डिम वोल्टेज से परेशान उपभोक्ताओं ने धरना का दिया अल्टीमेटम : चार दिनों के अंदर बिजली व्यवस्था में किया जाय सुधार

गया/इमामगंज। जिले के इमामगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत सिद्धपुर के वार्ड नंबर चार के जमुना गांव के अतिपिछड़ा टोला में चार माह से डिम वोल्टेज का मामला प्रकाश में आया है।

इस संबंध में जमुना गांव के उपभोक्ता रोजिद मियां, जगेसर मिस्त्री, कयामुद्दीन मियां, अलाउद्दीन मियां, असलम मियां, खेलावन रजक, रामदेव विश्वकर्मा, सुखलाल साव, धर्मेंद्र मिस्त्री, रामेशर मिस्त्री के एलावे अन्य उपभोक्ताओं ने बताया कि हमलोगों से प्रत्येक महीना बिजली बिल वसूला जा रहा है। लेकिन विधुत के नाम पर डिम वोल्टेज दिया जा रहा है।

वहीं, एलटी वायर भी मेंटेनेंस नहीं होने के कारण बिल्कुल जमीन के निकट झूल रहा है। उपभोक्ताओं का कहना है हमलोगों का इतना अप्रोच नहीं है कि ऊपर में किसी अधिकारी से शिकायत करूँ, इसी का फायदा उठाते हुए बिजली मिस्त्री हमलोगों से रुपया लेकर ट्रांसफॉर्मर ठीक करता है। एक हफ्ते भी ठीक से बिजली नहीं रहती है। फिर से वही हाल हो जाता है। इसी को लेकर वार्ड सदस्य उपमुखिया राजेश कुमार सिंह उर्फ बंटी सिंह ने सभी उपभोक्ताओं के साथ बिजली विभाग कार्यालय इमामगंज पहुंचे, जहां किसी पदाधिकारी से मुलाकात नहीं हुई।

उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर की खराबी के कारण उपभोक्ताओं को करीब चार माह से ठीक से बिजली नहीं मिल पा रही है। इससे इतना ही नुकसान नहीं हो रहा है। इससे नल-जल आपूर्ति भी प्रभावित हो रहा है। इसके अलावे आरोप लगाया कि ग्रामीणों से रुपया मांगा जाता है तब बिजली बेहतर करने को कहा जाता है।

वहीं, पत्रकारों से उपभोक्ताओं ने बताया कि अगर चार दिन में हमलोगों को बिजली ठीक से नहीं मिली तो बिजली विभाग कार्यालय के सामने बैठकर धरना देंगे जो अनिश्चितकालीन धरना होगा। वहिं इस संबंध में इमामगंज बिजली विभाग के जेई राजीव कुमार रंजन ने बताया कि यह मामला संज्ञान में आया है। उन्होंने बताया एक समान खराब है। जो तत्काल उपलब्ध नहीं है। 15 दिन में खराब समान बदल दिए जाएंगे। जिसके बाद सभी समस्या ठीक हो जाएगी।

दहेज के आरोप में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, ससुराल के द्वारा दहेज को लेकर किया जा रहा था गाली-गलौज और प्रताड़ित

गया। बिहार के गया में मैगरा थाना की पुलिस ने दहेज के आरोप में एक आरोपी पंकज चौधरी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पंकज चौधरी मैगरा थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर का रहने वाला है।

इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर की है। एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 अक्टूबर 2023 को वादिनी के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया कि उनके पति एवं ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा दहेज को लेकर बार-बार गाली-गलौज और प्रताड़ित किया जाता है. जिसके बाद लिखित आवेदन के आधार पर मैगरा थाना में कांड संख्या 82/2023 दहेज अधिनियम के तहत दर्ज किया गया और जांच प्रारंभ की गई।

लंबित कांड में वंचित फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष छापामारी अभियान चलाई जा रही है. इसी क्रम में मैगरा थाना की पुलिस ने नामजद प्राथमिकी दर्ज आरोपी पंकज चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. जिसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. वहीं, इस कांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जा रही है. जल्द ही इन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की पुण्यतिथि : महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया गया पुण्यतिथि

गया/आमस। जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को सभी शैक्षणिक संस्थानों एवं राजनीतिक दलों के द्वारा बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई।

