lucknow

Dec 04 2023, 13:52

लखनऊ समेत कई जिलो में सुबह से लगातार रिमझिम बारिश से बढ़ी ठंड, अभी चार दिन ऐसा ही रहेगा मौसम

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में बेमौसम बारिश का सिलसिला जारी है। जिसकी वजह से ठंड बढ़ गई है। लखनऊ में सुबह पांच बजे से बारिश हो रही है। वहीं, कानपुर में भी सुबह तेज बरसात हुई। इसके अलावा, झांसी और आगरा में भी रिमझिम हुई। बारिश के बाद ठंडी हवाएं चल रही हैं। हालांकि, अधिकतम तापमान में ज्यादा वृद्धि नहीं हुई। मौसम विभाग ने प्रदेश के 21 जिलों में सोमवार को बारिश का अलर्ट जारी किया है। सुबह से लगातार बारिश के चलते सड़कों पर जगह-जगह जल जमाव होने के साथ-साथ ठंडक में इजाफा हो गया।

लखनऊ समेत मध्य यूपी में सोमवार की सुबह से बारिश शुरू हो गई। इसका असर पूर्वी उत्तर प्रदेश पर भी पड़ेगा। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अलग-अलग स्थानों पर बारिश व गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा। ऐसे हालात सात दिसंबर तक बने रह सकते हैं।जानकारी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र मध्य पाकिस्तान और आसपास बना हुआ है।

इसका क्षेत्र पश्चिमी यूपी और आसपास है। इसके कारण मौसम में बदलाव शुरू हो गया है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, छह और सात दिसंबर के करीब मिचौंग तूफान की वापसी होगी। इसके कारण दक्षिण पूर्वी यूपी, खासकर छत्तीसगढ़ व झारखंड से लगे इलाके में इसका असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, छह और सात दिसंबर के करीब मिचौंग की वापसी होगी, इसके कारण दक्षिण पूर्वी यूपी, खासकर छत्तीसगढ़ व झारखंड से लगे इलाक में इसका असर देखने को मिलेगा।

lucknow

Dec 04 2023, 12:18

कपड़ा व्यापारी के अगवा करने के मामले में दरोगा व सिपाही गए जेल, हसनगंज प्रभारी निरीक्षक निलंबित

लखनऊ । राजधानी के बिजनौर के कपड़ा व्यापारी को आजमगढ़ से अगवा करने वाले दरोगा, सिपाही समेत सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। रविवार को पुलिस ने आरोपी दोनों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सिपाही समेत अन्य आरोपियों की तलाश जारी। इंस्पेक्टर की भूमिका की जांच शुरू कर पुलिस की एक टीम पीड़ित व्यापारी के बयान लेने के लिए बिजनौर रवाना हो गई है।पुलिस के अनुसार इश्तियाक कपड़े का व्यापार करते हैं।

29 नवंबर को वह आजमगढ़ में कपड़ा बेचने गए थे। बसअड्डे के पास से बोलेरो सवार लोगों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर उनको उठा लिया था। इश्तियाक से कहा था कि चोरी के केस में उनको उठाया गया है। अगवा करने के बाद निराला नगर स्थित चरन गेस्ट के एक कमरे में बंधक इश्तियाक को बंधक बना लिया था। उसकी पिटाई कर 20 हजार रुपये, 50 हजार के कपड़े लूट लिए थे।इश्तियाक के घरवालों को फोन कर 1.20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। किसी तरह से इश्तियाक उनके चंगुल से निकलकर एक परिचित से मदद मांगी थी।

शनिवार को मामले में हसनगंज थाने में तैनात दरोगा अनुराग द्विवेदी, हेड कांस्टेबल युसुफ हुसैन, बर्खास्त सिपाही धीरेंद्र यादव, हिस्ट्रीशीटर दिनेश गुप्ता और नसीम, शेखर उर्फ चुन्नु कुमार सिंह व एक अन्य अज्ञात पर रंगदारी, अपहरण, लूट, बलवा, मारपीट आदि गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। जिसके बाद रविवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दरोगा, सिपाही को गिरफ्तार करने के बाद बाद जेल भेज दिया। वहीं दूसरी तरफ इस मामले में प्रभारी निरीक्षक हसनगंज राजकुमार सिंह तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

