lucknow

Dec 03 2023, 12:25

व्यापारी को लूटने वाले दो पुलिसकर्मी समेत सात पर एफआईआर ,आजमगढ़ से अपहरण कर लखनऊ में बनाया बंधक फिर मांगी फिरौती

लखनऊ । बिजनौर के व्यापारी का आजमगढ़ से अपहरण कर लखनऊ में बंधक बना लूटपाट करने और फिरौती मांगने के मामले में दो पुलिसकर्मियों और दो हिस्ट्रीशीटरों समेत सात के खिलाफ शनिवार को हसनगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई। एफआईआर खुद हसनगंज इंस्पेक्टर ने दर्ज कराई है।डीसीपी सेंट्रल की जांच के बाद ये कार्रवाई की गई। कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है।

बिजनौर निवासी इश्तियाक कपड़े का व्यापार करते हैं। 29 नवंबर को वह आजमगढ़ में कपड़ा बेचने गए थे। बसअड्डे के पास से बोलेरो सवार लोगों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर उनको उठा लिया था। इश्तियाक से कहा था कि चोरी के केस में उनको उठाया गया है। अगवा करने के बाद निराला नगर स्थित चरन गेस्ट के एक कमरे में बंधक इश्तियाक को बंधक बना लिया था। उसकी पिटाई कर 20 हजार रुपये, 50 हजार के कपड़े लूट लिए थे।

इश्तियाक के घरवालों को फोन कर 1.20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। किसी तरह से इश्तियाक उनके चंगुल से निकलकर एक परिचित से मदद मांगी थी। शनिवार को मामले में हसनगंज थाने में तैनात दरोगा अनुराग द्विवेदी, हेड कांस्टेबल युसुफ हुसैन, बर्खास्त सिपाही धीरेंद्र यादव, हिस्ट्रीशीटर दिनेश गुप्ता और नसीम, शेखर उर्फ चुन्नु कुमार सिंह व एक अन्य अज्ञात पर रंगदारी, अपहरण, लूट, बलवा, मारपीट आदि गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

lucknow

Dec 03 2023, 12:24

अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार,एसटीएफ ने अभियुक्त के कब्जे से 6.482 किलोग्राम चरस बरामद

लखनऊ । यूपी एसटीएफ को अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 06.482 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस (अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 30 लाख रुपये) बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार युवक का नाम परवेज आलम पुत्र अल्ताज मिया निवासी वार्ड नंबर नौ, हरैया थाना रक्सौल पूर्वी चम्पारण बिहार है।

आपको बता दें कि एसटीएफ को विगत काफी दिनों से अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अन्तर्राष्ट्रीय तस्करों के सक्र्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में विशाल विक्रम सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ लखनऊ के पर्यवेक्षण में एसटीएफ फील्ड इकाई कानपुर द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी। अभिसूचना संकलन के क्रम में शनिवार को उ.नि. राहुल परमार के नेतृत्व में एसटीएफ फील्ड इकाई कानपुर की एक टीम जनपद कानपुर देहात में मौजूद थी।

इस दौरान विश्वसनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ कि एक व्यक्ति जनपद मोतीहारी बिहार के रास्ते कानपुर देहात के थाना क्षेत्र सिकन्दरा अन्तर्गत एनएच-2 कुरैया पुल के पास अवैध मादक पदार्थ (चरस) की खेप लेकर आने वाला है, इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा स्थानीय पुलिस को साथ लेकर ज्ञात स्थान पर पहुॅचकर घेराबन्दी करते हुये तस्कर परवेज आलम को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके कब्जे से उपरोक्त बरामदगी हुई।गिरफ्तार अभियुक्त परवेज आलम ने बताया वह अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य है। इस गिरोह का सरगना फिरोज निवासी नेपाल है।

जनपद मोतिहारी में इसकी मुलाकात फिरोज से हुई, जो अपने को नेपाल निवासी बताया था। फिरोज ने इससे कहा था कि उसका एक गिरोह है, जो अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करता है। यदि उस गिरोह में काम करोगे तो काफी पैसा मिलेगा। इस बात पर पैसो की लालच में आकर यह काम करने लगा। इसके पूर्व में भी कई बार कानपुर देहात में चरस की सप्लाई कर चुका है।नेपाल राष्ट्र से फिरोज चरस लेकर आता है और कानपुर देहात में पहुंचाने के लिए इसको दे देता है।

