कुकरैल नदी के सौंदर्यीकरण, प्रदूषण मुक्त, अविरल व स्वच्छ बनाए जाने के संबंध में दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप कुकरैल नदी को प्रदूषण मुक्त किए जाने एवं उसको पुरातन पहचान दिए जाने के संबंध में मंडलायुक्त की अध्यक्षता मे महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार कार्यालय में आहूत किया गया।
इस अवसर पर मंडलायुक्त ने कहा कि कुकरैल नदी का न सिर्फ सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व है बल्कि जनपद की आबादी के जीवन से सीधा संबंध जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि इसके प्रति लोगों को जागरूक करना भी आवश्यक है ताकि वे अपने घरों से निकलने वाली दूषित पानी या कचड़ा नाला में नहीं फेंके।
यही दूषित व कचड़ायुक्त पानी विभिन्न बहाव माध्यमों से नदियों में समाहित होकर उसे प्रदूषित करता है। इससे जलीय जीवों एवं हमारे रोजमर्रा के जिंदगी में प्रतिकूल असर पड़ता है। इसके साथ-साथ यह पानी भू-गर्भ में जाकर जलस्तर को प्रदूषित कर देती है।
मंडलायुक्त ने कहा कि जिन स्थानो पर अवैध अतिक्रमण कुकरैल नदी के सौंदर्यीकरण कार्य मे व्यवधान पैदा करता हैं उन स्थानो के अवैध अतिक्रमण को तत्काल ध्वस्त कराया जाये। उन्होंने कहा कि कुकरैल नदी के अंदर जिन स्थानो पर अवैध अतिक्रमण है वहाँ पर कल के दिन अनाउंसमेंट करके 2 दिन का समय दे दिया जाये। जिससे वहां पर निवास करने वाले लोग अपनी सामग्री उस स्थान से दूसरे स्थान पर विस्थापित कर सके।
बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि कुकरैल नदी के अंदर अवैध अतिक्रमण कर रह रहे लोगों को विस्थापित करने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का कैंप लगाकर पंजीकृत कराते हुए उन्हें प्राथमिकता पर आवास आवंटन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 44 लोगो को डूडा से आवास आवंटन कर दिया गया है। उन्होंने अपना अलॉटमेंट लेटर भी रिसीव कर लिया है उनको कल तत्काल अपने आवास में विस्थापित कराते हुए उन स्थानो का ध्वस्तीकरण किया जाये। जिन आवंटियों ने अपना आवंटन लेटर प्राप्त नहीं किया है वह कल अपना आवंटन लेटर प्राप्त करले। उन्होंने कहा कि कुकरैल नदी के अंदर अवैध रूप से बने व्यावसायिक संपत्तियों का भी ध्वस्तीकरण किया जाएगा।
मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कुकरैल नदी के अंदर अवैध रूप से बने घरों के ध्वस्तीकरण के दौरान उन स्थानो पर फायर, लेसा, हेल्थ आदि व्यवस्था पूर्व से सुनिश्चित कराया जाए साथ ही संबंधित घरों का वीडियोग्राफी कराते हुए ध्वस्तीकरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को अपना सामान शिफ्ट करने के लिए प्रशासन से मदद चाहिए होगा। प्रशासन द्वारा गाड़िया और मेन पवार मुहैया कराई जाएगी।








Dec 04 2023, 18:25
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k