वारदात के बाद इश्तियाक अपने घर बिजनौर चले गए थे। तहरीर पर मोबाइल नंबर तक नहीं लिखा था। बिजनौर पुलिस की मदद से उनके बारे में जानकारी जुटाई गई। जिसके बाद लखनऊ पुलिस की एक टीम बिजनौर जाकर उनके बयान दर्ज किए। जिसमें उन्होंने पूरी घटना बताई। दरअसल इश्तियाक को आरोपियों ने धमकाया था। इस वजह से वह डरकर चले गए थे। सामने नहीं आ रहे थे।

प्रकरण को उच्चाधिकारियों ने बेहद गंभीरता से लिया है। थाने स्तर पर लापरवाही बरती गई लेकिन जब अफसरों को जानकारी हुई तो जांच कर केस दर्ज किया गया। आरोपी पुलिसकर्मी निलंबित किए जा चुके हैं। अफसरों का कहना है कि विभागीय कार्रवाई कर इन पुलिसकर्मियों की बर्खास्तगी भी की जाएगी। पुलिस ने मामले में गहनता से जांच कर अहम साक्ष्य जुटाए हैं। सूत्रों के मुताबिक कई सीसीटीवी फुटेज में आरोपी कैद हुए हैं। ये भी साफ हो गया है कि आरोपी पुलिसकर्मी अपराधियों के साथ खुद आजमगढ़ गए थे। तब वह दोनों वर्दी में थे। साक्ष्यों को विवेचना में शामिल किया गया है। मोबाइल नंबर की लोकेशन आदि बेहद अहम है।

lucknow

Dec 03 2023, 19:49

सील बिल्डिंग में निर्माण होता मिला, इंजीनियरों से जवाब-तलब

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा कानपुर रोड योजना का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान अवध चौराहे के पास मास्टर प्लान रोड पर एक बहुमंजिला भवन में फिनिशिंग का कार्य होता पाया गया। जबकि, पूर्व में उक्त निर्माण के सम्बंध में प्रारम्भिक स्टेज पर ही अनाधित निर्माण को रोकने के निर्देश दिये गये थे।

 जिस पर निर्माण कार्य को सील किया गया था, साथ ही ध्वस्तीकरण के आदेश भी पारित किये गये थे। इसके बाद भी स्थल पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही नहीं हुई और निर्माण कार्य लगभग पूर्ण भी हो गया। इस पर उपाध्यक्ष ने सम्बंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जांच के आदेश दिये हैं। इसी के साथ उपाध्यक्ष ने प्रवर्तन जोन-2 में तैनात सहायक अभियंता वाईपी सिंह व अवर अभियंता उस्मान अली से प्रकरण में लिखित स्पष्टीकरण भी मांगा है।

lucknow

Dec 03 2023, 19:47

नामांतरण के नाम पर आवंटी से सुविधा शुल्क वसूलने के आरोप में कनिष्ठ लिपिक निलम्बित

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने शनिवार को कनिष्ठ लिपिक अरविंद कश्यप को निलम्बित कर दिया। अरविंद कश्यप पर नामांतरण के नाम पर आवंटी से अनर्गल रूप से धन उगाही करने तथा सम्पत्ति की फाइलों से महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब करके आवंटियों का कार्य प्रभावित करने का आरोप है। 

जिसके सम्बंध में आवंटियों द्वारा जनता अदालत समेत विभिन्न फोरम में शिकायत भी की गयी थी। उपाध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बाबू को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया। साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिये हैं। 

अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि आवंटी चेतन सक्सेना द्वारा कनिष्ठ लिपिक अरविंद कश्यप के खिलाफ शिकायत की गयी थी। चेतन सक्सेना के मुताबिक अरविंद ने जानकीपुरम योजना के सेक्टर-जी स्थित भवन संख्या एलआईजी-45 का नामांतरण कराने के नाम पर उनसे ऑनलाइन म्यूटेशन फीस जमा कराने के साथ ही पूरा काम कराने के एवज में 20 हजार रूपये की मांग की थी। 

आरोप है कि बतौर पेशगी 10 हजार रूपये वसूलने के बाद भी अरविंद कश्यप ने उनका काम नहीं करवाया। जांच में पाया गया कि तत्समय के कार्य विभाजन के अनुसार अरविंद कश्यप द्वारा सेक्टर-जी का कार्य देखा भी नहीं जा रहा था। इसके बावजूद अरविंद कश्यप ने चेतन सक्सेना को अनर्गल रूप से उनका काम कराने का झांसा देकर धन उगाही की।

