सोलह वर्षीय किशोरी लापता, गुमशुदगी दर्ज

लखनऊ। सरोजनीनगर इलाके में एक सोलह वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई।परिजनों ने किशोरी को काफी खोजा ।लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका।

बावजूद इसके भी परिजनों ने किशोरी के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराई है।

सरोजनीनगर के सेक्टर ई एल डी ए कालोनी कानपुर रोड निवासी मनोकामना सिंह उर्फ संजय सिंह पुत्र अखिलेश्वर सिंह ने पुलिस को बताया कि मेरी लड़की अंजली सिंह उम्र सोलह वर्ष बीती पांच दिसंबर को शाम करीब साढ़े पांच बजे घर से दूध का पैकेट लेने गई थी । जो तब से अब तक वापस घर नही लौटी ।

घर वापस न लौटने पर परिजनों ने अपने आस पड़ोस एवम सगे संबंधियों के यहां काफी खोजा ।लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका।इसके अलावा मेरी छोटी बहन ममता देवी ने फोन पर बात की तो किसी आवाज में बात हो रही थी ।

आरोप है की उक्त फोन नबर का लड़का बहला फुसलाकर कर कही भगा ले गया है।पीड़ित संजय सिंह ने लड़की के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराया है।पुलिस मुकदमा दर्ज कर लड़की को तलाश में लग गई है ।

नदियों को संरक्षित रखना हम सबका कर्तव्य: स्वतंत्र देव

लखनऊ। नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के राज्य स्वच्छ गंगा मिशन के तहत शुक्रवार को जल निगम (ग्रामीण) के प्रेक्षागृह में गंगा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

इसमें राज्य के विभिन्न जनपदों में गंगा सफाई के लिये कार्य करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं, गंगा समितियों में कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव व प्रमुख सचिव नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग अनुराग श्रीवास्तव ने महिलाओं को सम्मानित किया।

कार्यक्रम में जल निगम (ग्रामीण ) के प्रबंध निदेशक डॉ. बलकार सिंह भी मौजूद रहे। इस अवसर पर देश में जल जीवन मिशन के राष्ट्रीय सर्वेक्षण में शानदार प्रदर्शन करने वाले यूपी के विभिन्न जिलों के अधिकारियों को भी जल शक्ति मंत्री ने सम्मानित किया।

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश की सभी नदियों की स्थिति सुदृढ़ और प्रवाह निर्मल हुआ है। अविरल नदियाँ मूल प्राकृतिक संसाधन है इन नदियों को संरक्षित रखना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद गंगा स्वछता के लिये योगदान देने वाली महिलाओं के कार्य को सराहनीय बताते हुए कहा कि नदी स्वच्छता में इनके प्रयास से अमूलचूल परिवर्तन आया है।

उन्होंने कहा कि आप लोगों के बिना गंगा सफाई का कार्य नहीं हो सकता। जल शक्ति मंत्री ने बताया कि यूपी में शहरी सीवरेज, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन ने प्रगति कि है। छोटी नदियों का कायाकल्प हो रहा है। जनता को जागरूक करने के प्रयास हो रहे हैं। प्रगति का जो जश्न हम आज मना रहे है वो महिलाओं के समर्पण और साहयोगात्मक प्रयास का ही परिणाम है।

नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने गंगा सफाई की जागरूकता को राज्य के घर -घर तक पहुंचाने के अभियान को जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया।

उन्होंने महिलाओं को उनके गंगा सफाई कार्य में योगदान के लिये बधाई दी। उन्होंने कहा कि जहाँ पहले नदियों में 5500 करोड़ प्रति लीटर सीवेज होता था उसमे से 20 से 25 प्रतिशत ही ट्रीट होता था वहीं आज 3500 एमएलडी सीवेज हम ट्रीट कर रहे हैं, अगले डेढ़ सालों में यूपी में जो सीवेज ट्रीटमेंट के प्रोजेक्ट अधूरे हैं वो सभी तैयार हो जायेंगे।

