lucknow

Dec 08 2023, 19:40

प्रिया के लिए महाविद्यालय में होगा सम्मान समारोह

लखनऊ। गोसाईगंज स्थित लाल महादेव प्रसाद वर्मा बालिका महाविद्यालय की छात्रा प्रिया वर्मा को सम्मानित करने के लिए महाविद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन होगा।

प्रिया को स्नातक हिंदी विषय की परीक्षा में 91 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर विश्वविद्यालय स्तर पर स्वर्ण पदक दिया गया है। गोसाईगंज की छात्रा प्रिया वर्मा को लखनऊ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल द्वारा शीतला प्रसाद श्रीवास्तव मेमोरियल स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया है।

गोसाईगंज के रामदासपुर गांव की छात्रा प्रिया वर्मा ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अध्यापकों को दिया है। विद्यालय प्रबंधक अंबिका वर्मा ने छात्रा प्रिया वर्मा को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि महाविद्यालय का नाम रोशन करने वाली छात्रा प्रिया वर्मा के सम्मान के लिए गोसाईगंज महाविद्यालय में समारोह का आयोजन किया जाएगा।

lucknow

Dec 08 2023, 19:36

रहीमाबाद में ट्रेन से कटकर युवक की मौत

लखनऊ। रहीमाबाद थाना क्षेत्र में ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही पूर्ण की।

थाना क्षेत्र की ग्राम सभा जिंदौर के मजरा लालूहार निवासी विजय कुमार (30) ब्रहस्पतिवार रात्रि 8 बजे के करीब घर से निकला था। शुक्रवार सुबह कैथुलिया गांव के ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी की रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव पड़ा है। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान करायी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिवार में पत्नी मालती बेटी चांदनी,प्रिया तथा बेटा अतुल और हर्ष है।

lucknow

Dec 08 2023, 19:34

पर्यटन मंत्री 10 दिसम्बर तक आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी के भ्रमण पर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह आज 08 दिसम्बर से 10 दिसम्बर, 2023 तक मैनपुरी, फिरोजाबाद एवं आगरा के भ्रमण पर रहेंगे।

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार पर्यटन मंत्री आज लखनऊ से प्रस्थान कर सायं 06ः00 बजे समाधिया फार्म हाउस मथुरा रोड, मण्डी अण्डरपास के सामने सिकन्दरा आगरा में आयोजित एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा रात्रि को लगभग 08 बजे गुंजन रिसोर्ट सिरसागंज, फिरोजाबाद में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

पर्यटन मंत्री अगले दिन 09 दिसम्बर को शिविर कार्यालय निकट रेलवे क्रासिंग करहल रोड मैनपुरी में पूर्वान्ह 09ः00 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक जन समस्याओं की सुनवाई करेंगे। इसके उपरान्त जिला सहकारी बैंक मुख्यालय परिसर कचहरी रोड मैनपुरी में 85वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में शामिल होंगे। इसके उपरान्त दो मांगलिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके उपरान्त बाबा बालनाथ मंदिर ग्राम पतारा मैनपुरी में पर्यटन विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे।

इसके पश्चात विकास खण्ड परिसर करहल मैनपुरी में दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

जयवीर सिंह 10 दिसम्बर को सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद कैम्प कार्यालय में जन समस्याओं की सुनवाई करेंगे। इसके उपरान्त अपरान्ह 02 बजे प्राचीन शिव मंदिर के पर्यटन विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। यह कार्यक्रम विकास खण्ड अरांव जनपद फिरोजाबाद में रखा गया है। इसके बाद लगभग 02ः30 बजे दाउ दयाल महिला पी.जी. कालेज कोटला चुन्गी फिरोजाबाद में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। पर्यटन मंत्री 11 दिसम्बर को दोपहर तक लखनऊ वापस लौटेंगे।

lucknow

Dec 08 2023, 19:33

हिंदुस्तान हस्त शिल्प महोत्सव में समाजसेवी अब्दुल वहीद को किया गया सम्मानित

लखनऊ।मां गायत्री जन सेवा संस्थान और नीशु वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा 30 नवंबर से 15 दिसंबर 2023 तक काशीराम सांस्कृतिक स्थल स्मृति उपवन बांग्ला बाजार में हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव 2023 का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें बड़ी संख्या में लोग आकर खरीदारी कर रहे हैं।आयोजन स्थल पर लगे सांस्कृतिक पंडाल में प्रतिदिन प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी जा रही है।सांस्कृतिक कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद समाजसेवी अब्दुल वहीद को समारोह के मंच पर आयोजक अरुण प्रताप सिंह और गुंजन वर्मा ने अंगवस्त्र और स्मृति सिंह देकर सम्मानित किया।