इसके अलावा अरविंद कश्यप द्वारा सम्पत्ति की फाइलों से महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब करने की शिकायतें भी प्राधिकरण दिवस, जनता अदालत समेत विभिन्न फोरम में प्राप्त हो रही थीं। जिससे आवंटियों का कार्य प्रभावित हो रहा था और प्राधिकरण की छवि धूमिल हो रही थी। उक्त शिकायतों पर विशेष कार्याधिकारी 

देवांश त्रिवेदी को प्रारंभिक जांच सौपीं गयी थी। इसमें प्रथम ष्ट्या दोषी पाये जाने पर उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कनिष्ठ लिपिक अरविंद कश्यप को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुये विभागीय जांच के आदेश दिये हैं। उक्त प्रकरण में विशेष कार्याधिकारी प्रिया सिंह को जांच अधिकारी नामित किया गया है। उन्हें 15 दिन में विस्तृत जांच करके रिपोर्ट देनी होगी।

lucknow

Dec 03 2023, 19:45

तेरवा गांव में संचालित मुर्गी अंडा फैक्ट्री से दर्जनों गांवों में मक्खियों का भयंकर प्रकोप

लखनऊ। सरोजनीनगर विकासखंड की ग्राम पंचायत तेरवा में व पड़ोस के गाँव सादुल्लानगर , रामदासपुर के बीच चल रही अंडा फैक्ट्री से क्षेत्र के गोदौली ,नानमऊ, नारायणपुर , दराब नगर बरकोता सहित लगभग दर्जनों गांव में मक्खियों का आतंक ब्याप्त है। जिसके कारण क्षेत्र के तिर्वा गांव में अब तक सैकड़ो लोग बीमार हो चुके हैं ।

 जिसमें तमाम बच्चे भी शामिल हैं । तिर्वा गांव के ग्रामीणों में भयंकर आक्रोश दिखाई दे रहा है। इससे पूर्व में भी ग्रामीण लखनऊ की मंडलायुक्त रोशन जैकब से सरोजनीनगर में सम्पूर्ण समाधान दिवस में मिलकर फैक्ट्री को बंद करवाने की मांग कर चुके हैं। 

इतना ही नहीं ग्रामीण इस समस्या को लेकर क्षेत्रीय सांसद को भी समस्या से अवगत करा चुके हैं , लेकिन अपने आप को गोरखपुर का निवासी व मुख्यमंत्री का करीबी बताने वाला फैक्ट्री मालिक अख्तार अहमद के आगे किसी की भी दाल नहीं गल रही है । मानो शासन प्रशासन के लोग भी उसके आगे नतमस्तक हो चुके है। जिसके चलते फैक्ट्री मालिक पर न तो कोई कार्रवाई होती और ना ही फैक्ट्री ही बंद हो पा रही है।

 जिससे फैक्ट्री मालिक के हौसले दिनों दिन बुलंद हो रहे हैं और अब तो क्षेत्र में महामारी भी फैलना शुरू हो गई है ।

रविवार को जानकारी पाकर तिर्वा गांव पहुंचे भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी" रिंकू ने ग्रामीणों के साथ फैक्ट्री पहुंचकर वहां के हालात देखें। किसान नेता के पहुंचने की खबर सुनकर सैकड़ो की तादाद में महिलाएं पुरुष व ग्रामीण एकत्रित होने लगे ।

 ग्रामीण काफी आक्रोशित थे और बार बार यही कह रहे थे की फैक्ट्री बंद होना चाहिए। जिस पर किसान नेता रिंकू तिवारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आप लोग साथ दें फैक्ट्री पर ताला हम लगवाएंगे। इसके लिए भले ही उच्च न्यायालय में जनहित याचिका ही क्यों ना डालना पड़े।  

मौके पर बन्थरा थाना प्रभारी हेमंत राघव सहित तमाम पुलिस बल भी गांव में तैनात रहा। वहीं ग्रामीण पुलिस को देखकर भड़क गए और कहने लगे की पुलिस कहती है कि तुम लोग शांत बैठ जाओ वरना सबके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर देंगे। वहां ग्रामीणों ने किसान नेता से कहा की फैक्ट्री मालिक ने सभी को खरीद लिया है।

