Gaya

Dec 08 2023, 12:47

गया में चार पहिया वाहनों के गैरेज में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग, सात वाहन जलकर राख, सिलेंडर के विस्फोट से सहमे लोग

गया। बिहार के गया में चार पहिया वाहनों के गैरेज में भीषण आग लग गई. आग लगने की घटना में सात वाहन धूू-धूकर जल गए. यह घटना विष्णुपद थाना अंतर्गत खटकाचक में स्थित एएनआर ऑटोमोबाइल शोरूम में हुई. इस तरह की घटना के बाद शोरूम के मालिक अमानुल्लाह ने बताया कि बड़ी मुश्किल से इस गैरेज को खोला था. आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है. वहीं, गैरेज में रखा एक सिलेंडर भी विस्फोट कर गया. सिलेंडर के विस्फोट की आवाज से लोग सहम गए. हालांकि विस्फोट से किसी को क्षति नहीं हुई है.

एएनआर ऑटोमोबाइल में लगी आग

गया शहर के विष्णुपद थाना अंतर्गत एएनआर ऑटोमोबाइल में बीती देर रात्रि को आग लग गई. आज इतनी भीषण थी, कि देखते-देखते गैरेज में रखे कई वाहन चपेट में आ गए. एक के बाद एक करके सात वाहन पूरी तरह से जल गए. वहीं, एक वाहन आंशिक रूप से जला है. कुल सात वाहनों के जलने की घटना की जानकारी के बाद मकान गैरेज मालिक अमानुल्लाह उर्फ छोटू कुमार काफी सदमे में हैं. उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग 

बीते दिनों से हो रही छिटपुट बारिश के बीच बिजली के बोर्ड में पानी घुस आया था, जिससे शॉर्ट सर्किट हुआ और फिर आग लग गई. आग की भीषण लपटों को देख स्थानीय लोग और पास के मां लक्ष्मी रेस्टोरेंट चलाने वाले दुकानदार राकेश कुमार मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों और दुकानदार के द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन आग भीषण रूप ले चुकी थी. इसके बाद इसकी सूचना तुरंत विष्णुपद थाना और अग्निशमन विभाग को दी गई.

4 घंटे में आग पर पाया गया काबू

इस तरह की घटना की जानकारी मिलने के बाद विष्णुपद थाना और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. अग्निशमन विभाग की टीम ने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस संबंध में गैरेज के मालिक मोहम्मद अमानुल्लाह उर्फ छोटू ने बताया कि उन्हे स्थानीय लोगों के द्वारा इस तरह की घटना की जानकारी मिली. जब तक वह पहुंचे, तब तक सब कुछ जल चुका था. उनका लैपटॉप आदि भी इस घटना में जल चुका है. 6 वाहन पूरी तरह से जले हैं. वहीं, एक वाहन आंशिक रूप से जला है.

वाहनों के मालिक को क्या जवाब देंगे 

वहीं, अमानुल्लाह उर्फ छोटू को चिंता है, कि वह कुल सात वाहन जले हैं. ऐसे में वाहनों के मालिक को क्या जवाब देंगे, जिनमें वाहन जले हैं. इसकी उन्हें चिंता हो रही है. वह मांग करते हैं कि प्रशासन की ओर से हमें मदद की जाए. बड़ी मुश्किल से 2 साल पहले इस गैराज को खोला था और काफी मेहनत से आगे बढ़ाया था. किंतु इसके बीच इस तरह की घटना हो गई है.

सिलेंडर के विस्फोट से सहमे लोग

वहीं, आगलगी की घटना के दौरान गैरेज में रखा एक सिलेंडर भी आग की चपेट में आ गया, जिसके बाद उसमें भी विस्फोट हुआ. विस्फोट काफी भयानक था, जिससे लोग सहम गए. हालांकि किसी को कोई क्षति नहीं पहुंची है. फिलहाल गैराज मलिक के अनुसार कई लाख की क्षति हुई है. वहीं, स्थानीय लोगों ने भी मांग किया है कि गैराज संचालक को मुआवजा दिया जाए.