जिसके बाद यह कानपुर देहात आकर बस स्टैण्ड आदि पूर्व से निर्धारित स्थानों पर खड़ा रहता है। जिस व्यक्ति को चरस रिसीव करना होता है उस व्यक्ति को फिरोज द्वारा परवेज की फोटो पूर्व में भेज दिया गया रहता है। जिससे चरस लेने वाला व्यक्ति पूर्व से निर्धारित स्थान पर पहुंचकर चरस ले लेता है। इस काम के लिए इसे प्रति चक्कर 10,000/- रूपये मिलता है।गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना सिकन्दरा, जनपद कानपुर देहात में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

lucknow

Dec 02 2023, 20:28

चालक महासंघ प्रतिनिधिमण्डल को एसीएस का आश्वासन

लखनऊ। राजकीय वाहन चालक महासंघ के प्रतिनिधि मण्डल ने अपर मुख्य सचिव कार्मिक देेवेश चतुर्वेदी से मुलाकात कर उन्हें राजकीय चालकों की पॉच सूत्रीय मांगों से अवगत कराते हुए उनके निस्तारण की मांग रखी।

अपर मुख्य सचिव ने चालक महासंघ ेके पदाधिकारियों की मांगों विस्तार से सुनने के उपरान्त मांगों पर सहमति जताते हुए जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। बैठक में शाहिद अली प्रदेश सलाहकार राजकीय वाहन चालक महासंघ, रिजवान अहमद सिद्दीकी प्रदेश अध्यक्ष, जयप्रकाश त्रिपाठी प्रदेश महामंत्री, वीरेंद्र पांडे प्रदेश मंत्री, रमेश कुमार प्रदेश प्रचार मंत्री सम्मिलित थे।

प्रदेश अध्यक्ष रिजवान अहमद ने बताया कि बैठक में अपर मुख्य सचिव के समक्ष मुख्य रूप से ग्रेड वेतन 2000 रूपये, समस्त राजकीय वाहन चालको पर लागू प्रतिशत व्यवस्था समाप्त करते हुए प्रथम नियुक्ति पर वेतनमान 5200-20200 ग्रेड पे 2400, नौ वर्ष की सेवा में प्रथम प्रोन्नत वेतनमान 5200-20200 ग्रेड पे 2800, प्रोन्नति वर्ष 15 पर वेतनमान 9300-34800 ग्रेड पे 4200 और प्रोन्नति वर्ष 18 में वेतनमान 9300-34800 ग्रेड पे 4800 रूपये दिया जाए।आउटसोर्सिग व्यवस्था खत्म कर रिक्त पदों पर भर्ती तथा पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाए। ग्रीष्म कालीन वर्दी भत्ता 1500 रूपये और शीतकालीन वर्दी भत्ता 2600 तथा सिलाई मूल्य महंगाई के अनुरूप दिया जाए।

जूता बाजार मूल्य 800 रूपये, कम्बल 600, छत्ता 200 रूपये, वर्दी धुलाई भत्ता 100 रूपये तथा छाते के स्थान पर प्रति दो की सेवा में रेनकोट दिया जाए। शासन एवं सरकार द्वारा जारी शासनादेश, आदेश निर्देश सभी विभागों, निदेशालय, निगमों, स्थानीय निकायों कृषि विश्वाविद्यालय, प्राविधिक,तकनीकि विश्वविद्यालयों में भी लागू किए जाए।

lucknow

Dec 02 2023, 19:57

धर्मवीर प्रजापति एस आर इंस्टिट्यूट में एकेटीयू दो दिवसीय स्पोर्ट फेस्ट के भव्य समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि हुए सम्मिलित

लखनऊ। माता-पिता एवं परिवार द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों एवं सुझाव का पालन करते हुए अपना लक्ष्य निर्धारित करें। लक्ष्य की प्राप्ति हेतु कड़ी मेहनत करें और सफलता प्राप्त कर माँ-बाप के सपनों को साकार करें। ऐसी कोई गलती न करें, जिससे कि आपके परिवार का और भविष्य पर किसी भी प्रकार का नकारात्मक प्रभाव न पड़े।

आपकी एक गलती पूरे परिवार को संकट में डाल देती है। परिवार आपकी एक गलती के कारण समाज में अलग-थलग पड़ जाता है। बेटी की शादी से लेकर आर्थिक संकट तक का सामना पूरे परिवार को करना पड़ता है।