 सब रुपए लेकर शांत हो जाते हैं। वहीं तमाम ग्रामीणों ने कहा कि अगर फैक्ट्री बंद ना हुई तो इस बार हम लोग चुनाव का बहिष्कार करेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि फैक्ट्री के करीब प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय बना हुआ है। जिससे बच्चों को भी बीमारी हो रही है। अभी तो जाड़ा है। गर्मी में दशा बहुत ही खराब हो जाएगी और हम लोगो को जीना दुबर हो जाएगा । 

हम लोगो को मक्खियों से निजात मिलनी चाहिए और फैक्ट्री को बंद होना चाहिए।

ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठेंगे 

किसान नेता देवेन्द्र तिवारी रिकू ने कहा कि मंगलवार तक कोई कार्यवाही नहीं हुई तो हम धरने पर बैठेंगे। जिस पर ग्रामीणों ने किसान नेता को समर्थन दिया कि हम पूरे गाँव व अगल बगल के गाँव वालों को भी बुला लेगे। हम आप के साथ है पीछे नहीं हटेगे|

lucknow

Dec 03 2023, 18:51

जंगली जानवर दिखाई देने के बाद चौकन्ना हुआ वन विभाग

लखनऊ। गोसाईगंज शनिवार को गोसाईगंज और बाराबंकी सीमा पर जंगली जानवर दिखाई देने के बाद वन विभाग चौकन्ना है। लखनऊ और बाराबंकी की टीमें क्षेत्र में निगरानी कर रही है। घुसकर गांव सभा से दो किमी दूर पर बाराबंकी के सतरिख क्षेत्र में जंगली जानवर देखे जाने के बाद रविवार को गोसाईगंज की वन विभाग की टीम जानवर के पैरों के निशान खोजने में जुटी रही जिससे जानवर की पहचान हो सके।

फिलहाल कोई पदचिन्ह दिखाई नही दिया। बाराबंकी के सतरिख और राजधानी के गोसाईगंज थानाक्षेत्र की सीमा पर करीमावाद मलौली के पास शनिवार को गांव वालो ने जंगली जानवर देखा था जिसे वे तेंदुआ बता रहे थे। उक्त जानकारी पर बाराबंकी से वन विभाग की टीम रात में ही कांबिंग करने पहुंची।

रविवार को बाराबंकी से वन विभाग ने जानकारी दिया की दिखाई दिया जानवर तेंदुआ नहीं फिशर कैट थी। गोसाईगंज के रसूलपुर हुसेनपुर गांव और बाराबंकी की सीमा पर परी माता मंदिर के पास जंगली जानवर दिखाई देने के बाद रविवार को गोसाईगंज के फॉरेस्टर योगेश मिश्रा टीम के साथ रसूलपुर पहुंचे और नदी के किनारे परी माता मंदिर के समीप पदचिन्ह तलाशते रहे हालांकि टीम को कोई पदचिन्ह नहीं मिला।

फॉरेस्टर का कहना था कि फिशर कैट किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाती है। ग्रामीणों से कहा की कि दोबारा कोई जानवर दिखाई दे तो उसकी सूचना वन विभाग को जरूर दें। जंगली जानवर दिखाई देने के बाद बाराबंकी और लखनऊ की वन विभाग की टीमें कांबिंग करती रही।

lucknow

Dec 03 2023, 18:23

अर्जित भूमि का कराया जाएगा सर्वे: एलडीए

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण की योजनाओं में अर्जित व नियोजित भूमि का सर्वे कराएगा। इनमें जिन सम्पत्तियों पर अवैध कब्जा, अतिक्रमण पाया जाएगा, उनके खिलाफ विशेष अभियान चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने इस बाबत आदेश जारी किये हैं। इस काम के लिए उन्होंने प्रभारी अधिकारी-अर्जन, सम्बंधित जोनल अधिकारी, अधिशासी अभियंता व मुख्य नगर नियोजक की सदस्यता में टीम भी गठित कर दी है।

उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि उनके द्वारा समय-समय पर विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया गया।