जिसके तहत आमस के पहाड़पुर मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक राजकुमार, शिक्षक अनिल कुमार, रमेश कुमार,गणेश रजक, संजय कुमार यादव, संतोष पाण्डेय, नेहा कुमारी एवं विष्णु देव भुइयां के द्वारा बाबा साहेब के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया। साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा भाजपा नेता अमरेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में आमस प्रखंड के सभी शक्ति केन्द्रों एवं सभी बूथों पर श्रद्धेय डॉ भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया गया।

साथ ही 07 दिसम्बर 2023 दिन गुरुवार को मिलर हाई स्कूल, पटना के मैदान में आयोजित अम्बेडकर समागम में हजारों की संख्या में चलने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर अमरेन्द्र कुमार सिंह ने अपने बहेरा स्थित बूथ पर श्रद्धेय डॉ बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पूज्य बाबा साहेब भारतीय संविधान के शिल्पकार होने के साथ-साथ सामाजिक समरसता के अमर पुरोही थे, जिन्होंने शोषितों और वंचितों के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।

साथ ही आमस मण्डल के भाजपा उपाध्यक्ष सह झरी पैक्स अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने उन्हें नमन करते हुए कहा कि बाबा साहेब न सिर्फ संविधान निर्माता बल्कि एक फेमस राजनीतिज्ञ और फेमस न्यायविद भी थे। उन्होंने जीवन भर जाति, सामाजिक अन्याय को समाज से मिटाने के लिए काम किया इस अवसर भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुमार गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थें।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के पुण्यतिथि मनाया गया

गया। गया शहर के शाहमीर तकिया रविदास टोला में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के पुण्यतिथि मनाया गया। सर्व प्रथम उनके चित्र पर माला पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

इस अवसर पर उनके जीवनी पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए कहा कि एक दलित परिवार में जन्म लेकर शिक्षा दीक्षा देश सहित विदेश में शिक्षा प्राप्त कर देश के संविधान लिखने में अहम योगदान है। जिसका भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आते ही संविधान दिवस के रूप में बाबा साहब के कृत को याद करते हैं। देश के आजादी के बाद पहले कानून मंत्री के रूप में जाने जाते है। बाबा साहब को देश में किए गए उनके कृतज्ञ को देश ने 1990 में श्री लाल कृष्ण आडवाणी जी के द्वारा भारत सरकार के भारतरत्न देने के लिए प्रस्ताव रखा, उस प्रस्ताव को केंद्र सरकार के द्वारा 1990 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया।

आज उनके पुण्यतिथि पर अनुसूचित जाति मोर्चा के निवर्तमान प्रदेश मीडिया प्रभारी अशोक प्रसाद भारती सहित सुनील रविदास, प्रदीप मांझी, बुलाकी दस, गनौरी दास, नरेश दास, अनिल दास, अशोक राम, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर, रामप्रवेश सिंह, रविन्द्र दास, दिलीप दास सहित दर्जनों लोग उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

बिजली चोरी के आरोप में एक उपभोक्ता पर प्राथमिकी दर्ज, टोंका फसा कर की जा रही थी चोरी


गया/डोभी। डोभी थाना क्षेत्र अंतर्गत नीमा पंचायत के बुनियादबीघा गांव में विद्युत चोरी के आरोप में एक पर हुआ प्राथमिकी।

इस मामले में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता सर्वेश ने बताया की बुनियाद बीघा निवासी पुलु यादव के पुत्र प्रभु यादव के घरेलू परिसर में पहुंचा तो पाया कि प्रभु यादव के द्वारा अवैध रूप से टोंका फसाकर अपने विद्युत मीटर को बाईपास कर विद्युत उर्जा का उपयोग कर रहे थे अर्थात परिसर पर विद्युत उर्जा की चोरी हो रही थी। परिसर पर हो रही विद्युत उर्जा की चोरी के कारण परिसर का विद्युत संबंध विच्छेदित कर दिया गया एवं चोरी में प्रयुक्त PVC तार के आंशिक भाग को काट कर जाँच सह जब्ती प्रतिवेदन के साथ स्थानीय थाना में सुपुर्द किया जा रहा है