यह बातें उत्तर प्रदेश के कारागार एवं होमगाडर््स राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मवीर प्रजापति ने आज लखनऊ के बीकेटी स्थित एसआर ग्रुप ऑफ इन्टीट्यूशन्स में बच्चों के साथ संवाद के दौरान कही। उन्होंने कहा कि जेलों के निरीक्षण एवं बन्दियों के साथ संवाद करने के पश्चात वहाँ की स्थिति देखकर कालेजों/स्कूलों के बच्चों के साथ संवाद करने का विचार आया।

डॉ० अब्दुल कलाम इण्टर टेक्निकल स्पोर्ट्स फेस्ट-2023 में बतौर मुख्य अतिथि श्री प्रजापति सम्मिलित हुए। उन्होंने छात्रों से कहा कि माँ-बाप बहुत-सी परिस्थितियों का सामना करते हुए एवं अपने दैनिक जीवन के खर्चों में कटौती करते हुए आपकी पढ़ाई-लिखाई की व्यवस्था करते हैं। साथ ही आपसे उम्मीद करते हैं कि आप एक दिन सफल होकर उनका नाम समाज एवं देश में रोशन करें।

आपकी सफलता माता-पिता को संतुष्टि प्रदान करता है। इसके अलावा एक माँ-बाप को अपनी संतान से और कोई इच्छा नहीं रहती।कारागार मंत्री ने बच्चों को पर्यावरण एवं जल संरक्षण के विषय पर जागरूक किया। उन्होंने कहा कि आज भूमिगत जल का दोहन अत्यधिक बढ़ जाने के कारण भू-जलस्तर दिन-प्रतिदिन नीचे गिरता जा रहा है।

इसी प्रकार पेड़-पौधों की कमी के कारण पर्यावरण भी न केवल प्रदूषित हो रहा है, बल्कि प्रकृति पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। प्रकृति का संरक्षण एवं संवर्द्धन जरूरी है। यह बातें आप सभी इसलिए करना जरूरी है, क्योंकि आने वाला कल आपका ही है। आप देश के भविष्य हो।

उन्होंने संवाद के दौरान कहा कि यह जानकर बहुत कष्ट होता है कि 40 वर्ष से कम आयु का 80 प्रतिशत युवा जेलों में है। बच्चे देश-प्रदेश का भविष्य यदि न बन पाये तो कम-से-कम अपने परिवार का तो भविष्य होता ही है। जिस परिवार का भविष्य जेलों में हो उस परिवार पर क्या बीतती होगी, इसका अंदाजा लगाना भी बहुत कठिन है।

उन्होंने कहा कि युवा वर्तमान समय में समाज की मुख्यधारा है। इसलिए समाज की मुख्यधारा अपने अनुभव शेयर करना बहुत ही जरूरी हो जाता है। पहले बुजुर्गों से पूछा जाता था कि क्या करना है और कैसे कराना है, परन्तु अब समय के साथ बदलाव आया है। अब बच्चों से पूछा जाता है कि क्या करना है।

कारागार मंत्री संवाद कार्यक्रम के पश्चात विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मेडल एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

एमएलसी पवन सिंह चौहान ने कहा की खेल के अनुशासन से शिक्षा में सफल बनने में मद्दत मिलती है। कार्यक्रम में डॉव आरडी शर्मा वाइस प्रेसिडेंट रोइंग, फेडरेशन ऑफ़ इंडिया श्री आईडी शर्मा यूनिवर्सिटी कोलैबोरेशन, एआरए विनर, श्री बीएस रावत इंटरनेशनल जूरी मेंबर रोइंग, श्री देवेंद्र स्वरूप शुक्ला असिस्टेंट डायरेक्टर सेंट्रल एक्ससाइज, श्री अखिलेश सिंह जूनियर इंटरनेशनल गोल्ड मेडल डाइविंग रोइंग, श्री निशांत जयसवाल नेशनल प्लेयर (ऑफिशियल) रोइंग, संदीप अरोड़ा (स्पेशल ऑफिसर आरएनएएलओ इंडिया रोइंग) मोहम्मद आजाद कोच इंडियन रोइंग टीम (चीन), मिस पल्लवी चौबे फर्स्ट पैरा रोइंग प्लेयर यूपी विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफ़ेसर ओपी सिंह,सुधीर शर्मा (वाइस प्रेसिडेंट यूपी रोइंग), डा0 मनोज कुमार एसोसिएट डीन (एसडब्ल्यू), खिलाड़ी इत्यादि उपस्थित रहे।