गांव -गांव में लागेगी जल चौपाल : जल शक्ति मंत्री

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जल निगम (ग्रामीण ) में इस अवसर पर आयोजित नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग कि योजनाओं की समीक्षा बैठक में अधिकारियों से गांव -गांव में पंप हाउस परिसरों जल चौपाल लगाने के निर्देश दिए। इन जल चौपाल में ग्रामीणों के साथ जल निगम (ग्रामीण ) के अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता उपस्थित रहेंगे और जल सप्लाई की निरंतर निगरानी होगी।

जल जीवन मिशन के राष्ट्रीय सर्वेक्षण में शामिल यूपी के जनपदों के अधिकारियों को भी सम्मानित किया

जल शक्ति मंत्री ने कार्यक्रम में जल जीवन मिशन के राष्ट्रीय सर्वेक्षण की विभिन्न श्रेणियों में अव्वल रहे अधिकारियों को सम्मानित भी किया। भारत में श्रेष्ठ जनपदों को सम्मानित किये जाने हेतु जल जीवन सर्वेक्षण अवार्ड व प्रमाण पत्र दिए।

अक्टूबर 2022 से मार्च 2023 के बीच विभिन्न श्रेणियों में सम्पूर्ण भारत में उत्तर प्रदेश के जनपदों ने उत्कृष्ठ प्रर्दशन किया है। इनमें जनपद शाहजहाँपुर को Aspirants Performance Category (0-25% FHTC Coverage) श्रेणी में देश के 121 जनपदों में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। बुलन्दशहर को Aspirants Performance Category (0-25% FHTC Coverage) श्रेणी में देश के 121 जनपदों में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बरेली को Aspirants Performance Category (0-25% FHTC Coverage) श्रेणी में देश के 121 जनपदों में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।हापुड़ को Performers Performance Category (25-50% FHTC Coverage) श्रेणी में देश के 202 जनपदों में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

गाजियाबाद को Performers Performance Category (25-50% FHTC Coverage) श्रेणी में देश के 202 जनपदों में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। मिर्जापुर जनपद को Aspirants Fastest moving districts Category (0-25% FHTC Coverage) श्रेणी में देश के 121 जनपदों में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। झांसी को Aspirants Fastest moving districts Category (0-25% FHTC Coverage) श्रेणी में देश के 121 जनपदों में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।

जबकि ललितपुर जनपद को Aspirants Fastest moving districts Category (0-25% FHTC Coverage) श्रेणी में देश के 121 जनपदों में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। देवरिया को Performers Fastest moving districts Category (25-50% FHTC Coverage) श्रेणी में देश के 202 जनपदों में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। श्रावस्ती को Aspirants Performance Aspirational District Category (0-25% FHTC Coverage) श्रेणी में देश के 27 जनपदों में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

बुंदेलखंड व विंध्य के जिले के अधिकारी भी हुए सम्मानित

इसी तरह जनपद बांदा को Aspirants Fastest moving districts Category (0-25% FHTC Coverage) श्रेणी में देश के 121 जनपदों में पंचम स्थान प्राप्त हुआ और महोबा को Performers Fastest moving districts Category (25-50% FHTC Coverage) श्रेणी में देश के 202 जनपदों में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।बुंदेलखंड के हमीरपुर को Performers Fastest moving districts Category (25-50% FHTC Coverage) श्रेणी में देश के 202 जनपदों में चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ।

चित्रकूट को Aspirants Performance Aspirational District Category में देश के 27 जनपदों में प्रथम स्थान, Aspirants Fastest Moving Aspirational District Category में देश के 27 जनपदों में प्रथम स्थान एवं Aspirants Fastest moving districts Category श्रेणी में देश के 121 जनपदों में चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ।सोनभद्र को Aspirants Performance Aspirational District Category (0-25% FHTC Coverage) श्रेणी में देश के 27 जनपदों में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है।

नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का उद्घाटन भी हुआ

जल शक्ति मंत्री ने राणा प्रताप मार्ग स्थित उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण ) द्वारा नवनिर्मित प्रशासनिक भवन और अमृत वाटिका का विधि विधान और पंडितों के मन्त्रों उच्चारण के बीच उद्घाटन किया।

