आद्रा मंडल में कई ट्रेन रद्द


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : आद्रा मंडल में 04.12.2023 से 12.12.2023 तक साप्ताहिक रोलिंग ब्लॉक और 04.12.2023 को प्रि नॉन इंटरलॉकिंग तथा 05.12.2023 और 06.12.2023 नॉन इंटरलॉकिंग के कारण ट्रेनों का परिचालन रद्द"

02.12.2023, आद्रा: 

दिनांक 04.12.2023 (सोमवार) से 10.12.2023 (रविवार) तक की अवधि के लिए संयुक्त (इंजीनियरिंग, ट्रैक्शन तथा सिग्नल) साप्ताहिक रॉलिंग ब्लॉक और आद्रा मंडल के सालबोनी रेलवे स्टेशन पर दिनांक-04.12.2023 को प्रि - नॉन इंटरलॉकिंग हेतु एक दिन तथा नॉन इंटरलॉकिंग हेतु दो दिनों दिनांक-05.12.2023 और 06.12.2023 के कारण ट्रेनों का विनियमन आद्रा मंडल में नियोजित किया गया है । 

परिणामस्वरूप कोचिंग ट्रेनों पर प्रभाव इस प्रकार होगा।

रदद् की गई ट्रेन:-

(1) 08644/08643 (आसनसोल-आद्रा-आसनसोल)मेमू दिनांक-05.12.2023 को रद्द रहेगी।

(2)18035/18036 (खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर) मेमू दिनांक-05.12.2023 और 06.12.2023 को रद्द रहेगी।

(3)12885/12886 (शालीमार-भोजूडीह-शालीमार) अरण्यक एक्सप्रेस 05.12.2023 और 06.12.2023 को रद्द रहेगी।

(4)22330/22329 (आसनसोल-हल्दिया-आसनसोल) एक्सप्रेस दिनांक-06.12.2023 को रद्द रहेगी।

शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड ट्रेन :-

(1) 03594/03593 (आसनसोल-पुरूलिया-आसनसोल) मेमू दिनांक- 05-12-2023 आद्रा में शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगा। इस ट्रेन की परिसेवा इस दौरान आद्रा-पुरुलिया-आद्रा के बीच रद्द रहेगी।

(2) 08174/08652 (टाटानगर-आसनसोल-बाराभूम) मेमू दिनांक- 05-12-2023 आद्रा में शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगा। इस ट्रेन की परिसेवा इस दौरान आद्रा-आसनसोल-आद्रा के बीच रद्द रहेगी।

(3) 08680/08679 (आद्रा-मिदनापुर-आद्रा) मेमू दिनांंक- 05-12-2023, 08-12-2023 और 10-12-2023 को बांकुडा स्टेशन में शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगा। इस ट्रेन की परिसेवा इस दौरान बांकुडा-मिदनापुर-बांकुडा के बीच रद्द रहेगी।

(4) 08680/08679 (आद्रा-मिदनापुर-आद्रा) मेमू दिनांंक- 07-12-2023 और 09-12-2023 को चंद्रकोणा रोड स्टेशन में शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगा। इस ट्रेन की परिसेवा इस दौरान चंद्रकोणा रोड-मिदनापुर-चंद्रकोणा रोड के बीच रद्द रहेगी।

(5) 08680/08679 (आद्रा-मिदनापुर-आद्रा) मेमू दिनांंक- 04-12-2023 और 06-12-2023 को गरबेता रेलवे स्टेशन में शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगा। इस ट्रेन की परिसेवा इस दौरान गरबेता-मिदनापुर-गरबेता के बीच रद्द रहेगी।

(6)08686/08687 (आद्रा-खड़गपुर-आद्रा) मेमू दिनांक-04.12.2023 से 06.12.2023 तक चंद्रकोणा रोड स्टेशन में शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगा। इस ट्रेन की परिसेवा इस दौरान चंद्रकोणा रोड-खडगपुर-चंद्रकोणा रोड के बीच रद्द रहेगी।

(7)18024/18023 (गोमो-खड़गपुर-गोमो)एक्सप्रेस दिनांक-05.12.2023 और 06.12.2023 को आद्रा में शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगा। इस ट्रेन की परिसेवा इस दौरान आद्रा-खड़गपुर-आद्रा के बीच रद्द रहेगी।

मार्ग परिवर्त्तन ट्रेन : -

(1) 18601 (टाटा-हटिया) एक्सप्रेस दिनांक 04-12-2023, 06-12-2023, 08-12-2023 और 09-12-2023 चांडिल-पुरूलिया-कोटशिला-मुरी के बजाय चांडिल-गूंडा बिहार के रास्ते चलेगी।