बक्शी का तालाब स्थित एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन में आज डॉ अब्दुल कलाम टेक्निकल इंटर यूनिवर्सिटी स्पोर्ट फेस्ट 2023 के फाइनल प्रतियोगिता में 1000 प्रतिस्पर्धी छात्रों ने लगभग प्रदेश के 8 जोन व दो विश्वविद्यालय क्रमश मदनमोहन मालवीय टेक्निकल विश्व विद्यालय गोरखपुर, एचबीटीयू यूनिवर्सिटी कानपुर से, 75 संस्थाओं से विभिन्न खेलकूद में प्रतिभाग किया, जिसमें वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, खो-खो, टेबल टेनिस, शतरंज, एथलेटिक्स 100, 200, 400, 800मी, 400मीटर रिले, आदि खेलों का आयोजन एस आर इंस्टीट्यूट स्टेडियम में किया गया ।

पुरस्कार पाने वाले विजेताओं में निम्न शामिल रहेः-फाइनल बास्केट बॉल (महिला) प्रतियोगिता में गाज़ियाबाद (ऐकेजी) 28 अंक और गोरखपुर (आईटीएम) 13 अंक हासिल किए, गाजियबाद को विजयी घोषित किया गया।

फाइनल खो खो (पुरुष) प्रतियोगिता में जी एल बजाज गौतमबुद्ध नगर ने आरबीएसईटीसी, आगरा 01 से जीत हासिल किए, आगरा को विजयी घोषित किया गया। फाइनल खो-खो (महिला) प्रतियोगिता में जीएल बजाज गौतमबुद्ध नगर ने (आईपीईसी), गाजियाबाद 11 से जीत हासिल किए, को विजयी घोषित किया गया।

आरबीएसइटीसी-आगरा गोल्ड पुरुष 1, सिल्वर पुरुष 5 ,ब्रोंज पुरुष 2, महिला 1, एसआरएमसीइएम , 122 सिल्वर पुरुष 1, केआईईटी स्वर्ण पुरुष 1, महिला 1, रजत पुरुष 1, महिला 1, कांस्य पुरुष 1, महिला 1, इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग, गाज़ियाबाद स्वर्ण महिला ३, रजत महिला 1, कांस्य महिला 1, एनआईईटी, ग्रेटर नोएडा कांस्य पुरुष 1, महिला १, एबीईसी, इंजीनियरिंग स्वर्ण पुरुष 1, महिला 1, रजत पुरुष 1, केआईटी वाराणसी, स्वर्ण पुरुष 2, स्वर्ण महिला 2, जीएनआईओटी ग्रेटर नोएडा, गोल्ड महिला 2, सिल्वर महिला 3, केआईटीपीएस मुरादाबाद स्वर्ण पुरुष 1, रजत पुरुष 1, महिला 1, एसआरआईएमटी 485, रजत महिला १, जीएल-बजाज ग्रेटर नॉएडा गोल्ड पुरुष 3, महिला गोल्ड 1, सिल्वर पुरुष 1 महिला सिल्वर 2, बीबीडीआईटीएम रजत पुरुष 1, कांस्य महिला 1, एफजीआईईटी 187 गोल्ड पुरुष 1, सिल्वर पुरुष 1, सीएसएम प्रयागराज कांस्य पुरुष 1, अजय कुमार गर्ग इंजीनियरिंग गोल्ड पुरुष 1, गोल्ड महिला 1, सिल्वर महिला 1, जीसीईटी ग्रेटर नोएडा सिल्वर पुरुष 1, एफईटी आगरा गोल्ड महिला 1, आरएएम-ऐसिट ग्रेटर नोएडा गोल्ड पुरुष 1, जेएसएसएटीई नोएडा गोल्ड महिला 1, अशोक वाराणसी सिल्वर महिला 1, राजकुमार गोयल इन्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सिल्वर पुरुष 1, एमएमएमयूटी गोरखपुर गोल्ड महिला 1, सिल्वर महिला 1, कांस्य पुरुष 1, आईईटी गोल्ड पुरुष 1, आईटीएमजीआईटीए सिल्वर महिला 1, कांस्य पुरुष 1, आरईसी मैनपुरी दीपशिखा कांस्य महिला 1।