ज्ञात हो कि इस हस्तशिल्प महोत्सव में देश के विभिन्न हिस्सों से आए हुए दुकानदारों ने अपनी कलाकृतियों की प्रदर्शनी को एक ही स्थान पर संग्रहित किया है।आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मानित होने पर समाजसेवी अब्दुल वहीद ने कहा कि आयोजकों का यह प्रयास बहुत अच्छा है कि हस्तशिल्प की वस्तुओं को जो की अच्छी क्वालिटी की और सही दाम की हैं,वो उनको लखनऊ की जनता के बीच में प्रदर्शित करके एक उत्तम कार्य कर रहे हैं।

ऐसी प्रदर्शनी उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर भी होनी चाहिए जिससे क्षेत्रीय जनता को अच्छी क्वालिटी का सामान सही दाम पर एक ही जगह पर मिल सके।इस अवसर पर आयोजक अरुण प्रताप सिंह,गुंजन वर्मा,विनय दुबे,रनवीर सिंह सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।साँस्कृतिक कार्यक्रम पण्डाल में भोजपुरी,हिन्दी गीतों का जनता ने भरपूर आनन्द लिया।

समारोह का शानदार संचालन मशहूर एंकर प्रदीप शुक्ला द्वारा किया गया।

lucknow

Dec 08 2023, 18:25

191 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह संपन्न

लखनऊ। समाज कल्याण विभाग यूपाी द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजानान्तर्गत जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय (बालक) मोहान रोड, लखनऊ में वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

उक्त कार्यक्रम में 168 जोड़े अनुसूचित जाति के, 02 जोड़े सामान्य वर्ग के 18 जोड़े पिछड़ा वर्ग के तथा 03 जोड़े अल्पसंख्यक वर्ग के कुल 191 जोड़े सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक मलिहाबाद जयदेवी द्वारा गणेश पूजन से किया गया तथा सभी जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख के साथ अन्य मुख्य गणमान्य अतिथि एवं मुख्य विकास अधिकारी, लखनऊ के साथ अन्य जिलास्तरीय अधिकारी तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारी, नगर निगम एवं समस्त सहायक विकास अधिकारी के साथ अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे। विवाह समारोह शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।

lucknow

Dec 08 2023, 18:24

वन मंत्री से भारतीय वन सेवा उत्तर प्रदेश सम्वर्ग के 2021 बैच के अधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट की

लखनऊ।उत्तर प्रदेश के वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), डॉ.अरुण कुमार सक्सेना से आज भारतीय वन सेवा, उत्तर प्रदेश सम्वर्ग 2021 बैच के बी शिव शंकर, जयन्त भीमराव शेन्दे, स्वाति, तापस मिहिर, वन्दना एवं शुभम सिंह ने शिष्टाचार भेंट की गयी।

इस अवसर पर डा. सक्सेना द्वारा उन्हें शुभकामनाएं देते हुए जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील होने, उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण तथा वन एवं वन्य जीवों के संरक्षण के प्रति प्रतिबद्ध होने का संदेश दिया। नवागत वनाधिकारियों द्वारा मंत्री को इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय वन अकादमी, देहरादून तथा विभिन्न प्रभागों में प्राप्त फील्ड प्रशिक्षण के बारे में अवगत कराया गया। यह वनाधिकारी आन्ध्र प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश राज्य से आते हैं।

lucknow

Dec 08 2023, 12:08

दसवीं और 12वीं की 2024 की बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से