(2) 22643 (एर्नाकुलम-पटना एक्सप्रेस) दिनांक-04-12-2023 को यदि यह ट्रेन विलंब से चलती है या इस ट्रेन को खड़गपुर मंडल में उचित रूप से नियंत्रण किये जाने पर इस ट्रेन को हिजली-मिदनापुर-आद्रा-आसनसोल के बजाय हिजली-टाटानगर-चांडिल-अनारा-जयचंडी पहाड़-आसनसोल के रास्ते चलाई जा सकती है। 

(3)18628/18627 (रांची-हावड़ा-रांची) एक्सप्रेस दिनांक-05.12.2023 को कोटशिला-बोकारो-चंद्रपुरा-भोजूडीह-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर के बजाय कोटशिला-पुरुलिया-चांडिल-टाटानगर-खड़गपुर के रास्ते चलेगी।

नियंत्रित की गई ट्रेन:-

(1) 18628(रांची-हावड़ा) एक्सप्रेस लगभग 30 मिनट तक नियंत्रण किया जा सकती है।

(2) 12281 (भुबनेश्वर- नई दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस) दिनांक-06.12.2023 लगभग 30 मिनट तक नियंत्रण किया जा सकती है।

मां मनसा मंदिर की पुजारी उत्तरा देवी पर मनसा मां की है कृपा, इनके दरबार में इन दिनों लगती है भक्तों की भीड़

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : पश्चिम बंगाल राज्य के पुरुलिया जिला अंतर्गत बड़ाबाजार थाना क्षेत्र के  बासवेड़ा गांव में पुजारी माता उत्तरा देवी के ऊपर मां मनसा देवी की असीम कृपा है ।

आज लोक कल्याण के लिए लोगो की दुःख से निजात दिलाते हैं। आज के दौर में आम नागरिक को कष्ट और बाधा से लिपटे है , जिसका सामना लोगो करना पड़ता है। 

लोगों में विश्वास है कि उत्तरादेवी के पास जाने वाले पीड़ित व्यक्ति को निगेटिव एनर्जी से मुक्ति मिलती है तथा उसका कल्याण होता है।

इन दिनों उतारा देवी के पास कथित तौर पर भूत प्रेत पीड़ित लोगों की भीड़ लगती है जिसे वे तंत्र साधना से दूर करती है।

18 वर्षो से इस मंदिर में पश्चिम बंगाल के।

 कलकाता ,बकुड़ा ,मेदनीपुर, पुरुलिया जिला के साथ झारखंड राज्य के जमशेदपुर उड़ीसा आदि राज्यों से भक्त और श्रद्धालु आपने दुःख दर्द लेकर यहां पहुंचते हैं। साथ ही मां की दरबार में पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं।ओर मन्नत मांगते है सभी का मन्नत मां मनसा देवी पूरा करती है ।लोगों का मानना है यह अंध विश्वास नहीं है बल्कि आस्था है।

सरायकेला : ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में झुंड से विछड़े एक हाथी ने ले ली एक युवक की जान


Image 2Image 3Image 4Image 5

सराईकेला: दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी चांडिल के विशाल ट्रास्कर झुंड से बिछड़े हाथी आज सुबह एक युवक की जान ले ली ।

घटना तिरुलडीह थाना क्षेत्र के बकारकुड़ी में गजराजों ने एक 30 से 35 वर्षीय युवक को सूड़ से उठाकर पैर तले कुचल डाला। घटना स्थल पर युवक की जान चली गयी। मृतक की पहचान बकारकुड़ी निवासी गणेश कुमार नाम से हुई है।

 सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक कान से बहरा था उसे ऊंचे स्वर से सुनाई देता था। प्रतिदिन के तरह आज सुबह शौच के लिए वह गया था । बहरा होने के कारण हाथी आने की आवाज उसे नहीं सुनाई दी । 

इस दौरान हाथी ने युवक को उठा कर पटक दिया और पैर से कुचल दिया। उसके नीचे दबकर उसकी मौत हो गई। 

वर्ष 2023 के अंतिम माह के अंदर ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में जंगली गजराजों के झुंड ने करीब 7 से 8 ग्रामीणों को अपना शिकार बनाया है । इस घटना के बाद क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है । वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।

विदित हो कि ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में भटक रहा है बीमार हाथी ,वन विभाग को नहीं है इसकी जानकारी। ग्रामीणों ने उसे पिलीद के जंगलों में खदेड़ दिया था । साथ ही सैकडो किसानों की फसलों को हाथियों ने रौंदा ओर नष्ट कर दिया ।