lucknow

Dec 02 2023, 19:54

सीएम योगी ने 50 बस, 38 इंटरसेप्टर वाहन व 12 पब्लिसिटी वैन को दिखाई हरी झंडी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को रोकना बड़ा चैलेंज है। अधिकांश दुर्घटनाएं ओवरस्पीडिंग के कारण होती हैं। ड्राइवर दक्ष या कुशल न हो, तब भी यह दुर्घटना होती हैं। सीएम ने चिंता जताते हुए एक-एक व्यक्ति की जान बचाने का आह्वान किया। उन्होंने सड़क सुरक्षा व जनजागरूकता पर जोर देते हुए कहा कि कोरोना में दो वर्ष में 24 हजार से कम लोगों की मृत्यु हुई, जबकि सड़क दुर्घटना में प्रतिवर्ष यूपी में 20-22 हजार लोगों की मौत होती है। थोड़े प्रयास से अमूल्य जान बचाई जा सकती है।

सीएम योगी ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर 50 बस, 38 इंटरसेप्टर वाहन व 12 पब्लिसिटी वैन को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने 4100 इलेक्ट्रिक वाहन स्वामियों के खाते में अनुदान राशि का ऑनलाइन हस्तांतरण किया।

यहां पर परिवहन विभाग व मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के साथ पांच ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड टेस्टिंग इंस्टिट्यूट के ऑटोमेशन व संचालन के लिए एमओयू किया गया। वहीं सीएम के समक्ष महिला चालकों के प्रशिक्षण के लिए उप्र कौशल विकास मिशन व उप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के साथ भी समझौता ज्ञापन हुआ। सीएम ने यूपी की बेहतरीन ईवी पॉलिसी के बारे में भी बताया।

कोरोना के समय अवर्णनीय है परिवहन विभाग की सेवा

सीएम ने कहा कि परिवहन विभाग ट्रांसपोर्ट का प्रमुख माध्यम है। विभाग ने प्रयागराज कुंभ में बेहतरीन सेवा दी थी।

पहली बार देश-दुनिया के श्रद्धालुओं को कुंभ का वास्तविक अर्थ पता लगा, जब संगम से एक किमी. से कम दूरी तक परिवहन विभाग उन्हें पहुंचा रहा था। कोरोना में भी उप्र के 40 लाख कामगार व 60 लाख अन्य प्रदेशों के कामगारों को गंतव्य तक पहुंचाने में परिवहन विभाग की सेवा अवर्णनीय है। सीएम ने कहा कि आज जिन बसों का शुभारंभ किया गया है। इसका उपयोग एनसीआर रीजन में किया जाएगा।

अब हर क्षेत्र में महिलाएं कर रहीं काम

सीएम ने महिला चालकों के प्रशिक्षण के लिए उप्र कौशल विकास मिशन व उप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के साथ हुए एमओयू की चर्चा करते हुए कहा कि यह ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को प्रशिक्षण देने का माध्यम बनेगा। स्वयंसेवी समूह की महिलाओं को इससे जुड़ने का अवसर मिलेगा।

महिलाएं अब हर क्षेत्र में काम कर रही हैं। परिवहन निगम ने पिछले दिनों अयोध्या में कार्यक्रम का आगाज किया था। यहां चालक व परिचालक की जिम्मेदारी महिलाओं ने संभाली थी। महिलाओं के लिए प्रशिक्षण के जरिए रोजगार के सृजन की संभावनाएं भी बनेंगी।

यूपी में दो लाख बसों की आवश्यकता

सीएम ने ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में रोजगार के अवसर तलाश रहे प्रदेश के युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि आज के समय में एक लाख ईवी बसों की आवश्यकता है। इसे गांव-गांव से जोड़ दें तो एक लाख अतिरिक्त बसों यानी की यूपी में कुल दो लाख से अधिक ईवी बसों की आवश्यकता होगी।

इससे रोजगार सृजन के साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट की भी बेहतरीन सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि एक करोड़ की बस खऱीदने पर 20 लाख रुपये सरकार दे रही है। इससे डीजल समेत अन्य खर्चों पर अंकुश लग जाएगा। सीएम ने आह्वान किया कि हर पेट्रोल पंप पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग मशीन स्थापित की जानी चाहिए।