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Dec 08 2023, 09:43

ग्राहक बनकर शोरूम से मंगाया था कार : पिस्तौल सटाकर कर ली थी लूट, कुख्यात अपराधी गिरोह के दो गिरफ्तार

गया. बिहार के गया में ग्राहक बनकर शोरूम से कार मंगा कर हथियार के बल पर लूट की घटना करने का गया पुलिस ने खुलासा कर लिया है. दो अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. वहीं, आधा दर्जन अपराधी अब भी फरार है. यस घटना हुंडई एजेंसी जहानाबाद के शोरूम से जुड़ी हुई है.

मेरी भाभी शिक्षक हैं, वह नहीं जा सकती, कार लेकर बलुआ मोड आ जाइए 

अपराधियों ने गया जिले के नीमचक बथानी अनुमंडल अंतर्गत सरबहदा ओपी क्षेत्र में क्रेटा एक्स कार की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. 6 दिसंबर को यह घटना की गई थी. साजिश के तहत इस तरह की घटना को अपराधियों के द्वारा किया गया था. जानकारी के अनुसार लुम्बिनी हुंडई जहानाबाद की शोरूम में एक फोन 6 दिसंबर को गया था. फोन करने वाले ने कहा था, कि उनकी भाभी सरकारी विद्यालय में शिक्षिका है, उन्हें क्रेटा एक्स कार लेनी है. वह शोरूम में नहीं जा सकती है, इसलिए गया जिले के सरबहदा ओपी अंतर्गत बलुआ मोड़ के समीप कार लेकर आ जाइए. वही, कार को पसंद किया जाएगा.

कार लेकर आने पर हथियार सटा कर लूट ले गए थे अपराधी 

वहीं, जब जहानाबाद की उक्त एजेंसी से क्रेटा कार लेकर कर्मी गया के बलुआ मोड़ के पास पहुंचा, तो पहले से ही साजिश के तहत घात लगाए अपराधियों ने हथियार सटा कर क्रेटा कार की लूट कर ली. अपराधी 7 से अधिक की संख्या में थे. क्रेटा कार की लूट की घटना को लेकर जहानाबाद के एजेंसी के मालिक के द्वारा इसकी प्राथमिकी महकार सरबहदा ओपी में दर्ज कराई गई थी.

एसएसपी ने की विशेष टीम गठित

इस घटना की जानकारी मिलते ही गया के एसएसपी आशीष भारती ने भी विशेष टीम का गठन किया. विशेष टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. इस क्रम में सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया, जिससे अपराधियों का सुराग मिला और फिर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई. इस क्रम में दो अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है, जिसमें शंकर कुमार गया जिले के अतरी थाना अंतर्गत गुलाबी गांव निवासी और दिवाकर कुमार नवादा जिले के रजौली थाना अंतर्गत बारा गांव निवासी शामिल है. बताया जा रहा है, कि यह एक बड़ा गिरोह है, जो आए दिन इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहा है.

शंकर गिरोह के नाम से है कुख्यात

यह अपराधी गिरोह शंकर गिरोह के नाम से कुख्यात है. पुलिस की छानबीन में सामने आया है, कि शंकर कुमार के खिलाफ पहले से भी मामले दर्ज है और यह प्रोफेशनल क्रिमिनल है. इसके खिलाफ प्रॉपर्टी क्राइम के कई केस दर्ज हैं. वहीं, दो अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की विशेष टीम फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अब भी छापेमारी कर रही है.

क्रेटा कार की लूट करने वाले दो अपराधियों की हुई है गिरफ्तारी: सिटी एसपी 

इस संबंध में गया के सिटी एसपी हिमांशु ने बताया कि सरबहदा ओपी क्षेत्र में क्रेटा कार की लूट करने वाले दो अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. वहीं, कई अपराधी अब भी फरार चल रहे हैं. हथियार के बल पर लूट की घटना की गई थी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा 6 घंटे के भीतर कर लिया है. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Gaya

Dec 07 2023, 22:51

गया के डीएम का आयोजित होने वाले जनता दरबार अपरिहार्य कार्यों से कल रहेगा स्थगित

गया। बिहार के गया में समाहरणालय सभाकक्ष में प्रत्येक शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम का आयोजित होने वाले जनता दरबार अपरिहार्य कार्यों से कल स्थगित रहेगा।