परिसर का कुल संयोजित विद्युत भार 0.962 किलोवाट एवं श्रेणी DSI पाया गया। इनके द्वारा इस प्रकार से अवैध रूप से विद्युत उर्जा की चोरी करने से साउथ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड को 10590 रुपए के लगभग अनुमानित राजस्व की क्षति हुई है। इतनी राशि का अवैध लाभ प्रभु यादव

को हुई है। इस छापेमारी अभियान के दौरान मानव बल में दीपक कुमार, संदीप कुमार एवं अरविंद कुमार शामिल थे।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

गेहूं धान की खेती की तरह संखवा में हो रही 9 एकड़ में लगे अफीम की खेती : जेसीबी व ट्रैक्टर से प्रशासन की सामूहिक कार्रवाई में किया गया नष्ट

गया/बाराचट्टी। बिहार के गया जिले के बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत भलूआ पंचायत के संखवा में वन भूमि और गैर वन भूमि पर लगे धान गेहूं की तरह हो रही अवैध अफीम की खेती को करीब 9 एकड़ में प्रशासन ने मंगलवार से नष्ट करना शुरू कर दिया है।

इस संबंध में उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि जिला के वरीय अधिकारियों के आदेश पर इस वर्ष अवैध जहरीली खेती को खेतों में लहलहाने से पहले ही नष्ट करने की कवायद शुरू कर दी गई है इसी क्रम में संखवा में करीब 9.32 एकड़ में लगे अफीम की फसल को जेसीबी, ट्रैक्टर और दो दर्जन से अधिक मजदूरों की मदद से नष्ट किया गया इस दौरान वन विभाग में वनों क्षेत्र के पदाधिकारी चौहान शशि भूषण कुमार सिन्हा , राजस्व अधिकारी आरती कुमारी, एसपी अभियान, बाराचट्टी थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा, उत्पाद विभाग, नारकोटिक्स विभाग के पदाधिकारी, एसएसबी 29 वीं वाहिनी बीबीपेसरा के जवान आदि पदाधिकारी मौजूद थे।

रिपोर्ट : गणेश गुप्ता

पुलिस पर हमला करने वाले एक आरोपी गिरफ्तार, आरोपी के घर पर पुलिस गई थी छापामारी करने


गया। बिहार के गया में खिजरसराय थाना की पुलिस ने पुलिस पर हमला करने वाले एक आरोपी अपसाथ कुमार को गिरफ्तार किया है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर की है।

एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 नवंबर 2023 को खिजरसराय थाना में दर्ज कांड संख्या 426/2023 के आरोपी के घर पर गिरफ्तारी के लिए गयी हुई थी। इसी दौरान पुलिस को गाली-गलौज किया गया और ईट-पत्थर से हमला कर दी गई थी और सरकारी काम में बाधा पहुंचा गया था।

जिस मामले को लेकर खिजरसराय थाना में कांड संख्या 449/2023 दर्ज किया गया था और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि पुलिस पर हमला करने के मामले में आरोपी आया हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने छापामारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.

गया के अफसर प्रशिक्षण अकादमी में आयोजित होगी 24वीं पासिंग आउट परेड : भारतीय सेना में 51 अधिकारी देंगे कमीशन


गया। 24वीं पासिंग आउट परेड अफसर प्रशिक्षण अकादमी में आयोजित की जाएगी, जिसके दौरान टेक्निकल इंट्री स्कीम (टीईएस-42) के अधिकारी कैडेट एवं स्पेशल कमीशन अफसर (एससीओ) 51 को अधिकारी के रूप में भारतीय सेना में कमीशन दिया जाएगा। एडमिरल आर हरि कुमार, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम, एडीसी, नौसेना स्टाफ के प्रमुख इस मनोरम अवसर के समीक्षा अधिकारी रहेंगे।

अत्यधिक सुशोभित, अनुभवी और निपुण एडमिरल अधिकारी 61वें कोर्स राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला, पूणे के पूर्व छात्र हैं। उन्हें 01 जनवरी 1983 को भारतीय नौसेना में नियुक्त किया गया था और उन्होंने गनरी में विशेषज्ञता हासिल की है। उनकी फ्लैग नियुक्तियों में गोवा में नेवल वॉर कॉलेज के कमांडेंट, फ्लैग ऑफिसर सी ट्रेनिंग, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग वेस्टर्न फ्लीट, चीफ ऑफ स्टाफ वेस्टर्न नेवल कमांड, कंट्रोलर पर्सनेल सर्विसेज और आईएचक्यू एमओडी (एन) में कार्मिक प्रमुख शामिल हैं।