कार्यक्रम में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र, औद्योगिक व अवस्थापना आयुक्त मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव (परिवहन) वेंकटेश्वर लू, परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर, परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (कॉरपोरेट अफेयर्स) राहुल भारती व वाइस प्रेसिडेंट (सीएसआर) तरुण अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

10 लाभार्थियों को दिया चेक

सीएम ने कार्यक्रम में 10 इलेक्ट्रिक वाहन स्वामियों यश त्रिपाठी, शक्ति स्वरूप सिन्हा, सौम्या शुक्ला, अनिल चौधरी, अनुराग सिंह, राजवंश प्रधान, अनिल गुप्ता, पूनम मेहरोत्रा, अनूप सिंह व स्मिता को चेक प्रदान किया।

पांच जनपदों में डीटीआई का ऑटोमेशन व संचालन करेगी मारुति सुजुकी

परिवहन विभाग व मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के साथ पांच ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड टेस्टिंग इंस्टिट्यूट के ऑटोमेशन व संचालन के लिए एमओयू किया गया। मारुति सुजुकी के साथ पांच जनपद गोरखपुर, अयोध्या, वाराणसी, मथुरा व प्रयागराज में सात वर्ष के संचालन के लिए यह एमओयू हुआ है। दो करोड़ रुपये प्रति सेंटर मारुति सुजुकी की तरफ से लगाया जाएगा। तीन वर्ष तक पांचों इंस्टीट्यूट का मेंटिनेंस भी कंपनी करेगी। इस दौरान सीएम ने कहा कि हमें कुशल ड्राइवर और तकनीकी का बेहतर लाभ मिलेगा।

lucknow

Dec 02 2023, 19:31

अधिवक्ताओं ने अपनी ग्यारह सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

लखनऊ। सरोजनीनगर तहसील बार एसोसिएशन केबी अध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह एवम उपाध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा ने सरोजनीनगर तहसील में आयोजित तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी को अधिवक्ताओं ने अपनी ग्यारह सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन सौंपा।

सौंपे गए ज्ञापन में लिखा गया है कि तहसील में उपजिलाधिकारी न्यायालय में तीन सौ मुकदमे प्रतिदिन नियत किए जा रहे है ।जिनकी सुनवाई होना संभव नहीं है।

उपजिलाधिकारी द्वारा अधिवक्ता एवम वाद कारियो को बिना समुचित सुनवाई का अवसर दिए ही खारिज कर दिए जा रहे है ।खारिज किए गए मुकदमों की सूची एवम आदेश की पत्रवालियो की जानकारी अधिवक्ताओं को नहीं उपलब्ध कराई जा रही है ।

उपजिलाधिकारी द्वारा शासन के आदेशों के अनुसार निकाले गए कर्मचारीओ के स्थगन पर नए कर्मचारियों की न्यायालय में नियुक्त किया जाय ।जिससे न्यायायिक एवम प्रशासनिक कार्य सुचारू रूप से चल सके ।उपजिलाधिकारी न्यायालय में अनेक वादों की प्रतिलियां गायब है । जिससे अधिवक्ता एवम वादी आए दिन परेशान हो रहे है ।

परिसर में समुचित सुरक्षा व्यवस्था न होने के कारण आए दिन वादकारियों की साइकिल चोरी हो रही है ।परिसर में कैंटीन न होने से जलपान की व्यवस्था नहीं है। यही नहीं इसके अलावा शासन द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशो के अनुसार पुराने विवादित वादों को गुण दोष के आधार पर पत्रावली में प्रथम दिवस अधिवक्ता की उपस्थिति को नजर अंदाज कर पत्रावलियो में सुनवाई का अवसर न देकर पत्रावली आदेश में सुरक्षित कर निस्तारित करके अदम पैरवी एवम साक्ष्य के अभाव में खारिज किए जा रहे है सहित करीब ग्यारह सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।

इस पर जिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं की इस मांग को अतिशीघ्र पूर्ण किए जाने का आश्वासन दिया।

lucknow

Dec 02 2023, 18:35

शिक्षामित्रों ने फिर की नियमितीकरण की मांग

लखनऊ। गोसाईगंज पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश को सौंपा।

कई बार ज्ञापन दे चुके शिक्षामित्रों ने एक बार फिर नियमितीकरण की मांग उठाई है। मांगे को माने न जाने पर धरने की चेतावनी दी गई है। एसोशियेशन के प्रदेश महामंत्री उमेश पाण्डेय के नेतृत्व मे जिलाध्यक्ष रामसागर व जिला कोषाध्यक्ष संजय शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा दिए गए ज्ञापन में समान काम का समान वेतन देने और नियमतीकरण सहित अन्य मांगें शामिल किया गया है।