 दलमा सेंचुरी अब हाथियों की एंट्री नही होने कारण झुंड ईचागढ़ के छोटे।बड़े जंगल में आश्रय लिए हुए ।

सरायकेला :आगामी 04 दिसम्बर को जिले के छः प्रखंड तथा तीन नगर निकाय क्षेत्र के विभिन्न वार्ड मे लगेगी पंचायत स्तरीय शिविर

Image 2Image 3Image 4Image 5

 सरायकेला : 'आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत आगामी दिनांक 04 दिसंबर 2023 दिन सोमवार को जिले के पांच प्रखंड के पांच पंचायत तथा 03 नगर निकाय क्षेत्र के चार वार्ड में पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। 

उक्त शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल लगा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी तथा योग्य लाभुकों के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभकों के बीच परीसंपत्तियों का वितरण किया जायेगा।

 इस संबंध में उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने समस्त जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि 'आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत जिले के सभी पंचायत में निर्धारित तिथि के तहत पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अपने निकटतम आयोजित शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करें तथा योग्यतनुसार योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन करें। साथ ही अपने आस-पास के लोगो को भी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ लेने हेतु प्रेरित करें।

कल दिनांक 02 दिसंबर 2023 को विभिन्न पंचायत/वार्डों में आयोजित होने वाले पंचायत स्तरीय शिविरों की सूची निम्न प्रकार है

▪️ सरायकेला- मुड़कुम

▪️ कुचाई- तिलोपदा

▪️ राजनगर- गेंगेरुली 

▪️ गम्हरिया- नुवागढ़

▪️ चांडिल- भादुडीह

▪️ नीमडीह- गौरडीह

▪️ नगर पंचायत सरायकेला- वार्ड संख्या-03

▪️ नगर निगम आदित्यपुर- वार्ड संख्या 13, 14

▪️ नगर परिषद कपाली- संख्या - 06

सरायकेला :नीमडीह के लावा निवासी सरस्वती देवी का विधायक ने कराया टीएमएच से एक लाख 95 हजार का बिल माफ।

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : नीमडीह प्रखंड के लावा निवासी सरस्वती देवी का तवीयत खराब होने से परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान सरस्वती देवी का तवीयत ठीक हुई और अस्पताल में उनका बकाया बील काफी हो गया। 

उनके पति संजय गोराई ने अस्पताल के बिल चुकाने में असमर्थकता जताते हुए इसकी जानकारी विधायक सविता महतो को दिया। विधायक सविता महतो ने मामले को गमभीरता से लेकर अस्पताल प्रवंधक से वार्ता कर उनके एक लाख 95 हजार बिल माफ कराकर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दिलाई और घर भेजा। 

विपदा के समय विधायक के इस नेक कार्य के लिए संजय गोराई ने विधायक का आभार व्यक्त किया। उक्त बात कि जानकारी विधायक के आप्त सचिव काबलु महतो ने दिया।

सरायकेला :महिलाओं के हक - अधिकार, उचित सम्मान के लिए हमेशा आजसू तत्पर रहती हैं : हरेलाल महतो।

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड के मिलन चौक में अखिल झारखंड महिला संघ की बैठक हुई, जहां ईचागढ़ प्रखंड कमिटी का गठन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आजसू नेता हरेलाल महतो उपस्थित थे। 

मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए आजसू नेता हरेलाल महतो ने कहा कि आज पंचायत चुनाव में महिलाओं को समान भागीदारी सुनिश्चित करने का काम आजसू ने ही किया है। यहाँ तक कि आज महिला समूह जो गांव गांव में एक सशक्त संगठन बनकर उभरा है वह भी आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो को दूरगामी सोच का परिणाम है।

 उन्होंने कहा कि आजसू प्रमुख सुदेश कुमार महतो जब उपमुख्यमंत्री थे, तब महिलाओं के समान भागीदारी और उचित सम्मान दिलाने में हर संभव प्रयास किया था। हरेलाल महतो ने कहा कि केवल नाममात्र महिला नेतृत्व होने से नहीं बल्कि महिलाओं के सम्मान के लिए दूरगामी सोच रखने वाला नेतृत्व की जरूरत है।

 उन्होंने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा में महिलाओं के हक - अधिकार, उचित सम्मान, आरक्षण की बात करने वाला कोई नहीं है, लेकिन आजसू ही एकमात्र ऐसा संगठन है जो महिलाओं के मान सम्मान के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं। इस अवसर पर आजसू बुद्धिजीवी मंच के जिलाध्यक्ष योगेंद्र महतो, आजसू महिला संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अमला मुर्मू, शिवेश्वर महतो, दामोदर सिंह मुंडा, पार्वती महतो, गोपेश महतो, दुर्योधन गोप, अरुण महतो, रेणुका पुराण, रेखा प्रमाणिक, गंगा मणी महतो, तपन उरांव, शिव चरण महतो, जीतू महतो, तुलसी महतो, दिलीप दास, भगत सिंह मुंडा, अक्षय महतो आदि ने बैठक को संबोधित किया। 