इसकी जानकारी जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ने प्रेस रिलीज जारी कर दी है। इसलिए जिले वासियों से अनुरोध किया गया है कि कल की जनता दरबार में नहीं आए। अगला शुक्रवार को जनता दरबार लगेगी कि नहीं उसका आदेश निर्गत किए जाएंगे, इसलिए कल की जनता दरबार अपरिहार्य कारणों से स्थगित है। इसलिए नहीं आने की अपील की गई।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Dec 07 2023, 09:14

सिविल सेवा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए चाणक्य आईएएस अकैडमी अच्छा प्लेटफार्म : कुलपति

गया। गया शहर के बिसार तालाब स्थित एक निजी होटल में चाणक्य आईएएस अकादमी के द्वारा 67वीं बीपीएससी में सफल अभ्यर्थियों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 67वीं बीपीएससी में सफल अभ्यर्थियों और उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप में मगध यूनिवर्सिटी के वॉइस चांसलर शशी प्रताप शाही, पूर्व विधायक गोह डॉ रणविजय कुमार सिंह और महारानी बस के प्रोपराइटर मुन्ना सिंह शामिल हुए। इस दौरान मुख्य अतिथियों का अंग वस्त्र एवं पुष्प कुछ देकर सम्मानित किया गया। 

इस मौके पर चाणक्य आईएएस एकेडमी के रीजनल हेड डॉ कृष्णा सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सतत प्रयास और युक्तिसंगत समय प्रबंधन सफलता को निर्धारित करता है। अगर किसी भी व्यक्ति को ये साधन उपलब्ध हैं तो कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं हो सकता। यदि किसी व्यक्ति को ये साधन उपलब्ध हैं और अगर उसने उसका सही उपयोग किया है तो उसके लिए इस ब्रहमांड में कोई भी लक्ष्य हासिल करना असंभव नहीं है। क्योंकि मनुष्य के दिमाग से बड़ी अखिल ब्राह्मांड में कोई चीज नहीं है। 

अपनी आवश्यकता अनुसार मनुष्य में ये क्षमता है कि वो अपने अपेक्षित निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपने दिमाग को उसी अनुकूल रिप्रोग्राम करके अपेक्षित लक्ष्य को हासिल कर सके। उन्होंने कहा की मनुष्य अपनी आंतरिक शक्तियों को उजागर कर बड़ी से बड़ी कामयाबी हासिल कर सकता है. छात्रों को सतत मेहनत करने की सलाह देते हुए डॉ सिंह ने कहा की आप सभी में कुछ कर गुजरने की अपार शक्ति है, सिर्फ आप अपने विवेक का उचित मार्गदर्शन में सटीक इस्तेमाल करें।

इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथी मगध यूनिवर्सिटी के वॉइस चांसलर शशी प्रताप सिंह ने चाणक्य आईएएस एकेडमी के रीजनल हेड डॉ कृष्णा सिंह को सिविल सेवा परीक्षा में बिहार के रिजल्ट को सुधारने की दिशा में किये गये प्रयासों की सरहाना की। उन्होंने कहा कि 2010 के पाठ्यक्रम परिवर्तन के परिणाम स्वरूप बिहार के रिजल्ट में जो गिरावट आई थी वो धीरे-धीरे करके सुधरती जा रही है। ये ख़ुशी की बात है कि बिहार से सिविल सेवा परीक्षा में रिजल्ट निरंतर अच्छा होता जा रहा है इसके लिए मैं चाणक्य आईएएस एकेडमी को धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने लगातार सेमिनारों को आयोजित करके अभ्यर्थियों को ना केवल प्रेरित किया, बल्कि तैयारी के प्रारंभिक स्तर पर उचित मार्गदर्शन भी दिया। 