लखनऊ। यूपी बोर्ड की दसवीं और 12वीं की 2024 की बोर्ड परीक्षाएं इस बार 22 फरवरी से एक साथ शुरू होंगी। यूपी बोर्ड ने गुरुवार को बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया। परीक्षाएं 9 मार्च तक संचालित की जाएगी। यूपी बोर्ड की तरफ से परीक्षा को लेकर तैयारियां तेजी से पूरी की जा रही हैं।

यूपी बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम जारी करते हुए बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि इस बार की बोर्ड परीक्षाएं 12 कार्य दिवसों में आयोजित की जाएगी। दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा दोनों पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू होकर 11.45 तक संचालित होगी। जबकि दूसरी पाली की बोर्ड परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम सवा पांच बजे तक आयोजित होगी।

10वीं की बोर्ड परीक्षा में पहले दिन यानी 22 फरवरी को पहली पाली में हिंदी और प्रारंभिक हिंदी विषय की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में वाणिज्य विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं इंटरमीडिएट में पहली पाली में सैन्य विज्ञान और दूसरी पाली में हिंदी व सामान्य हिंदी विषय की परीक्षा पहले दिन आयोजित होगी। इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा एक साथ शुरू होने के साथ ही एक साथ समाप्त भी होगी।

lucknow

Dec 08 2023, 12:07

वाराणासी में सामूहिक खुदकुशी : दंपती और उनके दो बेटों ने फांसी लगाकर दी जान

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। यहां के वनाथपुरा स्थित आंध्रा आश्रम के काशी कैलाश भवन के दूसरे तल पर स्थित कमरे में फंदा लगाकर आंध्र प्रदेश निवासी दंपती और उनके दो बेटों ने जान दे दी। बृहस्पतिवार की शाम भवन के मैनेजर की सूचना पर पहुंची दशाश्वमेध थाने की पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर चारों का शव फंदे से नीचे उतारा।कमरे में मिली एक डायरी के ढाई पेज में तेलुगू में लिखे गए सुसाइड नोट के अनुसार सामूहिक आत्महत्या की वजह पैसे के लेनदेन का विवाद और आर्थिक तंगी है। आंध्र प्रदेश पुलिस को सूचना देकर दंपती और उनके दोनों पुत्रों का शव शिवपुर स्थित मोर्चरी में रखवाया गया है।

आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी जिले के धर्मागुड़मू स्ट्रीट, मंडापेटा निवासी कोंडा बाबू (50), पत्नी लावन्या (45) और दो बेटों राजेश (25) व जयराज (23) के साथ बीते तीन दिसंबर की सुबह साढ़े 11 बजे देवनाथपुरा स्थित काशी कैलाश भवन पहुंचे थे। भवन के मैनेजर सुंदर शास्त्री ने बताया कि चारों लोगों के लिए 350 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से द्वितीय तल पर स्थित एस-6 कमरा राजेश ने बुक कराया।

सात दिसंबर की सुबह उन्हें चेक आउट करना था और पूरा भुगतान छह दिसंबर को ही कर दिया गया था। बृहस्पतिवार की सुबह नौ बजे सफाईकर्मी पुष्पा साफ-सफाई के लिए कमरे का दरवाजा खटखटाई तो नहीं खुला। शाम पांच बजे के लगभग वॉचमैन ने फिर कमरे का दरवाजा खटखटाया तो नहीं खुला। शंकावश उसने कमरे की खिड़की को धकेल कर देखा तो एक व्यक्ति फंदे के सहारे लटका दिखा। आनन-फानन इसकी सूचना पुलिस को दी गई। डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा। अंदर घुसने पर दंपती और उनके दोनों बेटे कमरे की छत में लगे लोहे के एंगल के चार अलग-अलग हुक के सहारे नायलॉन की रस्सी से लटके हुए थे।

पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन के मुताबिक सुसाइड नोट के अनुसार, चारों लोगों के आत्महत्या की वजह पैसे के लेनदेन का विवाद और आर्थिक तंगी है। आंध्र प्रदेश पुलिस को सूचना दी गई है। दशाश्वमेध थाने में मुकदमा दर्ज करा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

lucknow

Dec 06 2023, 19:05

*नेशनल एक्शन फ़ॉर मैकेनाइज्ड सैनिटेशन इकोसिस्टम के अंतर्गत एक दिवसीय ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स फॉर नमस्ते कार्यशाला का आयोजन*