ज्ञापन में कहा गया है की मांगें पूरी न होने पर एक जनवरी से प्रदेश स्तरीय धरना शुरू किया जाएगा। जिलाध्यक्ष ने कहा की शुरू से अब तक शिक्षामित्रो की स्थिति उसी तरह की बनी हुई है।

संजय शर्मा ने सरकार से अपील किया की वर्तमान समय मे सभी एक लाख छियालीस हजार शिक्षामित्र एनसीइटी की निर्धारित मानक योग्यता स्नातक बीटीसी के साथ मे 50 हजार शिक्षामित्र शिक्षक पात्रता परीक्षा भी पास है।

उन्हें अन्य प्रदेशों की तरह शिक्षक का दर्जा दिया जाए। ज्ञापन देने ने शमीम बेग, जयकरन, राधेलाल, मनोज शुक्ला, शेष कुमार, दीपक कश्यप, बाबूलाल, राजीव पाण्डेय, अखिलेश कुमार, मनोज शुक्ला, राजेश रावत, और प्रीति श्रीवास्तव सहित अन्य शिक्षामित्र शामिल रहे।

lucknow

Dec 02 2023, 18:33

गोसाईगंज पुलिस ने पकड़ी 352 ग्राम स्मैक

लखनऊ। गोसाईगंज गोसाईगंज पुलिस ने खजुहा गांव के एक व्यक्ति को 352 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति पर आरोप है की वह स्मैक की बिक्री करता है। गोसाईगंज क्षेत्र के खजुहा और टिकनियामऊ गांव में इन दिनों स्मैक की बिक्री खूब हो रही है।

शनिवार को गोसाईगंज पुलिस ने खजुहा गांव के ही मजहर अली को 352 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। गोसाईगंज कोतवाली के इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक उप निरीक्षक गुड्डू प्रसाद को गस्त के दौरान निजामपुर चौराहे पर मुखबिर ने सूचना दिया की खजुहा के पास एक व्यक्ति स्मैक की बिक्री कर रहा है।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर एक व्यक्ति को 352 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है की गिरफ्तार व्यक्ति खजुहा निवासी मजहर अली है। मालूम हो की खजुहा और टिकनियामऊ में स्मैक बेचने का धंधा तेजी से चल रहा है। इससे ग्रामीण भी काफी परेशान हैं।

lucknow

Dec 02 2023, 18:26

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में बक्शी का तालाब तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन

लखनऊ। मण्डलायुक्त डा रोशन जैकब की अध्यक्षता में आज तहसील बीकेटी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मौके पर फरियादियों की समस्या सुनकर उनका निस्तारण करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।

उन्होंने कहा कि सरकार की मंशानुरूप जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण, जनसामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर समाधान किया जाना सरकार की प्राथमिकता है।

जिसके क्रम में तहसील व थानों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है।इसमें स्थानीय नागरिक उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते है।

फरीयादियों की समस्या सुनवाई के दौरान मंडलायुक्त को शिकायत कर्ता शैलेंद्र द्वारा बताया गया कि लेखपाल सुजीत, राजेश तिवारी एवं सतपाल द्वारा कार्य में शिथिलता व धन उगाही की जा रही है जिसके संबंध में मंडलायुक्त ने संबंधित लेखपालो को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये साथ ही लेखपाल राजेश तिवारी के प्रकरण की जांच कराते हुए अगर दोषी पाये जाते है तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

मंडलायुक्त ने कहा कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करके प्लाटिंग करने वाले भू-माफियाओं व संरक्षण देने वालों के खिलाफ भी कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

मण्डलायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशानुरूप सभी अधिकारीगण जनता की शिकायतों का निस्तारण त्वरित एवं समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्णढंग से एक सप्ताह में करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में यदि कोई समस्या है तो उसका कारण स्पष्ट करते हुए अवगत कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सम्बधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अवैध निर्माण को तत्काल रोका जाये, जिससे कि आम जनमानस को वास्तविक न्याय मिल सके।