इसमें पाया गया कि कई जगहों पर प्राधिकरण की अर्जित व नियोजित भूमि पर अनाधित व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से कब्जा करके स्थायी/अस्थायी निर्माण करा लिये गये हैं। इसे ध्यान में रखते हुए टीम का गठन किया गया है, जोकि 04 दिसंबर 2023 से 20 दिसंबर 2023 तक विशेष अभियान चलाकर सभी योजनाओं में अर्जित व नियोजित भूमि का सर्वे करेगी तथा जिन जगहों पर अवैध अतिक्रमण/कब्जे हैं।

वहां अभियान चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित कराएगी। उन्होंने बताया कि इस टीम में प्रभारी अधिकारी-अर्जन अरविंद त्रिपाठी के नेतृत्व में सम्बंधित योजना के अमीन, सम्बंधित जोनल अधिकारी व अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में सहायक अभियंता/अवर अभियंता तथा मुख्य नगर नियोजक केके गौतम को शामिल किया गया है। उक्त समस्त अधिकारी आवश्यक पत्रावलियों के साथ स्वयं मौके पर जाकर उक्त कार्यवाही सम्पादित कराएंगे।

lucknow

Dec 03 2023, 16:50

तीन राज्यों में भाजपा की जीत पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे मोदी की गारंटी पर जनता के विश्वास की गारंटी का परिणाम बताया

लखनऊ । राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भाजपा की जीत से उत्साहित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे मोदी की गारंटी पर जनता के विश्वास की गारंटी का परिणाम बताया है और कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर बधाई देते हुए लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में चार राज्यों के चुनाव परिणामों में तीन राज्यों में बीजेपी की भारी बहुमत से हैट्रिक लगना 'मोदी की गारंटी' पर 'जनता के विश्वास की गारंटी' है। भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं एवं सम्मानित मतदाताओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।

यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि इन नतीजों से साफ है कि भारत के मन में मोदी है। मोदी के मन में भारत है। उन्होंने कहा कि कमल खिलने का मतलब सुशासन और विकास की गारंटी है। उन्होंने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व का पूरे देश की राजनीति में डंका बज रहा है...आज पूरे आत्मविश्वास से हम कह सकते हैं कि भारत के मन में मोदी जी हैं और मोदी जी के मन में भारत है...मध्य प्रदेश में हमारी सरकार प्रचंड बहुमत के साथ फिर वापस आ रही है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कमल खिल गया है... कमल खिलने का मतलब है सुशासन और विकास की गांरटी।

lucknow

Dec 03 2023, 15:54

तीन राज्यों में बंपर जीत पर लखनऊ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर मनाई दिवाली, जमकर फोड़े पटाखे और बांटी मिठाई

लखनऊ । मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में भाजपा की बंपर जीत से उत्साहित पार्टी कार्यकर्ता जश्न में डूब गए हैं। लखनऊ में पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं ने दिवाली मनाई। जीत से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटी।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि तीन राज्यों में भाजपा की बड़ी जीत ने साबित कर दिया गया है कि 2024 में एक बार फिर नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। 2024 में भाजपा की जीत तय हो गई है।

हालांकि, तेलंगाना में कांग्रेस को रुझानों में बहुमत प्राप्त हो रहा है लेकिन मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।इन राज्यों के चुनाव को आम चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा था। इन चुनाव में परिणाम 3-1 से भाजपा के पक्ष में रहा है।

lucknow

Dec 03 2023, 14:06

राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भाजपा की जीत से उत्साहित डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बोले- कमल खिलने का मतलब सुशासन और विकास की गारंट

लखनऊ । विधानसभा चुनाव में राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भाजपा की जीत से उत्साहित यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि इन नतीजों से साफ है कि भारत के मन में मोदी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन में भारत है। उन्होंने कहा कि कमल खिलने का मतलब सुशासन और विकास की गारंटी है।

उन्होंने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व का पूरे देश की राजनीति में डंका बज रहा है...आज पूरे आत्मविश्वास से हम कह सकते हैं कि भारत के मन में मोदी जी हैं और मोदी जी के मन में भारत है...मध्य प्रदेश में हमारी सरकार प्रचंड बहुमत के साथ फिर वापस आ रही है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कमल खिल गया है... कमल खिलने का मतलब है सुशासन और विकास की गांरटी। अभी तक आए रुझानों में कांग्रेस को सिर्फ तेलंगाना में ही जीत मिली है। मध्य प्रदेश और राजस्थान में हार के साथ ही छत्तीसगढ़ उसके हाथों से निकल गया है।