बिहार के विधार्थियों को अनेक प्रकार की छात्रवृति देकर जो इन्होने प्रयास किया है वो बिहार के विधार्थियों के लिए लाभदायक हैI उन्होंने UPSC के रिजल्ट में बिहार के स्वर्णिम इतिहास की चर्चा करते हुए कहा की मैं सभी उपस्थित विद्यार्थियों से आशा करता हूँ की वे ना केवल बिहार के पुराने गौरव को पुन: लौटाएंगे बल्कि उससे भी आगे बढ़ाएगे। सेमिनार में 67वीं BPSC परीक्षा में चाणक्य आईएएस एकेडेमी के गया क्षेत्र से चयनित विद्यार्थी भी उपस्थित थे। जिन्हें मुख्य अतिथी मुख्य अतिथी ने चयनित विद्यार्थियों के अभिभावकों के साथ मेमोंटो देकर सम्मानित किया और कहा कि इन विद्यार्थियों के चयन में उनके अभिभावकों का सबसे बड़ा योगदान है। 67वीं BPSC में चयनित विद्यार्थियों ने समारोह में उपस्थित विद्यार्थियों को अपने सफलता में पाये अनुभवों को साझा कर उनकी भावी जीवन की सफलता के लिए सिविल सेवा परीक्षा की बारीकियों को समझाकर उनका व्यापक पैमाने पर मार्गदर्शन किया। जिससे समारोह में उपस्थित छात्रों में व्यापक उत्साह देखने को मिला। 

इसके पूर्व डॉ. कृष्णा सिंह ने अपने स्वागत भाषण में एकेडमी के इतिहास तथा उसके स्वर्णिम उपलब्धियों को बताया इन्होने बताया कि चाणक्य आइएएस एकेडमी से इस वर्ष UPSC में रिजल्ट काफी अच्छा रहा है एकेडमी के विभिन्न सेंटरों से लगभग 200 से अधिक विद्यार्थी सफल रहे हैं उन्होंने बताया कि लगभग 30 वर्षो में इस संस्था ने देश को लगभग 5200 IAS, IPS तथा अन्य सिविल सेवाओं में चयनित विद्यार्थी देश को दिया है। चाणक्य आइएएस एकेडमी ने BPSC में 1200+ अभ्यर्थियों की सफलता में अपना योगदान दिया है। हाल ही में आये 67वीं BPSC के अंतिम परिणाम में कुल 253 से अधिक विद्यार्थियों का चयन चाणक्य IAS एकेडमी के पटना सेंटर से हुआ है एवं 66वीं BPSC में 138 छात्रों का चयन हुआ था।

चाणक्य आईएस एकेडमी आज देश की सर्व प्रतिष्ठित संस्था है जो विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करके ना केवल उन्हें सिविल सेवा में चयनित कराने में सहायता प्रदान करती है बल्कि भविष्य के नौकरशाहों को अपने शिक्षण मार्गदर्शन से व्यापक पैमाने पर नैतिक एवं प्रशासनिक कौशल भी प्रदान करती है जिससे वे अपने कार्यो को सुगमता से कर सकें। चाणक्य आईएस एकेडमी वैसे दूर दराज के छात्र जिनकी पहुँच सीधे तौर पर एकेडमी तक नहीं होती है उनके लिए दूरस्थ शिक्षा का भी प्रबंध करती है। गया में इसकी शाखा ग्राउंड फ्लोर, बद्री कैलाश चरण, बिसाइड चोपड़ा एजेंसी, रामेश्वर सिन्हा पथ, साउथ ऑफ़ बिसर तालाब गया के पास स्थित है। विस्तृत निःशुल्क counselling के लिए छात्र 8929702344 पर कॉल कर सकते हैं।  

(1) पढाई के लिए पूर्णत: Ac क्लास रूम एवं लाइब्रेरी 

(2) रहने के लिए हॉस्टल की सुविधा 

(3) मार्गदर्शन के लिए ट्रेंड शिक्षकों के साथ -साथ चयनित विद्यार्थियों से क्लास की सुविधा 

(4) सक्सेस गुरु का सेमीनार 

(5) Current Affaris के लिए मासिक पत्रिका आदि की सुविधा प्रदान करता है

Gaya

Dec 06 2023, 22:26

मोदी मैजिक जुमलेबाजी और आरक्षण विरोधी, नीतीशवाद में हीं आरक्षण संरक्षित : डॉ. चन्दन कुमार यादव

गया। जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में बाबा भीमराव अम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर संविधान के मुलत्व के संरक्षण एवं भाजपा के आरक्षण विरोधी चेहरे को उजागर करने के लिए संविधान बचाओ भाजपा भगाओ मार्च निकाला गया। 

