी ने की विशेष टीम गठित

इस घटना की जानकारी मिलते ही गया के एसएसपी आशीष भारती ने भी विशेष टीम का गठन किया. विशेष टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. इस क्रम में सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया, जिससे अपराधियों का सुराग मिला और फिर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई. इस क्रम में दो अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है, जिसमें शंकर कुमार गया जिले के अतरी थाना अंतर्गत गुलाबी गांव निवासी और दिवाकर कुमार नवादा जिले के रजौली थाना अंतर्गत बारा गांव निवासी शामिल है. बताया जा रहा है, कि यह एक बड़ा गिरोह है, जो आए दिन इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहा है.

शंकर गिरोह के नाम से है कुख्यात

यह अपराधी गिरोह शंकर गिरोह के नाम से कुख्यात है. पुलिस की छानबीन में सामने आया है, कि शंकर कुमार के खिलाफ पहले से भी मामले दर्ज है और यह प्रोफेशनल क्रिमिनल है. इसके खिलाफ प्रॉपर्टी क्राइम के कई केस दर्ज हैं. वहीं, दो अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की विशेष टीम फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अब भी छापेमारी कर रही है.

क्रेटा कार की लूट करने वाले दो अपराधियों की हुई है गिरफ्तारी: सिटी एसपी 

इस संबंध में गया के सिटी एसपी हिमांशु ने बताया कि सरबहदा ओपी क्षेत्र में क्रेटा कार की लूट करने वाले दो अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. वहीं, कई अपराधी अब भी फरार चल रहे हैं. हथियार के बल पर लूट की घटना की गई थी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा 6 घंटे के भीतर कर लिया है. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Gaya

Dec 07 2023, 22:51

गया के डीएम का आयोजित होने वाले जनता दरबार अपरिहार्य कार्यों से कल रहेगा स्थगित

गया। बिहार के गया में समाहरणालय सभाकक्ष में प्रत्येक शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम का आयोजित होने वाले जनता दरबार अपरिहार्य कार्यों से कल स्थगित रहेगा।

इसकी जानकारी जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ने प्रेस रिलीज जारी कर दी है। इसलिए जिले वासियों से अनुरोध किया गया है कि कल की जनता दरबार में नहीं आए। अगला शुक्रवार को जनता दरबार लगेगी कि नहीं उसका आदेश निर्गत किए जाएंगे, इसलिए कल की जनता दरबार अपरिहार्य कारणों से स्थगित है। इसलिए नहीं आने की अपील की गई।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Dec 07 2023, 09:14

सिविल सेवा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए चाणक्य आईएएस अकैडमी अच्छा प्लेटफार्म : कुलपति

गया। गया शहर के बिसार तालाब स्थित एक निजी होटल में चाणक्य आईएएस अकादमी के द्वारा 67वीं बीपीएससी में सफल अभ्यर्थियों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 67वीं बीपीएससी में सफल अभ्यर्थियों और उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप में मगध यूनिवर्सिटी के वॉइस चांसलर शशी प्रताप शाही, पूर्व विधायक गोह डॉ रणविजय कुमार सिंह और महारानी बस के प्रोपराइटर मुन्ना सिंह शामिल हुए। इस दौरान मुख्य अतिथियों का अंग वस्त्र एवं पुष्प कुछ देकर सम्मानित किया गया। 

इस मौके पर चाणक्य आईएएस एकेडमी के रीजनल हेड डॉ कृष्णा सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सतत प्रयास और युक्तिसंगत समय प्रबंधन सफलता को निर्धारित करता है। अगर किसी भी व्यक्ति को ये साधन उपलब्ध हैं तो कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं हो सकता। यदि किसी व्यक्ति को ये साधन उपलब्ध हैं और अगर उसने उसका सही उपयोग किया है तो उसके लिए इस ब्रहमांड में कोई भी लक्ष्य हासिल करना असंभव नहीं है। क्योंकि मनुष्य के दिमाग से बड़ी अखिल ब्राह्मांड में कोई चीज नहीं है। 

अपनी आवश्यकता अनुसार मनुष्य में ये क्षमता है कि वो अपने अपेक्षित निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपने दिमाग को उसी अनुकूल रिप्रोग्राम करके अपेक्षित लक्ष्य को हासिल कर सके। उन्होंने कहा की मनुष्य अपनी आंतरिक शक्तियों को उजागर कर बड़ी से बड़ी कामयाबी हासिल कर सकता है. छात्रों को सतत मेहनत करने की सलाह देते हुए डॉ सिंह ने कहा की आप सभी में कुछ कर गुजरने की अपार शक्ति है, सिर्फ आप अपने विवेक का उचित मार्गदर्शन में सटीक इस्तेमाल करें।

इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथी मगध यूनिवर्सिटी के वॉइस चांसलर शशी प्रताप सिंह ने चाणक्य आईएएस एकेडमी के रीजनल हेड डॉ कृष्णा सिंह को सिविल सेवा परीक्षा में बिहार के रिजल्ट को सुधारने की दिशा में किये गये प्रयासों की सरहाना की। उन्होंने कहा कि 2010 के पाठ्यक्रम परिवर्तन के परिणाम स्वरूप बिहार के रिजल्ट में जो गिरावट आई थी वो धीरे-धीरे करके सुधरती जा रही है। ये ख़ुशी की बात है कि बिहार से सिविल सेवा परीक्षा में रिजल्ट निरंतर अच्छा होता जा रहा है इसके लिए मैं चाणक्य आईएएस एकेडमी को धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने लगातार सेमिनारों को आयोजित करके अभ्यर्थियों को ना केवल प्रेरित किया, बल्कि तैयारी के प्रारंभिक स्तर पर उचित मार्गदर्शन भी दिया। 

बिहार के विधार्थियों को अनेक प्रकार की छात्रवृति देकर जो इन्होने प्रयास किया है वो बिहार के विधार्थियों के लिए लाभदायक हैI उन्होंने UPSC के रिजल्ट में बिहार के स्वर्णिम इतिहास की चर्चा करते हुए कहा की मैं सभी उपस्थित विद्यार्थियों से आशा करता हूँ की वे ना केवल बिहार के पुराने गौरव को पुन: लौटाएंगे बल्कि उससे भी आगे बढ़ाएगे। सेमिनार में 67वीं BPSC परीक्षा में चाणक्य आईएएस एकेडेमी के गया क्षेत्र से चयनित विद्यार्थी भी उपस्थित थे। जिन्हें मुख्य अतिथी मुख्य अतिथी ने चयनित विद्यार्थियों के अभिभावकों के साथ मेमोंटो देकर सम्मानित किया और कहा कि इन विद्यार्थियों के चयन में उनके अभिभावकों का सबसे बड़ा योगदान है। 67वीं BPSC में चयनित विद्यार्थियों ने समारोह में उपस्थित विद्यार्थियों को अपने सफलता में पाये अनुभवों को साझा कर उनकी भावी जीवन की सफलता के लिए सिविल सेवा परीक्षा की बारीकियों को समझाकर उनका व्यापक पैमाने पर मार्गदर्शन किया। जिससे समारोह में उपस्थित छात्रों में व्यापक उत्साह देखने को मिला। 

इसके पूर्व डॉ. कृष्णा सिंह ने अपने स्वागत भाषण में एकेडमी के इतिहास तथा उसके स्वर्णिम उपलब्धियों को बताया इन्होने बताया कि चाणक्य आइएएस एकेडमी से इस वर्ष UPSC में रिजल्ट काफी अच्छा रहा है एकेडमी के विभिन्न सेंटरों से लगभग 200 से अधिक विद्यार्थी सफल रहे हैं उन्होंने बताया कि लगभग 30 वर्षो में इस संस्था ने देश को लगभग 5200 IAS, IPS तथा अन्य सिविल सेवाओं में चयनित विद्यार्थी देश को दिया है। चाणक्य आइएएस एकेडमी ने BPSC में 1200+ अभ्यर्थियों की सफलता में अपना योगदान दिया है। हाल ही में आये 67वीं BPSC के अंतिम परिणाम में कुल 253 से अधिक विद्यार्थियों का चयन चाणक्य IAS एकेडमी के पटना सेंटर से हुआ है एवं 66वीं BPSC में 138 छात्रों का चयन हुआ था।

चाणक्य आईएस एकेडमी आज देश की सर्व प्रतिष्ठित संस्था है जो विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करके ना केवल उन्हें सिविल सेवा में चयनित कराने में सहायता प्रदान करती है बल्कि भविष्य के नौकरशाहों को अपने शिक्षण मार्गदर्शन से व्यापक पैमाने पर नैतिक एवं प्रशासनिक कौशल भी प्रदान करती है जिससे वे अपने कार्यो को सुगमता से कर सकें। चाणक्य आईएस एकेडमी वैसे दूर दराज के छात्र जिनकी पहुँच सीधे तौर पर एकेडमी तक नहीं होती है उनके लिए दूरस्थ शिक्षा का भी प्रबंध करती है। गया में इसकी शाखा ग्राउंड फ्लोर, बद्री कैलाश चरण, बिसाइड चोपड़ा एजेंसी, रामेश्वर सिन्हा पथ, साउथ ऑफ़ बिसर तालाब गया के पास स्थित है। विस्तृत निःशुल्क counselling के लिए छात्र 8929702344 पर कॉल कर सकते हैं।  