जनसुनवाई के दौरान मण्डलायुक्त को वृद्धावस्था पेंशन में लापरवाही व शिथिलता की शिकायत मिलने पर ado समाज कल्याण सुहेल अहमद के खिलाफ आरोप पत्र जारी करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि कैंप लगाकर वृद्धवस्था पेंशन की शिकायतों का समाधान करें। समाधान रजिस्टर के अवलोकन के दौरान शिकायत और आख्या रजिस्टर में अपूर्ण मिलने पर प्रभारी संग्रह अमीन विजय कुमार को प्रतिकूल प्रविष्टि देने साथ ही तत्काल रजिस्टर दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए।

इसके बाद मंडलायुक्त को शिकायतकर्ता राम प्रकाश सिंह द्वारा बताया गया कि ग्राम सभा कोरिया मऊ में कई महीने पूर्व खोली गई विद्युत लाइन अभी तक जुड़वाया ही नहीं गया है जिसके कारण विद्युत आपूर्ति बाधित और चालू न हो सकी इसके संबंध में मंडलायुक्त ने एसडीओ विद्युत को प्रतिकूल प्रविष्टि साथ ही तार जोड़ते हुए विद्युत आपूर्ति करने के भी निर्देश दिये।

शिकायतकर्ता मोहम्मद शकील ग्राम मल्हीपुर द्वारा बताया गया कि पानी टंकी के कार्य के उपरांत कार्यदाई संस्था द्वारा सड़कों को खोदकर चले गए, जिसके कारण सड़कों पर चलने वालों को परेशानी हो रही है।

इसके संदर्भ में मंडलायुक्त ने जेई को आरोप पत्र और संबंधित कार्यदाई संस्था के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का वरिष्ठ अधिकारीगण मौके पर जाकर जांच कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करायें और यदि संज्ञान में आया कि निस्तारण की गुणवत्ता से शिकायतकर्ता संतुष्ट नही है या निस्तारण में लापरवाही बरती गयी है तो सम्बन्धित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

मंडलायुक्त ने कहा समाज का अन्तिम व्यक्ति तक शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पहुंचे ऐसे मंशा के साथ कार्य करें अधिकारीगण। उन्होने भू-माफियाओं को लेकर कहा कि अवैध कब्जा करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जाये और जमीनों को तत्काल कब्जा मुक्त कराया जाये, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही की जाएगी।

lucknow

Dec 02 2023, 18:25

रिस्पांसिबल वाइल्डलाइफ टूरिज्म के लिए मिलेगा सम्मान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के सहयोग से पांच दिसंबर को नई दिल्ली बीकानेर हाउस में आयोजित समारोह में रिस्पांसिबल वाइल्डलाइफ टूरिज्म में अच्छा प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। सम्मान पाने वाले विभिन्न प्रदेशों के लोग होंगे। यूके बेस्ड एनजीओ टाफ्ट की ओर से प्रत्येक चार वर्ष में यह पुरस्कार दिया जाता है। यह छठां टाफ्ट वन्यजीव पर्यटन पुरस्कार-2023 है।

यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि टाफ्ट एनजीओ व्यक्तियों, व्यवसायों, सेवा प्रदाताओं और सामुदायिक उद्यमों सहित प्रकृति पर्यटन उद्योग में शीर्ष प्रदर्शन करने वालों को पहचानने और पुरस्कृत करने का काम करता है।

इन्होंने भारतीय उपमहाद्वीप में सस्टीनेबल प्रैक्टिस और रिस्पांसिबल टूरिज्म के प्रति गहरी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है। टाफ्ट पूरे भारत में असाधारण वन्यजीव पर्यटन उद्यमों और पहलों के माध्यम से दूसरों को भी इसका अनुसरण करने और संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करने की उम्मीद करता है।

पर्यटन मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रचुर प्राकृतिक संसाधन और विशाल वन भंडार हैं। विशेष रूप से दुधवा, पीलीभीत, अमानगढ़ और रामपुर में प्रमुख टाइगर रिजर्व हैं।

वन्यजीव संरक्षण, पर्यावरण-पर्यटन और इन अभ्यारण्यों के माध्यम से प्रकृति और पर्यटन के बीच सामंजस्यपूर्ण के साथ अस्तित्व के प्रति उनकी प्रतिबद्धता, रिस्पांसिबल टूरिज्म में एक सकारात्मक और शक्तिशाली मार्ग को बढ़ावा देगी।

प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि प्रदेश में ईको पर्यटन की बहुत संभावनाएं हैं। इस तरह के आयोजन से जिम्मेदार पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।