इसी कड़ी में गया जिला में भी जनता दल यूनाइटेड कार्यालय नागमतिया से मार्च निकाला गया जो गया के स्वरजपुरी रोड, जीबी रोड होते हुए टॉवर चौक से रमना रॉड होते हुए अम्बेडकर पार्क में जाकर सभा में तब्दील हो गया। इस मार्च में जिले के सभी पूर्व विधायक, पूर्व विधान परिषद, विधायक, विधान परिषद, जनता दल यूनाइटेड के प्रखंड, जिला एवं प्रदेश के पदाधिकारी गण, कार्यकर्तागण एवं सामाजिक लोगों के साथ गया जिला के आम आवाम ने भाग लिया।

मार्च में शामिल जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव सह संगठन प्रभारी नवादा डॉ. चन्दन कुमार यादव ने कहा कि देश आज आर्थिक, सामाजिक, लोकतांत्रिक संकट से गुजर रहा है, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र की सरकार आम अवाम के सामाजिक, आर्थिक और लोकतांत्रिक सुरक्षा के लिए नहीं बल्कि पूँजीवादी व्यवस्था के लिए काम कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने बस श्रेयः लेने के लिए जिस प्रकार से पुराने संसद भवन को आनन-फानन में बदला उसी प्रकार से बाबा भीमराव अंबेडकर जी के द्वारा निर्मित संविधान के मुलत्व को बदल कर आरक्षण को खत्म करना चाहती है।

मगर देश की सम्मानित जनता जागरूक है और सब देख रही है और इसका जबाव आगामी 2024 की लोकसभा में देगी। डॉ. यादव ने कहा कि देश ने यह देखा है कि किस प्रकार से प्रधानमंत्री ने लोकसभा चुनाव के चुनावी सभा में अनेक वादें किये और चुनाव बाद उसको जुमला करार दिया, वैसे ही अभी राज्य के विधानसभा चुनाव में गैस सिलेंडर दामों में भारी कटौती और अन्य कई लुभावने वादा किया तो देश प्रधानमंत्री।से आज जानना चाहता है जिस राज्य में चुनाव नहीं है वहाँ सिलेंडर के दामों में कटौती क्यों नहीं किया गया, वही वादें अन्य राज्यों में पहले लागू क्यों नहीं किया जाता, मोदी मैजिक का नारा लगवाने देश के प्रधानमंत्री जिस राज्य में चुनाव हारते है वहाँ का जिम्मेदारी कौन लेगा, देश देख रहा है कि मोदी मैजिक जुमलेबाजी पर आधारित है और नीतीश की विचारधारा न्याय के साथ विकास पर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव में जो वादा किये उसको शत प्रतिशत लागू किया और उन वादों से भी बेहतर कर के बिहार की सेवा किया है। मुख्यमंत्री ने पंचायतीराज एवं नगर निकाय चुनाव में, बिहार सरकार के नौकरियों में महिलाओं को आरक्षण दिया, अगड़ों, पिछोड़ो-अतिपिछड़ों, दलित-महादलित, अनुसूचित जाति-जनजाति, अल्पसंख्यकों के लिए अलग से योजनाबद्ध काम कर उनको मुख्यधारा में लाने का काम किया। 

बिहार में न्याय के साथ विकास का सपना सच किया, डॉ. यादव ने कहा कि देश को इस आर्थिक, सामाजिक और लोकतांत्रिक संकट से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हीं निकाल सकते हैं और बाबा भीमराव अम्बेडकर के सपनों को पूरा कर सकते है। इसलिए हम बिहारियों को बाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर संकल्प लेना चाहिए कि बाबा साहब के सच्चे अनुयायी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिल्ली के लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण के लिए पूरी मजबूती के साथ भेजना है ताकि बाबा साहब के संविधान की रक्षा के साथ हीं देश में न्याय के साथ विकास हो।

Gaya

Dec 06 2023, 20:23

बाराचट्टी प्रखंड के मायापुर में जमीन विवाद मामले में स्पॉट निरीक्षण में पहुंचे एसडीओ व डीएसपी

गया/बाराचट्टी। जिले के बाराचट्टी प्रखंड के मायापुर में संचालित विश्वनाथ सिंह महाविद्यालय के कैंपस को लेकर महाविद्यालय के संचालक और ग्रामीणों के बीच बाउंड्री वॉल विवाद को लेकर बुधवार को एसडीओ और डीएसपी शेरघाटी के द्वारा महाविद्यालय आकर स्पॉट निरीक्षण किया गया।