प्रिया के लिए महाविद्यालय में होगा सम्मान समारोह

लखनऊ। गोसाईगंज स्थित लाल महादेव प्रसाद वर्मा बालिका महाविद्यालय की छात्रा प्रिया वर्मा को सम्मानित करने के लिए महाविद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन होगा।

प्रिया को स्नातक हिंदी विषय की परीक्षा में 91 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर विश्वविद्यालय स्तर पर स्वर्ण पदक दिया गया है। गोसाईगंज की छात्रा प्रिया वर्मा को लखनऊ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल द्वारा शीतला प्रसाद श्रीवास्तव मेमोरियल स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया है।

गोसाईगंज के रामदासपुर गांव की छात्रा प्रिया वर्मा ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अध्यापकों को दिया है। विद्यालय प्रबंधक अंबिका वर्मा ने छात्रा प्रिया वर्मा को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि महाविद्यालय का नाम रोशन करने वाली छात्रा प्रिया वर्मा के सम्मान के लिए गोसाईगंज महाविद्यालय में समारोह का आयोजन किया जाएगा।

रहीमाबाद में ट्रेन से कटकर युवक की मौत

लखनऊ। रहीमाबाद थाना क्षेत्र में ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही पूर्ण की।

थाना क्षेत्र की ग्राम सभा जिंदौर के मजरा लालूहार निवासी विजय कुमार (30) ब्रहस्पतिवार रात्रि 8 बजे के करीब घर से निकला था। शुक्रवार सुबह कैथुलिया गांव के ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी की रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव पड़ा है। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान करायी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिवार में पत्नी मालती बेटी चांदनी,प्रिया तथा बेटा अतुल और हर्ष है।

पर्यटन मंत्री 10 दिसम्बर तक आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी के भ्रमण पर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह आज 08 दिसम्बर से 10 दिसम्बर, 2023 तक मैनपुरी, फिरोजाबाद एवं आगरा के भ्रमण पर रहेंगे।

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार पर्यटन मंत्री आज लखनऊ से प्रस्थान कर सायं 06ः00 बजे समाधिया फार्म हाउस मथुरा रोड, मण्डी अण्डरपास के सामने सिकन्दरा आगरा में आयोजित एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा रात्रि को लगभग 08 बजे गुंजन रिसोर्ट सिरसागंज, फिरोजाबाद में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

पर्यटन मंत्री अगले दिन 09 दिसम्बर को शिविर कार्यालय निकट रेलवे क्रासिंग करहल रोड मैनपुरी में पूर्वान्ह 09ः00 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक जन समस्याओं की सुनवाई करेंगे। इसके उपरान्त जिला सहकारी बैंक मुख्यालय परिसर कचहरी रोड मैनपुरी में 85वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में शामिल होंगे। इसके उपरान्त दो मांगलिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके उपरान्त बाबा बालनाथ मंदिर ग्राम पतारा मैनपुरी में पर्यटन विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे।

इसके पश्चात विकास खण्ड परिसर करहल मैनपुरी में दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

जयवीर सिंह 10 दिसम्बर को सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद कैम्प कार्यालय में जन समस्याओं की सुनवाई करेंगे। इसके उपरान्त अपरान्ह 02 बजे प्राचीन शिव मंदिर के पर्यटन विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। यह कार्यक्रम विकास खण्ड अरांव जनपद फिरोजाबाद में रखा गया है। इसके बाद लगभग 02ः30 बजे दाउ दयाल महिला पी.जी. कालेज कोटला चुन्गी फिरोजाबाद में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। पर्यटन मंत्री 11 दिसम्बर को दोपहर तक लखनऊ वापस लौटेंगे।