नौसेना स्टाफ के प्रमुख का पदभार संभालने से पहले, एडमिरल पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ थे। अकादमी ने विश्व स्तरीय सैन्य प्रशिक्षण संस्थान के अनुरूप इस कार्यक्रम को प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न गतिविधियों की योजना बनाई है और उन्हें आयोजित किया है। पासिंग की मुख्य बातें

आउट परेड में युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि समारोह, मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले, पासिंग आउट परेड और पिपिंग समारोह शामिल होंगे। मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले में जिम्नास्टिक, माइक्रो-लाइट फ्लाइंग और एक्रोबेट्स, हॉर्स शो, डॉग शो और स्काई डाइविंग जैसे प्रदर्शन किये जाएंगे।

अफसर कैडेटों के माता-पिता और गणमान्य व्यक्ति आयोजित समारोह पर उपस्थित होंगे। इसके अलावा, सैनिक स्कूल नालंदा के बच्चे, राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेटों और गया के विभिन्न उत्कृष्ट केंद्रों और स्कूलों के छात्रों को भारतीय सेना की संस्कृति से परिचित कराने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा और डिजिटल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किया जाएगा। ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी गया को 18 जुलाई 2011 को सेना द्वारा तीसरी प्री-कमीशनिंग ट्रेनिंग एकेडमी के रूप में स्थापित किया गया था। ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, गया के प्रतीक चिन्ह की पृष्ठभूमि में दो रंग हैं, ऊपरी आधा हिस्सा फ्रेंच ग्रे है जो ताकत और सहनशीलता को दर्शाता है और निचला आधा लाल रंग परम बलिदान का प्रतीक है। 'धर्मचक्र' के साथ दो क्रॉस तलवारें अकादमी प्रतीक चिन्ह बनाती हैं।

नीचे स्क्रॉल पर अकादमी का आदर्श वाक्य देवनागरी में 'शौर्य ज्ञान संकल्प' अंकित है। अकादमी के सभी अधिकारी, कर्मचारी और अधिकारी कैडेट भारतीय सेना के लिए भावी सैन्य नेताओं को तैयार करने की दिशा में काम करते हैं। अकादमी ने जुलाई 2023 में अपनी स्थापना के 13 साल पूरे किए और अब यह भारतीय रक्षा बलों का एक उच्च प्रतिष्ठित संस्थान है।

गया में देर रात्रि नक्सलियों ने ईट-भट्टा पर लगे जेसीबी मशीन को आग के हवाले किया, नक्सली पर्चा भी गिराया

गया : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां देर रात्रि नक्सलियों ने ईट-भट्टा पर लगा जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया गया।

दरअसल जिले के डुमरिया-मैगरा थाना भवन के सामने अनुज साव के ईट भट्ठा पर लगा जेसीबी मशीन को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया।

वही, जेसीबी मशीन के बगल में 2 नक्सली पर्चा भी गिराया गया है और दूसरा पुल के नीचे भी पर्चा गिराया है। नक्सलियों ने चारों पर्चा में अलग अलग बात लिखी है।

नक्सली पर्चा में लिखा है कि ठेकेदार, मुंशी को सूचित किया जाता है जो भी व्यक्ति पुल, रोड आदि में काम कर रहे हैं बंद करें। बंद नहीं करने के बाद कुछ क्षति हो गया उसका जिम्मेवार संगठन नहीं होगा, खुद होना होगा।

पार्टी के बिना आदेश लिए कार्य करने वाला मुंशी, ठीकेदार, बिचौलियों को बक्सा नहीं जाएगा। पार्टी के नाम से बदसूकी करने वाले व्यक्ति को जन अदालत में सजा दिया जाएगा।

पार्टी कमेटी के पैसा रखने वालों ठेकेदार, चमचा, बिचौलियों मार गिराए। मेंबर, मजदूर, महिलाओं को मजदूरी कराने वाले ठेकेदार को सजा दे भाकपा माओवादी।