इस दौरान थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा, राजस्व अधिकारी आरती कुमारी भी मौजूद रही। ग्रामीणों ने कहा कि ये जमीन हमलोग के गांव का है जिसमे हमारे गांव के जानवर चरते है बच्चो के लिए खेल का मैदान है. मध्य विद्यालय बनाने के लिए छोड़ा गया है कोई भी सार्वजनिक कार्य के लिए है।

जिसे कॉलेज के लोगो के द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है एसडीओ ने कहा कि महाविद्यालय के बाउंड्री वॉल को लेकर मायापुर के ग्रामीणों के बीच विवाद चल रहा था जिसे आज स्पॉट निरीक्षण किया गया है इस दौरान ग्रामीणों को आदेश देते एसडीओ ने कहा कि इस जमीन से संबंधित कागजात को लेकर 12 दिसंबर को पेश करने को कहा है।

रिपोर्ट: गणेश गुप्ता।

Gaya

Dec 06 2023, 19:57

डिम वोल्टेज से परेशान उपभोक्ताओं ने धरना का दिया अल्टीमेटम : चार दिनों के अंदर बिजली व्यवस्था में किया जाय सुधार

गया/इमामगंज। जिले के इमामगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत सिद्धपुर के वार्ड नंबर चार के जमुना गांव के अतिपिछड़ा टोला में चार माह से डिम वोल्टेज का मामला प्रकाश में आया है।

इस संबंध में जमुना गांव के उपभोक्ता रोजिद मियां, जगेसर मिस्त्री, कयामुद्दीन मियां, अलाउद्दीन मियां, असलम मियां, खेलावन रजक, रामदेव विश्वकर्मा, सुखलाल साव, धर्मेंद्र मिस्त्री, रामेशर मिस्त्री के एलावे अन्य उपभोक्ताओं ने बताया कि हमलोगों से प्रत्येक महीना बिजली बिल वसूला जा रहा है। लेकिन विधुत के नाम पर डिम वोल्टेज दिया जा रहा है।

वहीं, एलटी वायर भी मेंटेनेंस नहीं होने के कारण बिल्कुल जमीन के निकट झूल रहा है। उपभोक्ताओं का कहना है हमलोगों का इतना अप्रोच नहीं है कि ऊपर में किसी अधिकारी से शिकायत करूँ, इसी का फायदा उठाते हुए बिजली मिस्त्री हमलोगों से रुपया लेकर ट्रांसफॉर्मर ठीक करता है। एक हफ्ते भी ठीक से बिजली नहीं रहती है। फिर से वही हाल हो जाता है। इसी को लेकर वार्ड सदस्य उपमुखिया राजेश कुमार सिंह उर्फ बंटी सिंह ने सभी उपभोक्ताओं के साथ बिजली विभाग कार्यालय इमामगंज पहुंचे, जहां किसी पदाधिकारी से मुलाकात नहीं हुई।

उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर की खराबी के कारण उपभोक्ताओं को करीब चार माह से ठीक से बिजली नहीं मिल पा रही है। इससे इतना ही नुकसान नहीं हो रहा है। इससे नल-जल आपूर्ति भी प्रभावित हो रहा है। इसके अलावे आरोप लगाया कि ग्रामीणों से रुपया मांगा जाता है तब बिजली बेहतर करने को कहा जाता है।

वहीं, पत्रकारों से उपभोक्ताओं ने बताया कि अगर चार दिन में हमलोगों को बिजली ठीक से नहीं मिली तो बिजली विभाग कार्यालय के सामने बैठकर धरना देंगे जो अनिश्चितकालीन धरना होगा। वहिं इस संबंध में इमामगंज बिजली विभाग के जेई राजीव कुमार रंजन ने बताया कि यह मामला संज्ञान में आया है। उन्होंने बताया एक समान खराब है। जो तत्काल उपलब्ध नहीं है। 15 दिन में खराब समान बदल दिए जाएंगे। जिसके बाद सभी समस्या ठीक हो जाएगी।

Gaya

Dec 06 2023, 19:53

दहेज के आरोप में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, ससुराल के द्वारा दहेज को लेकर किया जा रहा था गाली-गलौज और प्रताड़ित