हिंदुस्तान हस्त शिल्प महोत्सव में समाजसेवी अब्दुल वहीद को किया गया सम्मानित

लखनऊ।मां गायत्री जन सेवा संस्थान और नीशु वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा 30 नवंबर से 15 दिसंबर 2023 तक काशीराम सांस्कृतिक स्थल स्मृति उपवन बांग्ला बाजार में हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव 2023 का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें बड़ी संख्या में लोग आकर खरीदारी कर रहे हैं।आयोजन स्थल पर लगे सांस्कृतिक पंडाल में प्रतिदिन प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी जा रही है।सांस्कृतिक कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद समाजसेवी अब्दुल वहीद को समारोह के मंच पर आयोजक अरुण प्रताप सिंह और गुंजन वर्मा ने अंगवस्त्र और स्मृति सिंह देकर सम्मानित किया।

ज्ञात हो कि इस हस्तशिल्प महोत्सव में देश के विभिन्न हिस्सों से आए हुए दुकानदारों ने अपनी कलाकृतियों की प्रदर्शनी को एक ही स्थान पर संग्रहित किया है।आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मानित होने पर समाजसेवी अब्दुल वहीद ने कहा कि आयोजकों का यह प्रयास बहुत अच्छा है कि हस्तशिल्प की वस्तुओं को जो की अच्छी क्वालिटी की और सही दाम की हैं,वो उनको लखनऊ की जनता के बीच में प्रदर्शित करके एक उत्तम कार्य कर रहे हैं।

ऐसी प्रदर्शनी उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर भी होनी चाहिए जिससे क्षेत्रीय जनता को अच्छी क्वालिटी का सामान सही दाम पर एक ही जगह पर मिल सके।इस अवसर पर आयोजक अरुण प्रताप सिंह,गुंजन वर्मा,विनय दुबे,रनवीर सिंह सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।साँस्कृतिक कार्यक्रम पण्डाल में भोजपुरी,हिन्दी गीतों का जनता ने भरपूर आनन्द लिया।

समारोह का शानदार संचालन मशहूर एंकर प्रदीप शुक्ला द्वारा किया गया।

191 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह संपन्न

लखनऊ। समाज कल्याण विभाग यूपाी द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजानान्तर्गत जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय (बालक) मोहान रोड, लखनऊ में वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

उक्त कार्यक्रम में 168 जोड़े अनुसूचित जाति के, 02 जोड़े सामान्य वर्ग के 18 जोड़े पिछड़ा वर्ग के तथा 03 जोड़े अल्पसंख्यक वर्ग के कुल 191 जोड़े सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक मलिहाबाद जयदेवी द्वारा गणेश पूजन से किया गया तथा सभी जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख के साथ अन्य मुख्य गणमान्य अतिथि एवं मुख्य विकास अधिकारी, लखनऊ के साथ अन्य जिलास्तरीय अधिकारी तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारी, नगर निगम एवं समस्त सहायक विकास अधिकारी के साथ अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे। विवाह समारोह शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।

वन मंत्री से भारतीय वन सेवा उत्तर प्रदेश सम्वर्ग के 2021 बैच के अधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट की

लखनऊ।उत्तर प्रदेश के वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), डॉ.अरुण कुमार सक्सेना से आज भारतीय वन सेवा, उत्तर प्रदेश सम्वर्ग 2021 बैच के बी शिव शंकर, जयन्त भीमराव शेन्दे, स्वाति, तापस मिहिर, वन्दना एवं शुभम सिंह ने शिष्टाचार भेंट की गयी।

इस अवसर पर डा. सक्सेना द्वारा उन्हें शुभकामनाएं देते हुए जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील होने, उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण तथा वन एवं वन्य जीवों के संरक्षण के प्रति प्रतिबद्ध होने का संदेश दिया। नवागत वनाधिकारियों द्वारा मंत्री को इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय वन अकादमी, देहरादून तथा विभिन्न प्रभागों में प्राप्त फील्ड प्रशिक्षण के बारे में अवगत कराया गया। यह वनाधिकारी आन्ध्र प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश राज्य से आते हैं।

दसवीं और 12वीं की 2024 की बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से