इस अवसर पर सरायकेला खरसावां जिला के अखिल झारखंड महिला संघ के जिला सचिव के रूप में गंगामणी महतो को मनोनीत किया गया। वहीं, ईचागढ़ प्रखंड कमिटी का गठन किया गया। सभी मनोनीत पदाधिकारियों को आजसू नेता हरेलाल महतो ने बधाई दी एवं पार्टी का अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। 

आजसू महिला महासभा ईचागढ़ प्रखंड कमिटी गठन 

अध्यक्ष - शिवानी महतो

सचिव - शर्मिष्ठा महतो

उपाध्यक्ष - सरला महतो, इंद्रा देवी, वीणा देवी

कार्यकारी अध्यक्ष - कल्पना महतो

सह सचिव - लक्ष्मी देवी, सुकुरमनी देवी, बांसती देवी

कोषाध्यक्ष - सविना देवी

संगठन सचिव - साधना गोप

मीडिया प्रभारी - पंचमी महतो, तरुलता महतो

चाईबासा :पुलिस नें गोईलकेरा थाना क्षेत्र के मारादिरी के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र से एक 8 किलो का आईईडी बम बरामद किया।

Image 2Image 3Image 4Image 5

पुलिस को उड़ाने के लिए बिछा रखा था नक्सलियों नें बम

चाईबासा: कोल्हान के पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम मारादिरी के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये 01 (एक) I.E.D बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है। 

इस सबंध में पुलिस कप्तान आशुतोष कुमार शेखर नें बताया कि प्रतिबंधित भा०क०पा० (माओ०) नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है, जिसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 BN, 203 BN, 205 BN, झारखण्ड जगुआर एवं सी०आर०पी०एफ० 60 BN, 197 BN, 157 BN, 174 BN, 193 BN, 134 BN, 26 BN की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है।इसी क्रम में 10 अक्तूबर से एक संयुक्त अभियान गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम कुईड़ा, छोटा कुईड़ा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र तथा टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है। अभियान के दौरान शनिवार को संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है।

बरामदगी:-

1. 08 KG का 01 I.E.D.

आजीविका सखी मण्डल, से जुड़कर बिधूमुखी जी रही है सम्मानजनक जिंदगी

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : समूह में जुड़ने से पहले विदुमुखी ने दारू बेचती थी साथ में पति अकेले सब्जी की खेती करते थे और परिवार में कुल तीन सदस्य हैं जिस कारण घर चलाने में दिक्कत होती थी जरुरत को पूरा नहीं कर पाते थे, चाह कर भी अपने पति की मदद करने के लिए कार्य नहीं कर पाती थी।

 समूह में जुड़ने के बाद की स्थिति -

सीआरपी टीम के दौरान गांव में वर्ष 2020 में 15 दिन के लिए ड्राइव टीम आई थी जिन्होंने समूह के बारे में ट्रेनिंग दिया गया और समूह में जुड़ने के बाद समूह संगठन 11 दीदी मिलकर एक सखी मंडल का गठन हुआ।

 पांच सूत्रों का पालन करते हुए अच्छे से समूह चलाने लगे। 

जेएसएलपीएस के माध्यम से फूलों झानों आशीर्वाद योजना के तहत सर्वे करके बिना ब्याज रहित ₹25000 दिया गया। अभी गाय,बत्तख पालन करके प्रत्येक माह 10,000 आए हो रहा है।

 समूह में जुड़ने से पहले दीदी को कई तरह का दिक्कतों का सामना करना पड़ता था एवं परिवार में इनको सम्मान की दृष्टि से नहीं देखा जाता था फूलो झानों आशीर्वाद योजना के तहत आजीविका के अन्य से साधनों से जुड़कर एवं हड़िया - दारू बेचना छोड़कर एक सम्मानजनक जिंदगी जी।रही है उन्होंने बताया कि उनका सपना है अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना।

सरायकेला :चांडिल अनुमण्डल स्तरीय विद्यार्थी प्रतिभा खोज परीक्षा-2024 के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से ।

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : युवा विद्यार्थी केंद्र संगठन द्वारा संचालित अनुमंडलीय स्तरीय प्रतिभा विद्यार्थी खोज परीक्षा-2024 के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर यानी शुक्रवार से शुरू हो चुकी है। यह प्रक्रिया 13 जनवरी तक चलेगी।