दूसरा पोस्टर में लिखा है कि जमींदारों से जपत के गए जमीन खरीदी बिक्री करने वाला दलाल चमचों को सजा दें। जमींदार के पैसा देने वाले बिचौलियों को बक्सा नहीं जाएगा। पार्टी दोबारा जब्त जमीन को निजी ना बनाएं।क्रांतिकारी जनता कर्तव्य पर पुलिसिया दमन कर फर्जी मुकदमा को फसाना जा रहा है। मजदूर, किसान वादिवासियों को जर जमीन छीना जा रहा है। क्रांतिकारी कमेटी के हाथ में राजनीतिक सही किस जनता के हाथ में जमीन शोषण जुल्म के खिलाफ अत्याचार महिला पुरुष के ऊपर दामन को खिसक करें। निवेदक क्रांतिकारी किसान कमेटी ।

तीसरे पोस्ट में लिखा है कि पार्टी के आदेश को अब अवहेलना करने वाले अनुज साव झांकी बहुत ठेकेदार मुखिया अभी बाकी है। किसी के बहकावे में पड़े मजदूर के सही भुगतान करें। जनता के साथ विरोध करने वाला संजय साव को क्रांतिकारी कमेटी जनता विरोध करें। पुलिसिया, दलाल, बिचौलियों के चक्कर में ना पड़े। निवेदक उत्तरी सब जोनर कमेटी के द्वारा लिखा गया है।

गया से मनीष कुमार

5 वर्षीय बच्ची का दर्द: दिव्यांग होने से बचा लो डॉक्टर साहब, इलाज में लापरवाही से बच्ची का बाया पैर सड़ा

गया : बिहार के गया में सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था सुधारने की लाख कोशिशे कर ले लेकिन सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की कारगुजारियों के कारण हमेशा से सरकारी अस्पतालों के कारनामे चर्चा में रहते हैं। ऐसा ही एक मामला मगध के सबसे बड़े अस्पताल मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रकाश में आया है। जहां स्कूटी से गिरने के कारण 5 वर्षीय बच्ची की पैर टूटने के बाद उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के हड्डी रोग विभाग में भर्ती कराया गया, बच्ची की सही ढंग से इलाज नहीं होने के कारण दिव्यांग होने की कगार पर पहुंच गई है। 

दरअसल, गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के गंगटी-ढिबर गांव निवासी मनोज यादव की 5 वर्षीय पुत्री सोनाली कुमारी है। जिसका स्कूटी से दुर्घटना के कारण बाया पैर टूट गया था। 

दुर्घटना के बाद परिजनों ने 20 नवंबर को सोनाली कुमारी को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के हड्डी रोग विभाग में भर्ती कराया था, जहां 12 दिन से इलाज चल रहा था लेकिन जब बच्ची का पैर सड़ने लगा तो परिजन इधर से उधर दर-दर भटकने लगे। स्थिति यह हो गई की शहर के किसी भी चिकित्सक ने बच्ची का घाव देखने के बाद उसका इलाज करने से मना कर दिया। 

सभी चिकित्सकों का यही कहना है कि बच्ची का पैर का स्थिति बहुत ही खराब हो चुकी है। वहीं, परिजनों ने मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के हड्डी रोग विभाग के डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाई है।

वही, इस संबंध में हड्डी रोग विभाग के एचओडी डॉ विनोद कुमार सिंह का कहना है कि बच्ची का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा था। उसके पैर में घाव हो गए थे। उन घाव को ड्रेसिंग से ठीक किया जा सकता था। हम वह करने को भी तैयार थे। लेकिन उसके परिजन किसी निजी क्लीनिक में लेकर चले गए। जहां उसे तीन दिनों तक रखा गया। उक्त चिकित्सक की लापरवाही के कारण बच्ची की घाव की स्थिति और ज्यादा खराब हो गई है। 

वही, मगध मेडिकल के प्रभारी अधीक्षक डॉ के.के सिन्हा का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। मामले को पूरी तरीके से जांच कराई जाएगी। यदि जांच के दौरान बच्ची की स्थिति के लिए अस्पताल के चिकित्सक दोषी पाए जाते हैं तो उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

गया से मनीष कुमार