लखनऊ। यूपी बोर्ड की दसवीं और 12वीं की 2024 की बोर्ड परीक्षाएं इस बार 22 फरवरी से एक साथ शुरू होंगी। यूपी बोर्ड ने गुरुवार को बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया। परीक्षाएं 9 मार्च तक संचालित की जाएगी। यूपी बोर्ड की तरफ से परीक्षा को लेकर तैयारियां तेजी से पूरी की जा रही हैं।

यूपी बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम जारी करते हुए बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि इस बार की बोर्ड परीक्षाएं 12 कार्य दिवसों में आयोजित की जाएगी। दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा दोनों पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू होकर 11.45 तक संचालित होगी। जबकि दूसरी पाली की बोर्ड परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम सवा पांच बजे तक आयोजित होगी।

10वीं की बोर्ड परीक्षा में पहले दिन यानी 22 फरवरी को पहली पाली में हिंदी और प्रारंभिक हिंदी विषय की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में वाणिज्य विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं इंटरमीडिएट में पहली पाली में सैन्य विज्ञान और दूसरी पाली में हिंदी व सामान्य हिंदी विषय की परीक्षा पहले दिन आयोजित होगी। इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा एक साथ शुरू होने के साथ ही एक साथ समाप्त भी होगी।

वाराणासी में सामूहिक खुदकुशी : दंपती और उनके दो बेटों ने फांसी लगाकर दी जान

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। यहां के वनाथपुरा स्थित आंध्रा आश्रम के काशी कैलाश भवन के दूसरे तल पर स्थित कमरे में फंदा लगाकर आंध्र प्रदेश निवासी दंपती और उनके दो बेटों ने जान दे दी। बृहस्पतिवार की शाम भवन के मैनेजर की सूचना पर पहुंची दशाश्वमेध थाने की पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर चारों का शव फंदे से नीचे उतारा।कमरे में मिली एक डायरी के ढाई पेज में तेलुगू में लिखे गए सुसाइड नोट के अनुसार सामूहिक आत्महत्या की वजह पैसे के लेनदेन का विवाद और आर्थिक तंगी है। आंध्र प्रदेश पुलिस को सूचना देकर दंपती और उनके दोनों पुत्रों का शव शिवपुर स्थित मोर्चरी में रखवाया गया है।

आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी जिले के धर्मागुड़मू स्ट्रीट, मंडापेटा निवासी कोंडा बाबू (50), पत्नी लावन्या (45) और दो बेटों राजेश (25) व जयराज (23) के साथ बीते तीन दिसंबर की सुबह साढ़े 11 बजे देवनाथपुरा स्थित काशी कैलाश भवन पहुंचे थे। भवन के मैनेजर सुंदर शास्त्री ने बताया कि चारों लोगों के लिए 350 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से द्वितीय तल पर स्थित एस-6 कमरा राजेश ने बुक कराया।

सात दिसंबर की सुबह उन्हें चेक आउट करना था और पूरा भुगतान छह दिसंबर को ही कर दिया गया था। बृहस्पतिवार की सुबह नौ बजे सफाईकर्मी पुष्पा साफ-सफाई के लिए कमरे का दरवाजा खटखटाई तो नहीं खुला। शाम पांच बजे के लगभग वॉचमैन ने फिर कमरे का दरवाजा खटखटाया तो नहीं खुला। शंकावश उसने कमरे की खिड़की को धकेल कर देखा तो एक व्यक्ति फंदे के सहारे लटका दिखा। आनन-फानन इसकी सूचना पुलिस को दी गई। डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा। अंदर घुसने पर दंपती और उनके दोनों बेटे कमरे की छत में लगे लोहे के एंगल के चार अलग-अलग हुक के सहारे नायलॉन की रस्सी से लटके हुए थे।

पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन के मुताबिक सुसाइड नोट के अनुसार, चारों लोगों के आत्महत्या की वजह पैसे के लेनदेन का विवाद और आर्थिक तंगी है। आंध्र प्रदेश पुलिस को सूचना दी गई है। दशाश्वमेध थाने में मुकदमा दर्ज करा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।