गया। बिहार के गया में मैगरा थाना की पुलिस ने दहेज के आरोप में एक आरोपी पंकज चौधरी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पंकज चौधरी मैगरा थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर का रहने वाला है।

इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर की है। एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 अक्टूबर 2023 को वादिनी के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया कि उनके पति एवं ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा दहेज को लेकर बार-बार गाली-गलौज और प्रताड़ित किया जाता है. जिसके बाद लिखित आवेदन के आधार पर मैगरा थाना में कांड संख्या 82/2023 दहेज अधिनियम के तहत दर्ज किया गया और जांच प्रारंभ की गई।

लंबित कांड में वंचित फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष छापामारी अभियान चलाई जा रही है. इसी क्रम में मैगरा थाना की पुलिस ने नामजद प्राथमिकी दर्ज आरोपी पंकज चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. जिसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. वहीं, इस कांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जा रही है. जल्द ही इन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Gaya

Dec 06 2023, 18:53

बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की पुण्यतिथि : महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया गया पुण्यतिथि

गया/आमस। जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को सभी शैक्षणिक संस्थानों एवं राजनीतिक दलों के द्वारा बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई।

जिसके तहत आमस के पहाड़पुर मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक राजकुमार, शिक्षक अनिल कुमार, रमेश कुमार,गणेश रजक, संजय कुमार यादव, संतोष पाण्डेय, नेहा कुमारी एवं विष्णु देव भुइयां के द्वारा बाबा साहेब के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया। साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा भाजपा नेता अमरेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में आमस प्रखंड के सभी शक्ति केन्द्रों एवं सभी बूथों पर श्रद्धेय डॉ भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया गया।

साथ ही 07 दिसम्बर 2023 दिन गुरुवार को मिलर हाई स्कूल, पटना के मैदान में आयोजित अम्बेडकर समागम में हजारों की संख्या में चलने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर अमरेन्द्र कुमार सिंह ने अपने बहेरा स्थित बूथ पर श्रद्धेय डॉ बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पूज्य बाबा साहेब भारतीय संविधान के शिल्पकार होने के साथ-साथ सामाजिक समरसता के अमर पुरोही थे, जिन्होंने शोषितों और वंचितों के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।

साथ ही आमस मण्डल के भाजपा उपाध्यक्ष सह झरी पैक्स अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने उन्हें नमन करते हुए कहा कि बाबा साहेब न सिर्फ संविधान निर्माता बल्कि एक फेमस राजनीतिज्ञ और फेमस न्यायविद भी थे। उन्होंने जीवन भर जाति, सामाजिक अन्याय को समाज से मिटाने के लिए काम किया इस अवसर भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुमार गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थें।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

Gaya

Dec 06 2023, 16:31

भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के पुण्यतिथि मनाया गया

गया। गया शहर के शाहमीर तकिया रविदास टोला में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के पुण्यतिथि मनाया गया। सर्व प्रथम उनके चित्र पर माला पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

इस अवसर पर उनके जीवनी पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए कहा कि एक दलित परिवार में जन्म लेकर शिक्षा दीक्षा देश सहित विदेश में शिक्षा प्राप्त कर देश के संविधान लिखने में अहम योगदान है। जिसका भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आते ही संविधान दिवस के रूप में बाबा साहब के कृत को याद करते हैं। देश के आजादी के बाद पहले कानून मंत्री के रूप में जाने जाते है। बाबा साहब को देश में किए गए उनके कृतज्ञ को देश ने 1990 में श्री लाल कृष्ण आडवाणी जी के द्वारा भारत सरकार के भारतरत्न देने के लिए प्रस्ताव रखा, उस प्रस्ताव को केंद्र सरकार के द्वारा 1990 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया।

आज उनके पुण्यतिथि पर अनुसूचित जाति मोर्चा के निवर्तमान प्रदेश मीडिया प्रभारी अशोक प्रसाद भारती सहित सुनील रविदास, प्रदीप मांझी, बुलाकी दस, गनौरी दास, नरेश दास, अनिल दास, अशोक राम, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर, रामप्रवेश सिंह, रविन्द्र दास, दिलीप दास सहित दर्जनों लोग उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।