लखनऊ। नगरीय निकाय निदेशालय ने नेशनल एक्शन फ़ॉर मैकेनाइज्ड सैनिटेशन इकोसिस्टम के तहत एक दिवसीय ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स फॉर नमस्ते कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय सफ़ाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम के विशेषज्ञों ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक स्वच्छ भारत मिशन एवं नगरीय निकाय निदेशालय डॉ नितिन बंसल (आईएएस) द्वारा किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने सीवर एवं सेप्टिक टैंक की सफाई में कार्यरत कर्मचारियों के हित में चलाई जा रही योजना के विषय एवं इसके द्वारा सभी सफाई कर्मचारियों को लाभान्वित करने के लिए किये जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला।

उन्होंने ‘नमस्ते’ के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए योजना को सफल बनाने पर सभी को योगदान देने के लिए प्रेरित किया।इस दौरान अपर निदेशक ऋतु सुहास द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को सफाई मित्र सुरक्षा, स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत की जाने वाली कार्यवाहियों से अवगत कराया गया और सफाई मित्रों की सुरक्षा एवं सामाजिक विकास हेतु की जाने वाली आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला स्तर की टीम को निर्देशित किया गया।

निदेशालय के अपर निदेशक, नोडल अधिकारी डॉ असलम अंसारी द्वारा सभी प्रतिनिधियों को नमस्ते योजना के बारे में जानकारी व जागरुकता, ‘नमस्ते ऐप’ के संचालन के लिए जानकारी, समस्त यूएलबी में ट्रेनिंग हेतु रणनीति पर अवगत कराया गया।

नमस्ते पोर्टल के प्रतिनिधियों तथा एनएसकेएफडीसी की टीम श्री गौरव, प्रोजेक्ट मैनेजर एनएसकेएफडीसी व डॉ. प्रियंबदा त्रिपाठी टीएसयू (यूएमसी) नमस्ते, अभिजीत, यूएमसी व डॉ. प्रियंबदा त्रिपाठी टीएसयू (यूएमसी) ‘नमस्ते’ द्वारा सफाई कर्मचारियों का सर्वे कर एकत्रित जानकारी को नमस्ते पोर्टल एवं नमस्ते एप के माध्यम से एकत्रित किये जाने की प्रक्रिया हेतु व्यापक स्तर पर प्रशिक्षण एवं प्रोसेस से अवगत कराया गया।

इस प्रशिक्षण में 75 जनपदों से आये हुये 206 प्रशिक्षुओं, यथा स्वच्छ भारत मिशन में कार्यरत डीपीएम, डिविजनल मैनेजर एवं कम्प्यूटर आपरेटर्स तथा नोडल निकायों के सैनिटरी इंस्पेक्टर/प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया एवं निकाय स्तर पर इसके व्यापक प्रचार प्रसार एवं ट्रेनिंग हेतु रणनीति पर भी विचार विमर्श किया गया।

कार्यक्रम के धन्यवाद ज्ञापन स्वरूप एवं निकायों से ऐसे सभी वर्कर्स को चिन्हित कर उन्हे शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने की दिशा में इसे महत्वपूर्ण कदम बताया गया। उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन में स्वच्छ भारत मिशन नगरीय टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

lucknow

Dec 06 2023, 18:32

*नई दिल्ली में आयोजित छठे टॉफ्ट वाइल्डलाइफ टूरिज्म अवार्ड्स में उत्तर प्रदेश को मिले तीन पुरस्कार*


लखनऊ। वन्यजीव पर्यटन पुरस्कार टॉफ्ट सैंक्चुअरी नेचर फाउण्डेशन तथा पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्ववधान में नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में आयोजित छठा टॉफ्ट वन्यजीव पर्यटन पुरस्कारों में पर्यावरण एवं वन्यजीव में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उत्तर प्रदेश को तीन पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।

ये पुरस्कार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पर्यावरण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दिया गया है।यह जानकारी आज यहां उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश समृद्ध जैव-विविधता और प्राकृतिक सुन्दरता के लिए प्रसिद्ध है, जिसके कारण पर्यावरण एवं वन्यजीव पर्यटन के लिए एक आदर्श गन्तव्य स्थल के रूप में विख्यात है।

राज्य में कई संरक्षित क्षेत्र, राष्ट्रीय उद्यान और वन्यजीव अभ्यारण्य हैं, जो पर्यटकों को वन्यजीवों को नजदीक से देखने और प्राकृतिक सुन्दरता का अनुभव कराने का अवसर प्रदान करते हैं।

जयवीर सिंह ने बताया कि इन पुरस्कारों के लिए उत्तर प्रदेश को नामित करने से राज्य में पर्यावरण पर्यटन तथा ईको-टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। पर्यावरण संरक्षण एवं प्राकृतिक पर्यावासों को खूबसूरत बनाये रखने के लिए राज्य सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है।

इसके साथ ही जल, जमीन और जंगल को बचाये रखने के लिए काम किया जा रहा है, जो समन्वित रूप से उत्तर प्रदेश को पर्यावरण पर्यटन के लिए उपयुक्त बनाते हैं। इसके साथ ही इन स्थलों को देखने के लिए बेहतर कनेक्टीविटी तथा उच्चस्तर की कानून व्यवस्था भी है।

पर्यटन मंत्री ने बताया कि इस कार्यक्रम में भारत सरकार के क्षमता निर्माण आयोग के सदस्य प्रशासन श्री प्रवीण परदेशी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे। पीलीभीत टाइगर रिजर्व को ट्रांसफार्मेटिव ससटेनेबल टूरिज़म पोटेनशियल के लिए ‘कैलाश सांखला पुरस्कार’ भी मिला है।

यह नया पुरस्कार बाघों के आवासों के संरक्षण और स्थानीय समुदाय के समर्थन से एकीकृत वन्यजीव पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दिया गया। इस वर्ष पुरस्कारों के आयोजन में उत्तर प्रदेश पर्यटन एक भागीदार राज्य के रूप में शामिल था।

जयवीर सिंह ने बताया कि मेला कोठी-चंबल सफारी लॉज, उत्तर प्रदेश को उत्कृष्ट पग रेटिंग लॉज के लिए संयुक्त विजेता के रूप में सम्मानित किया गया है। यह लॉज अपने उत्कृष्ट पग प्रमाणन के लिए समर्पित है, जो क्षेत्र की प्राकृतिक और सांस्कृतिक विरासत में एक गहन अनुभव प्रदान करता है।

पर्यावरण-अनुकूल प्रथाओं के प्रति प्रतिबद्धता के साथ, पर्यावरणीय प्रबंधन और सांस्कृतिक अन्वेषण का एक सामंजस्यपूर्ण मिश्रण पेश करता हैं।पर्यटन मंत्री ने बताया कि अमिथ बांगरे को वर्ष 2023 के लिए संयुक्त विजेता के रूप में लॉज नेचुरलिस्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

अमित जागीर मनोर- आईएचसीएस सेलेक्शन्स, दुधवा में मुख्य प्रकृतिवादी हैं, एक प्रकृतिवादी और संरक्षणवादी के रूप में वो 20 वर्षों का अनुभव रखते हैं। अमिथ की श्द एन्डेंजर्ड एटीनश् और ‘उधबिलाव झील प्रोग्राम’ जैसी पहल लुप्तप्राय प्रजातियों के लिए जागरूकता बढ़ाने की उनकी प्रतिबद्धता को उजागर करती है। प्रखर मिश्रा, आईएफएस, निदेशक, उत्तर प्रदेश पर्यटन और नवीन खंडेलवाल उप निदेशक, पीलीभीत टाइगर रिजर्व ने कार्यक्रम में सहभागिता की।

प्रखर मिश्रा ने कहा कि हमें टॉफ्ट टाइगर वाइल्डलाइफ टूरिज्म अवार्ड्स 2023 का समर्थन करने पर गर्व है, जो न केवल वन्यजीव संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देता है बल्कि उत्तर प्रदेश में सस्टेनेबल और रिस्पांसिबल पर्यटन के लिए हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप भी है।