(1) पढाई के लिए पूर्णत: Ac क्लास रूम एवं लाइब्रेरी 

(2) रहने के लिए हॉस्टल की सुविधा 

(3) मार्गदर्शन के लिए ट्रेंड शिक्षकों के साथ -साथ चयनित विद्यार्थियों से क्लास की सुविधा 

(4) सक्सेस गुरु का सेमीनार 

(5) Current Affaris के लिए मासिक पत्रिका आदि की सुविधा प्रदान करता है

Gaya

Dec 06 2023, 22:26

मोदी मैजिक जुमलेबाजी और आरक्षण विरोधी, नीतीशवाद में हीं आरक्षण संरक्षित : डॉ. चन्दन कुमार यादव

गया। जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में बाबा भीमराव अम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर संविधान के मुलत्व के संरक्षण एवं भाजपा के आरक्षण विरोधी चेहरे को उजागर करने के लिए संविधान बचाओ भाजपा भगाओ मार्च निकाला गया। 

इसी कड़ी में गया जिला में भी जनता दल यूनाइटेड कार्यालय नागमतिया से मार्च निकाला गया जो गया के स्वरजपुरी रोड, जीबी रोड होते हुए टॉवर चौक से रमना रॉड होते हुए अम्बेडकर पार्क में जाकर सभा में तब्दील हो गया। इस मार्च में जिले के सभी पूर्व विधायक, पूर्व विधान परिषद, विधायक, विधान परिषद, जनता दल यूनाइटेड के प्रखंड, जिला एवं प्रदेश के पदाधिकारी गण, कार्यकर्तागण एवं सामाजिक लोगों के साथ गया जिला के आम आवाम ने भाग लिया।

मार्च में शामिल जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव सह संगठन प्रभारी नवादा डॉ. चन्दन कुमार यादव ने कहा कि देश आज आर्थिक, सामाजिक, लोकतांत्रिक संकट से गुजर रहा है, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र की सरकार आम अवाम के सामाजिक, आर्थिक और लोकतांत्रिक सुरक्षा के लिए नहीं बल्कि पूँजीवादी व्यवस्था के लिए काम कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने बस श्रेयः लेने के लिए जिस प्रकार से पुराने संसद भवन को आनन-फानन में बदला उसी प्रकार से बाबा भीमराव अंबेडकर जी के द्वारा निर्मित संविधान के मुलत्व को बदल कर आरक्षण को खत्म करना चाहती है।

मगर देश की सम्मानित जनता जागरूक है और सब देख रही है और इसका जबाव आगामी 2024 की लोकसभा में देगी। डॉ. यादव ने कहा कि देश ने यह देखा है कि किस प्रकार से प्रधानमंत्री ने लोकसभा चुनाव के चुनावी सभा में अनेक वादें किये और चुनाव बाद उसको जुमला करार दिया, वैसे ही अभी राज्य के विधानसभा चुनाव में गैस सिलेंडर दामों में भारी कटौती और अन्य कई लुभावने वादा किया तो देश प्रधानमंत्री।से आज जानना चाहता है जिस राज्य में चुनाव नहीं है वहाँ सिलेंडर के दामों में कटौती क्यों नहीं किया गया, वही वादें अन्य राज्यों में पहले लागू क्यों नहीं किया जाता, मोदी मैजिक का नारा लगवाने देश के प्रधानमंत्री जिस राज्य में चुनाव हारते है वहाँ का जिम्मेदारी कौन लेगा, देश देख रहा है कि मोदी मैजिक जुमलेबाजी पर आधारित है और नीतीश की विचारधारा न्याय के साथ विकास पर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव में जो वादा किये उसको शत प्रतिशत लागू किया और उन वादों से भी बेहतर कर के बिहार की सेवा किया है। मुख्यमंत्री ने पंचायतीराज एवं नगर निकाय चुनाव में, बिहार सरकार के नौकरियों में महिलाओं को आरक्षण दिया, अगड़ों, पिछोड़ो-अतिपिछड़ों, दलित-महादलित, अनुसूचित जाति-जनजाति, अल्पसंख्यकों के लिए अलग से योजनाबद्ध काम कर उनको मुख्यधारा में लाने का काम किया। 

बिहार में न्याय के साथ विकास का सपना सच किया, डॉ. यादव ने कहा कि देश को इस आर्थिक, सामाजिक और लोकतांत्रिक संकट से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हीं निकाल सकते हैं और बाबा भीमराव अम्बेडकर के सपनों को पूरा कर सकते है। इसलिए हम बिहारियों को बाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर संकल्प लेना चाहिए कि बाबा साहब के सच्चे अनुयायी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिल्ली के लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण के लिए पूरी मजबूती के साथ भेजना है ताकि बाबा साहब के संविधान की रक्षा के साथ हीं देश में न्याय के साथ विकास हो।