इसके लिए संगठन की ऑफिशियल संपर्क/व्हाट्सएप नंबर : 9431991382 में टैक्स मैसेज भेजने पर एक गूगल फॉर्म दिया जायेगा या फिर QR code को स्कैन कर के भी आप गूगल फॉर्म पर जाकर फॉर्म भरा जा सकता है। या फिर अपने विद्यालय के कार्यालय से फार्म प्राप्त कर भरा जा सकता है।

फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां देना अनिवार्य होगा। इस परीक्षा का संचालन श्री चिरंजीत महतो और श्री धनपति महतो की देखरेख में होगी।

संगठन के संस्थापक श्री सुवर्ण महतो तथा संरक्षक श्री सुशांत महतो एवं मुख्य संरक्षक श्रीमती मधुश्री महतो ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए कहा की लिखित परीक्षा ओएमआर शीट पर अनुमंडल के विभिन्न प्रखंड में निर्धारित केंद्रों पर दिनांक 28 जनवरी होगी। फॉर्म भरते समय लिखित परीक्षा के लिए विद्यार्थीयों को अपने नजदीकी परीक्षा केंद्र में परीक्षा देना है। इसके लिए 4 परीक्षा केंद्र उपलब्ध कराई जाएगी। जो एडमिट कार्ड पर अंकित होगा।

इस वर्ष प्रतिभा विद्यार्थी खोज परीक्षा में कक्षा सातवीं से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों को छात्रवृत्तियां के तौर पर 2 साइकिल सह 10 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा और 9वीं-10वीं के विद्यार्थियों को छात्रवृत्तियां के तौर पर 2 साइकिल सह 10 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इस परीक्षा में भाग लेने के लिए चांडिल अनुमंडल के किसी भी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय में कक्षा 7वीं से 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थी पात्र होंगे, आवेदन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से किए जा सकेंगे। पात्र विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड भी ऑनलाइन/ अपने ही विद्यालय में भेजे जाएंगे। 2023 में तकरीबन तीन सो विद्यार्थी प्रतिभा विद्यार्थी खोज परीक्षा में शामिल हुए थे और उनमें से 20 सफल विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के रूप में 15 हजार रुपये दिए गए थे।

*सरायकेला : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जिले में आगमन की तैयारी को लेकर उपायुक्त ने की जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक*


सरायकेला : माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के संभावित (06 दिसंबर) सरायकेला खरसावां जिले में आगमन को लेकर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला द्वारा आज पुलिस अधीक्षक सरायकेला डॉक्टर विमल कुमार उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई समेत अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक आहूत की गई।

Image 2Image 3Image 4Image 5

बैठक में उपायुक्त नें माननीय मुख्यमंत्री के आगमन की रूप रेखा पर बिंदुवार चर्चा करते हुए बताया कि आगामी 6 दिसंबर 2023 को माननीय मुख्यमंत्री का सरायकेला खरसावां जिला में आगमन संभावित है। उन्होंने कहा माननीय मुख्यमंत्री का कार्यक्रम सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत खरसावां प्रखंड के फुटबॉल मैदान खरसावां में संभावित है।

इस क्रम में उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, हेलीपैड,पार्किंग, विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए जाने वाले स्टॉल, विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास/उद्घाटन तथा विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण आदि तैयारी को लेकर संबंधित पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई। इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित विभाग एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को लाभुकों की आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वही विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास उद्घाटन तथा परिसंपत्तियों की वितरण संबंधित सूची 3 दिसंबर 2023 तक गोपनीय शाखा में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान उपायुक्त नें कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के 30 स्टॉल जैसे- कृषि, पशुपालन,कल्याण,समाज कल्याण, आवास,परिवहन,जल संसाधन, उद्योग, विद्युत, पेयजल, सामाजिक सुरक्षा, वन विभाग, जेएसएलपीएस, मनरेगा, आवास, राजस्व, आधार केंद्र, बैंक, आई.पी.आर.डी, शिक्षा, श्रम एवं नियोजन, मत्स्य , पुलिस 100, जल संसाधन, विधुत, भूमि संरक्षण आदी) अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी तथा योजना संबंधित आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त में विभागीय पदाधिकारी को स्टॉल पर विभाग स्तर से पदाधिकारी कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने तथा योजना संबंधित आवेदन, पंपलेट/बैनर आदी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निदेश दिए।वही संबंधित पदाधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर विधुत आपूर्ति, पेयजल तथा चलंत शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निदेश दिए।

मौके पर उपरोक्त के अलावा अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहें।